वैसे तो लोग फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखते हैं. कुछ रोमांस सिखते हैं तो कुछ अच्छे काम, कोई नई टेक्निक सीखता है तो कोई कुछ, लेकिन गलत काम करना भी लोग सीखना बहुत ही बहादुरी का काम समझते हैं. इससे कारण अपराध ने भी जन्म लिया है और अब तो अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. जैसा कि आपने देखा होगा कि कुछ समय पहले टिक-टौक को बैन करने की बात चल रही थी क्योंकि उसके चलते अपराध भी बढ़ रहे थे और लोग अपनी जान तक जोखिम डाल रहे थें. बल्कि कई जाने तो जा भी चुकी हैं. भला ऐसी भी क्या दिवानगी जो किसी की जान ले ले.
लेकिन भाई अब उनको कौन समझाए जो जानबूझ कर पागल होना चाहते हैं. अभी हाल ही में कबीर सिंह फिल्म रिलीज हुई. जो लोगों को काफी पसंद भी आई. हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था क्योंकि इसमें कबीर सिंह को कुछ ज्यादा एल्कोहौलिक दिखाया गया है. प्यार में पागल होकर कबीर सिंह यानी की शाहिद कपूर फिल्म में खूब नशा करते हैं और साथ ही लड़की की फैमिली की इज्जत भी नहीं करते उनकी थोड़ी सी बात पर उन्हें बुरा भला कहते हैं जिसके कारण लड़की की फैमिली और भी ज्यादा नापसंद करती है लड़के को.
ये भी पढ़ें- शर्तों वाला प्यार: भाग 1
उसी करैक्टर से इंप्रेस होकर एक टिक-टौक फेम स्टार है जिसका नाम है अश्विनी कुमार. अश्विनी टिक-टौक पर जानी दादा के रूप में फेमस है और उनकी छवी भी टिक-टौक पर गुस्सैल इंसान की ही है और ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.