खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं और उनको ये पौपुलैरिटी उनके गानों और फिल्मों से मिली है. जी हां उन्होनें भोजपुरी इंडस्ट्री को इतनी कमाल की फिल्में और गानें दिए हैं जिसका कोई जवाब नहीं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी पौपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके एक एक ठुमके पर अपनी जान छिड़कते हैं तो जरा सोचिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक साथ अगर किसी मंच पर खड़े हो जाएं तो वे लम्हा कितना बेहतरीन होगा. ये दोनों कलाकार अकेले इतनी अच्छी मेहफिल सजाते हैं तो जब दोनों साथ में होंगे तब कितनी बेहतरीन मेहफिल सजेगी.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसा हो चुका है जब खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ स्टेज शेयर किया था. इन दोनों की परफोर्मेंस का वीडिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकारों नें अपनी गायिकी और डांस से फैंस को दीवाना कर दिया है. चलिए दिखाते हैं आपको ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

https://www.youtube.com/watch?v=Vpuwd3P3vqA&feature=emb_title

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सपना चौधरी और खेसालीलाल यादव में एक बात सेम है और वो बात ये है कि ये दोनों कलाकार ही कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. जहां एक तरफ सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आई थीं तो वहीं दूसरी तरफ खेसारीलाल यादव बिग बॉस सीजन 13 में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना चौधरी का नाम सुनते ही उनके फैंस के दिलों में हलचल मच जाती है. सपना आज अपना 29वां बर्थ-डे सैलिब्रेट कर रही हैं और उसी के साथ आज हम आपको सपना चौधरी से जुड़ी की एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

सपना चौधरी का असली नाम है…

 

View this post on Instagram

 

every pain gives a lesson and every lesson changes a person. #life #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #goforit #albums

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

रोहतक शहर में जन्मी सपना चौधरी इस समय कामयाबी के शिखर पर हैं. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की जिस सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है उसका असली नाम सपना चौधरी नहीं बल्कि कुछ और है. जी हां यह जानकर आपको काफी हैरानी होगी की सपना चौधरी का असली नाम कुछ और है जो कि अब तक सामने नहीं आया था. दरअसल जब सपना बिग बौस सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त थीं तब उनकी मां नीलम चौधरी से हुए एक इंटरव्यू में हमें पता लगा कि उनका असली नाम सपना नहीं बल्कि सुष्मिता है और उनका ये नाम उनकी भुआ ने रखा था.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बच्चों की इस फोटो पर आ जाएगा आपका दिल, मीरा ने की शेयर

सुष्मिता सेन को देख रखा ये नाम…

जिस समय सपना का जन्म हुआ उस समय बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चड़ चकीं था और उसी समय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का अवार्ड हासिल किया था और यही सब देख सपना चौधरी की भुआ ने उनका नाम सुष्मिता रख दिया पर सपना की मां को यह नाम बिल्कुल पसंद ना आया शायद इसीलिए उनकी मां ने स्कूल में उनका नाम सुष्मिता से बदलकर सपना रख दिया.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये

सरनेम भी किया चेंज…

इतना ही नहीं बल्कि आपको यह भी बता दें की सपना चौधरी का सरनेम चौधरी नहीं ‘अटरी’ (Attri) था पर जैसे जैसे सपना कामयाब होती गईं तो उन्होनें अपनी कामयाबी को देखते हुए सरनेम ‘अटरी’ से बदलकर चौधरी रख लिया. हाल ही में सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ-साथ राजनीती में भी अपने कदम रखे हैं. कुछ समय पहले ही सपना ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. हाल ही में सपना ने म्यूजिक वीडियो में काम किया है जिसका नाम है ‘लूटेरा’ और इस गाने को पंजाबी सिंगर आर.नेत और अफसाना खान ने गाया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें