सवाल
मेरी पत्नी की उम्र 40 से 45 साल की है. मैंने रैग्युलर सैक्स बंद कर दिया क्या इससे मेनोपौज की परेशानी शुरू हो जाती है. क्या? क्योंकि मेरी पत्नी को अब पीरियड्स आने बंद हो गए है. मुझे लगता है कि उसे मेनोपौज की परेशानी शुरु हो गई है. इस क्या हमारी अब सैक्स लाइफ डिसटर्ब होगी?
जवाब
40 से 45 की उम्र में ज्यादातर महिलाओं में मेनोपौज होता है. अगर 6 महीने से ले कर एक साल तक पीरियड्स न आए तो हम कह सकते हैं कि उस महिला को मेनोपौज हो चुका है. मेनोपौज के बाद कई बार सैक्स का एंजौयमैंट बढ़ भी जाता है. ऐसा नहीं है सैक्स लाइफ डिसटर्ब होती है.
क्या है मेनोपौज
महिलाओं के शरीर में उम्र के साथ-साथ कई बदलाव होते हैं. शरीर में होने वाले इन बदलाव के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. लगभग 45 से 50 साल की उम्र में महिलाओं को मेनोपौज (Menopause in Hindi) का सामना करना पड़ता है. महिलाओं में मेनोपौज एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें पीरियड्स आना बंद हो जाते हैं और इसके कारण शरीर में तमाम तरह के हार्मोनल बदलाव भी होते हैं.
दुनियाभर में महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके अच्छे जीवन को लेकर जागरूकता फैलाने और मानव जीवन में महिलाओं के योगदान को प्रेरित करने के उद्देश्य से 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज हम आपको महिलाओं की सेहत से जुड़े एक ऐसे विषय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लेकर महिलाओं में जागरूकता की कमी देखी जाती है.
मेनोपौज के दौरान में अपने पार्टनर के साथ सैक्स में कैसे सुधार ला सकता हूं?
मेनोपौज के दौरान, यदि आपकी सैक्स ड्राइव गिर गई है, लेकिन आपको नहीं लगता कि आपको सलाह की जरूरत है, तो आपको अभी भी सैक्स के लिए समय निकालना चाहिए.
लेकिन आप अभी भी सैक्स किए बिना अपने साथी को प्यार देना चाहते है तो उसके लिए भी टिप्स है. सैर करें, मोमबत्ती की रोशनी में रात का खाना खाएं, या एक-दूसरे को पीठ की मालिश दें. ये सब करके भी आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते है.
क्या मेनोपौज से सभी महिलाएं कम सैक्स ड्राइव करती है?
अगर ये सवाल भी आपके दिमाग में घूम रहा है तो इसका जवाब है कि नहीं। कुछ पोस्टमेनोपौज़ल महिलाओं का कहना है कि उन्हें एक बेहतर सैक्स ड्राइव मिली है. यह गर्भावस्था के डर से जुड़ी कम चिंता के कारण हो सकता है. इसके अलावा, कई पोस्टमेनोपौज़ल महिलाओं में अक्सर कम बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेदारियां होती हैं, जिससे उन्हें अपने पार्टनर के साथ आराम करने और एक तरह से सैक्स करने की परमिशन मिल जाती है. बिना किसी प्रोटेक्शन के ही.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें-sampadak@delhipress.biz
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 8588843415.