भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है. मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टेड रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
Sun ☀️ Rays... Sea 🌊, Waves, Beach , Messy Hair and Me.... #goodmorning #world
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों गोवा में समुंद्र किनारे वैकेशन मना रही हैं और अपनी हॉट फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अपने हॉट फिगर से एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनके फैंस लगातार उनकी फोटोज पर लाइक्स और कमेट्स की बरसात कर रहे हैं.
गोवा में मोनालिसा (Monalisa) एक के बाक एक हॉट पोज देती नजर आ रही हैं. कभी समुंद्र किनारे तो कभी अपने होटल के रूम में मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस को आकर्षित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके अलग अलग पोज देख फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो रही हैं.