47 साल की उम्र में घोड़ी चढ़ेंगे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रैंड के साथ लेंगे सात फेरे

हिंदी फिल्मों के हीरो रणदीप हुड्डा अपनी ऐक्टिंग के लिए खासा जाने जाते है. बौलीवुड में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग के दम पर काफी नाम कमाया है. फिल्म ‘हाईवे’ में उन्होंने रंग जमा दिया था. अपनी ऐक्टिंग के अलावा रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी अकसर सुर्खियों में रहते हैं और अब खबर है कि वे घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


जी हां, रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में शादी करने जा रहे है. जानिए कौन हैं उन की दुलहन. आप को बता दें कि इस महीने के आखिरी तक रणदीप शादी के बंधन में बंध जाएंगे. यह शादी वे अपनी गर्लफ्रैंड लिन लैशराम से करने जा रहे है. वे भी ऐक्ट्रैस हैं, जिन्हें हाल ही में सुजाय घोष की फिल्म ‘जाने जां’ में देखा गया था. रणदीप हुड्डा की शादी में उन के नजदीकी लोग ही शामिल होंगे, जिन में दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे.

हालांकि अभी तक रणदीप हुड्डा ने इस पर अधिकारिक तौर पर कोई कमैंट नहीं किया है. वे अपनी शादी को काफी निजी रखना चाहते हैं. वे मीडिया अटैंशन नहीं चाहते हैं, इसलिए शादी के बाद इस बात का ऐलान करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


आप को बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बीच 10 साल का फासला है. लिन 37 साल की हैं. वैसे, रणदीप हुड्डा ने कभी अपनी रिलेशनशिप को ले कर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लिन के साथ कई फोटो शेयर की हुई हैं. साल 2021 में पहली बार उन्होंने लिन के साथ रिलेशनशिप में होने पर हिंट दिया था.

रणदीप हुड्डा के साथ OTT डेब्यू करेगा ‘राधे मां’ का बेटा हरजिंदर सिंह!

राधे मां एक ऐसी शख्सियत हैं, जो आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. राधे मां को लोगों के द्वारा संत घोषित किया गया है. लेकिन क्या आप उनके परिवार के बारे में जानते हैं? राधे मां का बेटा एक एक्टर है और जल्द ही ओटीटी की दुनिया में भी डेब्यू करने वाला है. जी हां, रणदीप हुड्डा के साथ राधे मां का लाडला हरजिंदर सिंह नजर आने वाले हैं.

राधे मां के बेटे का ओटीटी डेब्यू

राधे मां को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. राधे मां को दुनियाभर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि राधे मां का एक बेटा भी है, जो कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘आई एम बन्नी’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. राधे मां के बेटे का नाम हरजिंदर सिंह है. हरजिंदर जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ नामक वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है की इस सीरीज में हरजिंदर का रोल काफी स्ट्रांग होगा. जब से लोगों को इस बारे में पता चला है, तब से वे हरजिंदर को वेब सीरीज में देखने को बेताब हैं.

एक्टर ही बनना चाहते थे हरजिंदर

राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह  ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही क्रिकेटर या फिर एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे दो ही शौक रहे हैं. मुझे क्रिकेटर बनना था और दूसरा एक्टर. जितना मैं जानता हूं क्रिकेटर की एक उम्र होती है. एक वक्त था जब एक्टिंग की भी उम्र थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप कभी भी कैमरे के सामने आ सकते हैं. बस युवा किरदार नहीं कर सकते हैं वरना हमेशा एक्टिंग कर सकते हैं. मैं एमआईटी पुणे से पढ़ा हूं. वहां पर जो भी इवेंट्स होते थे तो मैं उनमें लगा ही रहता था. वहां से फिर धीरे धीरे लिंक निकलता चला गया. मुझे यह भी समझ में आ चुका था कि स्टेज पर रहना मुझे खुशी देता है.’

रणदीप हुडा के फैन हैं हरजिंदर

रणदीप हुड्डा के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर हरजिंदर कहते हैं,  ‘उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. एक एक्टर के तौर पर वह मुझे बहुत पसंद हैं. मैंने उन्हें लखनऊ शूटिंग में बताया था कि मैं कई बार कई फिल्में सिर्फ उनकी वजह से देखने गया हूं वरना मैं नहीं जाता था’.

हरजिंदर के पास काम की कमी नहीं

हरजिंदर ने बताया कि उनके पास कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन उनके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी.

रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे नजर

2019 में शुरूआत करने के साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘जियो स्टूडियो’’ने सबसे पहले ‘मेड इन चाइना’ का निर्माण किया था. उसके बाद ‘जियो स्टूडियो’ने ‘बाला’,‘लव आज कल’,‘अंग्रेजी मीडियम’ का निर्माण किया, जो कि सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं और बौक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी.‘जियो स्टूडियो’ने  एक फिल्म ‘मिमी’ का निर्माण किया है, जिसमें कृति सैनन व पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं.

लेकिन अब ‘जियो स्टूडियो’’ ने भी डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखते हुए ‘‘गोल्ड माउंटेन पिक्चर्स’’के साथ मिलकर एक वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का निर्माण करने जा रहे हैं. यह वेब सीरीज सुपर पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के वास्तविक जीवन के घटनाक्रमों पर आधारित है. वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे. जिसमें सुपर पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुडा को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर, लिखा- ‘जब तुम पास होते हो…’

नीरज पाठक और कृष्ण चैधरी निर्मित वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’ की कहानी उत्तर प्रदेश में स्थापित हैं,जिसमें रणदीप हुड्डा का पुलिस अवतार उन्हें राज्य की आपराधिक गतिविधियों से निपटने वाले प्रसिद्ध पुलिस वाले के जीवन की एक नाटकीय रिटेलिंग में एक्शन में दिखेगा.

इस वेब सीरीज के साथ ही रणदीप हुडा पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रख रहे हैं. इस संदर्भ में खुद रणदीप हुड्डा कहते हैं- “मैं अपने प्रत्येक किरदार के साथ नई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं तलाशने के लिए उत्सुक हूं और इंस्पेक्टर अविनाश मुझे ऐसा करने का एक शानदार अवसर देता है. यह एक सुपर कौप की सच्ची जीवन की घटनाओं पर आधारित एक बहुत ही प्रेरणादायक और दिलचस्प भूमिका है. मुझे लगता है कि इस वेब सीरीज के लिए नीरज का नजरिया और इस रोमांचक पुलिस ड्रामा का फिल्मांकन शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता. यह जियो स्टूडियो के साथ मेरा पहला सहयोग भी है और मैं इस एसोसिएशन का इंतजार कर रहा हूं.”

ये भी पढ़ें- डार्क 7 व्हाइट रिव्यू: सेक्स और गंदी गालियों की भरमार

निर्देशक नीरज पाठक ने कहा- “मुझे बहुत खुशी है कि ‘जियो स्टूडियो’ ने मेरी दृष्टि पर विश्वास किया और परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड पर आ गया. रणदीप हुड्डा एक सुपर पुलिस वाले की भूमिका को फिर से बनाने के लिए आदर्श हैं और चरित्र में एक दिलचस्प आयाम जोड़ेंगे, हम उन्हें मुख्य भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में शूटिंग शुरू करेंगे.”

रणदीप हुड्डा ने क्यों छोड़ी मीरा नायर की वेब सीरीज

अमरीका के न्यूयार्क शहर में रह रही इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त फिल्मकार मीरा नायर इन दिनों विक्रम सेठी के मशहूर उपन्यास ‘‘ए सूटेबल बौय’’ पर आठ एपीसोड की वेब सीरीज बना रही हैं. इस वेब सीरीज को वह भारत में ही फिल्माना चाहती हैं और इसमें अभिनय करने के लिए मीरा नायर ने अभिनेता रणदीप हुडा को अनुबंधित किया था. मीरा नायर व रणदीप हुडा एक दूसरे से पिछले उन्नीस सालों से परिचित हैं. रणदीप हुडा ने मीरा नायर के निर्देशन में 2001 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘मानसून वेडिंग’’ में अभिनय किया था.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा का ‘दबंग अंदाज’, ‘चुलबुल’ सलमान को यूं किया COPY

बिना पैसों के करने वाले थे एक्टिंग…

सूत्रों का दावा है कि रणदीप हु्डा को इस वेब सीरीज के लिए सिर्फ नौ दिन ही शूटिंग करनी थी. सूत्र दावा करते हैं कि इस वेब सीरीज में रणदीप हुडा मुफ्त में अभिनय करने वाले थे. मगर अब रणदीप हुड्डा ने अपनी व्यस्तता की बात कह कर खुद को इस वेब सीरीज से अलग कर लिया है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं 

सकते में मीरा नायर…

रणदीप हुडा के अचानक इस लिए गए इस निर्णय से मीरा नायर सकते में हैं. सूत्रों की माने तो रणदीप हुडा ने यह नहीं कहा कि वह कब इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए वक्त दे सकते हैं. फिलहाल मीरा नायर इस मसले पर चुप हैं.

‘मर्द’ में जल्द नजर आयेंगे रणदीप हुड्डा

अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले बौलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बहुत जल्द फिल्म ‘मर्द’ में दमदार किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आधिकारिक घोषणा… रणदीप हुड्डा #Mard में प्रमुख भूमिका में. इस फिल्में के अनाउन्समेंट के बाद से ही रणदीप को काफी लोग विश करते दिख रहे हैं. हरयाणवी छोरे रणदीप की बात की जाए तो औन स्कीन उनकी इंटेंस एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा  हैं. बता दे रणदीप पिछले दिनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्म में भले ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में है लेकिन रणदीप हुड्डा का किरदार इनसे कुछ कम नहीं हैं। लेकिन अब एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं

‘मर्द’ एक नए जमाने की प्रेम कहानी हैं इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं.  राजू चड्ढा और राहुल मित्रा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 9 नवंबर से शुरू होगी. 2020 तक फिल्म रिलीज हो सकती हैं. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाते दिखाई देंगे.

इस फिल्म का टाइटल ‘मर्द’ बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से लिया गया हैं. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें, मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही मेकर्स इसको लेकर बड़ी घोषणा करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें