फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स में से एक रित्विक धनजानी अपने लुक्स को लेकर लड़कियों में काफी पौपुलर रहते हैं. रित्विक अब तक कई सीरियल्स में काम कर लोगों के काफी चहेते बन चुके हैं. रित्विक एक एक्टर होने के साथ साथ बहरतीन होस्ट भी रह चुके हैं जिन्होनें अपनी होस्टिंग से सबको खूब हसाया है. रित्विक ने ये है आशिकी जैसे कई पौपुलर शो होस्ट कर कामयाबी के शिखर पर चढे हैं. आप हम आपको दिखाएंगे रित्विक धनजानी के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आप खुद समझ जाएंगे कि वे लड़कियों में इतने पौपुलर कैसे हैं.

फेस्टिव लुक…

 

View this post on Instagram

 

🖤♠️♣️‼️ . . . . . . Styled : @saachivj Outfit : @bharat_reshma

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स

फेल्टिवल्स के सीजन में काफी लोगों को ये समझ नहीं आता कि उन्हें किस तरह के आउटफित पहनने चाहिए तो रित्विक धनजानी आपके लिए लेककर आए हैं ऐसा फेस्टिव लुक जिसे ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. इस लुक में रित्विक ने ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा पहना हुआ है और ब्लैक कलर के कुर्ते के ऊपर उन्होनें ब्लैक वेलवेट जैकेट पहनी हुई है. इस फेस्टिव सीजन जरूर ट्राय करें रित्विक धनजानी का ये लुक.

कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

“शेर-स्नान” 🐅🍂

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

आजकल हर कोई कैसुअल कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करता है और इसका कारण है कि लोग कैसुअल लुक में अपने आप को काफी कम्फरटेबर फील करते हैं. इस कैसुअल लुक में रित्विक ने कोक कलर का ट्राउसर और साथ ही हाफ स्लीव्स प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है जो काफी कूल लग रही है. आप रित्विक का ये कैसुअल लुक अपनी डेली रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से

ट्रेंडी लुक…

 

View this post on Instagram

 

If you are happy and you know it clap your hands!! . . . 👔 @saachivj

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

इस लुक में रित्विक धनजानी ने व्हाइट कलर की प्लेन राउंड नैक टी शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर का ब्लेजर और सेम कलर का ही ट्राउसर पहना हुआ है. व्हाइट शर्ट से मैच करते हुए रित्विक ने शूज भी व्हाइट कलर के ही पहने हैं जो काफी अच्छे लग रहे हैं. आप भी रित्विक जैसा ये लुक किसी भी कैसुअल पार्टीज में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के

रित्विक धनजानी का डेनिम लुक…

डेनिम एक ऐसा ट्रेंड है जिसने लोगों के मन में बहुत अच्छी जगह बनाई हुई है और लंबे समय से डेनिम का फैशन ट्रेंड में है. इस लुक में रित्विक ने फ्लावर प्रिंट शर्ट के ऊपर डेनिम शर्ट पहनी हुई है. साथ ही उन्होनें इस डेनिम लुक के साथ लाईट ब्लू कलर की जींस पहन रखी है. इस लुक के साथ रित्विक के व्हाइट शूज काफी सूट कर रहे हैं. आप भी रित्विक जैसा डेनिम लुक अपने कौलेज या कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.

बता दें, रित्विक धनजानी ने पवित्र रिश्ता, प्यार की ये एक कहानी, बंदिनी जैसे कई डेली सोप्स में अपनी अहम भूमिका निभाई है और साथ ही वे नच बलिए सीजन 6 के विनर भी रह चुके हैं जिसमें उनकी पार्टनर का नाम आशा नेगी था.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट

रितविक धनजानी के फैशन ट्राय कर बने स्टाइल एक्सपर्ट

रितविक धनजानी टीवी इंडस्ट्री को वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़को में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी एंकरिंग हर जिस में उनको सेन्स औफ ह्यूमर काफी लाजवाब है. वैसे रितविक की एक और क्वालिटी है जो उनको सभी से अलग करती है और वो है दोस्ती और प्यार में इमानदारी. रितविक धनजानी एक अच्छे पति के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. करन वाही से उनकी दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं. वही अपने आशा के साथ 6साल का प्यार और उन प्यार में वफादारी. इन सब क्वालिटी के अलावा एक खास बात और है रितविक हमेशा स्टाइलिश रहते है. किसी भी इवेंट या पार्टी में रितविक का स्टाइल सेन्स देखते ही बनता है. इसलिए आज हम लाए उनके कुछ खास लुक्स जिसको ट्राय करके आप भी स्टाइलिश दिख सकते है.

इंडियन वेस्टर्न लुक

रितविक इस लुक में उन्होंने इंडियन वेस्टर्न आउट फिट को परफेक्टली कैरी किया है. लाइट वोइलेट कलर के इस इंडो- वेस्टर्न ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Aaj thoda desi!✨

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

रितविक का बो लुक

इस ब्लैक सूट वाले लुक में बो टाय ने इसे पुरा कंपलीट कर दिया है. फुल ब्लैक वाले इस लुक को आप किसी भी पार्टी और इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.

रितविक येल्लो लुक

इस लुक में रितविक ने काफी कलरफुल कपड़ो को कैरी किया है. जिसमें वो काफी क्लासी लग रहा है. रितविक के इस लुक को यंग बौय्ज कैरी करके अपने फैशन को और भी बेहतर बना सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Yellow is hope, and yellow is happiness.. . . wishing everyone a lot of yellow in your lives!✨😄 #London 🌈

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

फ्लावरी शर्ट लुक

वैसे तो फ्लावरी शर्ट प्रिंट सभी अपने हौलीडेज में कैरी करते है. पर अगर आप कुछ अच्छा पहनना चाहते है तो और इजीलि कैरी करना चहते है तो  फ्लावरी शर्ट वीथ शोट्स पेंट ट्राय कर सकते है.

तो ये थे  रितविक के कुछ क्लासी लुक जिसे आप ट्राय कर सकते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें