मैं अमीर होने के लिए एक अमीर लड़की से शादी कर, घरजमाई बन जाऊं, क्या ये सही है?

सवाल

मैं 23 साल का कुंआरा लड़का हूं और पढ़ाई में अच्छा हूं. मैं 12वीं क्लास के छात्रों को विज्ञान की ट्यूशन पढ़ाता हूं. पर इतने से मेरा काम नहीं चल पा रहा है. मुझे ज्यादा पैसा कमाना है और इस के लिए कोई तरीका नहीं सूझ रहा है. कभीकभी दिल करता है कि कोई अमीर लड़की फंसा कर उस से शादी कर लूं और घरजमाई बन जाऊं. पर क्या यह आइडिया काम करेगा? 

जवाब

आइडिया बुरा नहीं है और इसे कई हिंदी फिल्मों में दिखाया जा चुका है. राकेश रोशन और जयाप्रदा की 1982 में आई फिल्म ‘कामचोर’ यूट्यूब पर देख लें. उस में भी हीरो के ख्वाब वही थे जो आप के हैं. आप की इस सोच पर लानत ही दी जा सकती है. आप में स्वाभिमान नहीं रह गया है, जो सफलता और संतुष्टि दोनों देता है, इसलिए मेहनत करें और जम कर करें.ये मुंगेरीलाल जैसे हसीन सपने देखना छोड़ कर हकीकत में जिएं. अमीर लड़कियां फिल्मों, किस्सेकहानियों में ही आप जैसे आलसियों और निकम्मों के फेर में पड़ती हैं.

सवाल

मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 32 साल है. मेरी शादी नहीं हुई है और मुझे अब जीवनसाथी की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस होने लगी है. अकेलापन भी मुझे काट खाने को दौड़ता है. मेरे औफिस में एक लड़की है, जो 34 साल की है. उस की भी शादी नहीं हुई है. वह मुझे पसंद करती है, पर उम्र में बड़ी है. एक बार मैं ने अपने घर वालों को उस के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे डांट दिया कि तुझ से बड़ी उम्र की लड़की से शादी नहीं करेंगे. उस लड़की में कोई कमी नहीं है और कमाती भी अच्छा है. पर घर वालों के रवैए की वजह से मुझे तनाव रहने लगा है. मैं क्या करूं? 

जवाब

घर वालों की परवाह न करें. जिंदगी आप को गुजारनी है, उन्हें नहीं. बाकी रही बात उम्र के अंतर की तो उस के कोई माने नहीं. पत्नी उम्र और कद में छोटी ही हो, ये पुरातन बातें हैं. अगर बाकी सबकुछ ठीकठाक है, तो शादी कर डालिए. कुछ दिनों में सब खामोश हो जाएंगे, क्योंकि जब मियांबीवी राजी तो…

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

 

पढ़ाई के बीच में नौकरी करना कितना सही और गलत, सलाह दीजिए?

सवाल

मैं 21 साल का एक कुंआरा लड़का हूं. मैं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूं. मैं गरीब घर से हूं और मेरी जाति भी निचली है. चूंकि परिवार में कमाने वाले सिर्फ पिता हैं और उन की तनख्वाह बहुत ज्यादा नहीं है, तो मुझ पर भी दबाव रहता है कि मैं कोई नौकरी कर लूं. पर पढ़ाई के बीच नौकरी करने की मेरी हिम्मत नहीं हो रही है. लेकिन कोई दूसरा रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. सलाह दीजिए कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

दुनियाभर के कामयाब लोगों में से ज्यादातर ने कम उम्र से ही दोहरी जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने गरीबी और अभावों के सामने घुटने नहीं टेके, बल्कि उन से लड़ाई लड़ कर उन्हें जीता है. आप उन लोगों की जिंदगी से सबक लेते हुए उन पर अमल करें. इसे तनाव नहीं, बल्कि एक चैलेंज समझ कर कोई नौकरी कर लें और पढ़ाई भी जारी रखें. पिता की जिम्मेदारी में हाथ बंटाएं और साथ ही कैरियर भी बनाएं.

सवाल 

मेरी उम्र 24 साल है. मैं एक गरीब घर की लड़की हूं और एक छोटे से कसबे में रहती हूं. मुझे एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी मिल रही है, पर उस ब्यूटी पार्लर को चलाने वाली चाहती है कि मैं सजधज कर कम कपड़े पहन कर ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ी रहूं, ताकि लोगों की नजर मुझ पर पड़े. उस का मानना है कि ऐसा करने से ब्यूटी पार्लर का मुफ्त में प्रचार हो जाएगा, पर जब मैं बाहर खड़ी होती हूं तो मनचले मुझ पर गंदे कमैंट करते हैं, वे मेरा रेट पूछते हैं, जिस से मुझे बड़ी कोफ्त होती है और मेरा पूरा दिन तनाव भरा रहता है. मुझे नौकरी की बहुत ज्यादा जरूरत है, पर मैं अपनी इस समस्या का समाधान कैसे करूं?

जवाब

ब्यूटी पार्लर समेत ग्लैमर के दूसरे कारोबारों में इस तरह की नुमाइश आम बात है. आप की पैसों की जरूरत अगर बिना कुछ दिए पूरी हो रही है तो कोफ्त क्यों? यह बात हमारे गले नहीं उतर रही कि आप को सैक्सी गुडि़या बना कर कालगर्ल की तरह ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ा किया जाता होगा. हां, ब्यूटी पार्लर के अंदर जरूर मालकिन के मुताबिक ड्रैस, जिसे यूनिफौर्म कहना बेहतर होगा, सभी को पहननी पड़ती है. जो लोग रेट पूछें, आप उन्हें पूरी विनम्रता से ब्यूटी पार्लर की खूबियां बताएं, तो उन की गलतफहमी दूर हो जाएगी.

ज्यादा तनाव होता हो, तो आप यह नौकरी छोड़ भी सकती हैं, लेकिन इस से बड़े शोषण वाली नौकरी या काम मिला तो क्या करेंगी? जरा सोचें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मेरा बच्चा 2 साल का है वह कुछ बोलता नहीं है हमें डर है कि वह गूंगा न हो?

सवाल

मैं एक 26 साल की औरत हूं और एक बच्चे की मां भी. बच्चे की उम्र 2 साल है. पर वह अभी तक कुछ नहीं बोलता है. हर बात इशारे में करता है. हम पतिपत्नी को यह डर सता रहा है कि कहीं यह गूंगा न हो.

जवाब 

अभी हम ने किसी डाक्टर को नहीं दिखाया है. एक पड़ोसन बोल रही है कि बच्चे पर ऊपरी साया है. क्या ऐसा होता है? क्या हमें किसी ओझा से मिलना चाहिए?आमतौर पर बच्चे एक से डेढ़ साल की उम्र में बोलना शुरू कर देते हैं. अगर न करें तो बात चिंता की होती है और आगे चल कर बच्चे और मांबाप दोनों के लिए परेशानी की वजह बनती है.अगर आप इस परेशानी को और बढ़ाना चाहती हैं तो ही ओझा टाइप के किसी आदमी से मिलें और बच्चे के भविष्य की चिंता अगर हो तो तुरंत बच्चे को किसी माहिर डाक्टर को दिखाएं. सही समय पर न बोल पाने वाले बच्चों की बुद्धि कम विकसित होती है. उन्हें इस बाबत ओझाओं, तांत्रिकों और नीमहकीमों के पास ले जाने वाले मांबाप की तो बुद्धि ही भ्रष्ट होती है. फैसला अब आप के हाथ में है.

 

सवाल 

मैं राजस्थान का हूं. मेरी उम्र 45 साल है. मैं अपने परिवार से दूर दिल्ली में नौकरी करता हूं और औरत के प्यार को तरस रहा हूं. पड़ोस में एक औरत मुझ पर डोरे डाल रही है, पर मुझे डर लगता है कि इस उम्र पकड़ा गया तो सारी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी. पर साथ ही अकेलापन भी मुझे काट खाने को दौड़ता है. इस वजह से मुझे तनाव रहने लगा है. मैं क्या करूं?

 जवाब 

आप डोरे डलवा लें लेकिन संभल कर, जिस से सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. आमतौर पर तो इज्जत और अकेलेपन की लड़ाई में जीत अकेलेपन की ही होती है, क्योंकि ऐसे मामलों में कामकाजी औरत और मर्द दोनों ही होते हैं. अगर इज्जत का बहुत ज्यादा ही खयाल या दुनिया का लिहाज है, तो बीवी को साथ रहने के लिए बुला लें.दरअसल, आप को तनाव इस बात का है कि गंगाजी सामने बह रही हैं और आप डुबकी नहीं लगा पा रहे. अच्छे तैराक होंगे तो नहा भी लेंगे और डूबेंगे भी नहीं.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं?

सवाल
मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं और एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं? मेरी सहायता करें?

जवाब

वाह भई, आप ने तो पड़ोसिन पर ही नजर गढ़ा ली. खैर, वैसे तो अभी आप को नयनमटक्का की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह उम्र आप की कैरियर बनाने की है. पर अब आप ने पड़ोसिन पर नजर गढ़ा ही ली है तो आप को बता दें कि उस से अकसर आप की बातचीत भी होती ही होगी और उस के घर आनाजाना भी होता होगा.

आप उस के मम्मीपापा से हायहैलो भी करते होंगे. ऐसे में प्रेम की बात आप की परेशानी बढ़ा सकती है. फिर भी मिलते रहिए, बातचीत में हंसतेहंसाते, आपसी लेनदेन बढ़ाते हुए नजदीकियां बढ़ाइए और उचित समय आने पर आई लव यू भी कह डालिए. हां, यह जरूर जान लीजिएगा कि उधर भी प्रेम की आग है या नहीं. कहीं वह आप को सिर्फ एक पड़ोसी के तौर पर जानती हो, तो पेरैंट्स में मनमुटाव पैदा करने वाली बात भी बन सकती है.

जिस लड़के से मेैं शादी करने वाली हूं आज कल वह अजीब तरीके से पेश आता है क्या मुझे शादी करनी चाहिए?

सवाल

मैं 19 साल की हूं और एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझसे बहुत प्यार करता है. हम दोनों के बीच एक बार जिस्मानी संबंध भी बन चुका है. उस ने अपने मम्मीपापा से हमारी शादी के लिए बात भी की है, पर आजकल उस में अजीब सा बदलाव आया है. वह बातबात पर बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता है और ठीक से बात भी नहीं करता. आप ही बताएं कि मुझे उस से शादी करनी चाहिए या नहीं?

जवाब

जब आप उस के साथ बीवी की तरह सो चुकी हैं, तो क्या उस से खुल कर उस के अजीब बरताव की वजह नहीं पूछ सकतीं? हो सकता है, उसे कोई दिक्कत हो या दूसरी कोई बात हो. आप उसी से शादी करें, पर शादी से पहले हमबिस्तरी से बचें.

घर के हालात बहुत अच्छे नहीं है, नौकरी करने में मन नहीं लगता है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं ने 5 साल तक नौकरी करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. मजबूरन घर वालों पर दबाव डाल कर 30 हजार रुपए ले कर एक दलाल को दे दिए, फिर भी काम नहीं बना. घर की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?

जवाब

नौकरी के लिए डिगरियों के साथसाथ काम करने के जज्बे और काबिलीयत की भी जरूरत होती है. घर की जमापूंजी दलालों पर लुटाने से नौकरी नहीं मिला करती. आप अखबारों में छपने वाले नौकरी संबंधी इश्तिहार देखते रहें और अपनी काबिलीयत के हिसाब से सही नौकरी के लिए कोशिश करें. नौकरी के साथसाथ अपनी काबिलीयत बढ़ाने की कोशिश भी करते रहें, ताकि आने वाले वक्त में बेहतर नौकरी मिल सके.

सैक्स के दौरान मुझे क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

सवाल

मैं एमएनसी में काम करती हूं. वहां का माहौल काफी ओपन है. जब जौब नहीं लगी थी तब मेरा एक बौयफ्रैंड था और अब जौब लगने के बाद औफिस में मेरा एक और बौयफ्रैंड बन गया है.
अब मेरे मल्टीपल सैक्सुअल पार्टनर हैं. मैं दोनों के साथ सैक्स करती हूं. मैं जानती हूं कि यह सब ठीक नहीं है लेकिन मैं ने दोनों में से किसी के साथ शादी करने का कोई वादा नहीं किया है. मुझे इसलिए कोई गिल्ट नहीं है. वैसे तो मैं प्रीकौशन लेती हूं, क्या करूं?

जवाब

आप की लाइफ है, आप के फैसले हैं. पढ़ीलिखी हैं, समझदार हैं, अपना अच्छाबुरा सम?ाती हैं तो आप पर हम अपनी राय नहीं थोपना चाहते. बस, इतना बता देते हैं कि एक से ज्यादा सैक्स पार्टनर का होना जोखिमभरा हो सकता है. मल्टीपल पार्टनर के साथ सैक्स करने से पहले अपने यौन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी है.
आप मल्टीपल पार्टनर के साथ संबंध बना रही हैं तो अपनी सैक्सुअल हैल्थ का आप को पूरा ध्यान रखना होगा. सैक्सुअल ऐक्टिविटी में शामिल होने पर प्रोटैक्शन लेना बहुत जरूरी है.
रैगुलर यौन संचारित रोग (एसटीआई) टैस्ट कराएं, भले ही कोई लक्षण महसूस न हो. सेफ साइड जरूरी है. सैक्स ट्रांसमिटिड डिजीज के खतरों और रोकथाम के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी रखें. ऐसा कर के आप संभावित जोखिम को अपने और अपने पार्टनर के लिए बहुत हद तक कम कर सकती हैं.

मैं नौकरी करना चाहती हूं, लेकिन घर वाले नहीं मान रहे है मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 22 साल है. मैं एक गरीब घर की लड़की हूं और बीए पास हूं. मुझे एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल रही है, जो घर से दूर है. मैं वह नौकरी करना चाहती हूं, पर घर वाले बोल रहे हैं कि इतनी दूर नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे घर वाले तो मेरी शादी के पीछे पड़े हैं, जबकि मुझे अभी शादी नहीं करनी है. मैं अपनी इस समस्या का समाधान कैसे करूं?

जवाब

आप घर वालों को समझाएं कि आजकल लड़कियों का नौकरी करना हर लिहाज से जरूरी है. इस से उन का भविष्य सुरक्षित रहता है. कमाऊ लड़कियों को पति भी अच्छा खाताकमाता मिल जाता है.

चिंता के साथसाथ घर वालों का एक डर यह भी हो सकता है कि बाहर रहने पर आप के कदम बहक न जाएं और आप अपनी मरजी से शादी न कर लें. आप उन से कहें कि अगर ज्यादा ही चिंता है तो घर का कोई सदस्य साथ रहने चले.

यह हमारे समाज का दोहरापन है कि लड़के कहीं भी जा कर नौकरी करने के लिए आजाद हैं लेकिन लड़कियों पर हजार बंदिशें थोप दी जाती हैं, जिस से देश और समाज दोनों पिछड़ते हैं.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 08826099608

 

मेरे छोटे भाई की बीवी का सीना एकदम सपाट है वह उसे रखना नहीं चाहता, हम लोग क्या करें?

सवाल
मेरे छोटे भाई की शादी कुछ महीने पहले ही हुई है. उस की बीवी का सीना एकदम सपाट है. लिहाजा, वह उसे रखना नहीं चाहता. हम लोग क्या करें?

जवाब
लड़कियों के सीने का उभार हार्मोनों पर निर्भर रहता है. आप लोगों को शादी से पहले लड़की को ठीक से देखना चाहिए था. शादी के बाद इस तरह की बातें फुजूल होती हैं.

वैसे, बच्चा होने के बाद सीना कुछ हद तक ठीक हो जाएगा. आप अपने भाई को समझाएं कि बीवी जैसी भी है, उसे ही प्यार करे. आप इस बारे में लेडी डाक्टर से भी बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

जब करें इनरवियर का चुनाव

फैशनेबल दिखने के लिए इनरवियर्स का सही चुनाव बहुत जरूरी है, क्योंकि इनरवियर्स ही ड्रैस की फिटिंग को उभारते हैं. यदि सही इनरवियर्स नहीं होंगे तो बौडी शेप भी खराब दिखेगी. लेकिन इनरवियर किसे दिखाने हैं, यह सोच कर लड़कियां अकसर सस्ते इनरवियर खरीद लेती हैं और यहीं हो जाती है उन से फैशन मिस्टेक. जबकि आजकल बाजार में हर ड्रैस के लिए तरहतरह के इनरवियर्स उपलब्ध हैं.

आइए, जानते हैं किस ड्रैस के साथ कौन सा इनरवियर पहनना चाहिए:

– मिनिमाइजर ब्रा स्लिम फिट टौप के लिए है यदि आप अपनी हैवी ब्रैस्ट का साइज कम दिखाना चाहती हैं तो यह ब्रा आप के लिए परफैक्ट है.

– टी शर्ट पहन रही हैं तो टीशर्ट ब्रा ही पहनें. यह ब्रा आप की ब्रैस्ट को सही आकार देगी और टीशर्ट की फिटिंग भी सही आएगी.

– पैडेड ब्रा उन ड्रैसेज के लिए है, जो बहुत ही महीन फैब्रिक मसलन सिल्क, कौटन और लिनेन से बनी होती हैं.

– यदि डीपनैक ड्रैस पहनने जा रही हैं तो डैमी ब्रा पहनना न भूलें. यह ब्रा औफशोल्डर और ट्यूब टौप के नीचे भी पहनी जा सकती है.

– हाल्टरनेक ब्रा को ढीलेढाले स्पोर्टवियर के नीचे पहनना चाहिए. यह न केवल ब्रैस्ट को स्थाई रखती है, बल्कि पसीने को भी सोखती है. यह पसीने को आप के आउटरवियर पर नहीं आने देती.

फैशन ऐक्सपर्ट विनीता कहती हैं, ‘‘ब्रैस्ट और बंप्स महिलाओं के शरीर के बहुत ही अहम हिस्से होते हैं. ये दोनों ही हिस्से महिलाओं को अच्छी फिगर देते हैं और ड्रैस को अच्छी शेप. यदि किसी महिला की ब्रैस्ट का साइज कम है तो उसे आर्टिफिशियली बढ़ाने के लिए पैडेड ब्रा पहनी जा सकती है. ब्रा की ही तरह बंप्स को बढ़ाने के लिए पैडेड पैंटीज भी मिलती हैं.’’

टीनऐजर्स के इनरवियर

दरअसल, आज की युवा पीढ़ी में इनरवियर्स से जुड़ी सही जानकारी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है खासतौर पर जब हम टीनऐजर्स की बात करते हैं, तब यह और भी महत्त्वपूर्ण विषय बन जाता है.

वर्तमान समय में कई तरह के पर्यावरण बदलाव हो रहे हैं, जिन का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. इन बदलावों का ही असर है, जो आज लड़कियों में बहुत से शारीरिक बदलाव देखे जा रहे हैं.

इस की एक बड़ी वजह आजकल का खानपान भी है. मासिकधर्म शुरू होने पर लड़कियों के शारीरिक अंगों में विकास होता है. स्तनों का विकास भी मासिकधर्म पर निर्भर करता है.

इस तरह कम उम्र से ही लड़कियों को ब्रा पहननी होती है. यह एक ऐसी उम्र होती है जब अधिकतर लड़कियों को इस बात का आभास भी नहीं होता कि उन के स्तनों में उभार आ रहा है और वे आकार ले रहे हैं. ऐसे में एक मां ही अपनी बेटी को ब्रैस्ट केयर और ब्रा के सही चुनाव की जानकारी दे सकती है.

पेश है, कुछ खास जानकारी जो मां को अपनी बढ़ती बेटी को जरूर देनी चाहिए:

जब बेटी के स्तन आकार लेने लगें, तो तुरंत अपनी बेटी को इस बदलाव के बारे में समझाएं और उसे ट्रेनिंग या स्पोर्ट ब्रा खरीद कर पहनने को दें.

– विकसित होते स्तन कभीकभी लड़कियों को अवसाद में ले जाते हैं. इस बदलाव को लड़कियां आसानी से स्वीकार नहीं कर पातीं. दरअसल, खुद के शारीरिक अंगों में हो रहे बदलाव के बारे में दूसरों के मुंह से सुनती हैं, तो उन्हें यह परिस्थिति अटपटी लगती है, साथ ही विकसित होते स्तनों की बनावट भी अटपटी सी ही होती है. ऐसे में बेटी को कप्ड ब्रा पहनने का सुझाव दें. ऐसी ब्रा स्तनों के आकार को पौइंटेड दिखाने की जगह गोल आकार देती है. इस ब्रा में लगे अंडरवायर भी स्तनों को अच्छी सपोर्ट देते हैं.

– स्कूल में बहुत सारी ऐक्टिविटीज होती हैं, जिन में शारीरिक क्षमता का बहुत प्रयोग करना होता है. इन गतिविधियों में इस उम्र की लड़कियों को भी हिस्सा लेना होता है. मगर इस से पहले मां का फर्ज बनता है कि वह बेटी को समझाए कि उसे विकसित होते स्तनों का ध्यान रखना है और इस का ध्यान वह एक अच्छी स्पोर्ट ब्रा पहन कर ही रख सकती है. स्पोर्ट ब्रा पहनने से स्तनों के टिशूज पर प्रभाव नहीं पड़ता. इसलिए इस ब्रा को किसी स्पोर्ट में हिस्सा लेते या व्यायाम करते वक्त बेटी को पहनने को कहें.

– सवाल होते हैं. मसलन, फिटिंग, साइज और ब्रा पहनने के बाद कितना सहज महसूस हो सकता है. बेटी के मन में चल रही इस उथलपुथल को एक अच्छी फिटेड ब्रा के साथ मां ही खत्म कर सकती है.

– बेटी को डार्क कलर की ब्रा की जगह हलके रंग, हो सके तो स्किन टोन से मैच करते रंग की ब्रा पहनने की सलाह दें. दरअसल, डार्क रंग की ब्रा कपड़ों पर फ्लांट हो सकती है, लेकिन स्किन टोन कलर की ब्रा में यह दिक्कत नहीं आती.

मेरी बीवी का अंग बेहद कसा है, संबंध बनाते समय मेरे अंग की चमड़ी चारों तरफ से फट जाती है, क्या करूं?

सवाल
मैं 35 साल का हूं. 9 साल व 7 साल के 2 बच्चों का पिता हूं. बीवी 30 साल की है. बीवी का अंग बेहद कसा है. संबंध बनाते समय मेरे अंग की चमड़ी चारों तरफ से फट जाती है. क्या करूं?

जवाब
शादी के 10-11 सालों बाद आप को यह दिक्कत हो रही है यानी आप के अंग में कोई खराबी आ गई होगी. आप माहिर डाक्टर को अपनी तकलीफ बता कर इलाज कराएं.

ये भी पढ़ें…

सैक्स में और्गेज्म की है बड़ी भूमिका, आप भी जानिए

सैक्स की सफलता और्गेज्म पर टिकी होती है. अत: पतिपत्नी दोनों को ही और्गेज्म तक पहुंच सैक्स का आनंद लेना चाहिए. यदि सहवास के दौरान पतिपत्नी दोनों लगन के साथ सैक्स क्रिया का लुत्फ लेते हैं, तो और्गेज्म तक पहुंचना दोनों के लिए आसान हो जाता है. यदि और्गेज्म तक नहीं पहुंचते हैं तो दोनों में तनाव रहता है, झगड़े होने लगते हैं.

दिलीप जब पत्नी रूपा के साथ संबंध बनाते हैं तो फोरप्ले पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, जबकि उन की पत्नी फोरप्ले के साथ तन्मयता से सैक्स करना चाहती हैं. दिलीप के ऐसा न करने से रूपा और्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती. अकसर दोनों में इस बात को ले कर झगड़ा होता है.

क्या है और्गेज्म

और्गेज्म सैक्स संबंध की मजबूत कड़ी है. मैडिकल साइंस के अनुसार सहवास के समय शरीर में होने वाले विभिन्न बदलावों और चरमसुख को ही और्गेज्म कहा जाता है. नईनई शादी होने पर सैक्स करने पर महिलाएं और्गेज्म का लुत्फ नहीं उठा पातीं. पर कुछ समय बाद लगातार सैक्स संबंध बनाने पर और्गेज्म पर पहुंच पाती हैं. सर्वे के अनुसार महिलाओं में फर्स्ट और्गेज्म के लिए सही उम्र 18 साल ही है.

गहरीगहरी सांसें लें: और्गेज्म के लिए पतिपत्नी के मन में दृढ़शक्ति और जिज्ञासा होनी जरूरी है. इस का आनंद पूरा शरीर उठाता है. इस की शुरुआत सांसों से होती है. सैक्स संबंध के समय सांसों पर ध्यान दें.

और्गेज्म के समीप पहुंचने पर गहरी सांसें लें और छोड़े. औक्सीजन शरीर में रक्त प्रवाह को तेज करती है. जितनी औक्सीजन लेते हैं सैक्स सुख उतना ही मजेदार बन जाता है.

सैक्स खिलौना: सैक्स टौयज की मदद से बिलकुल अलग तरह का आनंद अनुभव होता है. यह और्गेज्म तक पहुंचने का सब से आसान उपाय है. सैक्ससुख को अनुभव करने के लिए सैक्स टौयज की जरूरत नहीं होती है, लेकिन यह सहवास में उत्तेजना बढ़ाने में सहायक होता है.

कल्पनाओं का सहारा लें: सैक्सी सपने देख कर भी चरमसुख की प्राप्ति होती है. यह सहवास क्रिया को मजेदार और उत्तेजक बनाने में सहायक होता है. यदि पार्टनर के साथ उत्तेजना महसूस नहीं हो रही हो तो ऐसी स्थिति में कल्पना और्गेज्म तक पहुंचाती है.

कामोत्तेजक अंगों से खेलें: सहवास के दौरान अपने शरीर को ऐक्टिव रखें. ज्यादातर महिलाएं शरीर को कड़ा कर लेती हैं, जो गलत है. और्गेज्म के लिए शरीर का भरपूर इस्तेमाल करें.

अलगअलग आसन अपनाएं: सहवास करते वक्त केवल साधारण और आसान तरीके से सैक्स न करें पार्टनर के साथ अलगअलग सैक्स आसन अपना कर सहवास करें. ऐसा करने से और्गेज्म तक पहुंचना आसान हो जाता है.

सैक्स क्रिया में शरीर को लिप्त करें: रिलैक्स रहने की कोशिश करें. संबंध बनाते समय शरीर के 1-1 पार्ट को लिप्त करने की कोशिश करें. कामोत्तेजना के कारण मांसपेशियां सिकुड़ रही हैं तो रिलैक्स रहने की कोशिश करें. फ्रैश मूड से सहवास कर और्गेज्म तक पहुंचें.

फोरप्ले को स्थान दें: सैक्स से पहले चुंबन, स्पर्श, सहलाना, आलिंगन क्रिया करें, क्योंकि इस से कामवासना जाग्रत होती है.

डा. चंद्रकिशोर के मुताबिक पुरुषों की सैक्स इच्छा केवल शरीर तक ही सीमित होती है, जबकि महिलाएं सहवास को भावना से जोड़ती हैं. अत: फोरप्ले से और्गेज्म तक पहुंच कर इंटरकोर्स का सही आनंद लें.

हैल्थ चैकअप कराएं: यदि ये सब कर के भी सहवास में संतुष्टि नहीं मिल रही है, और्गेज्म तक नहीं पहुंच पा रही हैं, तो तुरंत डाक्टर से चैकअप करवाएं. कई बार ज्यादा दवा का सेवन भी और्गेज्म तक नहीं पहुंचने देता है. और्गेज्म तक न पहुंचने से आपसी रिश्ते खोखले होने लगते हैं. आपस में झगड़े होने लगते हैं, मानसिक तनाव होता है, यहां तक कि मैरिड लाइफ खतरे में पड़ जाती है. इसलिए पतिपत्नी दोनों ऐसे संबंध बनाएं कि दोनों ही चरमोत्कर्ष तक पहुंचें.

सैक्स दांपत्य जीवन का अहम हिस्सा है. इसे नजरअंदाज न करें. पतिपत्नी के संबंध को जिस तरह आपसी व्यवहार व सहयोग मधुरता देता है, ठीक उसी तरह सुखी सैक्स भी संबंध को और प्रगाढ़ बनाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें