जी हां, इस वक्त बच्च चोरी की अफवाह इतनी ज्यादा फैल गई है कि मौब लिंचिंग जैसी घटना को होते देर नहीं लग रही है. जहां देखो हर जगह से खबर आ रही है कि बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने व्यक्ति को पीटा. और केवल बच्चा चोरी का इल्जाम ही नहीं बल्की दूसरे इल्जाम लगा कर भी भीड़तंत्र इस कदर लोगों पर हावी हो जाती है कि फिर उस व्यक्ति की जान ले कर ही छोड़ती है. इधर कुछ दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने तूल पकड़ा हुआ है.
असम के जोरहाट जीले में चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों ने एक डौक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनमें से एक मजदूर की हालत ठीक न होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी जान वो डौक्टर नहीं बचा पाया और मजदूरों की भीड़ ने डौक्टर की लापरवाही बताते हुए उसे पीटा.
बच्चा चोरी की अफवाह भी पूरे देश में तेजी से फैल रही है और इसके चलते बकसूरों की जान जा रही है. हरियाणा के रेवाड़ी में एक ऐसी ही घटना हुई. तीन साल की एक बच्ची अपने मामा के साथ बाजार गई थी और वहां पर मामा को ही बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया और पीटना शुरु कर दिया. बात बस इतनी सी थी कि देर रात बच्ची किसी समान के लिए रोने लगी और लोगों ने उसके मामा को बच्चा चोर समझ कर घेर लिया.
ये भी पढ़ें- ऐसे कैसे डिजिटल इंडिया पर पीएम मोदी का सपना होगा साकार