स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

जी टी.वी. के फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और इसी के साथ वे अपने फैंस को अपने से जुड़ी ताजा खबरें और अप्डेट्स देती रहती हैं. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक ने सीरियल ‘छोटी बहू’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था तो अब वहीं उन्होनें अपने बोल्ड लुक्स और अदाओं से फैंस को पागल कर दिया हैं. वैसे तो रुबीना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज शेयर करती ही रहती हैं लेकिन हाल ही में उनका एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया है जिसने फैंस के दिलो में हलचल पैदा कर दी है.

कलरफुल बिकिनी पहनी दिखीं रुबीना…

अपने इस नए फोटोशूट में रुबीना दिलाइक एक कलरफुल बिकिनी पहनी दिखाई दे रही हैं. ऐसा पहली बार नही हुआ जब रुबीना अपने इस बिकिनी अंदाज में नज़र आई हों, इससे पहले भी कई बार रुबीना ने बिकिनी पहने फोटोज शेयर की है और अपने इस कातीलाना अंदाज और अदाओं से फैंस को पागल किया है.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड की ‘वंडर वुमन’ के साथ काम करेगा ये बौलीवुड हीरो

 

View this post on Instagram

 

Enough of monsoons……….. I Need some Sun time now 😎 . . . . #bikinigirls #summer #love #pool #poolside #rubinadilaik

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

आग की तरह वायरल होती है फोटोज…

रुबीना दिलाइक ने अपने इस लुक के साथ सन शेड्स भी लगाए हुए है जिसमें वे काफी अच्छी दिख रही हैं. रुबीना का ये बोल्ड अवतार फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन जब भी वे ऐसे अंदाज में फोटोज शेयर करती हैं तो उनके फैंस उनकी फोटो वायरल करने में ज़रा भी देर नही करते. जी हां, रुबीना दिलाइक की फोटोज आग की तरह वायरल होती है और हर तरफ से उनके फैंस उनकी तारीफ करने में जुट जाते हैं. रुबीना की हर फोटो को उनके फैंस काफी प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

बता दें, इन दिनों रुबीना दिलाइक कलर्स टी.वी. के सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले भी रुबीना ने कई डेली-सोप्स किए हैं जैसे कि, ‘देवों के देव… महादेव’, ‘पुनर विवाह- एक नई उम्मीद’, आदि. इसी के साथ रुबीना ने टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 12 में भी भाग लिया था और दर्शको को एंटरटेन किया था.

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें