अमेजन प्राइम वीडियो पर सात अक्टूबर से स्ट्रीम होगी रवि के चंद्रन निर्देशित मलयालम रोमांचक अपराध फिल्म ‘‘भ्रामम’’ 2018 में श्रीराम राघवन दृष्टिहीन होने का नाटक करने वाले पियानो वादक की कहानी पर रहस्य प्रधान रोमांचक अपराध फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ लेकर आए थे,जिसे जबरदस्त सफलता मिली थी. इस फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना को कई पुरस्कार भी मिले थे.

अब उसी फिल्म को मलयालम भाषा में निर्देशक रवि के चंद्रन ‘‘भ्रामक’’ नाम से लेकर आ रहे हैं, जिसमें मलयालम सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका है. इसे अमेजाॅन प्राइम वीडियो ने सात अक्टूबर 2021 से स्ट्रीम करने का फैसला किया है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ‘कोरोना’महामारी के चलते केरला में अभी तक थिएटर बंद है,इसलिए यह निर्णय हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

फिल्म के स्ट्रीम होने से पहले मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘‘भ्रामम’’ का ट्रेलर बाजार में आते ही वायरल हो चुका है. एपी इंटरनेशनल और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म ‘‘भ्रामम’’ में पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका के अलावा उन्नी मुकुंदन, राशी खन्ना, सुधीर करमना और ममता मोहनदास सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

‘‘भ्रामम का ट्रेलर रे मैथ्यूज के जीवन की एक झलक पेश करता है. पियानो वादक रे मैथ्यूज (पृथ्वीराज सुकुमारन ) खुद को दृष्टिहीन होने का नाटक करता है. जिसे अपने संगीत में एकांत मिलता है. लेकिन उसका संगीतमय रहस्य,उस वक्त रहस्य से भर जाता है, जब वह एक हत्या का गवाह बनता है और कई समस्याओं में उलझ जाता है. झूठ और छल का पर्दाभास होने पर पियानो वादक रे को अपनी जिंदगी बचाने के लिए मेजें बदलनी पड़ती है. संगीतकार जेक्स बिजॉय द्वारा रचे गए तार्किक पृष्ठभूमि संगीत के साथ, फिल्म एक अच्छी तरह से तैयार की गई पटकथा, एक अविश्वसनीय सहायक कलाकार और मुख्य भूमिका में पृथ्वीराज द्वारा एक शानदार प्रदर्शन पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

फिल्म के प्रीमियर पर टिप्पणी करते हुए अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा-“एक नेत्रहीन पियानोवादक की भूमिका निभाना एक कलाकार के रूप में एक बेरोजगार क्षेत्र में जाने जैसा था. लेकिन मुझे इस तरह के बारीक और स्तरीय चरित्र को चित्रित करने में बहुत मजा आया. भ्रामम एक अच्छी तरह से गढ़ी गई मर्डर मिस्ट्री है और दिलचस्प तत्वों से भरी हुई है,जो मलयालम दर्शकों और उससे आगे के लिए अपील करनी चाहिए. मैं अमेजॅन प्राइम वीडियो पर भ्रम के प्रीमियर की प्रतीक्षा कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों से उतना ही प्यार और सराहना मिलेगी, जितना मुझे इस परियोजना के लिए काम करने में मजा आया, जो मेरे दिल के करीब है. ”

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...