मशहूर स्टैंडअप कौमेडियन वीर दास ने अप्रैल 2017 में पहले भारतीय कौमेडियन के रूप में ‘नेटफ्लिक्स’ पर कौमेडी स्पेशल ब्रांड पेश कर इतिहास रचा था. इसके बाद ‘नेटफ्लिक्स’ ने उन्हें अपने दूसरे नेटफ्लिक्स स्पेशल शो के लिए आमंत्रित किया, जो कि अब ग्यारह दिसंबर को 190 देशों में एक साथ प्रसारित होगा. यह वीर दास की उपलब्धि है. क्योकि अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता क्रिस रौक,  केविल हार्ट, अली वोंग आदि ही स्पेशल्स में ‘नेटफ्लिक्स’ पर नजर आए हैं.

इस बार वीर दास एक और शानदार कौमेडी स्पेशल ‘वीर दास लूजिंग इट विथ’ लेकर आ रहे हैं. अब इस नए शो का पहला ट्रेलर व पोस्टर भी आ गया है. इस शो की एक छोटी सी क्लिप के एक सेंगमेंट में वीर दास महिला उत्पीड़न के मुद्दे को संबोधित करते हुए ‘श्री वाज आसि्ंकग फौर इट’’ के सामान्य रूढ़िवादी जुमले को व्यंग्य के साथ दोहराते हैं. इस में कौमेडी का उपयोग करते हुए वीर समाज की मानसिकता के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल उठाते हैं.

इस शो की चर्चा करते हुए वीर दास कहते हैं- ‘‘हमारा शो ‘वीर दास लूजिंग इट विथ’ मेरी यात्रा के अनुभवों व राजनीति की समझ आदि के आधार पर लिखा गया है. इसके प्रदर्शन पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए मैं अत्यंत उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि इसे भी दर्शकों का वही प्यार मिलेगा, जो उन्होंने हमें पहले दिया था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...