“नच बलिए 9” धमाकेदार शुरुआत से ही कंटेस्टेंट जोड़ियों की चर्चाएं चोरों तरफ हैं. उन्हीं जोड़ियों में से एक है रोहित रेड्डी और अनीता हंसदानी की. दोनों की कैमिस्ट्री और डांस को सभी काफी पसंद कर रहे हैं. अनिता एक तरफ छोटे पर्दे की सफल एक्ट्रेस है तो वही रोहित एक बिजनेस मैन हैं. हालाकि रोहित ने भी एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और अनिता के साथ एक म्यूजिक वीडियों में काम किया. अलग प्रोफेशन होने के बाद भी दोनों एक दुसरे के काम को बहुत तवज्जुब देते हैं. इस लिए आज हम इस कपल के कुछ स्टाइल लुक आपके लिए लेकर आए है जिसको आप अपनी पर्टनर के साथ ट्राय कर स्टाइलिश कपल बन सकते हैं.
रेड एंड ब्लैक का कौम्बिनेशन
अगर आप आपने पर्टनर के साथ किसी पार्टी में जा रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. रेड कलर प्यार और रोमांस को कलर है और साथ में ब्लैक लुक को और भी अच्छा बना देता हैं. अनिता की तरह आप अपनी पार्टनर को लोंग रेड गाउन ट्राय कराएं और आप ब्लैक पठानी कुर्ता और पजामा पहने, जो पूरे स्टाइल को काफी रिच बना देगा.
दोस्त का शादी में ट्राय करें ये लुक
मौनसून के आते ही शादी का सीजन भी शुरु हो जाता है और शादी जब किसी करीबी दोस्त की हो तो क्या पहने ये सवाल सब के दिमाग में रहता हैं. रोहित और अनिता का ये लुक किसी शादी के फंगशन के लिए परफेक्ट हैं. ग्रीन साड़ी के साथ जोधपुरी बांघनी सूट के नीचे हेरम सलवार काफी रौयल लुक दे रहा हैं.
हौलीडे कपल लुक
अगर आप किसी अपनी पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्लान कर रहे है तो अपने फैशन का भी ध्यान रखें. रोहित और अनिता के इस लुक को आप किसी भी वेकेशन ट्रीप में ट्राय कर सकते हैं. इस लुक में आप अपनी पार्टनर के साथ काफी प्रजेंटेबल लगेंगे.
पार्टी में करें ये लुक ट्राय
अगर आप किसी पार्टी में जा रहे है और अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो ये लुक काफी कौम्प्लिमेंट दिलवाएगा. यूलो अनारकली सूट के साथ केजुअल का कौम्बिनेशल काफी अच्छा लग रहा हैं.
तो ये थे कुछ कपल्स लुक को आप अपने पार्टनर के साथ ट्राय कर सकते हैं.