मोनोकिनी में मोनालिसा ने दिखा बोल्ड लुक, फैंस हुए दिवाने

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई कभी अपने डांस के मूव्स को लेकर चो, कभी अपने बोल्ड लुक को लेकर, हाल ही में उनका साड़ी लुक देख लोगों मे कमेंट बरसा दिए थे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था, ऐसा ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने हॉट फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस क्लीन बोल्ड हो चुके है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दे, कि मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है समय-समय पर वो बोल्ड लुक में फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने मोनोकिनी में अपनी फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस उनके और भी दिवाने हो गए है मोनालिसा इन फोटो बेहद ही हॉट लग रही है इन फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. बोल्डनेस के मामले में मोनालिसा टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बता दें कि इन दिनों मोनालिसा मोनालिसा टीवी शोज में अपना जलवा बिखेर रही हैं. उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बेकाबू और नागिन में जबरदस्त एक्टिंग की है. मालूम हो कि मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी सालों तक काम किया हैं. एक्ट्रेस ने पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया है. आज भी यूपी-बिहार के लोगों में मोनालिसा को लेकर एक अलग क्रेज है.

Monalisa ने इस शख्स के साथ मनाया बर्थडे, नहीं दिखे पति विक्रांत

भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने अपने बर्थडे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

मोनालिसा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्हें पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) के बिना ही अपना बर्थडे मनाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Akshara Singh का रिलेशनशिप को लेकर फूटा गुस्सा, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

इस फोटो में आप देख  सकते हैं कि वह अकेले ही बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस की मुस्कुराहट के साथ उदासी चेहरे पर साफ नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

उन्होंने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो और धन्यवाद दीपक मेरे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए. मेरे केक को शानदार तरीके से सजाया. विक्रांत आपको बहुत याद किया.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikraant Singh (@vikrant8235)

 

बता दें कि मोनालिसा के बर्थडे के मौके पर उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत मौजूद नहीं थे. उन्होंने इस दौरान उन्हें काफी मिस किया. मोनालिसा की पोस्ट पर विक्रांत ने कमेंट किया और लिखा,’मैं भी बहुत याद कर रहा हूं. उनकी इस पोस्ट पर टीवी और अन्य सेलेब्स ने भी बर्थडे विश की है.

आपको बता दें कि विक्रांत सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं जिनके सेट से वो खूब तस्वीरें और रील वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘तरकीब’ की शूटिंग शुरू की है. इसमें वे एक्ट्रेस श्रुति राव के साथ लीड रोल में नजर आएंगे.

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, देखें Photos

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट को बेसब्री से इंतजार रहता है.

मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. इन्हें बेस्ट कपल भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे का नया गाना ‘मैं आई हूं बंगाल से’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत की शादी को चार साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन दोनों की जोड़ी को देखकर ऐसा लगता है कि वो आज भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों साथ में बेस्ट कपल गोल्स देते नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर गोवा वेकेशन की फोटोज अकाउंट पर शेयर की है. इसमें वो पति के साथ कोजी और रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में  लिखा, ‘कम ऑन बार्बी… चलो पार्टी करें.’

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे का नया गाना ‘मैं आई हूं बंगाल से’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

इन फोटोज में मोनालिसा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और इस लुक में सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फोटोज में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा के चारों ओर रेत ही रेत नजर आ रही है. उनकी ये फोटो गोवा बीच की है. फैंस  उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नही थक रहे हैं.

मोनालिसा की फोटोज को 30 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फैंस कपल को अपना फेवरेट बता रहे हैं.

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने गोवा में दिखाया अपना हॉट अंदाज, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है. मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टेड रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sun ☀️ Rays… Sea 🌊, Waves, Beach , Messy Hair and Me…. #goodmorning #world

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- स्लिम फिट रहने के लिए खूब मेहनत करती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस रूपा सिंह, जानें और भी दिलचस्प बातें

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों गोवा में समुंद्र किनारे वैकेशन मना रही हैं और अपनी हॉट फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अपने हॉट फिगर से एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनके फैंस लगातार उनकी फोटोज पर लाइक्स और कमेट्स की बरसात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Start The Day Right With A Smile! Good Morning Everyone 🙏…. #goodmorning #friends #lovelyday #sunday #vibes #goodvibes

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

गोवा में मोनालिसा (Monalisa) एक के बाक एक हॉट पोज देती नजर आ रही हैं. कभी समुंद्र किनारे तो कभी अपने होटल के रूम में मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस को आकर्षित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके अलग अलग पोज देख फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर शरद कुमार लेकर आ रहे हैं ये नई फिल्म, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤… #goodmorning #saturday #vibes #weekend

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस दौरान मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ गोवा में खूब मस्ती कर रही हैं और उनकी फोटोज से दिखाई दे रहा है कि वे वहां खूब एंजौय कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Smell The Sea… Feel The Sky … #sunkissed #sunnyday #beach #vibes #beachlover #feelings #goa #diaries

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रिलीज हुआ नया सुपरहिट गाना, मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) ने अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसे देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. मोनालिसा (Monalisa) दिखने में इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उन्हें देख दीवाना हो जाता है. आपको बता दें मोनालिसा (Monalisa) टेलीविजन के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 10वें (Bigg Boss 10) सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ब्लैक बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल किनारे कहर बरसाती नजर आई मोनालिसा, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है. मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टिड रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. मोनालिसा (Monalisa) के ट्रेडिशनल लुक से लेकर बोल्ड फोटोज तक सभी फोटोशूट फैंस को बेहद पसंद आते हैं.

ये भी पढ़ें- ऐक्टिंग और डांस मेरा पहला प्यार – पूनम दुबे

 

View this post on Instagram

 

💗💗💗…. #holiday #mood #tuesday #vibes #pool #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपना एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे ब्लैक कलर की बिकिनी पहने कहर बरसा रही हैं. इन फोटोज में वे स्वीमिंग पूल किनारे समय बिता रही हैं और उनके इस अवतार की तारीफ फैंस पूरे जोरों शोंरों से कर रहे हैं. इन फोटोज को 24 घंटे के अंदर अंदर 96 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास

मोनालिसा (Monalisa) के फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनके हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) ने अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसे देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. मोनालिसा (Monalisa) दिखने में इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उन्हें देख दीवाना हो जाता है. आपको बता दें मोनालिसा (Monalisa) टेलीविजन के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 10वें (Bigg Boss 10) सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत

 

View this post on Instagram

 

💪🏻💪🏻… Its A Slow Process… But Quitting Won’t Speed It Up… #workout #motivation #try #believe

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लू कलर की ड्रैस में शेयर की ग्लैमरस फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 37 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

 

View this post on Instagram

 

Take A Walk On The Wild Side 🥰😇…. #aslimonalisa #monalisa #poser #loveyourself #attitude Outfit: @pankhclothing

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस ने की जमकर तारीफ

आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन पर उनके फैंस दिल खोल कर प्यार देते हैं. आए दिन मोनालिसा (Monalisa) अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से चर्चा में आई रहती हैं और उनके फैंस भी उनको इस कदर चाहते हैं कि उनकी हर फोटो पर अपना जमकर प्यार बरसाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

😍❤️🥰…. #tuesday #mood #aslimonalisa Outfit: @slayers_stop

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपना एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) ने ब्लू कलर की ड्रैस पहनी है जिसमें व्हाइट और रेड कलर की स्ट्रिप्स हैं. इस ड्रैस के साथ मोनालिसा (Monalisa) मैचिंग हील्स और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में कयामत ढा रही हैं. मोनालिसा की इन फोटोज पर केवल एक ही दिन में 66 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्या द्विवेदी

 

View this post on Instagram

 

Its “Match Time”… Yayyyy…. #cricket #lover #fun #excited #stayhome #happy Outfit: @slayers_stop

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले भी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं जिस पर उनके फैंस ने बेहद प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें- शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा और विक्रांत का यह गाना हुआ तेजी से वायरल, दिखी बोल्ड कैमिस्ट्री

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

 

View this post on Instagram

 

Joy Is The Best Makeup… p.s : (no mask only for Pic ) 🙏 #simple #basic #look Outfit: @geeta_fashion.store

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- जिस गाने ने खेसारी को बनाया भोजपुरी स्‍टार, अब उस नाम से बनी फिल्‍म

आए दिन भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मोनालिसा अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं और फैंस भी मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी को भरपूर प्यार देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Individually , We Are One Drop .. Together We Are An Ocean… #togetherness #love #strength #happiness

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इसी कड़ी में भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) का एक पुराना गाना बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसका नाम है “कवन जादू कईलू” (Kavan Jaadu Kailu). इस गाने में मोनालिसा और विक्रांत की हॉट और बोल्ड कैमिस्ट्री फैंस के दिलों को खूब लुभा रही हैं और तो और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाना 5 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी यह फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

यह गाना फिल्म ‘प्रेमलीला’ (Premleela) का है जिसे अपनी सुरीली आवाज दी है पमेला जैन ने. इस गाने तो अब तक यू-ट्यूब पर 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. मोनालिसा और विक्रात सिंह राजपूत का यह गाना “टी-सीरीज हमार भोजपुरी” के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. आपको बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) ने टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में शादी की थी.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

आए दिन भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मोनालिसा (Monalisa) के फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं कि उनकी कोई भी फोटो या वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कुछ डांस वीडियो शेयर की है जो की काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Pehla Nasha Pehla Khumaar ❤️… #feelitreelit #monday #feel

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ‘पहला नशा… पहला खुमार’ (Pehla Nasha… Pehla Khumaar) गाने पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. मोनालिसा की इन अदाओं को देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे लगातार अपना प्यार उनकी इस वीडियो पर बरसा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Mere Nakhre Ufff…. Tareefan 🤷‍♀️🤷‍♀️🤷‍♀️… #feelkaroreelkaro #dance #song #tareefan #lovedit

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) का एक और डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होनें ब्लैक कलर का टॉप और ट्राउसर पहना हुआ है. इस वीडिया में मोनालिसा पंजाबी गाने ‘तारीफां’ (Tareefan) पर डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

It’s Monday… Don’t Forget To Be Awesome 🤷‍♀️💓❤️🥰… #monday #blue #pool #side

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

सोशल मीडिया पर छाई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, हॉट फोटोज से फैंस का लूटा दिल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम (Instagram) पर फॉलोअर्स के संख्या की बात करें तो वर्तमान में 35 लाख से भी ज्यादा लोग उनको फॉलो करते हैं तो वहीं फेसबुक पर भी उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video

सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फैन फॉलोइंग के इतनी बड़ी संख्या का महज एक कारण है मोनालिसा (Monalisa) द्वारा शेयर की जाने वाली उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरें. मोनालिसा आये दिन अपने ऐसे दिलकश अंदाज वाली तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं जिसे हर कोई बार – बार देखना चाहता है.

मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपने इन्हीं दिलकश अंदाज वाली तस्वीरों के सोशल मीडिया पर शेयर करने के चलते छाई हुई हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) नें अपने पति विक्रांत (Vikrant) के साथ बड़े ही रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर की है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है “प्यार को महसूस करो (Feel The Love)”. जिस पर उनके फैन्स की काफी प्रतिक्रिया मिली है. वहीं वह येलो और ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में भी बेहद दिलकश दिखाई दे रही हैं. इसमें से एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “क्योंकि हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है (Because Every Picture Tells A Story)”. मोनालिसा को इन तस्वीरों पर (So sweet and Beautiful dear) जैसे कमेन्ट्स मिल रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

मोनालिसा (Monalisa) नें शार्ट ड्रेस के अलावा कई साड़ी में भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह और भी कयामत ढाती नजर आ रहीं हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा बेहद खूबसूरत और प्‍यारी लग रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) नें अपनी साड़ी वाली एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्लीव्सलेस बोट नेक ब्लाउज के साथ पर्पल शिफॉन साड़ी में नजर आ रहीं हैं. उनका यह लुक उनके फैन्स के दिल पर बिजलियां गिराने वाला है. इसके अलावा उन्होंने बंगाली साड़ी पहने हुए भी एक तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

उन्होंने अपने साड़ी वाली एक तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है “ठीक दो साल पहले, मेरे पहले टेलीविजन फिक्शन शो ‘नजर’ के लिए इतना उत्साह. प्रमोशन के लिए सिटी टूर और डायन अपनी चोटी के साथ पोज देते हुए”. इस तस्वीर को भी उनके फैन्स के खूब लाइक्स मिल रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Boshe Achi Potho Cheye… Faguner o Gaan Geye…. 🤷‍♀️🤷‍♀️ #bangla #song

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बताते चलें की मोनालिसा (Monalisa) का स्टार भारत पर आने वाला शो ‘नजर’ काफी पॉपुलर हुआ था इसी लिए कोरोना के कारण इसका स्टार भारत पर रिपीट टेलीकास्ट एक बार फिर से हुआ था. इस सीरियल में मोनालिसा (Monalisa) ने अपने डायन वाले रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

 

View this post on Instagram

 

❤️🙏…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उड़िया और बंगाली जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है. बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी मोनालिसा (Monalisa) का वास्तविक नाम अंतरा बिस्वास है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनके चाचा नें उनका नाम अंतरा विश्वास (Antra vishvas) से मोनालिसा (Monalisa) रख दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Can Pose Anywhere… Yeah, I Am, I Am A Bit Of A Poser 🤷‍♀️….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने मोनालिसा (Monalisa) के नाम से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) से बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनने के दौरान शादी कर ली थी.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

💓💓…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक औडियो शेयर किया है जिसमें वे सुशांत की फिल्म का पौपुलर गाना “कौन तुझे यूं प्यार करेगा” (Kaun Tujhe Yun Pyaar Karega) गुनगुना रही हैं. मोनालिसा का ये अंदाज सुशांत के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे मोनालिसा के इस औडियो की लगातार तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

You Always Gain By Giving Love… ❤️❤️ #goodmorning #red #weekendmood #lovely #rainyday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. इससे पहले मोनालिसा ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, “Why? Why? I am just not being Able to get over This… My heart Is Crying since I Got to know This Horrified News…Though I Have never met Him.. But Still It Feels Like What … I can’t explain… Hope You Are In Peace Now Sushant…. #ripsushantsinghrajput #shattered #sad #broken #rip”.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड की खबरों पर भड़की ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो बना कर लगाई सबकी क्लास

हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान खेसारीलाल यादव ने कहा, “मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें