किंग खान (King Khan) यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन सुहाना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती हैं. इसी बीच सुहाना एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज के चलते चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video
सुहाना की मां गौरी खान ने खींची ये फोटोज…
View this post on Instagram
दरअसल सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी इन फोटोज में अपने बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) की बालकनी में खड़ी दिखाई दे रही हैं. सुहाना अपनी हर फोटो में एक अलग ही पोज़ दे रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनकी फोटोज में उनका कौन्फिडेंस (Confidence) साफ दिखाई दे रहा है. सुहाना की ऐसी बेहरतीन फोटोज खींचने का सारा क्रेडिट उनकी मां यानी कि गौरी खान (Gauri Khan) को जाता है.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video
कैप्शन में सुहाना ने लिखा ये…
सुहाना ने अपनी इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “This is so pretty. Reposted from @suhanakhan2 – my mum took these, @gaurikhan – #regrann #suhanakhan”. सुहाना की ये फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनका परिवार इस लौकडाउन (Lockdown) में एक दूसरे के साथ काफी एंजौय कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Erotic Model पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबरों के चलते ये Video किया शेयर
फोटोज से ही हासिल की इतनी फैन फौलोविंग…
इससे पहले भी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी कई बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर अप्लोड की हुई हैं और अपनी फोटोज से ही सुहाना ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग (Fan Following) हासिल की हुई है. सुहाना के चाहने वालों को उनकी फोटोज काफी अच्छी लगती हैं और उनकी फोटोज पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.
ये भी पढ़ें- Adah Sharma नें Hot अंदाज में किया वर्कआउट, लेकिन इसके पीछे था मां का हाथ