Happy Birthday Tejasvi Yadav : लालू यादव के 9 बेटेबेटियों में सबसे लायक छोटा बेटा

आज बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव अपना 31वां जन्‍म दिन मना रहे हैं.  आइए जानें राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के लिए तेजस्‍वी ही सही उत्‍तराधिकारी क्‍यों हैं ?  

गंभीर नेता की छवि है तेजस्‍वी की

तेजस्‍वी यादव ने अपनी छवि को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तुलना में ज्‍यादा गंभीर बनाई है. लालू यादव ने अपनी शुरुआती राजनैतिक सफर में एक परिपक्‍व नेता की छवि बनाई थी, जिनके पास मुद्दे थे, जो बिहार की गरीबी को अच्‍छी तरह समझते थे, जो वहां के लोगों की समस्‍याओं से भलीभांति परिचित थे लेकिन बाद में उनकी यह छवि धूमिल हो गई. उन पर घोटालों का आरोप लगता गया. इनमें चारा घाेटाला और लैंड फौर जौब स्‍कैम शामिल है. लालू यादव पर यह आरोप लगा था कि वह 2004 से 2009 तक रेलमंत्री रहते हुए  लोगों को नौकरी देने के नाम परर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली.

मजाकिया अंदाज से बिगड़ी छ‍वि 

 

राजनीति के शुरुआती दिनों में मंच से दिए गए लालू यादव के  भाषणों का मजाकिया अंदाज लोगों को इसलिए पसंद आता था क्‍योंकि उसमें व्‍यंग्‍य होता था. विपक्ष के खिलाफ गंभीर तंज होता था लेकिन बाद में उनके इस अंदाज को मसखरापन माना जाने लगा.  लालू के भाषणों से भरपूर मनोरंजन की उम्‍मीद जताई जाने लगी. वह अपने भाषणों में व्‍यंग्‍य बाण के लिए नहीं गंवई अंदाज के लिए चर्चा में रहने लगे. इसके ठीक विपरीत तेजस्‍वी यादव ने अपनी छवि को गंभीर बनाए रखा है. 9 नवंबर 1989 को जन्‍मे तेजस्‍वी यादव बिहार के उप मुख्‍यमंत्री भी रहे.  वे 10 अगस्‍त 2022 से लेकर 28 जनवरी 2024 तक डिप्‍टी सीएम के पद पर रहे. वे कभी भी बेवजह चुटीली बातें या मसखरापन करते नहीं नजर आते हैं.  उनकी यही छवि आने वाले दिनों में उनके राजनैतिक कैरियर को आगे बढ़ाने का काम करेगी. 

लालू के बेटों में सबसे लायक

इसमें दो राय नहीं है कि लालू के 9 बच्‍चों में तेजस्‍वी यादव सबसे योग्‍य हैं.  लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी अजीबोगरीबों हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं जबकि तेजस्‍वी ऐसी चीजों से दूर ही रहते हैं.  तेजप्रताप यादव अपनी शादी की वजह से भी विवादों में रहे जबकि तेजस्‍वी यादव ने अपनी शादी में नई मिसाल कायम की.  उन्‍होंने दूसरे धर्म की लड़की रैचेल  से प्रेम विवाह किया.  उनके लिए यह आसान नहीं था लेकिन उन्‍होंने अपने परिवार को इसके लिए रजामंद किया और धूमधाम से शादी की.  रैचल को अब राजश्री यादव के नाम से जाना जाता है. अकसर पारिवारिक समारोहों में वह अपनी पत्‍नी और बेटी के साथ दिखते हैं. इससे तेजस्‍वी की इमेज एक फैमिली मैन की बनी है.
लालू के सभी बच्‍चों की तुलना में तेजस्‍वी में राजनैतिक सूझबूझ भी ज्‍यादा है और चुनाव के दिनों में सक्रिय भी रहते हैं. इससे आम लोगों में यंग लीडर के रूप में उनकी स्‍वीकार्यता भी बढ़ी है. 

बिहार में दो यंग लीडर्स से है उम्‍मीद 

आज की बिहार की राजनीत‍ि में यंग लीडर्स की बात करें, तो एक हैं राम विलास पासवान के बेटे  चिराग पासवान और दूसरे हैं लालू के बेटे तेजस्‍वी यादव. तेजस्‍वी यादव की तुलना अगर अखिलेश यादव से की जाए, तो शायद यह कहना गलत नहीं होगा क‍ि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह की जिंदगी में ही खुद को उनकी छत्रछाया से अलग कर लिया था.  जिन बातों में वह अपने पिता से सहमत नहीं होते, उसका विरोध करते.

वहीं तेजस्‍वी यादव अभी भी अपने पिता लालू यादव की छाया तले नजर आते हैं.  इसकी एक वजह यह भी है कि लालू भी अपने पुत्र के विरोध में नहीं जाते और उनके बच्‍चों में तेजस्‍वी यादव से बेहतर दूसरा कोई राजनैतिक उत्‍तराधिकारी नजर नहीं आता है.  लालू यादव ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को भी राजनीति में उतारा था लेकिन मीसा उनके भरोसे पर खरी नहीं उतरी.  वह चुनाव भी हार गईं.  लालू यादव की एक और बेटी, रोहिणी आचार्य ने भी राजनीति में पैर जमाने की कोशिश की थी लेकिन उन्‍हें भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में लालू के पास तेजस्‍वी से बेहतर दूसरा कोई औप्‍शन नहीं है.  

लालू प्रसाद यादव के 7 दामाद, कोई इंजीनियर, कोई मंत्री तो कोई दिखता है हीरो जैसा

लालू एक ऐसे ही मंत्री हैं जिनकी कुल 7 बेटियां है और 7 दामाद भी है. सातों के सात बड़े ही कमाल के दामाद हैं कोई इंजीनियर है, तो कोई पेशे से मंत्री है. लालू यादव की सातों बेटियों के नाम मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव, राज लक्ष्मी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती है. वो एमबीबीएस एग्जाम में टौपर रही हैं. राज्यसभा सदस्य मीसा भारती मां राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तरह बिहार की पौलिटिक्स में एक्टिव है. मीसा की शादी सौफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुई है.

आरजेडी प्रमुख लालू की दूसरी बेटी रोहिणी हैं. ये सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सिंगापुर में रहकर भी यह अपने पिता के विरोधियों पर हमलावर रहती हैं. इनके निशाने पर बीजेपी नेता, आरएसएस कार्यकर्ता और नीतीश कुमार रहते हैं. रोहिणी की शादी साल 2002 में बिहार के औरंगाबाद में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से हुई है. रोहिणी के पति पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं.

लालू प्रसाद की तीसरी बेटी चंदा चेहरे से काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है. चंदा अपनी सभी बहनों में मोस्ट फैशनेबल है. चंदा की शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई है. विक्रम सिंह इंडियन एयरलाइन्स में पायलट हैं.

लालू प्रसाद की चौथी बेटी रागिनी यादव है. इनकी शादी पौलिटिशियन जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई है. रागिनी के पति राहुल ने स्विट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और अब राजनीति कर रहे हैं. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में इन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

पांचवी बेटी का नाम है हेमा यादव है. हेमा की शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में विनीत यादव से हुई है. कहा जाता है कि दोनों ने लव मैरिज की है. पिछले दिनों जमीन के बदले नौकरी मामले में हेमा का भी नाम आया था.

आरजेडी प्रमुख की छठी बेटी धन्नु उर्फ अनुष्का राव है. अनुष्का की शक्ल इनके भाई तेजस्वी से बहुत मिलती है. अनुष्का के पति का नाम चिरंजीव राव है और वह कांग्रेसी नेता अजय सिंह के बेटे हैं. चिरंजीव NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी है. राज लक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. तेजप्रताप मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं. तेज प्रताप देखने में भी काफी हैंडसम है, वैसे लालू की सातों बेटियों में मीसा और रोहिणी की ही रुचि पौलिटिक्स में है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें