राकेश बापट ने शमिता संग अपने रिश्ते को नाम देने से किया इंकार !

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट बीते कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्च में थे. दोनों को लेकर यह खबरें आई थीं कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, हालांकि खुद शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात को अफवाह बताया था. लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में राकेश बापट ने शमिता शेट्टी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक्टर ने शमिता शेट्टी को अपना दोस्त बताया और कहा कि मैं इस रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहूंगा.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

एक  इंटरव्यू में राकेश बापट से सवाल किया गया था कि उनके और शमिता शेट्टी  के ब्रेकअप की जो अफवाह फैली थी, वह उसपर क्या कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था, “मुझे लगता है कि यह एनर्जी की बात होती है जिसमें दो लोग साथ में एकदूसरे को लेकर चलते हैं ,हम एक हैप्पी जोन में हैं और वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शमिता के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर राकेश ने कहा  “दोस्ती को मजबूत होना चाहिए, जिससे कोई भी इसे प्रभावित न कर सके. वह एक प्योर सोल हैं और मैं उन लोगों को ज्यादा अहमियत देता हूं जो ईमानदार हों. हमारी कई पसंद मिलती है और अपनी तरह के दिमाग वाले इंसान के साथ बॉन्डिंग बनाना काफी अच्छा है.”

राकेश से जब यह पूछा गया कि शमिता के साथ उनका रिलेशन अभी कितना आगे बढ़ा है ? तो राकेश ने इस सवाल का बड़े खूबसूरत अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा “मैं इसे रिश्ते का नाम नहीं दूंगा. यह एक बॉन्ड है. हम केवल चीजों को नाम देते हैं. यह ऐसा है कि यहां दो लोग एक-दूसरे की मौजूदगी एंजॉय कर रहे हैं. अगर आप इसे नाम देना चाहते हैं तो यह एक नेम गेम है. वह एक ऐसी महिला हैं, जिनकी मैं सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट करता हूं.”

राकेश से ब्रेकअप की खबरों पर शमिता शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन

‘Bigg Boss15’ न सिर्फ अपने टास्क और लड़ाई-झगड़ों के लिए बल्कि शो में बनी लव स्टोरीज को लेकर भी चर्चा में रहा. बिग बॉस के इस सीजन में दो रोमांटिक रिलेशनशिप देखे गए – करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी-राकेश बापट. ‘Bigg Boss15’ के घर में ‘तेजरन’ का जन्म हुआ, वहीं बिग बॉस ओटीटी में ‘शारा’ के रोमांटिक पल देखे गए. बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद शमिता ने राकेश के साथ खूब मस्ती की. इसकी तस्वीरें-वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.

 

भले ही सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और राकेश बापट की प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो आती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शमिता और राकेश के ब्रेक-अप की खबरें सामने आर रही हैं. जिससे उनके फैंस हैरान हैं. लोगों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई लेकिन ब्रेकअप की खबरों ने उनका दिल तोड़ दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शमिता शेट्टी  के पास जब उनके और राकेश बापट की ब्रेक-अप  की खबरें पहुंची, तो उन्होंने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने राकेश और अपने ब्रेकअप की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने लोगों से ऐसी किसी भी रिपोर्ट पर विश्वास न करने की भी अपील की और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

शमिता शेट्टी ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे अपील करते हैं कि आप हमारे रिलेशनशिप से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी को प्यार और सही दिशा मिले. ”

वैलेंटाइन से पहले जूलरी शॉपिंग करते दिखे राकेश बापट और शमिता, क्या जल्द करने वाले हैं Engagment?

बिग बॉस के लव बर्ड राकेश बापट और शमिता शेट्टी एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का मौका नहीं छोड़ते. शो से बाहर आने के बाद दोनों को प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है. बता दे कि कुछ दिनों पहले शमिता ने अपना बर्थडे काफी धूम -धाम से सेलिब्रेट किया था ,पार्टी में राकेश ने अपने प्यार का इज़हार किया और सोशल मीडिया पर शमिता के साथ अपनी पिक्स भी शेयर कि थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं.

दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है. जहां वैलेंटाइन डे से पहले दोनों एक स्टोर पर शॉपिंग करते नजर आए. शुक्रवार को राकेश और शमिता शेट्टी मुंबई के एक जूलरी स्टोर के बाहर खड़े नजर आए. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें – राकेश बापट ने रोमांटिक अंदाज़ में किया शमिता को

वीडियो शेयर हुआ है तो लोगों के खूबसूरत कमेंट्स भी पढ़ने मिल रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- हॉटेस्ट कपल. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये दोनों साथ में कितने कमाल के लग रहे हैं.

एंगेजमेंट रिंग खरीदने पहुंचा कपल !
वैलेंटाइन वीक में प्यार का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में राकेश और शमिता का ज्यूलरी शॉपिंग से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दोनों सगाई की रिंग खरीदने तो नहीं आए थे. फिलहाल अभी तक ये साफ़ नहीं हैं कि दोनों कि सगाई होने वाली है ? लेकिन जो भी हो फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं ,और चाहते हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं.

फैंस ने दिया क्यूटनेस का खिताब
राकेश बापट व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नज़र आए ,वहीँ शमिता की ड्रेस भी राकेश से मैच करती दिखीं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही थी. दोनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे. दोनों को साथ में देखकर फैंस कमेंट बॉक्स में उनसे जल्द शादी करने की विनती करते दिखाई दिए.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

राकेश और शमिता बिग बॉस OTT में एक साथ नज़र आए थे.इसी शो में दोनों एक दूसरे के नज़दीक आए दोनों को एक दूसरे के लिए ख़ास फीलिंग्स रखते हुए देखा भी गया. शो में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. राकेश और शमिता तब से लेकर अभी तक साथ में हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

ये भी पढ़ें – नई नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना ने गोल्डन ड्रेस पहनकर किया

बता दें कि राकेश बापट पहले से तलाकशुदा हैं और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी कि थी लेकिन उनकी ये शादी कामयाब नहीं रही.

राकेश बापट ने रोमांटिक अंदाज़ में किया शमिता को बर्थडे विश : पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही है. बीती रात शिल्पा शेट्टी ने उनके लिए एक स्पेशल पार्टी रखी जिसमें शमिता के क्लोज फ्रेंड्स मौजूद रहे .शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी जमकर पार्टी कर रही हैं. बर्थडे पार्टी में शमिता ने दोस्तों संग काफी धमाल मचाया है ,पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. शमिता के सबसे नज़दीकी दोस्त राकेश बापट पार्टी की लाइमलाइट बने रहे.  राकेश बापट और शमिता शेट्टी का प्यार इन दिनों परवान चढ़ रहा है, दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई थी और दोनों को बिग बॉस 15 में भी देखा जा चुका है.

यहाँ देखें तस्वीरें

शमिता के बर्थडे पर राकेश ने प्यार लुटाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है ,’हैप्पी बर्थडे लव. ‘यही नहीं पार्टी से जुडी हर पिक्स राकेश ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

पार्टी से सामने आई ये तस्वीर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ,जिसमें राकेश शमिता को गोद में उठाए हुए हैं और शमिता शर्माती हुई दिखाई दे रही हैं.

शमिता शेट्टी के बर्थडे पर उनकी खास दोस्त और बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने भी  खूब धमाल मचाया है .पार्टी से सामने आई इस तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस दौरान राकेश बापट ने दोनों का एक वीडियो भी बनाया जिसे शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मना करती हैं लेकिन अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

शमिता शेट्टी के 43th बर्थडे को स्पेशल बनाने में राकेश बापट ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी की सारी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash ने शमिता शेट्टी को कहा ‘बॉयफ्रेंड चोर’! देखें Video

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश आपसे में भिड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल शो के  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से निकाल देंगी. तेजस्वी शमिता से इसका कारण पूछेगी.

तो वहीं शमिता शेट्टी जवाब देंगी कि उनके बॉयफ्रेंड को तो रखा है न. इसी बात पर तेजस्वी भड़क जाएंगी और कहेंगी कि वो आखिर करण कुंद्रा से भी तो पूछें कि उसे किसके साथ रहना है या फिर दोस्ती करनी है यहां पर.  ऐसे में शमिता शेट्टी पूछेंगी कि तुमने क्या कहा कि मैं बॉयफ्रेंड के क्लोज जाना चाहती हूं. इस पर तेजस्वी कहेंगी कि हां.. तब शमिता शेट्टी कहेंगी कि उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के करीब आएगा वनराज, अब क्या करेंगे अनुज-अनुपमा?

 

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहस शुरु हुई. जिसमें तेजस्वी को करण और शमिता शेट्टी की दोस्ती खटक रही थी. लेकिन बाद में ये कपल एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

दरअसल तेजस्वी करण कुंद्रा को अपने साथ वीआईपी रुम में लेकर गई और वहीं वो करण कुंद्रा से अपने प्यार का इजहार करती हैं. तेजस्वी प्रकाश कहती है कि उन्हें लगता है कि अभी तक उन्होंने करण कुंद्रा को सही से इस बात का यकीन नहीं दिला पायी कि वो उनके लिए कितना मायने रखते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं. तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के क्लोज आती हैं और उन्हें किस करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि करण ने तेजस्वी प्रकाश से उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. करण ने कहा कि तेजस्वी को मेकर्स और फैंस सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में अब वह उनसे और क्या चाहती है?

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में  कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट शो में  गेेम प्लान करते नजर आ रहे हैं. अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अफसाना खान को शो से बाहर निकाल दिया गया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट के मुताबिक अफसाना खान ने चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अफसाना अपना आपा खो बैठती है और वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- अनुज पर गुंडे करेंगे हमला तो शाह परिवार के सामने आएगा 26 साल पुराना राज

 

एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अफसाना को मेडिकल रीजन्स की वजह से घर से बाहर किया गया था क्योंकि उन्हें पैनिक अटैक आया था. तो वहीं वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी.

 

ऐसे में शो में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाएंगे और घोषणा करेंगे कि अफसाना खान को शमिता के साथ फिजिकल लड़ाई के लिए शो छोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि बिग बॉस ने शमिता शेट्टी को बार-बार अंग्रेजी में बोलने के लिए भी फटकार लगाएंगे. शो में कंटेस्टेंट को आपस में हिंदी में बात करनी होती है. तो वहीं राकेश बापट की तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें भी शो से बाहर होना पड़ा

Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में लगातार करण कुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सुर्खियों में छाये हुए हैं. शो में दोनों की दोस्ती गहरी होती हुई दिखाई दे रही है. ये दोनों एक-दूसरे से अपने दिल की बात भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से नाराजगी जाहिर करती हुई दिखाई दे रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी प्रकाश करण से  कह रही हैं कि वह शो में डबल गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि करण सबके सामने अच्छा बनने की कोशिश करते हैं. इसलिए वह शमिता शेट्टी से खूब बात करते हैं लेकिन पीठ पीछे बुराई करते हैं. ये बात सुनकर करण कुंद्रा कहते हैं कि उनको तेजस्वी प्रकाश की बातें हर्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

शो में आपने देखा कि कैप्टेंसी टास्क की वजह से घमासान मचा हुआ है. तो वहीं करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क के संचालन कर रहे थे. ये टास्क पहले उमर रियाज की टीम ने पूरा किया. घरवालों ने उमर रियाज और उनकी टीम की हालत खराब कर दी थी.  इस दौरान करण कुंद्रा, उमर रियाज की मजाक बनाते नजर आए. करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी से कहा कि उमर रियाज इसी लायक है, उमर रियाज तो एक गधा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

सोशल मीडिया पर उमर रियाज के फैंस ने करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को भड़काने की कोशिश कर रहा है. मेकर्स को ये सब हरकतें बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि मेकर्स उमर रियाज को शो में स्पेस नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

फैंस ने ये भी कहा कि मेकर्स करण कुंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं जो कि अपने गेम के लिए उमर रियाज की इमेज खराब कर रहा है. कुछ फैंस तो करण कुंद्रा की तुलना गधे से कर दी.

Bigg Boss Ott : Shamita Shetty ने अक्षरा सिंंह को बताया गंवार, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी’  से लास्ट संडे को एलिमिनेट हो गई. मिलिंद गाबा और अक्षरा एक साथ घर से बेघर हुए. घर से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. अब उन्होंने शमिता शेट्टी को लेकर कुछ बातें बताई हैं. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

एक इंटरव्यू के अनुसार अक्षरा ने कहा है कि घर में पहले हफ्ते में शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं की. जब भी बात हुई एक ही बात बोलती थी ये तो गंवार  है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा, अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो  मैं गंवार हो गई. शमिता ने मुझे हमेशा दबा रखा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि शमिता मेरे ऊपर बहुत भड़कती थी. मैंने शमिता जी को कुछ दिन तक सहन किया लेकिन जब हद से ज्यादा हो गया तब मैं उन्हें वापस जवाब देने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

बिग बॉस ओटीटी के घर में अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई झगड़े हो चुके हैं. अक्षरा ने शमिता की ऐज-शमिंग की थी. उन्होंने कहा था कि वह उनकी मां बनने के लिए काफी बूढ़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: घर से बाहर होने के बाद गुस्से में नजर आईं Akshara Singh, मेकर्स पर लगाये ये आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और शमिता सेट्टी के बीच लड़ाई देखने को मिली. अक्षरा शमिता के उम्र को लेकर मजाक उड़ाया. तो वहीं इस हफ्ते वीकेंड के बार में शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के बीच लड़ाई देखने को मिली.

विकेंड के वार में करण जौहर ने बताया कि दिव्या पीठ पीछे शमिता की बुराई करती है. बता दें कि शमिता दिव्या को अपनी दोस्त मानती थी, जिस कारण उन्हें इस खुलासे से झटका लगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के लड़ाई के बाद शमिता ने दिव्या की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया. शमिता ने दिव्या से कहा है कि पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ा जाए और फिर से दोनों दोस्त बन जाएं.

ये भी पढ़ें- Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

शमिता की ये बात सुनकर दिव्या शांत हुई लेकिन उन्होंने पूरी तरह से शमिता को माफ नहीं किया. दिव्या ने कहा कि वो सारी बाते अचानक नहीं भूल सकती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

शमिता दिव्या का सहारा लेकर अक्षरा सिंह से बदला लेना चाहती है. अब शो में ये देखना होगा कि शमिता की ये प्लानिंग कामयाब होती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर जाने से पहले Akshara Singh ने शेयर किया ये Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें