टीवी के जानेमाने एक्टर रवि दुबे अपनी इंटेंस एक्टिंग से सभी के पसंदीदा है. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले रवि की फैन फौलोविंग काफी है. ना सिर्फ लड़कियां बल्की लड़के भी उनको काफी फौलो करते है. रवि एक्टिंग, डांसिंग और फिटनेस के कारण तो फैंस का दिल जीतते ही है पर उनकी एक क्वालिटी ऐसी है जो उनके बाकी एक्टर्स से अलग करती है और वो है दोस्ती. जी हां रवि, करन वाही और रित्विक धनजानी की दोस्ती को फैंस खासा पसंद करते है, इस दोस्ती की एक झलक हम रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में देख चुके है. उनकी पत्नी सरगुन मेहता भी उनकी इस क्वालिटी पर फिदा है. रवि काफी स्टाइलिंश भी है जिसके चलते वो जब भी अपनी फोटोज शेयर करते है तो फैंस फोटोज पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर देते है. चलिए देखने है रवि दुबे के कुछ खास स्टाइलिश लुक्स को…
ट्राय करें कलरफुल शर्ट्स
अगर आप भी कलर्स को काफी पसंद करते है तो रवि के इस लुक को जरुर ट्राय करें. रवि की इस रेडिश पीच कलर शर्ट और वाइट पेंट काफी अच्छी लग रही है. इस शर्ट का प्रिंट ऐसा है की इसको आप किसी भी वेकेशन ट्रिप पर ट्राय कर सकते है साथ में रेड शूज इस पुरे लुक को एक अलग ही कौम्प्लिमेंट दे रहा है.
वाइट पेंट के साथ ट्राय करें कलरफुल शर्ट्स
रवि के इस लुक की बात करें तो वाइट पेंट के साथ कलरफुल शर्ट काफी अच्छी लग रही है. वाइट बर्नआउट पेंट के साथ आप अगर कलरफुल शर्ट ट्राय करते है तो वो काफी एट्रेक्टिव लगती है.
कलरफुल जैकेट भी है ट्रेंड में
अगर आपको जैकेट का शौक है और आप कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो रवि का ये लुक परफेक्ट है. रेड कलर की इस जैकेट में वो किसी रोबिन हुड से कम नहीं लग रहे है.
पठानी के साथ ट्राय करें फ्लावरी कोटी
अगर आप कुछ इंडियन लुक ट्राय करना चाहते है और उसमे कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो रवि का ये लुक परफेक्ट है. इस लुक में पूरा ध्यान इस कोटी ने खीच लिए है. येलो कुर्ते के साथ पीच कलर की कोटी काफी अच्छी लग रही है इस लुक को आप किसी भी फंक्शन पर ट्राय कर सकते है. ये कोम्बिनेशन किसी भी शेड कलर के लिए परफेक्ट है.