एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की जानी मानी और पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में उन्होनें टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था और उसके बाद से तो उनके फैंस उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस के साथ कनेक्टिड भी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

All work & no play 🏀📸💭 #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो और हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थकते. इसी कड़ी में रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी एक और वीडियो शेयर की है जिसे देख उनके फैंस के दिलों में तो जैसे खलबली ही मच गई हो.

 

View this post on Instagram

 

Dance is always a good idea 💃🏻🥰 #ForeverMood #Bollywood ❤️

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर की है जिसमें वे बॉलीवुड स्टाइल डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “Dance is always a good idea #ForeverMood #Bollywood”. रश्मि देसाई के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें डांस करना काफी अच्छा लगता है और वे अपने खाली समय में खूब डांस करती होंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ को नहीं मिली इतने समय से सैलरी, लाइफस्टाइल देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

May every moment of this Eid brings you closer to your loved ones and gets you rewarded for your deeds! #EidMubarak 🧡🙏🏻🧿

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने इस डांस वीडियो में ‘कमरिया’ (Kamariya) गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर रश्मि देसाई के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और तो और उनके फैंस इस वीडियो को वायरल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ही अब तक करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

Dare to begin 🌟🖤 . . #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝 #BoldAndBeautiful 💋

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरह रहा Neha Kakkar का इतने सालों का सफर, Photos देख उड़ जाएंगे होश

इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था जिसमें कि वे टौप 5 फाइनलिस्ट में से भी एक रहीं. रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) में एक्ट्रेस रश्मि देसाई खूब सुर्खियों में रही थीं जिसका एक कारण था उनके पर्सनल रिलेशलशिप्स. रश्मि देसाई अब तक लाखों दिलों की जान बन चुकी हैं और अपनी मेहनत से उन्होनें अपनी कमाल की फैल फौलोविंग (Fan Following) हासिल की है. बिग बौस में भी रश्मि देसाई ने कई लोगों के दिल जीत लिए थे.

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने 12 फरवरी 2012 में अपने सीरियल ‘उत्तरन’ (Uttaran) के कोस्टार नंदिश संधू (Nandish Sandhu) के साथ शादी की थी पर उनकी ये शादी सफल ना रही और लगभग 4 साल बाद दोनों ने अपनी राहें एक दूसरे से अलग कर ली. खबरों की माने तो रश्मि देसाई के इस रिश्ते को तोड़ने में अंकिता शौरी (Ankita Shorey) का हाथ था. अंकिता शौरी एक मौडल हैं और उन्होनें साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल (Femina Miss India International 2011) का खिताब भी हासिल किया था.

कई इवेंट्स के चलते एक्टर नंदिश संधू (Nandish Sandhu) और मौडल अंकिता शौरी (Ankita Shorey) को एक साथ देखा गया था और तभी से मीडिया में इन दोनों के रिश्ते की खबरें फैलने लगी थीं. रश्मि ने अपने और नंदिश के रिश्ते को संभालने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन अंकिता की वजह से उन्हें बैक-स्टेप लेना पड़ा. ऐसा सुनने में आया था कि नंदिश को रश्मि से दूरियां बढ़ा कर अंकिता के साथ नज़दीकियां बढ़ाना काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

जैसा कि हमने आपको बताया कि अंकिता शौरी एक खूबसूरत मौडल हैं तो इसी के चलते आए दिन उनकी हॉट और बोल्ड फोटोज वायरल होती ही रहती हैं. असल जिंदगी में भी अंकिता शौरी काफी ग्लैमरस है और इस बात का अंदाजा तो उनकी फोटोज देख कर ही लगाया जा सकता है. शायद यही कारण रहा होगा कि अंकिता ने अपने हॉट अवतार से नंदिश को अपने नजदीक कर लिया और रश्मि से उन्हें दूर करती गईं.

आपको बता दें कि रश्मि देसाई एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अब तक कई सीरियल्स में काम कर लोगों का दिल जीता है. ना सिर्फ सीरियल्स में बल्कि रश्मि ने फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं.

Lockdown के चलते अपनी हौट फोटोज से चर्चा में आई रश्मि देसाई, देखें Photos

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोग सामने आ कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और साथ ही टिप्स भी दे रहे हैं कि हम सब अपने घरों में रह कर क्या क्या कर सकते हैं. इसी के साथ ही टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में हों रहें हैं बोर तो घर बैठें देखें यह Comedy फिल्में

कुछ दिनों पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया और हर बार की तरह रश्मि के फैंस ने उनके इस लुक को भी भरपूर प्यार दिया. इस लुक में रश्मि ने यैल्लो कलर की वन पीस ड्रैस (One Piece Dress) पहनी हुई है जिसमें वे काफी हौट (Hot) और ग्लैमरस (Glamourous) दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: पत्नी काजोल और बेटी Nysa की तबियत पर Ajay Devgn ने दिया ये बयान

रश्मि देसाई (Rahsami Desai) की इन फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी तारीफ कर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. इन फोटोज को देख ऐसा कहा जा सकता है कि इस लौकडाउन के समय में रश्मि काफी अच्छे से अपनी मा टाइम बिता रही हैं और साथ ही अपने लुक्स पर काफी ध्यान दे रही हैं. वैसे देखा जाए तो रश्मि देसाई है ही इतनी सुंदर कि कोई भी उन्हें देख उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाता.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं ये बौलीवुड एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

Happy raam navmi 💝🍀 . . Earring set: @urbanmutiyar Suit : @komalsandhu14

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने इन ग्लैमरस फोटोज के बीच अपनी एक ट्रैडिशनल (Traditional) फोटो भी फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वे सबको राम नवमी (Ram Navmi) की बधाई दे रही हैं. इस फोटो में रश्मि ने साड़ी पहनी हुई है और साड़ी के साथ ही उन्होनें हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. इसी के साथ ही उन्होनें इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,- “May lord ram showers His blessings On you and your family, I wish you all joy, harmony & prosperity on RAM NAVAMI For you and your family.”

ये भी पढ़ें- Coronavirus की वजह से घर में कैद ‘कार्तिक’ ने किया कुछ ऐसा, क्या आ रही है ‘नायरा’ की याद?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें