भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी' से लास्ट संडे को एलिमिनेट हो गई. मिलिंद गाबा और अक्षरा एक साथ घर से बेघर हुए. घर से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. अब उन्होंने शमिता शेट्टी को लेकर कुछ बातें बताई हैं. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.
एक इंटरव्यू के अनुसार अक्षरा ने कहा है कि घर में पहले हफ्ते में शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं की. जब भी बात हुई एक ही बात बोलती थी ये तो गंवार है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा, अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो मैं गंवार हो गई. शमिता ने मुझे हमेशा दबा रखा.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि शमिता मेरे ऊपर बहुत भड़कती थी. मैंने शमिता जी को कुछ दिन तक सहन किया लेकिन जब हद से ज्यादा हो गया तब मैं उन्हें वापस जवाब देने लगी.
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी के घर में अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई झगड़े हो चुके हैं. अक्षरा ने शमिता की ऐज-शमिंग की थी. उन्होंने कहा था कि वह उनकी मां बनने के लिए काफी बूढ़ी है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: घर से बाहर होने के बाद गुस्से में नजर आईं Akshara Singh, मेकर्स पर लगाये ये आरोप
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल