Bigg Boss 13: फिनाले की रात फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

यह बात हर जगह साबित हो गई है कि बिग बौस (Bigg Boss) के सीजन 13 ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं और कंटेस्टेंट्स (Contestants) ने भी इस बार हर वो काम किया है जिससे कि ये शो और भी ज्यादा पौपुलर हो गया है. हालांकि इस सीजन में काफी चीज़ें ऐसी भी हुईं है जो आज तक बिग बौस के इतिहास में कभी नही हुईं मगर फिर भी दर्शकों ने इस सीजन को और इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स को भरपूर प्यार दिया है फिर चाहे वे सोशल मीडिया पर हैशटैग्स ट्रेंड करवाना हो या फिर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट्स करना हो.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

मेकर्स भी कर रहे हैं खूब मेहनत…

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बौस के इस सीजन का फिनाले (Finale) आज रात ठीक 9 बजे कलर्स टीवी पर शुरू हो जाएगा तो इसी के चलते दर्शकों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन बनेगा बिग बौस सीजन 13 का विनर. दर्शकों के साथ साथ बिग बौस शो के मेकर्स भी फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिनाले का एपिसोड हंगामों से भरपूर बनाने के लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

बिग बौस सीजन 13 के फिनाले में एट्री लेंगे अक्षय कुमार…

हाल ही में आई ताज़ा खबरों के अनुसार बिग बौस के फिनाले में बौलीवुड (Bollywood) के फिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अप्कमिंग फिल्म को प्रोमोट करने के लिए धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं. जी हां, अक्षय कुमार की अप्कमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म की को-स्टार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ बिग बौस सीजन 13 के फिनाले में दिखाई देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा

सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का टीज़र भी करेंगे लौंच…

इतना ही नहीं धमाकेदार एंट्री और फिल्म की प्रोमोशन के साथ साथ अक्षय कुमार बिग बौस 13 के फिनाले में सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का टीज़र भी लौंच करने वाले हैं. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी उनका साथ देने आएंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) जब असली कैटरीना कैफ से मिलेंगी तो क्या-क्या हंगामें दर्शकों के देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

बिग बौस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) अब फिनाले (Finale) से ज्यादा दूर नहीं है और जो कि फिनाले नजदीक आ चुका है तो घर के हर सदस्य ने अपनी गेम स्ट्रौंग कर ली है और सभी कंटेस्टेंटस् बिग बौस की ट्रौफी जीतने के लिए सर से एड़ी तक का जोर लगा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ साथ बिग बौस शो के दर्शक भी अपने चहीते कंटेस्टेंट को जितवाने के लिए काफी महनत कर रहे हैं. कोई सोशल मीडियो पर पोस्ट करके अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके लिए वोट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

क्या सच में पारस की वजह से माहिरा पहुंची इतनी आगे…

बिग बौस के घर के अंदर एक शख्स ऐसा है जिसे ज्यादातर ये ताना सुनने को मिलता है कि ‘वे अकेली कुछ भी नहीं है, अगर वो गेम में इस मुकाम तक पहुंची हैं तो सिर्फ कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की वजह से’. जी हां अब तक तो आप समझ ही चुके होंगे कि यहां बात और किसी की नहीं बल्कि माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की हो रही है. जब भी उन्हें कोई ये बोलता है कि वे अपनी बात खुद नहीं रख पाती और उनका हर बात पर स्टैंड पारस लेते हैं तो वे गुस्से से आग बबूला हो जाती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

माहिरा होने वाली हैं घर से बेघर…

पर अब ऐसा लग रहा है कि माहिरा शर्मा बहुत ही जल्द बिग बौस के घर से बेघर होने वाली हैं. खबरों के अनुसार इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन (Mid Week Eviction) होने वाला है जिसमें बिग बौस माहिरा शर्मा को घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं. पिछले कुछ समय से ऐसा देखने में आ रहा है कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं और दोनो को किसी और से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि पारस और माहिरा के अनुसार वे दोनो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन दर्शकों के साथ साथ घर के सदस्यों को भी इन दोनो का रिश्ता दोस्ती से बढ़ कर ही लगता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा

पारस की मां ने भी दी थी चेतावनी…

देखा जाए तो बिग बौस शो के फैंस बिग बौस के इस फैसले से काफी खुश हैं और साथ उनका कहना ये भी है कि माहिरा को तो पहले ही घर से बाहर कर देना चाहिए था. यहां तक की जब पारस का मां बिग बौस के घर के अंगर आईं थी तब उन्होनें भी पारस को ये चेतावनी (Warning) दी थी कि उन्हें माहिरा के इतना क्लोज़ (Close) नहीं आना चाहिए और अपनी गेम पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

अब देखने वाली बात ये होगी माहिरा शर्मा के शो से निकलने के बाद पारस छाबड़ा का क्या हाल होने वाला है और क्या अब पारस अपनी गेम पर ध्यान दे कर फिनाले में पहुंच पाएंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.

Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

बिग बौस सीजन 13 का फिनाले जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शो काफी इंट्रस्टिंग होता दिखाई दे रहा है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बौस के घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट के घर से कोई ना कोई उनके साथ रुकने और उनका साथ देने के लिए आ रहा है फिर चाहे वे उनके घर का कोई सदस्य हो या फिर उनका नजदीकी दोस्त. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कंटेस्टेंट आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने शो के अंदर एंट्री मारी और आते सार ही उन्होनें शहनाज को टारगेट करना शुरू कर दिया जिस बात पर शहनाज भी काफी दुखी दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

असीम ने किया हिमांशी को शादी के लिए प्रोपोज…

इसके बाद कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के भाई आकाश शर्मा बिग बौस के घर के अंदर आए और उन्होनें आते ही सिद्धार्थ और पारस को उन्हें नल्ला कहने पर टारगेट किया. ऐसे ही कंटेस्टेंट असीम रियाज के लिए एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना आईं जिनके साथ उन्होनें काफी अच्छा समय बिताया और यहां तक की असीम ने  अपने घुटनों पर बैठकर शादी के लिए भी प्रोपोज किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा

विकास गुप्ता ने किया असीम का खुलासा…

बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें मास्टरमाइंड कहे जाने वाले एक्स बिग बौस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता एक बार फिर शो में अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में एंट्री ले रहे हैं. प्रोमो देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विकास गुप्ता पूरे फोर्म में आए हैं. विकास ने आते ही सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को गले लगाया और असीम के चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘पहले इस घर के बाहर जो रिश्ते बनाए हैं उन्हें खत्म करो उनके बाद ही एक नया रिश्ता बनाओ.’ विकास का इशारा हिमांशी खुराना पर था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

असीम के बारे में शहनाज से बात करते दिखे विकास…

इसके बाद विकास गुप्ता शहनाज से अकेले बात करते हुए दिखे जिस दौरान उन्होनें बताया कि असीम का बाहर भी एक रिलेशन है और उसके बावजूद असीम यहां हिमांशी को शादी के लिए प्रोपोज कर रहा है. इस दौरान शहनाज विकास से ये कहती दिखाई दीं कि, ‘ये सब हो क्या रहा है यहां, फिर तो पारस और असीम में कोई फर्क ही नहीं रह गया.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें