Anupamaa: राखी को धक्के मारकर निकालेगी अनुपमा, घमंड होगा चकनाचूर

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो की कहानी अनुज-अनुपमा, वनराज-काव्या (Vanraj-Kavya) के इर्द-गिर्द घुम रही है. अनुपमा खुद की सम्मान के लिए सबका मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही है.  शो में ये भी दिखाया गया कि नशे में अनुज ने वनराज से कह दिया कि वह अनुपमा से प्यार करता है. लेकिन होश में आने के बाद वनराज-अनुज भूल जाते हैं कि उनके बीच क्या बात हुई. तो वहीं बा अनुपमा को कॉल करती है पर अनुपमा पिक नहीं करती है, इस वजह से बा अनुपमा से नाराज है और उसे खूब कोसती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज अनुज से माफी मांगता है और कहता है कि उसकी वजह से उसका मुंबई ट्रिप खराब हो गया. वनराज अपनी आदतों से बाज नहीं आता है, वह अनुपमा को ताना मारता है और कहता है कि अगर वह नहीं होता तो अनुपमा-अनुज के लिए कल की रात यादगार होती.

ये भी पढ़ें- हिंदी फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ की मलयालम रीमेक ‘‘भ्रामम’’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

 

वनराज की बात को सुनकर अनुपमा और अनुज चौंक जाते हैं. तो वहीं अनुपमा वनराज से कहती है वह अपने काम से मतलब रखें. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी शाह हाउस आकर खूब हंगामा करेगी. तो दूसरी तरफ अनुपमा और वनराज देखेंगे कि घर में राखी दवे, बा के झूले पर बैठी है. उसके सामने ही मामाजी, बा और बापूजी घुटनों के बल बैठकर टूटी हुई माला के मोती समेट रहे हैं. राखी अपने पैसे भी मांग रही है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

 

ये सब देखकर अनुपमा और वनराज का का खून खौल उठेगा. अनुपमा राखी दवे को पैसे वापस कर देगी. वह वनराज को भी इसे लेकर ताना देगी क्योंकि अनुपमा के दिए हुए चेक पर अनुज का साइन होगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज-अनुपमा राखी दवे को घर से बाहर निकालेंगे और दरवाजा बंद कर देंगे. राखी का घमंड चकनाचूर हो जाएगा. राखी मन ही मन इस बेइज्जती का बदला लेने की ठानेगी. शो में अब ये देखना होगा कि राखी अनुपमा से कैसे बदला लेती है.

अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा से कोई उम्मीद नहीं करना चाहता है. वह उससे दोस्ती का रिश्ता चाहता है पर गोपी काका उसे समझाते हैं कि अनुज को अपने दिल की बात अनुपमा से कहना चाहिए. लेकिन उसके साथ 26 साल पहले क्या हुआ, वह याद करता है. वह कहता है कि अनुपमा का एक परिवार है और वह अपने लाइफ में काफी खुश है. अब वह मेरी सिर्फ दोस्त रहेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और जीके जलेबी खरीदने के लिए सुबह-सुबह दुकान पर जाते हैं तो वहां उन्हें बापूजी मिल जाते हैं. बापूजी उन दोनों को घर चलने के लिए कहते हैं लेकिन अनुज तैयार नहीं होता है. बापू जी की जिद पर अनुज घर आता है. जैसे ही बा अनुज को देखती है, वह भड़क जाती है. तो वहीं बापूजी बताते हैं कि मैने ही इन्हें जबरदस्ती घर चलने को कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

 

अनुज अनुपमा का किचन में जलेबी प्लेट में रखने में मदद करता है तभी काव्या, वनराज उन्हें देख लेते हैं. तो दूसरी तरफ पारितोष वनराज से कहता है कि उसे अनुज का रोज इस तरह आ जाना पसंद नहीं है.  तो वहीं काव्या कहती है कि मैं चाहती हूं कि अनुज और अनुपमा और करीब आ जाएं. इसमें हम सबकी भलाई है. ये बात सुनकर वनराज आग बबूला हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

शो के अपकिमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को घुंघरू गिफ्ट में देगा. वह बेहद खुश होगी. अनुज ये भी कहेगा कि अनुपमा बिल्कुल उसकी मां जैसी है. आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा के लिए पार्टनरशिप का प्रपोजल रखेगा. यह बात सुनकर घर के सभी सदस्य हैरान हो जाएंगे. अनुज के घर से जाते ही वनराज अनुपमा को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि बचपन का प्यार इस उम्र में रंग ला रहा है. इसलिए अनुज ने ये प्रपोजल रखा है.

 

ऐसे में अनुपमा वनराज पर खूब चिल्लाएगी. उन दोनों में जमकर लड़ाई होगी. तो वहीं बा भी अनुपमा को अनुज के साथ डील करने से मना कर देंगी.शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ डील कैंसिल करगी या परिवार के खिलाफ जाकर अनुज का डील एक्सेप्ट करेगी?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

अनुपमा की बेवकूफी पर वनराज को आयेगा गुस्सा तो राखी चलेगी नयी चाल

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल अनपुमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा और राखी दवे के बीच की डील का खुलासा हो चुका है. जिससे घर में विवाद चल रहा है. राखी दवे चाहती है कि शाह परिवार बर्बाद हो जाये. इसलिए वह नई चाल चल रही है. राखी अपनी बेटी किंजल के वापस पाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया बदलाव आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इस डील के खुलासे के बाद वनराज अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुना रहा है. वह कहेगा कि अनुपमा घर में थी तो सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब से वह घर से बाहर निकलना शुरू की. हर नई मुसिबत को इस घर में लाती रही. वनराज ये भी कहेगा कि वह जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है मगर ये नहीं जानता था कि वह सबसे बड़ी बेवकूफ है.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

 

तो दूसरी तरफ राखी अनुपमा की नेमप्लेट हटा देती है. तभी हसमुख राखी के पास जाता है और कहता है कि घर गिरवी है अभी बिका नहीं है. राखी हसमुख से नेम प्लेट लेती है और कहती है कि वह शाह परिवार को बर्बाद कर देगी क्योंकि उन्होंने उसकी बेटी किंचल को उससे दूर किया है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

तो वहीं किंजल राखी से कहती है कि इस हरकत के कारण वह अपनी बेटी को खो सकती है. तभी राखी कहती है कि वह अपनी बेटी को हासिल करने के लिए सब कुछ कर रही है. राखी दवे शाह परिवार से बदला लेने की कसम खाती है. वह कहती है कि इस परिवार ने किंजल को उससे दूर कर दिया और अब वह उन्हें इतना कमजोर कर देगी कि उन्हें किंजल को मजबूरी में मेरे पास होगा और ये घर उनके हवाले करना होगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इसी बीच खबर यह आ रही है कि सीरियल ‘ये प्यार ना होगा कम’ फेम गौरव खन्ना  की एंट्री ‘अनुपमा’ में होने वाली है.  गौरव खन्ना इस शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अनुज कपाड़िया अनुपमा के कॉलेज का दोस्त होगा जो बुरे हालात में उसकी मदद करेगा. इस किरदार से जुड़े कई प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है.

‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मकर्स हर हफ्ते टीआरपी की रेस में न.1 पर बने रहने के लिए शो में नए ट्विस्ट लाते हैं.  इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ‘अनुपमा’ शो में यह दिखाया जा रहा है कि परिवार और समजा में एक महिला को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या Values होती है.

इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इसके अलावा शो का एक और किरदार ‘राखी दवे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

जी हां, ‘राखी दवे’ यानी तसनीम शेख का शो में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. दर्शक तसनीम शेख की एक्टिंग के कायल हैं.  शो में अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

कुछ दिन पहले तसनीम शेख कोरोना वायरस पॉजिटीव होने के कारण शो से गायब थीं पर अब ठीक होने के बाद वह सेट पर वापस आ गई हैं. खबर यह आ रही है कि तसनीम शेख ने इस शो में अपने किरदार को लेकर कहा है कि राखी दवे ‘राखी दवे एक कम्पलीट पैकेज है और यह किरदार काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

तसनीम खान यानी ‘राखी दवे’ ने आगे कहा, ‘राखी एक मिर्ची है और आप उससे केवल विस्फोटक कंटेंट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं. जब मैं शो से गायब थी तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले क्योंकि वे सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मैं फिर से शूटिंग कब शुरू करूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें