नेटफ्लिक्स फिल्म ‘थार’’का ट्रेलर लांचः अनिल कपूर के बेटे को वेस्टर्न नोयर का सहारा

हाल ही में नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म थार का ट्रेलर मीडिया की मौजूदगी में रिलीज किया गया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा- ‘‘हमने ‘थार’ के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

मेरे बेटे हर्षवर्धन ने इस फिल्म की योजना बनायी और मुझसे इसका हिस्सा बनने के लिए कहा. दूसरी बात यह राजस्थान में स्थापित एक नोयर थ्रिलर है, जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है.

परदे पर दर्शकों को हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी नजर आएगी. निर्देशक राज सिंह चैधरी महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू बिखेरा है.’’

thar-4

क्या है फिल्म की कहानी

पश्चिमी नोयर शैलियों से प्रेरित फिल्म ‘थार‘ अस्सी के दशक की बदले की कहानी है. यह कहानी सिद्धार्थ (हर्षवर्धन कपूर) की है. जो कि अपनी नौकरी में पुष्कर,राजस्थान में तबादला होने के बाद अपने अतीत का बदला लेने की यात्रा पर निकल चुका है. वह लोगों के सामने खुद को एंटिक डीलर के रूप में पेश करता है.

इस बदले वाली नोयर रोमांचक फिल्म में सुरेखा सिंह (अनिल कपूर) पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं, जो कि राजस्थान के दूर दराज गांव में हो रही हत्याओं की जांच कर रहे हैं. एक मोड़ पर वह सिद्धार्थ को संदिग्ध पाते हैं. फिर शुरू होता है चूहे बिल्ली का खेल. बीच में एक प्रेम कहानी भी है.

नेटफ्लिक्स की तरफ से प्रतीक्षा राव ने कहा- ‘नेटफ्लिक्स में, हम अपने सबस्क्राइबर्स की तरह ही फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. हम अनूठी कहानी के लिए राज की दृष्टि की ओर आकर्षित हुए थे, और एकेएफसी के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित थे.‘’

फिल्म के निर्माता व अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने कहा- “इंतजार लगभग खत्म हो गया है और हम दुनिया भर के दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमने छोटे विवरणों पर ध्यान दिया है और उन्होंने एक ऐसी दुनिया और एक कथा बनाने के लिए जोड़ा है जो अद्वितीय है. नेटफ्लिक्स ‘थार‘ के लिए विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक आदर्श मंच है जो फिल्म से जुड़ेंगे.’’

बेटे के साथ काम करने को लेकर ये बोले अनिल कपूर

अनिल कपूर ने ‘एके बनाम एके‘ के बाद अपने बेटे के साथ फिर से काम करने के संदर्भ में कहा-‘‘मुझे युवा और नई प्रतिभाओं के साथ काम करना पसंद है और ‘थार‘ के साथ युवा अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को लाने से मुझे फिल्मों पर एक पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण मिलता है. हर्षवर्धन निर्भीक व बेहतरीन कलाकार है. उसने ‘एके बनाम एके’ में जिस किरदार को निभाया, कम से कम मैं उसे न निभाता.‘‘

thar-3

सतीश कौशिक अलग अंदाज

इस अवसर पर सतीश कौशिक ने कहा-‘‘ मैं तो 1980 और 1990 के दशक में अनिल कपूर के साथ कई सफल फिल्में कर चुका हूं. अब इसमें लोग मुझे एक अलग रूप में देखेंगे. जब मुझे इस किरदार की पेशकश की गई, तो मैंने सोचा कि यह भूमिका निभाने का एक शानदार मौका होगा क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने अभिनय करियर में पहले नहीं किया था.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

काफी अलग है रोल- फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख ने कहा- ‘‘मुझे एक बहुत ही अलग चरित्र पर काम करने का अवसर मिला है जिसे मैंने अतीत में नहीं निभाया है.‘‘

thar-2

इस रहस्य, रोमांच व एक्शन प्रधान फिल्म ‘‘थार’’ का निर्माण हर्षवर्धन कपूर ने ‘अनिल कपूर फिल्म्स’’ के बैनर तले किया है. जबकि इसके लेखक व निर्देशक राजसिंह चैधरी हैं, जो कि पहली बार निर्देशक बने हैं. फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख, जीतेंद्र जोषी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं.

एडिट बाय- निशा राय

Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) नाम की बिमारी फैली हुई है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए सभी कामों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अर्थव्यवस्था को नजर में रखते हुए सरकार ने काफी हद तक लॉकडाउन (Lockdown) खोल दिया है लेकिन सभी के सिरों पर कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी का खतरा तो बना ही हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है और साथ ही सभी फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग भी बंद है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

यानी कि फिलहाल सभी एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में ही बैठे हैं और सिर्फ सोशल मीडिया से ही अपने फैंस को फोटोज और वीडियोज के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. इस कड़ी में सभी लोग ओटीटी प्लेटफोर्म्स (OTT Platforms) का जमकर फायदा उठा रहे हैं और घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफोर्म्स पर ही देख रहे हैं जैसे कि- नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजोन प्रोइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5), एम एक्स प्लेयर (MX Player), आदी.

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आपको बता दें, भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है बल्कि उनकी फैन फौलोविंग इस कदर है कि इनके फैंस उनकी हर फोटो, हर वीडियो, हर फिल्म को खूब पसंद करते हैं और ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनके फैंस उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफोर्म जी5 (Zee5) की तरफ से एक सरप्राइज आया है जिसमें वे अपनी पसंदीदी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की यह चुनिंदा फिल्में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

राउडी रानी (Rowdy Rani)

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी रानी’ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया था और लीड रोल में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अमरीश सिंह (Amrish Singh) दिखाई दिए थे.

रंगबाज (Rangbaaj)

2017 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की सुपर हिट फिल्म ‘रंगबाज’ शिवराम यादव के डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल हैदर काजमी ने निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

चोर मचाए शोर (Chor Machaye Shor)

रानी चटर्जी की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब तारीफें मिली थी और खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव (Akash Singh Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), अंजना सिंह (Anjana Singh) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) जैसे कई कलाकर अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

देवरा बड़ा सतावेला (Devra Bada Satavela)

2010 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की इस फिल्म को खूब सफलता मिली थी. इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. रानी और रवि के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) भी लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

जानम (Jaanam)

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर जोड़ियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की इस फिल्म ने तो जैसे सिनेमाघरों में घमाल ही मचा दिया था. ना केवल फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया था.

‘सैक्रेड गेम्स’ का छाया जलवा, शो से जुड़े एक्टर्स हुए डिजिटल वर्ल्ड में पौपुलर

सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन काफी लोकप्रिय रहा. इस वेबसीरिज के किरदारों को और उनके डायलौग्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया. कई डायलौग तो दर्शकों के जुबान पर चढ गयें. सरताज सिंह और गणेश गायतोंडे, यह दो किरदार तो सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन से ही काफी लोकप्रिय रहें हैं. इस सीजन में इन दो किरदारों के अलावा बाकी किरदारों को भी काफी पसंद किया गया. नतीजन, यह किरदार निभानेवाले एक्टर्स की लोकप्रियता बढी.

अमरिका स्थित मीडिया टेक स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स के अभिनेताओं का एक विशेश सांख्यिकी वेब चार्ट जारी किया है. इन आंकड़ों के अनुसार, सरताज का किरदार निभानेवाले  सैफ अली खान की लोकप्रियता सैक्रेड गेम्स सीजन 2 रिलीज होने के बाद एक सप्ताह (15 अगस्त से 22 अगस्त) के भीतर 78 अंक से 100 अंक तक बढी हैं, और सैफ लोकप्रियता में शीर्ष स्थान पर पहूंचे हैं. वहीं, गणेश गायतोंडे बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लोकप्रियता भी 55 अंकों से 59 अंकों तक बढीं. और वह लोकप्रियता में दूसरे स्थान पर हैँ.

ये भा पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’ में आने से इंकार, जाने क्यों

बात्या एबेलमैन बनी कल्कि कोचलिन लोकप्रियता में तिसरे स्थान पर हैं. उनके किरदार को दर्शकों द्वारा सराहा गया. शुरुआत में 39 अंक पर रहीं कल्कि की लोकप्रियता 47 अंक तक बढ़ी. दिलचस्प बात यह है कि रणवीर शौरी के परिपक्व, मजाकिया पूर्व आईएसआई प्रमुख शाहिद खान के खतरनाक किरदार को बहुत प्रशंसा मिली. जिसकी वजह से अभिनेता रणवीर शौरी लोकप्रियता में चौथे स्थान पर हैं.

सीज़न 2 के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर  गुरुजी याने की प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी पांचवें स्थान पर हैं. तो, सीजन 1 में नजर आयी राधिका आपटे छठे स्थान पर रही हैं. दर्शक को राधिका सीजन 2 में भी दिखने की उम्मीद थी. और इसिलिए सीजन-2 के रिलीज के दौरान राधिका की लोकप्रियता में बढोतरी आयी हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम

सुरवीन चावला उर्फ जोजो, केडी यादव मैडम के रूप में दिखी अमृता सुभाष, जोया मिर्ज़ा के रूप में नजर आयी, एलनाज़ नौरोज़ी और मलकोम का किरदार निभानेवाले ल्यूक केनी की मौखिक प्रचार से लोकप्रियता काफी बढी हैं.

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल खुलासा करते हैं, “शीर्ष स्थान पर पहूंचे सभी 6 अभिनेताओं की सैक्रेड गेम्स की वजह से काफी लोकप्रियता बढी दिखायी दे रहीं हैं. सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन के बाद दर्शकों को काफी अरसे से दूसरे सीजन का इंतजार था. और अगस्त के पूरे महिने में हर हफ्ते इन सितारों के लोकप्रियता बढती दिखायी दी. सोशल, वायरल न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ और न्यूज़पेपर्स में इनकी बहुत बड़ी फैन फौलोइंग हमने पाई है.”

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं. यह नंबर फेसबुकट्विटरप्रिंट प्रकाशनवायरल न्यूजब्रौडकास्ट और डिजिटल प्लेटफोर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं, जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू फेयर इन लव: अच्छी कहानी पर बेजान

वीर दास के ‘‘नेटफ्लिक्स’’ शो का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज

मशहूर स्टैंडअप कौमेडियन वीर दास ने अप्रैल 2017 में पहले भारतीय कौमेडियन के रूप में ‘नेटफ्लिक्स’ पर कौमेडी स्पेशल ब्रांड पेश कर इतिहास रचा था. इसके बाद ‘नेटफ्लिक्स’ ने उन्हें अपने दूसरे नेटफ्लिक्स स्पेशल शो के लिए आमंत्रित किया, जो कि अब ग्यारह दिसंबर को 190 देशों में एक साथ प्रसारित होगा. यह वीर दास की उपलब्धि है. क्योकि अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता क्रिस रौक,  केविल हार्ट, अली वोंग आदि ही स्पेशल्स में ‘नेटफ्लिक्स’ पर नजर आए हैं.

इस बार वीर दास एक और शानदार कौमेडी स्पेशल ‘वीर दास लूजिंग इट विथ’ लेकर आ रहे हैं. अब इस नए शो का पहला ट्रेलर व पोस्टर भी आ गया है. इस शो की एक छोटी सी क्लिप के एक सेंगमेंट में वीर दास महिला उत्पीड़न के मुद्दे को संबोधित करते हुए ‘श्री वाज आसि्ंकग फौर इट’’ के सामान्य रूढ़िवादी जुमले को व्यंग्य के साथ दोहराते हैं. इस में कौमेडी का उपयोग करते हुए वीर समाज की मानसिकता के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल उठाते हैं.

इस शो की चर्चा करते हुए वीर दास कहते हैं- ‘‘हमारा शो ‘वीर दास लूजिंग इट विथ’ मेरी यात्रा के अनुभवों व राजनीति की समझ आदि के आधार पर लिखा गया है. इसके प्रदर्शन पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए मैं अत्यंत उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि इसे भी दर्शकों का वही प्यार मिलेगा, जो उन्होंने हमें पहले दिया था.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें