छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स में से एक रित्विक धनजानी अपने लुक्स को लेकर लड़कियों में काफी पौपुलर रहते हैं. रित्विक अब तक कई सीरियल्स में काम कर लोगों के काफी चहेते बन चुके हैं. रित्विक एक एक्टर होने के साथ साथ बहरतीन होस्ट भी रह चुके हैं जिन्होनें अपनी होस्टिंग से सबको खूब हसाया है. रित्विक ने ये है आशिकी जैसे कई पौपुलर शो होस्ट कर कामयाबी के शिखर पर चढे हैं. आप हम आपको दिखाएंगे रित्विक धनजानी के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आप खुद समझ जाएंगे कि वे लड़कियों में इतने पौपुलर कैसे हैं.
फेस्टिव लुक...
ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स
फेल्टिवल्स के सीजन में काफी लोगों को ये समझ नहीं आता कि उन्हें किस तरह के आउटफित पहनने चाहिए तो रित्विक धनजानी आपके लिए लेककर आए हैं ऐसा फेस्टिव लुक जिसे ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. इस लुक में रित्विक ने ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा पहना हुआ है और ब्लैक कलर के कुर्ते के ऊपर उन्होनें ब्लैक वेलवेट जैकेट पहनी हुई है. इस फेस्टिव सीजन जरूर ट्राय करें रित्विक धनजानी का ये लुक.
कैसुअल लुक...
आजकल हर कोई कैसुअल कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करता है और इसका कारण है कि लोग कैसुअल लुक में अपने आप को काफी कम्फरटेबर फील करते हैं. इस कैसुअल लुक में रित्विक ने कोक कलर का ट्राउसर और साथ ही हाफ स्लीव्स प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है जो काफी कूल लग रही है. आप रित्विक का ये कैसुअल लुक अपनी डेली रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.