इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो में अलग ही ट्रैक देखने को मिल रहा है शो में आने वाले मोड़ ने शो को हिट कर दिया है जी हां, अबतक शो में दिखाया गया है कि सत्या-सई की शादी हो चुकी है जिसके बाद सई गृह प्रवेश करेगी, लेकिन गृह प्रवेश में कुथ उलटा ही हो जाता है इस दौरान सई से कुछ गलती हो जाती है जिसके बाद सत्या की मां गुस्से से लाल हो जाती है जिसके बाद क्या आईए बताते है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि कहानी में सई का गृह प्रवेश होता है लेकिन जैसे ही सई चावल से भरा लौटा गिरने के लिए पैर आगे बढ़ाती है तभी सई को सावी का फोन आ गया. अब जब सावी का फोन आया है तो सई तो उठाती ही क्योंकि उसकी प्रॉयोरिटी तो सेट है. अब सई का आगे बढ़ा हुआ पैर वापस जमीन पर आ गया और सई सत्या को छोड़ कर गेट से दूर चली गई. ये दृश्य देख कर वहां खड़ीं सारी महिलाएं हैरान रह गईं. इस दौरान अंबा भड़क गई कि नई दुल्हन उल्टे पैर वापस चली गई. वापस आकर सई ने इस रस्म को निभाया और घर में एंटर किया.
View this post on Instagram
अब जैसे ही घर के अंदर सई संग सत्या का पैर पड़ा तो सत्या अचानक फिसल गया और गिरते-गिरते बचा. जैसे ही सई ने सत्या को थामा उसके मुंह से सत्या की जगह विराट निकल गया. इसके बाद तो अंबा अपना गुस्सा नहीं रोक पाई और सई पर राशन पानी लेकर चढ़ गई. अब आने वाले एपिसोड में सई और सत्या के बीच कुछ ऐसी बातें होंगी जिससे कि उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे. दोनों को फिलहाल जेलअप होने में समय लगेगा. अब शो में सई और सत्या कमरे के कोने बांट लेंगे, वहीं सत्या एक बॉक्स सई के सामने खोलेगा. जिसमें उसका सीक्रेट होगा.