Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज यानी कि 3 अक्टूबर 2020 को टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. फैंस बिग बॉस (Bigg Boss) प्रीमियर के लिए काफी एक्साइटिड हैं और वे जानने चाहते हैं कि इस बार कौन कौन से सितारे नजर आने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

🧙🏻‍♀️क्या ?!

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo

जब से बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की अनाउंस्मेंट हुई है तब से एक नाम लगातार सामने आ रहा है और वो नाम है एक्ट्रेस पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) का. आपको बता दें कि एक्ट्रेस पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) बिग बॉस सीजन 13 में आए कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. काफी समय से बिग बॉस के मेकर्स सीजन 14 के प्रोमो लगातार रिलीज कर रहे हैं जिससे कि फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ रही है.

हाल ही में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्ट्रेस पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही हॉट अंदाज में अपनी परफोर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं. इस प्रोमो में पवित्र पुनिया अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पौपुलर सौंग ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Paani) पर डांस कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज से स्टेज पर बिजलियां गिराती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत के बाद एक और स्ट्रग्लिंग एक्टर ने की सुसाइड, परिवार वालों ने जताया मर्डर का शक

 

View this post on Instagram

 

🧶🦩

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड बिग बॉस सीजन 14 में अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल जीत पाएंगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी हिमांशी खुराना की हालत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सफलता के बाद एक सवाल जो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के दिलों में है वो ये है कि इस बार यानी कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस 13 के फिइनलिस्ट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) को अप्रोच किया है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

आपको बता दें कि पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि इन दिनों ‘सब टीवी’ (Sab TV) के शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ (Baalveer Returns) में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस पवित्र पुनिया इससे पहले ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) और ‘नागिन 3’ (Naagin 3) जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं तो ऐसे में वे आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tσ ƚԋҽ ԃιʋιɳҽ, ɱιʂƈԋιҽʋσυʂ ʂραɾƙ ιɳ ყσυ. . . . . #pavitrapunia

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

फैंस भी एक्ट्रेस पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) की फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही वे अपनी कोई हॉट फोटो शेयर करती हैं तो बिना देरी किए उनके फैंस उनकी फोटोज पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने एक ऐसा फोटोशूट अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस के दिल जोरों से धड़कने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

🧶🦩

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

हाल ही में पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने साड़ी पहन एक फोटोशूट अप्लोड किया है जिसमें वे अपनी अदाओं और पतली कमर से सबको दीवाना कर रही हैं. इन फोटोज पर अब तक 23 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पवित्र पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्फियों में रह चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hɪᴍ: 𝙒𝙝𝙖𝙩 𝙮𝙤𝙪 𝙩𝙝𝙞𝙣𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙗𝙤𝙪𝙩? Hᴇʀ: 𝙊𝙪𝙧 𝙋𝙤𝙬𝙚𝙧!

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

अकांक्षा पुरी (Akansha Puri) से पहले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और पवित्र पुनिया के दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह बात एक्ट्रेस ने हर बार मीडिया से छिपाने की कोशिश की और यही कहती नजर आईं कि वे और पारस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टीवी की इतनी खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस जब बिग बॉस के घर में जाएंगी को क्या जलवे बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

🍭

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें