एक बार फिर King Khan की बेटी सुहाना का सामने आया बोल्ड अवतार, ‘Mannat’ से शेयर की ऐसी Photos

किंग खान (King Khan) यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन सुहाना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती हैं. इसी बीच सुहाना एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज के चलते चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video

सुहाना की मां गौरी खान ने खींची ये फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

This is so pretty 💞 Reposted from @suhanakhan2 – my mum took these 😋 @gaurikhan – #regrann #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

दरअसल सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी इन फोटोज में अपने बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) की बालकनी में खड़ी दिखाई दे रही हैं. सुहाना अपनी हर फोटो में एक अलग ही पोज़ दे रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनकी फोटोज में उनका कौन्फिडेंस (Confidence) साफ दिखाई दे रहा है. सुहाना की ऐसी बेहरतीन फोटोज खींचने का सारा क्रेडिट उनकी मां यानी कि गौरी खान (Gauri Khan) को जाता है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

कैप्शन में सुहाना ने लिखा ये…

 

View this post on Instagram

 

How your quarantine today? #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

सुहाना ने अपनी इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “This is so pretty. Reposted from @suhanakhan2 – my mum took these, @gaurikhan – #regrann #suhanakhan”. सुहाना की ये फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनका परिवार इस लौकडाउन (Lockdown) में एक दूसरे के साथ काफी एंजौय कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Erotic Model पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबरों के चलते ये Video किया शेयर

फोटोज से ही हासिल की इतनी फैन फौलोविंग…

 

View this post on Instagram

 

Hei Pretty ❤ #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

इससे पहले भी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी कई बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर अप्लोड की हुई हैं और अपनी फोटोज से ही सुहाना ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग (Fan Following) हासिल की हुई है. सुहाना के चाहने वालों को उनकी फोटोज काफी अच्छी लगती हैं और उनकी फोटोज पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.

ये भी पढ़ें- Adah Sharma नें Hot अंदाज में किया वर्कआउट, लेकिन इसके पीछे था मां का हाथ

शाहरुख की बेटी सुहाना की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैन्स ने किए ये कमेंट्स

सुहाना खान की अभी से इतनी जबरदस्त फैन फौलोइंग है कि उनके नाम के फैन्स ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट्स बनाए हुए हैं. अब फैन्स ने सुहाना की लेटेस्ट फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सुहाना इस फोटो में काफी क्यूट नजर आ रही हैं. फैन्स को ये फोटो काफी पसंद आ रही है और सभी उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सुहाना की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

Double tap ❣️ @suhanakhanteam

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanteam) on

हाल ही में सुहाना नया साल सेलिब्रेट करने के लिए भारत आई थीं. सुहाना के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज भी काफी वायरल हुई थी. कुछ समय पहले सुहाना की एक शौर्ट फिल्म रिलीज हुई थी. सुहाना की डेब्यू शौर्ट फिल्म का नाम ‘द ग्रे पार्ट औफ ब्लू’ है. सुहाना की इस शौर्ट फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, ऐसे लगाएंगे फटकार

लड़कों को लेकर शाहरुख ने बेटी को दी थी ये सलाह…

एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया था कि अगर उनकी बेटी सुहाना राहुल जैसे लड़के से मिले तो उन्हें कैसा लगेगा. शाहरुख ने जवाब दिया था कि उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को बता चुके हैं कि अगर वह ऐसे लड़के से मिले जो कि उनसे कहे, ‘राहुल, नाम तो सुना ही होगा, इसका मतलब है कि वह स्टौकर है. अगर कोई लड़का पार्टी में उसे देखता रहे और कहे, ‘और पास और पास’ तो जाकर उसके पैर पर लात मार दो.

 

View this post on Instagram

 

2020🥰

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले जब शाहरुख से पूछा कि क्या वो अपनी बेटी की डेटिंग लाइफ पर ध्यान रखते हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सुहाना की बौयफ्रेंड्स को डील करने वाली हैबिट पसंद नहीं है. शाहरुख ने ये भी बताया था कि जब सुहाना को किसी लड़के के लिए गिफ्ट लेना होता है तो वह बेटी की मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

बौलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्लड में शाहरुख की एक्टिंग और लुक्स के दीवाने हैं. 53 साल की उम्र में भी शाहरुख इतने ट्रेंडी हैं कि आज कल की युवा पीड़ी उनके हर लुक से काफी इम्प्रेस रहते हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फेस्टिव सीजन आ गया है और इन दिनों हमें ये तय करने में काफी मुश्किल आती है कि हमें किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए जिससे हम अपने आस पास वालों को इम्प्रेस कर सकें.

फेस्टिव सीजन में देखा गया है कि शाहरुख खान के ट्रेडिशनल लुक्स काफी चर्चा में हैं तो हम आपको दिखाएंगे शाहरुख के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

शाहरुख खान का शेरवानी लुक्स…

इस लुक में शाहरुख खान ने डार्क ब्लू कलर की शेरवानी के साथ सेम कलर की ही धोती पहनी हुई है. शाहरुख का ये लुक इतना इम्प्रेसिव है कि आप ये लुक अपने किसी भी फेस्टिव ओकेजन में ट्राय कर सबको चौंका सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

शाहरुख खान का कुर्ता पयजामा लुक…

इस लुक में शाहरुख ने व्हाइट कलर का ट्रेंडी कुर्ता और साथ में व्हाइट कलर का ही पयजामा पहना हुई है. इस लुक में कार्तिक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक की तरह डैशिंग दिखना और करना चाहते हैं अपने लुक्स से आस पास वालों को इम्प्रेस तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स

शाहरुख खान का ट्रेंडी लुक…

इस ट्रेंडी लुक में शाहरुख खान ने व्हाइट कलर के कुर्ते पयजामे के ऊपर ब्लैक कलर का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है जो बेहद अच्छा लग रहा है. आप ये लुक किसी भी फेस्टिवल में ट्राय कर अपनी क्रश को इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स

शाहरुख खान का डीसेंट लुक…

अपने इस डीसेंट लुक में शाहरुख ने ऐसी शेरवानी पहनी हुई है जिसे देख किसी का भी दिल इस शेरवानी को ट्राय करने के लिए ललचा जाए. इस व्हाइट प्रिंटेड शेरवानी में शाहरुख सच में कहर बरसा रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं अपने यूनीक लुक्स से सकको इम्प्रेस करना तो जरूर ट्राय करें शाहरुख का ये डीसेंट लुक.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें