शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब रानी अपनी कोई फोटो और वीडियो अप्लोड करे और कब उनके फैंस उन फोटोज और वीडियोज को वायरल करें.

 

View this post on Instagram

 

I am music lover #90s #lovesongs #romenticsongs #shrimanshrimati

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

ऐसे में इन दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं पर साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस फोटोज और वीडियोज में ऐसा क्या है जिसे देख उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो आपको बता दें कि इन फोटोज में एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शादी के लाल जोड़े में एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की यह फोटोज उनकी आने वाली फिल्म “श्रीमान vs श्रीमती” के सेट पर से है जिसमें वे दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. फैंस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की तो तारीफ करते नहीं थक रहे. रानी चटर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अपने श्रीमान जी के साथ #shrimanshrimati #movie #onset #shooting #familydrama हर घर की कहानी… श्रीमान vs श्रीमती”.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

Indian Beauty ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी अदाओं से.

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

 

View this post on Instagram

 

This beauty 😍🤩😍❤️ #shrimanshrimati #onset🎥🎬

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि आए दिन उनके नए गाने तो वायरल होते ही रहते हैं बल्कि नए गानों के साथ साथ उनके पुराने गाने भी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

खुशी देखो मेरे चेहरे पे 😀😀😀😀 #afterlongtime❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की म्यूजिक कंपनी के इस गाने ने दिया आत्महत्या रोकने का मैसेज, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक पुराना गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है, ‘परसों देबो कोठरिए’ (Parson Debo Kothariye). आपको बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस गाने की वीडियो 2 जुलाई 2014 को ‘टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी’ (T-Series Hamaar Bhojpuri) के औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस वीडिया पर उनके फैंस पहले से ही प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं और तो और इन दिनों भी उनकी यह वीडियो सुर्खियों में बनी हुई है.

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) गलियों में जाकर अपने गाने से गांववालों का मनोरंजन करती दिखाई दे रही हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का यह गाना ‘प्यार में हड़ताल’ (Pyaar Mein Hadtal) एल्बम का है जिसे अपनी जादुई आवाज़ में इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

बात करें अगर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के लुक्स की तो वे आए दिन अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं. रानी चटर्जी को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी हॉट अदाओं से.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

भोजपुरी सिनेतारिका रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी खूबसूरती के चलते फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. वह आये दिन अपने खुबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लॉक डाउन के चलते वह फोटोशूट से एकदम दूर सी हो गई थी और वे  सिर्फ अपनी डेली रूटीन वाली तस्वीरें ही शेयर करती नजर आ रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है और वे ये है की उन्होंने हाल ही में अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिसमें वह कयामत ढाती नजर आ रही हैं. रानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह एक फोटोशूट की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में वह अलग अलग लुक  में नजर आ रहीं हैं.

रानी चटर्जी द्वारा शेयर की गईं फोटोज में गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, इसमें सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस लहंगे का वजन 18 किलो बताया है. रानी चटर्जी ने फोटोशूट से जुडी तस्वीरों को अलग शेयर करते हुए उस पर अलग अलग कैप्शन भी लिखें हैं जिसमें शेयर किये एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “दुल्हन बनूं मै तेरी” तो वहीं एक दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “जब दिल खूबसूरत हो तो हर लिबास आप पर खूबसूरत लगता है” एक तस्वीर में तो वह बिजलियाँ गिराती नजर आ रहीं हैं जिसमें रानी लाल ड्रेस पहन रखा है इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “रेड हॉट क्वीन और लाल मिर्ची”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इन तस्वीरों को इन्स्टाग्राम के साथ-साथ अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है जिनको लाखों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. इसी के साथ ही फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.

ये भी पढ़ें- सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

इस वीडियों में वह फोटोशूट के लिए सेलेब्रेटीज मेकअप और हेयर आर्टिस्ट राधिका ठक्कर (Radhika Thakkar) से मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फैन्स को जानकारी देते हुए बताया की “स्किन ड्राइ हो गई है और यह लॉकडाउन का असर है”. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मैंने घर पर झाड़ू-पोछा किया था, इसलिए स्किन ऐसी हो गई है.

रानी ने वीडियों में मजाकिया लहजें में कहा की “आज मुझे झाड़ू-पोछा से छुट्टी मिली है”. “उन्होंने कहा कि एक चीज मैंने महसूस की है कि शादी में लड़कियां बहुत वजन लेकर चलती हैं”. रानी ने अपने फैन्स से यह भी पूंछा कि “मैं कैसी लग रही हूं”

महीनों बाद वैनिटी वैन में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, सोशल मीडिया पर शेयर की Video

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद थी और तो और पूरे देख भर के सिनेमा हॉल भी बंद देखने को मिले. इसी कड़ी में सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस इतने समय से अपने घर से ही अपने फैंस को एंटरटेन करते दिखाई दिए. सोशल मीडिया के जरिए अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सभी कलाकार फैंस के एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रख रहे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह को गुलाबी साड़ी में देख रोमांटिक हुए आनंद ओझा, देखें Photos

अब जो कि भारत सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 (Unlock 1) और अनलॉक 2 (Unlock 2) में नई गाइडलाइंस की घोषणा की थी तो इसी के चलते अब फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इतने समय बाद अपनी वैनिटी वैन में दिखाई दी. रानी चटर्जी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी एक फोटो और वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी वैनिटी वैन में मस्ती करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

I am the queen of my world #queen #life #actorlife🎬🎥 #noteasy

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी इस फोटो में हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. रानी ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,- “I am the queen of my world #queen #life #actorlife #noteasy”. इसी के साथ जो भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी वैनिटी वैन से वीडियो शेयर की थी उसमें वे एक गाने में डांस करती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म Dostana का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

इस वीडियो के कैप्शन में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने लिखा कि,- “आ गई हूं मैं रोपोसो एप पर इंडिया का ऐप है तो इंडिया का पैसा इंडिया में ही जाइए और मुझे फॉलो कीजिए #roposo #madebyindia”.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बार फिर चर्चा में आई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रानी चटर्जी काफी बोल्ड एक्ट्रेसेस (Bold Actresses) में से एक हैं जो कि बिना किसी से डरे अपनी बात सामने रखना जानती हैं. इसी के चलते बीते दिनों भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगें.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो कि टेलेन्ट को ध्यान में ना रखते हुए किसी और ही चीज़ पर ध्यान देते हैं. रानी चटर्जी का कहना है कि, “भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई नई अदाकाराएं लॉन्च होती हैं लेकिन वे सभी लम्बा सफर तय नहीं कर पाती हैं, क्योंकि मेकर्स यहां पर प्रतिभा को तवज्जो नहीं देते हैं. बीते दिनों एक एक्टर ने कहा था कि उसे कोई भी लड़की चलेगी लेकिन अभी जो लड़कियां काम कर रही हैं उसे उनके साथ काम नहीं करना है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार ग्रुप बनाकर काम करते हैं, जिसमें एंट्री करना मुश्किल होता है.”

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसी के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को आड़े हाथों ले लिया है. जी हां रानी चटर्जी ने इन सभी के साथ साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स (Film Distributors) और निर्देशकों (Directors) पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि, “भोजपुरी सिनेमा के निर्देशकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा भी ऐसा किया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि इनकी चाहत क्या है. ये लोग पब्लिक के लिए फिल्में बनाते हैं या फिर अपने लिए.”

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस बार उनके सुर्खियों में बनने का कारण उनकी कोई फिल्म या कोई फोटोशूट नहीं बल्कि उनका डिप्रेशन (Depression) है. जी हां एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें बताया था कि धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के एक व्यक्ति की वजह से वे काफी परेशान हैं और वे सुसाइड करना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

उन्होनें अपने पोस्ट में बताया था कि धनंजय सिंह द्वारा लगातार ट्रोलिंग और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो कर वे परेशान हो चुकी हैं और इस बीच अगर वे कोई उल्टा कदम उठाती हैं तो इजका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ धनंजय सिंह होगा. अपने उस पोस्ट में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी और लगता है मुंबई पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से लेकर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस बात का खुलासा खुद रानी चटर्जी ने ही किया और एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि,- “#MumbaiPolice #thankyousomuch #FIR #darz I Will Fight.” हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि “मुझे खाने का मन नहीं करता था,  मैं इस बारे में सोच सोच कर रात भर जागती थी.”  इसके बाद जब रानी से पूछा गया कि इसके अलावा आपकी लाइफ में और कोई स्ट्रेस तो नहीं है तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, “उस इंसान के परेशान करने के अलावा मेरी जिंदगी में कोई और स्ट्रेस नहीं है”.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसके आगे बात करते हुए रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि, “मेरे जीवन में इसके अलावा कोई और टेंशन और स्ट्रेस नहीं है. मैंने सब कुछ छोड़ दिया था और किसी भी चीज के बारे में परेशान नहीं थी. मैंने खुद से कहा कि जो भी होगा, मैं उसे सहन कर लूंगी. लेकिन बस बहुत हुआ. मैं निराश थी. मैं खुद को मारने के तरीकों को ढूंढ रही थी. मैंने पंखे और जमीन के बीच की दूरी नाप ली थी.”  आत्महत्या करने पर रानी ने कहा, “अगर हर दिन आपको मोटी, बदसूरत, काली, बुड्ढी कहा जाता है, तो कब तक चुप रहेंगी. एक दिन तो रियेक्ट करेंगी ही ना.”

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किये गए लेटेस्ट पोस्ट के चलते काफी सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन हर बार की तरह उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी फिल्में या हॉट फोटोज नहीं हैं बल्कि यह डिप्रेशन के चलते आत्महत्या किये जाने की धमकी से जुड़ा है. रानी चटर्जी नें अपने इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक व्यक्ति द्वारा मानसिक उत्पीड़न किये जाने को लेकर डिप्रेशन (Depression) में आनें के चलते आत्महत्या करने की धमकी दी है. उन्होंने इस बात का जिम्मेदार धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के व्यक्ति को ठहराया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलासा करते हुए लिखा है की,-  “#depression में मैं बहुत ज्यादा अब डिस्ट्रब हो चुकी हूं. अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पोजिटिव बने रहने की बात करती हूं. पर अब और नहीं हो पा रहा है ये आदमी कई सालो से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बाते फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की मैंने कई लोगो से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. पर “मै भी तो इंसान हूं” “मैं मोटी हूं” “मैं बुढ़िया हूं” या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बाते लिखता है. लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर.”

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने आगे लिखा कि,- “मैं कई सालो से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूँ, मानसिक तनाव से गुजर रही हूं, ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं. इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है. #MumbaiPolice से ये मेरी रिक्वेस्ट है अगर मै कुछ कर लेती हूं तो इसका जिममेदार धननज्य सिंह (Dhananjay Singh) होगा. मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहा पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है. इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मजे लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं, अब हिम्मत नहीं बची हैं या तो मैं आत्महत्या कर लू क्यूं की मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो से. अब और नहीं होता बर्दास्त. #suiside.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दिए जाने के बाद भोजपुरी सिने जगत में भूचाल सा आ गया है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े तमाम बड़े एक्टर्स और ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ खड़े हो गए हैं और रानी से इस तरह की बातें ना करने की अपील कर रहें हैं. वहीं लोगों नें दोषी धननज्य सिंह (Dhananjay Singh)  के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

वहीं दूसरी तरह रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के आत्महत्या करने की धमकी से जुड़ा पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैन्स में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनके फैन्स उनके इस पोस्ट में कमेन्ट कर इस तरह की बातें न करने की भावुक अपील की है साथ ही दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग भी की है.

 

View this post on Instagram

 

नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है कैसा लगा दोस्तो? पांचाली फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी .. congratulations. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है #newmovies #2020 #bhojpurimovie #blessed #actor #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म “पांचाली” के फर्स्ट लुक का पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है की “नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है जो फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी. उन्होंने पांचाली का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है की “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म में बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है  राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने ये वीडियो शेयर कर की सिनेमा में वापसी की उम्मीद, देखें Video

Lockdown के चलते फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से बंद है और जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है उसमें से ज्यादातर फिल्में डबिंग के चलते लटकी हुई है. बाकी जिन फिल्मों के रिलीजिंग की घोषणा हो चुकी थी उन्हें रिलीज किये जाने के लिए Lockdown हटनें का इंतजार किया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग तमाम तरह के आशंकाओं से दो चार हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

इन सबके बीच भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कही जानें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जल्द ही वापसी की उम्मीद जाहिर की है. इस वीडियो में वह फिल्म के किसी गाने की शूटिंग करती नजर आ रहीं हैं जिसमें वह डांस टीम के साथ एक गाने पर शूट करवा रहीं हैं. इस वीडियो में शूटिंग यूनिट से जुड़े लोगों की थोड़ी सी झलक भी दिखलाई पड़ी.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है की “जल्द होंगे अब सब एक्टर सेट पे” इसके बाद उन्होंने हैजटैग के साथ लिखा है “गो कोरोना गो” इस थ्रोबैक वीडियो के जारी करने के बाद इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कलाकारों नें भी उम्मीद जाहिर की है की जल्द ही भोजपुरी सिनेमा की वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

Corona Virus के चलते लगाये गए Lockdown में जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में सन्नाटा छाया हुआ है और तमाम अभिनेत्रियों नें खुद को अपने घरों तक समेत रखा है वहीं भोजपुरी की कई अभिनेत्रियां तो सोशल मीडिया से भी गायब हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से जुडी हुई हैं. वह आये दिन किसी न किसी वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहतीं है. इन दिनों एम एक्स प्लेयर (MX Player) के औनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज की गई वेब सीरीज (Web Series) ‘मस्तराम’ (Mastram) में रानी चटर्जी बोल्ड सीन देकर काफी चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

हौट और सेक्सी तस्वीरों को शेयर करनें में हैं अव्वल

रानी चटर्जी भोजपुरी सिने जगत की उन हीरोइनों में शामिल हैं जो अक्सर अपने हौट अवतार के लिए जानी जाती हैं वह आये दिन अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही लूटती रहती हैं. रानी नें बौलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्म दिन पर उन्हीं की तरह साड़ी पहन कर माधुरी के अंदाज में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हुबहू माधुरी दीक्षित की तरह लग रहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️❤️ #pictureoftheday #photograpy

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

देखा जाए को सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस जैसे कि ‘फेसबुक’ (Facebook), ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram), ‘ट्विटर’ (Twitter) के जरिए हम मीलों दूर बैठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं और तो और अपने विचार दूसरों तक कुछ ही सेकेंड्स में पहुंचा सकते हैं. आज आम आदमी से लेकर बड़े सेलेब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया का बेखौफ इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया से हमें हर तरह की जानकारी तो मिलती ही है लेकिन वो जानकारी कितनी सच्ची होती है इस बात का हमें खुद पता लगाना होता है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photography #strongwomen #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

आजकल सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज (Fake News) और रयूमर्स (Rumours) ज्यादा फैलने लगे हैं जिस पर लोग आंखें बंद कर भरोसा भी कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फेक न्यूज और रयूमर्स की वजह से कई सेलेब्रिटीज हर रोज किसी ना किसी कारण परेशान होते हैं और तो और वे सब गुस्से में आकर सोशल मीडिया को छोड़ने की भी धमकी दे देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कहे जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इसी प्रकार की बात कह डाली है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने नए पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा करने की बात रखी है. इस पोस्ट में उन्होनें लिखा है कि, “It Seems to me that I am slowly starting to hate Facebook, Instagram and social site. Think stop everything. I see an enemy of humans here.”

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस पोस्ट का मतलब ये है कि, “उन्हें धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स से नफरत होने लगी है और वे इन सबको रोकना चाहती हैं. उन्हें इन सब में मानवता के दुश्मन नजर आते हैं.” रानी चटर्जी के इस पोस्ट को देख ऐसा लगता है कि वे सोशल मीडिया पर हो रही सभी नकारात्मकता (Negativity) से परेशान हो चुकी हैं और इस सब को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने पर्फोर्म किए गए बोल्ड सीन्स की वजह से. इस बार वे कुछ अलग ही वजह से सुर्खियों का कारण बनती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

दस साल बाद #now #picoftheday📷 #me #fitandhealthy #happy #cool #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

जी हां, पिछले कुछ दिनों ने ये देखने में आ रहा था कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का वजन बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर वे कुछ नहीं कर पा रही. ऐसे में कई लोगों ने रानी पर खूब सारे कमेंट्स भी किए. यहां तक की कई लोगो ने तो ये तक कह दिया कि अब रानी चटर्जी का एक्टिंग करियर खत्म ही होने  वाला है. लेकिन हाल ही में रानी चटर्जी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करने के बाद उनके फैंस तो जैसे चौंक ही गए हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज में कमाल का ट्रांस्फोर्मेशन दिखाया है और अपने फिट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं. वो कहते हैं ना कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता तो ऐसे में लॉकडाउन के चलते रानी ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और उन लोगों का मुंह बंद किया है जो कह रहे थे कि रानी का फिल्मी करियर खत्म होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photooftheday #positivethinking #strongwomen

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बात करें रानी चटर्जी के प्रोफेशनल करियर की तो वे हाल ही में एमएक्स प्लेयर की एडल्ट वेब सीरीज मस्तराम में दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होनें कई बोल्ड सीन्स किए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤 #girls #liketo #swing #hello #everyone

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें