“बायपास रोड”: ऊंची दुकान फीका पकवान

रेटिंग: दो स्टार

निर्माताः मदन पालीवल और नील नितिन मुकेश

निर्देशकः नमन नितिन मुकेश

कलाकारः नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, सुधांशु पांडे, रजित कपूर, मनीश चैधरी, ताहिर शब्बीर

अवधिः दो घंटे 17 मिनट

धन दौलत के लोभ में इंसान किस कदर गिर गया है, उसी के इर्द गिर्द घूमती कहानी पर नमन नितिन मुकेश के रहस्यप्रधान रोमांचक फिल्म ‘‘बाय पास रोड’’ लेकर आए हैं, जो कि प्रभावित नही करती.

ये भी पढ़ें- सेट पर जख्मी हुए ये बौलीवुड एक्टर, दर्द भुला कर दुबारा की शूटिंग

कहानीः

अलीबाग में रह रहे मशहूर फैशन डिजाइनर विक्रम कपूर (नील नितिन मुकेश) जिस दिन घातक दुर्घटना का शिकार होते है, उसी दिन उनकी कंपनी की सेक्सी और नंबर वन मौडल सारा ब्रिगेंजा (शमा सिकंदर) की अपने घर में रहस्यमयी मौत होती है. मीडिया को लगता है कि इन दोनों हादसों का आपस में कोई न कोई गहरा रिश्ता जरूर है. सारा की मौत पहली नजर में आत्महत्या लगती है. जबकि इस हादसे में विक्रम को कुचल कर मारने की कोशिश की जाती है.

फिर कहानी अतीत में जाती है, जहां विक्रम और सारा के अतिनजदीकी रिश्तों का सच सामने आता है. हालांकि विक्रम अपनी ही कंपनी में इंटर्नशिप करने वाली डिजाइनर राधिका (अदा शर्मा) से प्यार करते है और सारा ब्रिगेंजा भी जिम्मी (ताहिर शब्बीर) की मंगेतर हैं.

अस्पताल में पता चलता है कि विक्रम के दोनों पैर बेकार हो चुके हैं और अब उन्हें सिर्फ व्हील चेअर का ही सहारा हैं. जब विक्रम अस्पताल से अपने पिता प्रताप कपूर (रजित कपूर) के साथ अपने घर पहुंचता है, तो घर पर उनकी सौतेली मां रोमिला (गुल पनाग), सात आठ वर्षीय सौतेली बहन नंदिनी (पहल मांगे) और नौकर की मौजूदगी के बावजूद हादसे का शिकार होते-होते बचते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘सोशल मीडिया की वजह से नकारात्कमता फैल गई है.’’ -रजित कपूर

उधर पुलिस अफसर हिमांशु रौय (मनीष चैधरी) सारा की मौत का सच जानने उजागर करने पर आमादा है. हिमांशु रौय को सारा के मंगेतर जिम्मी के अलावा विक्रम के व्यावसायिक प्रतिद्वंदी नारंग (सुधांशु पांडे) पर शक है. पुलिस की जांच अलग चल रही है, तो वहीं व्हील चेअर पर रहेन वाले विक्रम को मारने की कई बार कोशिश होती है. इसी बीच कुछ अन्य हत्याएं भी हो जाती हैं. अंततः सच सामने आता ही है.

लेखनः

अभिनय करने के साथ फिल्म की पटकथा व संवाद नील नितिन मुकेश ने ही लिखी है. उन्होने पूरी कहानी को अपनी तरफ से जलेबी की तरह घुमाते हुए रहस्य का जामा पहनाने का भरसक प्रयास किया है. पर वह पूरी तरह से इसमें सफल नहीं हुए.

कहानी पुरानी ही है. इस तरह की कहानी तमाम सीरियल व अतीत में कुछ फिल्मों में आ चुकी है. फिल्म का क्लायमेक्स तो लगभग हर रहस्यप्रधान सीरियल से मिलता जुलता है. वर्तमान से बार बार अतीत में जाने वाली कहानी काफी कन्फ्यूजन पैदा करती है. कहानी में कई कमियां हैं. एक दृष्य में सारा का प्रेमी जिम्मी पुलिस से भगते हुए कदई मंजिल उपर से नीचे गिरता है. पुलिस उसके पास पहुंच जाती है. और उसे देखकर वह मृत समझती है, पर इंटरवल के बाद जिम्मी पुनः कहानी में नजर आने लगते हैं. कुछ चरित्र ठीक से विकसित नही किए गए. फिल्म के कुछ संवाद बहुत सतही है. कुल मिलाकर फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी नील नितिन मुकेश का लेखन है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

निर्देशनः

अपने समय के मशहूर गायक स्व.मुकेश के पोते, गायक नितिन के बेटे व नील नितिन मुकेश के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश ने ‘‘बायपास रोड’’ से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. तकनीकी दृष्टिकोण से देखें, तो वह पूरी तरह  से सफल रहे हैं. मगर कथा व पटकथा की मदद न मिलने के कारण उनका सारा प्रयास विफल हो गया.

अभिनयः

विक्रम के किरदार को नील नितिन मुकेश ने इमानदारी व शानदार अभिनय के साथ निभाया है. अदा शर्मा ने भी ठीक ठाक अभिनय किया है. रजित कपूर, शमा सिकंदर और मनीश चैधरी अपनी छाप छोड़ जाते हैं. इसके अलावा अन्य कलाकारों के चरित्र लेखक की कमजोरी की भेंट चढ़ गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

सेट पर जख्मी हुए ये बौलीवुड एक्टर, दर्द भुला कर दुबारा की शूटिंग

आठ नवंबर को प्रदर्शित हो रही नमन नितिन मुकेश प्रदर्शित फिल्म ‘‘बायपास रोड’’ में नील नितिन मुकेश ने व्हीलचेअर पर बैठे रहने वाले अपाहिज इंसान विक्रम के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग के दौरान निर्देशक के विजन पर खरा उतरने के लिए नील नितिन मुकेश ने ऐसा जोश दिखाया कि उनके एक हाथ के अंगूंठे की हड्डी ही टूट गयी. आखिर यह माजरा क्या था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

नील नितिन मुकेश ने कहा…

इस संबंध में जब नील नितिन मुकेश से हमने बात की, तो नील नितिन मुकेश ने कहा- ‘‘व्हीलचेअर पर बैठकर शूटिंग करना बहुत कठिन रहा. दो बार अंगूठा टूटा है. मेरा एक सिक्वेंस था, जहां मास्कमैन मेरे पीछे पड़ा है. वह मुझे चाकू से मारना चाह रहा है. मैं अपने आप को बचाने की कोशिश में व्हीलचेअर आगे घसीटते हुए ले जाता हूं. अब जब सेट पर एक माहौल ऐसा बन जाता है. एक्शन डायरेक्टर बोल देते हैं, तब हम तेज गति से जा रहे हैं. जैसे ही मैने गति पकड़ी, कैमरा ज्यादा तेज गति से भागने लगा. मुझे लगा कि यह तो ज्यादा तेज दौड़ हो गयी.

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सुनील जागेटिया, फोटोज वायरल

पहिए में फंसकर टूट गया अंगूठा…

तो मैने अपने भाई व फिल्म के निर्देशक नमन से कहा- ‘प्लीज भाई साहब, इतना तेज मत दौड़. क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर हूं. मुझे तो टायर खिसकाना पड़ेगा. ‘मगर दूसरे टेक में भी जोश में सभी में एक्शन और फिर वही जोश मुझमें भी आया. उस जोश में मैं भी तेज गति से चला. पर जैसे ही टर्निंग प्वौइंट पर मैंने व्हील चेयर घुमाया, मेरे हाथ का अंगूठा पहिए में फंसकर टूट गया, नाखून भी टूट गया.

ये भी पढ़ें- मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक

 

View this post on Instagram

 

This halloween there will be only tricks, no treats. Unmask the killer in #BypassRoad on 8th November 2019.

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

बैंडेज करके दुबारा दिया शौट…

अंगूठा काफी फ्रैक्चर हो गया था. खून बह रहा था. यह देख नमन टेंशन मेें आ गया. भागकर मेरे पास पहुंचा और पूछा कि मैं ठीक हूं. पर हम सीन से खुश नही थे. उसने कहा कि हम इस सीन को दूसरे दिन फिल्मा लेगें. मैने कहा कि नही..अभी करता हूं. पूरी टीम ने पट्टी बांधी. हड्डियां टूट गई थी. रात का समय था. किसी तरह डंडी लगाकर बैंडेज करके खून साफ किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

“शौट मिल गया…”

बैंडेज कर ही लिया था. अंगूठा थोड़ा ध्यान में रखकर वह शौट दिया. इस बार दर्द को भूलकर पूरा जोर लगाकर सीन किया. नमन के लिए मैंने यह शौट जोश में दिया था. नमन ने भी जोश में कहा कि भाई, शौट मिल गया.’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें