Bollywood : कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर नजर आएंगे देवा के किरदार में

Bollywood : 21 जून 2019 को रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा अडवानी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) ने लोगों को खूब एंटरटेन किया और कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर को लोगों ने काफी पसंद भी किया जिस वजह से यह फिल्म सुपरहिट रही. आपको बता दें कि कबीर सिंह रोमांटिक और एक्शन से भरपूर फिल्म थी और शाहिद कपूर को इस किरदार में इस फिल्म से पहले कभी नहीं देखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

यही वजह है कि शाहिद कपूर एक बार फिर उसी अंदाज में औडियंस के सामने आ रहे हैं अपनी नई फिल्म लेकर. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे देख साफ पता चल रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी देखने को मिलेंगी और टीजर देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहिद कपूर एक बार फिर अपने उसी रूप में वापस आ रहे हैं जिसे औडियंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क (Ishq Vishk) से की थी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड फौर बेस्ट मेल डेब्यू (Filmfare Award for Best Male Debut) का खिताब भी मिला था. शाहिद कपूर ने उसके बाद कई सुपर हिट फिल्म्स की जैसे कि, विवाह (Vivah), जब वी मेट (Jab We Met), हैदर (Haider) और उड़ता पंजाब (Udta Punjab). साल 2023 में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आई वेब सीरीज फर्ज़ी (Farzi) को भी लोगों का खूब प्यार मिला. अब देखने वाली बात यह होगी कि शाहिद कपूर की अप्कमिंग फिल्म देवा लोगों को एंटरटेन करने में सफल हो पाएगी.

कबीर सिंह को फौलो कर किया ये अपराध, पढ़ें खबर

वैसे तो लोग फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखते हैं.  कुछ रोमांस सिखते हैं तो कुछ अच्छे काम, कोई नई टेक्निक सीखता है तो कोई कुछ, लेकिन गलत काम करना भी लोग सीखना बहुत ही बहादुरी का काम समझते हैं. इससे कारण अपराध ने भी जन्म लिया है और अब तो अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. जैसा कि आपने देखा होगा कि कुछ समय पहले टिक-टौक को बैन करने की बात चल रही थी क्योंकि उसके चलते अपराध भी बढ़ रहे थे और लोग अपनी जान तक जोखिम डाल रहे थें. बल्कि कई जाने तो जा भी चुकी हैं. भला ऐसी भी क्या दिवानगी जो किसी की जान ले ले.

लेकिन भाई अब उनको कौन समझाए जो जानबूझ कर पागल होना चाहते हैं. अभी हाल ही में कबीर सिंह फिल्म रिलीज हुई. जो लोगों को काफी पसंद भी आई. हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था क्योंकि इसमें कबीर सिंह को कुछ ज्यादा एल्कोहौलिक दिखाया गया है. प्यार में पागल होकर कबीर सिंह यानी की शाहिद कपूर फिल्म में खूब नशा करते हैं और साथ ही लड़की की फैमिली की इज्जत भी नहीं करते उनकी थोड़ी सी बात पर उन्हें बुरा भला कहते हैं जिसके कारण लड़की की फैमिली और भी ज्यादा नापसंद करती है लड़के को.

ये भी पढ़ें- शर्तों वाला प्यार: भाग 1

उसी करैक्टर से इंप्रेस होकर एक टिक-टौक फेम स्टार है जिसका नाम है अश्विनी कुमार. अश्विनी टिक-टौक पर जानी दादा के रूप में फेमस है और उनकी छवी भी टिक-टौक पर गुस्सैल इंसान की ही है और ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

अश्विनी पर कत्ल का इल्जाम लगा है. दरअसल अश्विनी कबीर सिंह से काफी प्रभावित हुए. इतना ज्यादा की जिस लड़की को वो पसंद करते थे उसे ही मार डाला. केवल इतना ही नहीं उसे मारने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. बात ये थी कि वो लड़की जिससे वो पसंद करता था. उसकी शादी होने वाली थी दिसंबर में जिसकी खबर अश्विनी को लगते ही उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने ये अपराध कर डाला. लड़की की पहचान निकिता शर्मा के रूप में हुई है.

इसी साल दिसंबर में शादी होने वाली थी. लेकिन शायद उसकी किस्मत में ये था ही नहीं. बौलीवुड में ऐसी कई फिल्मे बनी है जिससे कुछ लोग कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो जाते हैं. लेकिन ये प्रभाव अगर पौजिटिव हो तो ठीक भी है लेकिन जब यह प्रभाव नेगेटिव हो तो यही होता है टिक- टौक स्टार अश्विनी ने किया.

ये भी पढ़ें- पत्नी का षड्यंत्र, पति को गोली!

अब आप ही सोचिए भला ऐसी फिल्म को फौलो करके लोग अपनी जिंदगी को क्यों बर्बाद करते हैं. लेकिन हां यहां पर एक सीख जरूर मिलती है कि कभी भी गलत चीजों को फौलो करके गलत काम न करें. यहां पर माता-पिता को भी ये ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपका बच्चा कुछ गलत तो फौलो नहीं कर रहा है. अगर वो बचपन से ही गलत चीजों से दूर रहेगा तो जाहिर है युवावस्था में भी वो कुछ गलत नहीं करेगा.

तो इस खबर से एक अभिभावक को भी ये सीख मिलती है कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दें. आजकल के जितने भी युवा हैं उनको भी ये सीखना चाहिए की हमें क्या फौलों करना है और क्या नहीं. क्योंकि इस तरह की पागलपन वाली हरकतें आजकल के युवा ही सबसे ज्यादा करते हैं. इसका उदाहरण आप टिक-टौक से ले सकते हैं जिसपर हाल ही में केस भी चल रहा था जिसका कारण कुछ ऐसे ही पागलपन थे, जो युवा टिक-टौक पर कर रहें थें.

कहानी सौजन्य-मनोहर कहानियां

ये भी पढ़ें- सहनशीलता से आगे: भाग 1

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें