कालीन भैया’ और ‘मुन्‍ना भैया’ का भौकाल, 2026 में सिनेमाघरों में देखेंगे ‘मिर्जापुर’ फिल्म

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक जिला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह जनपद इस नाम से बनी फेमस वैब सीरीज के कारण चर्चा में हैं. इस वैब सीरीज में पूर्वांचल का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. इस के अभी तक 3 सीजन बन चुके हैं. गालियों और गोलियों की भरमार होने के बावजूद इस के सभी सीजन बहुत ही पौपुलर रहे. दिल्‍ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से ले कर गोरखपुर और सिवान जैसे छोटे शहरों में भी यह वैब सीरीज खूब देखी और पसंद की गई.

यही वजह थी कि अब ‘मिर्जापुर सीजन 3’ की सफलता करने के बाद अमेजन एमजीएम स्‍टूडियो और ऐक्‍सैल एंटरटेनमैंट ने एक बड़ी घोषणा की है. अब इस सीरीज पर एक मूवी बनाने का ऐलान किया है. ‘मिर्जापुर’ वैब सीरीज के डायलौग और हर कैरेक्‍टर इतना फेमस हो चुका है कि लोगों को उम्‍मीद है कि इस पर बनी मूवी भी सुपरडुपर हिट होगी.

‘मिर्जापुर : द फिल्म’ को गुरमीत सिंह डायरैक्‍ट करेंगे. इस सीरीज से सब से ज्‍यादा फायदा जिस ऐक्‍टर को हुआ वे हैं पंकज त्रिपाठी. पंकज त्रिपाठी ने इस सीरीज में पूर्वांचल के दबंग बिजनैसमैन ‘कालीन भैया’ की भूमिका निभाई है, जो अपने बिजनैस की आड़ में बंदूकों का कारोबार भी करता है. ‘कालीन भैया ‘के बाद इस सीरीज का जो कैरेक्‍टर सब से ज्‍यादा चर्चा में रहा, वह है ‘मुन्‍ना त्रिपाठी’.

‘मुन्‍ना त्रिपाठी’ का रोल निभाने वाले दिव्‍येंदु शर्मा ने भी इस सीरीज के 2 सीजन में छाए रहे. सीजन 3 में दिव्‍येंदु शर्मा नहीं थे, इस से फैंस को बहुत ही निराशा हुई थी. हालांकि, सीजन 3 छोड़ते समय दिव्‍येंदु शर्मा ने कहा था कि ‘मुन्‍ना भैया’ का डार्क कैरेक्‍टर उन की पर्सनैलिटी पर बुरा असर डाल रहा था. यह मूवी 2026 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

‘मिर्जापुर : द फिल्म’ मूवी के अनाउंसमैंट से जुड़े 1 मिनट, 34 सैकंड के एक वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं. सम्‍मान, पावर और कंट्रोल.’ इस के बाद उसी वीडियो में ‘गुड्डू पंडित’ और ‘मुन्‍ना भैया’ को देखा जा सकता है. इस से यह तय होता है कि पंकज त्रिपाठी के साथ ही अली फजल और दिव्‍येंदु शर्मा इस मूवी में नजर आने वाले हैं.

इस वैब सीरीज में कई एक्‍ट्रैसेस ने भी कमाल का काम किया था, अब देखना यह है कि इस मूवी में किसकिस को चांस मिलता है और उन का कितना बड़ा रोल होता है खासकर लोगों को यह जानने की सब से ज्‍यादा उत्‍सुकता होगी कि ‘कालीन भैया’ की पत्‍नी का रोल करने वाली रसिका दुग्‍गल और इस सीरीज के सीजन 3 तक नजर आने वाली ऐक्‍ट्रैस श्‍वेता त्रिपाठी इस मूवी में नजर आती हैं या नहीं.  इतना ही नहीं, सब से मजेदार यह देखना होगा कि क्‍या यह फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में सफल हो पाती है या नहीं.

‘मिर्जापुर’ के ‘मुन्ना भैया’ दिव्येंदु की फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित कार्निवल ग्रुप के अंतर्गत आने वाले कार्निवल मोशल पिक्चर्स ने हाल ही में ‘मेरे देश की धरती’ नामक फ़िल्म के निर्माण का ऐलान किया था. अब मिर्जापुर फेम एक्टर दिव्येंदु ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर अपने तमाम फैन्स को खुश कर दिया है.

‘मेरे देश की धरती’ देश के मौजूदा हालात पर बनी एक संजीदा किस्म की फिल्म है जिसे बड़े ही मजेदार अंदाज में और फिल्म के तमाम कलाकारों की सशक्त अदाकारी के माध्यम से पेश किया गया है. यह फ़िल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 06 मई, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है. इसमें दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका और अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

यह फ़िल्म एक ऐसे विषय पर बनी है जिसके बारे में अक्सर बात नहीं की जाती है और ना ही इसकी वजहों को तलाशने की कोशिश की जाती है. फ़िल्म में शहरी और ग्रामीण जीवन के बीच की बढ़ती खाई और इस खाई में उलझकर रह गये आज के युवाओं की समस्याओं को दर्शाने की कोशिश की गयी है. दिव्येंदु और अनंत विधात एक अनूठे और मस्ती भरे सफ़र पर निकल पड़ते हैं, जिसके दौरान उनका सामना ऐसी वास्तविकताओं से होता है जिसके बारे में दोनों ने सोचा भी नहीं होता है .

फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आख़िरकार ये फ़िल्म आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ किस तरह का अहम सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती है. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म को बनाने से पहले किसानों की तमाम समस्याओं को अच्छी तरह से समझने की कोशिश की गयी है, जिसमें 30 साल में हासिल तमाम अनुभवों को शामिल किया गया है. ग़ौरतलब है कि कार्निवल ग्रुप पिछले 30 सालों से कृषि उत्पादों के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. इसी से हासिल अनुभवों को ‘मेरे देश की धरती’ में बड़े ही वास्तविक अंदाज़ में दर्शा‌ने की कोशिश और मुख्यधारा की फ़िल्म के ज़रिए भारत के भविष्य को बचाने व उसे संवारने की अपील की गयी है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyenndu 💫 (@divyenndu)

ढेरों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय से अपनी एक अलग पहचान कायम करनेवाले दिव्येंदु फ़िल्म के बारे में कहते हैं, “मेरे देश की धरती में जिस तरह के विषय की ओर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की गयी है, वह अपने ही बहुत अनूठा है और हाल-फिलहाल इस विषय पर कोई फ़िल्म नहीं बनी है. एक ही देश में दो अलग-अलग तरह की दुनिया में जीनेवाले लोगों और उनकी जीने की परिस्थितियों में ज़मीन-आसमान के अंतर को बड़े ही रोचक और मार्मिक ढंग से पेश किया गया है. आप सभी के साथ इस फ़िल्म का ट्रेलर साझा करते हुए मैं बेहद रोमांचिग महसूस कर रहा हूं. मुझे ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. हमने पूरे दिलों-जान से यह फ़िल्म बनाई है. यह फ़िल्म ना सिर्फ़ आज की सामाजिक वास्तविकताओं से लोगों को रूबरू कराती है, बल्कि तमाम वास्तविकताओं से दूर एक अलग तरह की वास्तविकता से भी लोगों को रूबरू कराती है. मुझे पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म लोगों को गुस्सा दिलाएगी, उन्हें हंसाएगी, रुलाएगी और लोगों को देश के ज्वलंत विषय के बारे में सोचने पर भी मजबूर कर देगी, जो इस फ़िल्म का मूल मक़सद भी है. यह फ़िल्म भारत के नवनिर्माण की दिशा में उठा एक ऐसा क़दम है, जिसमें आप सभी की भागीदारी बेहद ज़रूरी है|”

‘मेरे देश की धरती” के निर्देशन की बागडोर फ़राज़ हैदर के हाथों में हैं तो वहीं इस फ़िल्म का निर्माण कार्निवल मोशन पिक्चर्स की वैशाली सरवणकर ने किया है. फ़िल्म की प्रस्तुति का ज़िम्मा श्रीकांत भासी ने उठाया है .’मेरे देश की धरती’ 06 म‌ई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी . तब तक के लिए आप फ़िल्म के ट्रेलर का लुत्फ़ उठाएं!

‘मिर्जापुर’ की ‘स्वीटी’ वेब सीरीज ‘मर्डर इन अगोंडा’ में करेंगी जासूसी

‘मिर्जापुर’’,‘‘द गौन गेम’’,‘‘क्रैक डाउन’’ ओर ‘‘बीचम हाउस’’ में अपेन अभिनय का परचम लहराने के बाद अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर अब जासूसी करते हुए नजर आने वाली हैं. जी हां! वह विक्रम राय निर्देशित वेब सीरीज ‘‘मर्डर इन अगोंडा’’ में जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘मर्डर इन अगोंडा’’ के टीजर ने पहले ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

विक्रम राय द्वारा निर्देशित और दक्षिण गोवा में फिल्माई गई वेब सीरीज ‘‘ मर्डर इन अगोंडा’’ में श्रिया पिलगांवकर का किरदार मूलतः सरला नामक फोरेंसिक एक्सपर्ट का है, जो कि अपने भाई के निवेदन करने पर एक इत्या के मामले में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के साथ ही जासूसी भी करती हैं. इस वेब सीरीज में गोवा के एक हाई-प्रोफाइल हत्या कांड को सुलझाते हुए दिखाया गया है.

इस सीरीज की चर्चा करते हुए श्रिया पिलगांवकर ने बताया कि इस वेब सीरीज में अभिनय करते हुए उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. क्योंकि बचपन से ही उन्हें क्राइम कहानियों की किताबें पढ़ने का बेहद शौक रहा है. वह कहती हैं-‘‘मुझे मर्डर मिस्ट्री वाली कहानियां बेहद पसंद हैं. मैं बचपन से ही ऐसी कहानियों को पढ़ने में बहुत दिलचस्पी लेती रही हूं. एनिड ब्लीटॉन, अगाथा क्रिस्टी, शेरलॉक होम्स और सत्यजीत रे द्वारा लिखित फलुदा जैसी पुस्तकों को पढ़ते समय मैं खुद से उन कहानियों के रहस्य का खुलासा होने से पहले ही उसे सुलझाने की कोशिश करती थी.

इतना ही नहीं स्कूल के दिनों में भी मुझे जासूसी करने का शौक रहा है. इस वेब सीरीज में अभिनय करते हुए मुझे विश्वास था कि मैं एक अच्छी जासूस बनूंगी.

‘मर्डर इन अगोंडा‘ मेरी पहली मिनी सीरीज है, जिसके लिए गोवा में जासूसी अवतार धारण कर शूटिंग करने का मेरा अनुभव शानदार रहा.’’

Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन

16 नवंबर 2018 में आई पौपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई हुई है कि लोग इस वेब सीरीज के एक एक डायलॉग के फैन हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि करीब 2 साल बाद यानी कि 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का दूसरा सीजन (Mirzapur Season 2) रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर के अपने सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजोन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि इस सीजन के कुल 10 एपिसोड्स हैं और पूरे सीजन में ‘गुड्डू भैय्या’ से लेकर हर कोई ‘मिर्जापुर’ की गद्दी ‘कालीन भैय्या’ से छीनने में लगा हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई मिर्जापुर की गद्दी से कालीन भैय्या को उठा पाता है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के पहले सीजन में खूब गाली गलौज और खून खराबा देखने को मिला था तो ऐसे में मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी गालियां और गोलियों से भरा हुआ है. यह वेब सीरीज एक फुल एक्शन पैकेज है जो कि सस्पेंस से भरपूर है. सीजन के शुरूआती एपिसोड की बात करें तो पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में घायल हुए गुड्डू पंडित (अली फजल), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) और डिंपी पंडित (हर्षिता गौर) मिर्जापुर से कहीं दूर अपना इलाज करवा रहे होते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

maqbool, aaj hum din mein aaram karenge, raat bhar munna ke saath mirzapur dekhne ka plan kiye hai

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

ऐसे में तीनों का उद्देश्य बस एक ही होता कि किसी भी प्रकार मिर्जापुर की गद्दी हासिल करनी है और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) से बदला लेना है. अब तो आप समझ ही गए होंगे इस सीजन में कितना रोमांच देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

जिन दिनों सिनेमाघर खुले हुए थे और दर्शक मनोरंजन के लिए अपनी पसंद की फिल्म देखने सिनेमाघर जा सकते थे, उन दिनों भी 16 नवंबर 2018 को ओटीटी प्लेटफार्म ‘अमेजन’ पर अपराध व रोमांच प्रधान नो एपीसोड की वेब सीरीज ‘‘मिर्जापुर’’ प्रसारित हुई थी. मनोरंजक कहानी, उत्कृष्ट पटकथा के साथ साथ पात्रों के शक्तिशाली संवादों के चलते ‘‘मिर्जापुर’’ को दर्शकों ने काफी सराहा था. दिलचस्प बात यह है कि सीजन एक की समाप्ति ऐसे उत्कृष्ट मोड़ पर हुई थी कि तभी दर्शकों को आशा बंध गयी थी कि इसका दूसरा सीजन आएगा. तब से लोग यह जानने को बेकरार थे कि अब ‘मिर्जापुर 2’’ में क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, कंटेस्टेंट राहुत वैद्य ने पवित्रा पुनिया से कही ये बात

बहरहाल, कुछ दिन पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की थी कि ‘‘मिर्जापुर -सीजन दो’’ का प्रसारण/स्ट्रीमिंग 23 अक्टूबर से होगा. इस बार ‘‘मिर्जापुर सीजन दो’’ के दस एपीसोड होंगे.

 

View this post on Instagram

 

this whole scene 😭😩

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

बहरहाल, छह अक्टूबर को ‘अमेजन’ ने ‘‘मिर्जापुर सीजन दो’’ का ट्रेलर जारी कर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है कि इसमें क्या नया हो सकता है. ‘‘मिर्जापुर -सीजन दो’’ के लगभग तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत अपराध जगत के बादशाह कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) द्वारा मिर्जापुर के लोगों के लिए नियमों को परिभाषित करते हुए होती है. वह कहते हैं- ‘‘जो आया है, वह जाएगा भी, बस मर्जी होगी… गद्दी पर हम बैठेम चाहे मुन्ना, नियम वही रहेंगें.’’ मगर कालीन भईया के बेटे मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) इसमें और अधिक जोड़ते हुए कहते हैं- ‘‘गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.’’ इस बीच अली फजल (गुड्डू पंडित) अपने भाई (विक्रांत मैसी) और उसकी पत्नी स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) की मौत का बदला लेने के लिए वापस आ गया है.

ये भी पढ़ें- BB 14 में सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे सभी हसीनाओं के साथ रोमांस, भड़क उठे शहनाज गिल के फैंस

जी हां! पहले सीजन में गोलू सभी तरह की हिंसा के खिलाफ था, पर अब दूसरे सीजन में स्वीटी और बबलू की मौत का बदला लेने के लिए हथियार भी उठाए हैं और गुड्डू की मदद करते हैं, जो अब मिर्जापुर की गद्दी हासिल करने में शारीरिक रूप से असक्षम है. उनके साथ स्वीटी की बहन गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) है. इस बार नैतिक सहायता प्रदान करने के लिए गुड्डू की बहन डिम्पी (हर्षिता गौर) भी उनके साथ है. बदला लेने के अलावा दोनों मिर्जापुर पर भी शासन करने के लिए दृढ़ हैं.

ट्रेलर देखकर यह बात समझ में आती है कि ‘‘मिर्जापुर सीजन 2’’ में गोलू के साथ-साथ गुड्डू अधिक क्रूर और गंदे नजर आएंगे. अब गोलू पिता-पुत्र यानी कि कालीन भईया व मुन्ना की हत्या के लिए तैयार है. दूसरी ओर मुन्ना जो खुद को अपेन पिता के ‘मिर्जापुर’ साम्राज्य का उत्तराधिकारी मानता है, कुछ नए नियमों को लागू करते समय कुछ पुराने नियमों को बदलने के लिए तैयार है. कालीन भईया के घर में भी बवाल होगा. इस सीजन में कालीन भैया की अतुल्य कामुक पत्नी बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल), अपने ससुर (कुलभूषण खरबंदा) को भी बहला- फुसलाकर उनके खेल को उकसाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video

इसके अलावा सीजन दो उत्तर प्रदेश तक सीमित न रहकर उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार भी पहुंच गया है, जहां दद्दा त्यागी (लिलिपुट) और विजय (विजय वर्मा) जैसे बिहार के खतरनाक खिलाड़ी भी हैं.

मिर्जापुर के सिंहासन पर बैठने की दौड़ में कालीन भईया, मुन्ना, रति शंकर शुक्ला के बेटे शरद शुक्ला, बेटी डिंपी, दद्दा त्यागी (लिलिपुट) और उनके पोते (विजय वर्मा) शामिल हैं. सवाल है कि अब कालीन भईया से मिर्जापुर की गद्दी कौन छीनेगा, यह तो वक्त ही बताएगा?

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी

इस तरह देखा जाए, तो दूसरा सीजन बहुत अधिक तीव्र है. इस बार एक्शन दृश्यों में भरमार के साथ राजनीति व अपराधिक तत्वों की साठंगांठ भी अपने चरम पर नज आएगा. मौत के साथ हिंसक घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी नजर आएगी.

ट्रेलर लिंक – 

Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी

इस वेब सीरीज के दौर में ओटीटी प्लेटफोर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की एक वेब सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है और उसका नाम है ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur). मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 मे रिलीज किया गया था जो कि दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और तभी से मिर्जापुर फैंस को इसके अगले सीजन का इंतजार होने लगा था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) की अनाउंस्मेंट तो काफी समय पहले ही हो गई थी लेकिन फैंस ये बात जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर कब रिलीज हो रही है उनकी पसंदीदा वेब सीरीज का अगला सीजन तो आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) की रिलीज डेट मेकर्स ने फैंस को बताई है जो कि 23 अक्टूबर है.

फैंस को अब ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार होने लगा है और बात की जाए मिर्जापुर सीजन 2 के ट्रेलर की तो मेकर्स ने आज के दिन यानी कि 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे रिलीज करने का फैसला किया है. इसके बाद से तो जैसे सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के आने वाले सीजन पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

फैंस लगातार सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट देख ये कहना तो बिल्कुल तय है कि मिर्जापुर सीजन 2 सुपरहिट जाने वाला है. तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ मीम्स जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस तारीख को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, पढ़ें खबर

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

ऐसे मीम्स को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फैंस मिर्जापुर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं को अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या मिर्जापुर सीजन 2 पहले सीजन की तरह दर्शकों के दिल पर राज कर पाती है या नहीं.

बच्चों के मिड डे मील में नमक-रोटी

जी हां, मिर्जापुर के सरकारी स्कूलों का इस वक्त यही हाल है. शायद ये कोई अचरज की बात नहीं होगी, क्योंकि सरकारी स्कूल के शिक्षक शायद ऐसे ही गरीब बच्चों का पेट काटकर अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाते हैं. बच्चों को मीड डे मील में मिलती है नमक-रोटी. इस खबर ने सरकारी स्कूलों की पोल खोल दी हैं.

एक प्रिंट के पत्रकार को जब ये पता चला कि मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को नमक-रोटी दी जाती है तब उसने तुरन्त इस बात की सच्चाई को पता लगाने के लिए उस स्कूल का जायजा लिया और आखिरकार वही हुआ बच्चे नमक-रोटी खा रहे थें. मीरजापुर के जमालपुर प्रखंड का शिऊर प्राइमरी स्कूल दो तरफ से पहाड़ियों से घिरा है. अहरौरा से स्कूल की दूरी करीब चार किमी है.स्कूल तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही दिक्कतों भरा है. जरा सोचिए कि जिस स्कूल का रास्ता इतना दुर्गम है उस स्कूल में कुछ गरीब बच्चे सिर्फ इसलिए आते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खाना भी मिल जाएगा लेकिन खाने का पैसा तो यहां शिक्षक हजम कर जाते हैं.

यहां कि पड़ताल के बाद पता चला कि यहां दो रसोइयां हैं रुक्मणी देवी और ममता. दोनों से बात करने पर पता चला कि स्कूल का ताला खोलने से लेकर बच्चों का खाना खिलाने तक का जिम्मा इन्हीं का है. उन्होंने बताया कि बच्चों को नमक-रोटी खिलाने की कहानी आज की नहीं बल्कि कई दिनों की है. उन्हें सामान ही नहीं मिलता कि वो बच्चों को अच्छा खाना खिला सकें और सिर्फ नमक-रोटी ही नहीं. कई बार तो बच्चों को चावल नमक भी दिया गया है जबकि सरकार ने इन सरकारी स्कूलों को मिड डे मील में खाना खिलाने की पूरी व्यवस्था की है. एक चार्ट बनाया है कि बच्चों को कब क्या देना है. लेकिन इस स्कूल के हालात तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रुक नहीं रही मौब लिंचिंग की घटना

वहां पर बच्चों को एक दिन दूध भी दिया जाता है, लेकिन 95 बच्चों में मात्र 2 किग्रा ही दूध आता है और बच्चों को ऐसे दिया जाता है जैसे ऊंट के मुंह में जीरा दिया जा रहा हो. इतना ही नहीं अगर पढ़ाई की बात करें तो कुछ शिक्षिका ऐसी हैं जो सिर्फ वेतन लेने के लिए ही स्कूल में जाती हैं और बच्चों को पढ़ाई के नाम पर कुछ भी नहीं पढ़ाती. इस बात को लेकर पहले भी काफी बवाल हुआ है लेकिन स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है और आज भी सिर्फ वेतन लेने ही आती हैं मोहतरमा. वहां पर पढ़ाई के मामले में शायद ही किसी बच्चे को कुछ आता हो.

अब बात यही निकलकर सामने आती है कि बच्चों के भविष्य का क्या? इन स्कूलों को सरकार, बच्चों की पढ़ाई और खाने के लिए पैसा देती है लेकिन वो पैसा शायद स्कूल तक पहुंचता ही नहीं या फिर तो नेता या फिर तो शिक्षक उन पैसों को हजम कर जाते हैं. कुल मिलाकर निष्कर्ष यही सामने आता है कि बच्चों का भविष्य खतरे में है और खाने का जो हाल है वो तो बहुत ही बुरा है. सरकार को जल्द ही इस पर कोई एक्शन लेना होगा नहीं तो आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों के हाल और भी बद्तर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोगों की जेबें ढीली करेंगे नए ट्रैफिक नियम

एडिट बाय- निशा राय

‘मिर्जापुर’ के मस्टरबेशन सीन पर श्वेता त्रिपाठी ने क्या कहा

हाल ही में आई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की स्टोरी आजकल लोगों के बीच काफी पौपुलर है. बाहुबलियों की लड़ाई, खून खराबा, खाटी यूपी टोन, परिवारों की कहानी, पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त एक्टिंग के बदौलत इस सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी है. हालांकि इस सीरीज को इसकी बोल्डनेस के कारण भी काफी पौपुलैरिटी मिली है. इसमें पहली बार श्वेता त्रिपाठी भी बोल्ड अवतार में दिखी हैं. एक खास सीन पर बात करते हुए श्वेता ने अपने अनुभवों को साझा किया है. उनकी बातें चौकाने वाली थी.

shweta tripathi on masturbation scene of mirzapur

मिर्जापुर में शुरुआती एक सीन में श्वेता लाइब्रेरी में मस्टरबेट करती नजर आ रही हैं. आप सीन में देखेंगे कि गोलू गुप्ता (श्वेता) लाइब्रेरी में बैठकर एक किताब पढ़ रही हैं. वहीं गोलू की बहन उन्हें ढूंढ रही है. वह गोलू को कमरे के एक कोने में पसीने में लथपथ पाती हैं तो पूछती हैं ‘मिल गई पूरी दुनिया की जानकारी.’ इस पर गोलू जवाब देती है ‘हां दीदी स्वर्ग की तो मिल ही गई.’ मस्टरबेशन के इस सीन पर श्वेता ने कहा कि इसको पर्फौरम करना कौफी पीने जैसा रेगुलर और नौर्मल था. श्वेता का ये सीन वेब सीरीज में उनका इंट्रोडक्शन सीन है.

shweta tripathi on masturbation scene of mirzapur

इस सीन पर श्वेता ने कहा, महिलाएं पुरुषों को पसंद करती हैं. उनकी सेक्सुअल डिजायर्स होती हैं. जब मैंने सीन पढ़ा और पूरा ग्राफ समझा तो मुझे ये सीन बिल्कुल भी बोल्ड नहीं लगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें