लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

रेटिंग: 2 स्टार

निर्माता: फॉक्स स्टार स्टूडियो

निर्देशक: राजेश कृष्णन

कलाकार: कुणाल केमू , रसिका दुग्गल, गजराज राव, विजय राज, रणवीर शोरी,आकाश दभाड़े, मनुज शर्मा, नीलेश दिवाकर, प्रीतम जायसवाल व अन्य

अवधि: 2 घंटे 12 मिनट

ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिजनी हॉटस्टार

नेताओं और अपराधियों के गठजोड़ के बीच एक आम इंसान के फंस जाने पर क्या स्थिति होती है, उसके साथ साथ यदि हर दिन आर्थिक हालात के संकट से जूझ रहे आम इंसान के हाथ 10 करोड़ रुपए लग जाए तो वह क्या करेगा? इसी के इर्द गिर्द घूमने वाली हास्य व अपराध कथा वाली फिल्म ‘लूटकेस’ फिल्मकार राजेश कृष्णन लेकर आए हैं. अफसोस इस कहानी को रबर की तरह इतना खींचा गया है कि दर्शक को हंसी नहीं आती .बल्कि वह बोर होकर अपने सिर के बाल नोचने लगता है.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

कहानी :

कहानी शुरू होती है एक अपराधी जमील की हत्या से. इससे उमर और बाला राठौर (विजय राज) आमने सामने आ जाते हैं .उमर को राज्य के मंत्री पाटिल (गजराज राज) का वरद हस्त हासिल है.एक दिन पाटिल, उमर को बुला कर उसे 10 करोड़ रुपए और एक फाइल से भरे लाल रंग के सूटकेस को संशाधन मंत्री त्रिपाठी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देते हैं. बाला राठौर अपने गुर्गे राजन को आदेश देता है कि वह उमर से यह सूटकेस हासिल कर ले. घाटकोपर में पाइप लाइन के पास दोनों गुट के बीच गोलीबारी शुरू होती है, तभी पुलिस आ जाती है. उमर के आदमी उस सूटकेस को वहीं छिपाकर कर भाग खड़े होते हैं .

एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करने वाला आम इंसान नंदन (कुणाल केमू) अपनी पत्नी लता (रसिका दुग्गल) और बेटे आयुष के साथ रहता है. आर्थिक संकट है. मकान का किराया भी नहीं दे पा रहा है. रात में दो बजे नौकरी से लौटते समय नंदन के हाथ यह सूटकेस लग जाता है. वह सूटकेस को अपने घर ले आता है . पत्नी से सच छिपाता है. सूटकेस के पैसे कई जगह छिपाकर रख देता है.अब  जिंदगी सही गुजरने लगती है.

उधर मंत्री पाटिल परेशान होकर पुलिस इंस्पेक्टर कोलटे (रणवीर शोरी) को सूटकेस की तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपते हैं . बाला राठौड़ अब कोलटे के पीछे अपने आदमी लगा देते हैं . कोलटे,  नंदन तक पहुंच जाता है मगर घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. कोलटे ,उमर व बाला सभी मारे जाते हैं. नंदन को फिर से सूटकेस व पूरी रकम मिल जाती है.

लेखन निर्देशन:

यदि इंसान के अंदर लेखन और निर्देशन की क्षमता का अभाव हो, तो वह किस तरह बेहतरीन कथानक का भी सत्यानाश कर देता है, इसी का उदाहरण है राजेश कृष्णन की यह फिल्म ‘लूटकेस’ .एक आम इंसान के हाथ 10 करोड़ रुपए लगने के बाद उसकी कार्यशैली से हास्य के बेहतरीन पल गढ़े जा सकते थे, पर निर्देशक बुरी तरह से मात खा गए. फिल्म में राजनीति और अपराधियों के गठजोड़ को भी ठीक से चित्रित नहीं किया गया.एक काबिल  पुलिस इंस्पेक्टर किस तरह मंत्री के हाथ खिलौना बन कर रह जाता है,इसे भी सही ढंग से उभारने में वह असफल रहे. बल्कि बेवजह के घटनाक्रमों से फिल्म को इतना खींचा गया कि दर्शक बोर हो जाता है .इसे एडिटिंग टेबल पर  कसने की भी जरूरत थी. क्लाइमेक्स भी प्रभावित नहीं करता.

ये भी पढ़ें- जल्द ही ‘नागिन 5’ में नजर आने वाली हैं हिना खान, Photos शेयर कर दी जानकारी

अभिनय :

लेखक और निर्देशक के बाद कुणाल केमू इसकी सबसे कमजोर कड़ी हैं. कुणाल केमू ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि वह मल्टीस्टारर फिल्म में ही ठीक है.आम इंसान के आर्थिक संकट से जूझने और फिर करोड़ों रुपए हाथ आ जाने पर जिस तरह के हाव-भाव होने चाहिए थे, उसे वह अपने अभिनय से नहीं ला पाते. रसिका दुग्गल एक सशक्त अदाकारा हैं, मगर इस फिल्म में उनकी प्रतिभा को जाया किया गया है.  कुटिल व कपटी मंत्री पाटिल के किरदार में गजराज राव ने शानदार अभिनय किया है. विजय राज एक नए अवतार में हैं, मगर उनके चरित्र को ठीक से लिखा नहीं गया, इसलिए वह प्रभाव नहीं डाल पाते. रणवीर शोरी भी निराश करते हैं.

‘मलंग’ के लिए आदित्य ने ऐसे बनाई बॉडी, दिन में 5 बार खाते थे खाना

एक तरफ जहां थ्रिलर से भरपूर रोमांटिक फिल्म मलंग में आदित्य रौय कपूर का मस्कुलर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फिल्म में उनके और दिशा पटानी की केमिस्ट्री की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. इतना ही नहीं अब तो सोशल मीडिया पर आदित्य रौय कपूर नए एक्शन हीरो के तौर पर उभर कर सामने आए हैं.

खतरनाक किलर के लुक में दिखेंगे आदित्य…

फिल्म मलंग के ट्रेलर में आदित्य और दिशा के बीच का वाइल्ड रोमांस दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है वहीं ट्रेलर के दूसरे हिस्से में आदित्य रौय कपूर को एक खतरनाक किलर के तौर पर दिखाया गया है. ट्रेलर में हम आदित्य को दो अलग-अलग लुक्स में देखते हैं. पहले हिस्से में वो मजेदार और कूल किरदार में नजर आते हैं तो दूसरे हिस्से में उनके किरदार का ट्रांसफर्मेशन हो जाता है और वो गुस्से और बदले की आग से भरे हुए एक खतरनाक किलर बन जाते हैं.

ट्रेलर में एक्शन के कुछ हार्ड-हिटिंग हाईप्वाइंट्स भी हैं,जिसमें आदित्य ऐसे फाइट और कॉम्बेट सीक्वेंस करते नजर आते हैं,जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया. आदित्य का यह किरदार पिछली फिल्मों की तुलना में बहुत अलग है. आदित्य के दोनों लुक पर बात करते हुए सूत्र कहते हैं- ‘आदित्य को ये पूरा विश्वास था कि वह इस लीन लुक को अच्छे से कैरी कर पाएंगे. क्योंकि वह पहले ‘फितूर’में ऐसा कर चुके हैं. लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती दूसरे लुक के लिए वजन बढ़ाना था और ऐसा करने के लिए आदित्य के पास बहुत कम समय था. लेकिन वह दूसरे लुक में आसानी से ढल गए. यह एक ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन था,जिसकी वजह से वह किरदार में आसानी से घुस सके.’’

 

View this post on Instagram

 

Told you i’l be ready with my bikini body 👙 #mondaymotivation

A post shared by @ adityaroykapur on

ये भी पढ़ें- 46 साल के हुए ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने ऐसे किया विश

मार्शल आर्ट सीखना चाहते थे आदित्य

आदित्य रौय कपूर के इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे उनके फिटनेस ट्रेनर सुदर्शन डी अम्कर का बहुत बड़ा हाथ है. दोनों ने बैठकर लंबी बहस के बाद तय किया था कि एक निश्चित समय में दोनों लुक को पाने के लिए क्या करने की जरुरत है. सुदर्शन बताते हैं- आदित्य और मेरे बीच उनके लुक के बारे में चर्चा हुई. उन्होंने बताया था कि वह फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए फाइटिंग स्किल और फ्लैक्सिबिलिटी पर काम करने के लिए मार्शल आर्ट सीखना चाहते थे.

फिटनेस ट्रेनर ने खरीदवाई ट्रेडमिल

आदित्य ने ये भी बताया था कि फिल्म में उनके दो लुक होंगे. हम हर रोज जिम में 2-3 घंटे बिताते थे. शाम को मैं उन्हें सुझाव देता था कि आधे घंटे का कार्डियो करें. इतना ही नहीं मैंने उनसे ट्रेडमिल भी खरीदवाया, ताकि वह घर पर भी कार्डियो कर सकें. वार्मअप करने के लिए हम योगा करते थे. इसके अलावा लचीलेपन को बढ़ाने के लिए हम कलरीपायट्टु और कई तरह के मार्शल आर्ट्स करते थे. स्टेमिना के लिए आदित्य हर ट्रेनिंग सेशन के बाद 20 मिनट तक दौड़ते थे. मैने उनका डाइट भी बदलवाया. मैने उन्हें 1500 कैलरी लेने को कहा था,ताकि वर्कआउट के साथ उनकी एनर्जी मैच हो सके.

 

View this post on Instagram

 

♠️ 📸 @avigowariker

A post shared by @ adityaroykapur on

दिन में 5 बार खाना खाते थे आदित्य

सुदर्शन आगे बताते हैं- ‘‘उन्हें सीमित कैलोरी लेने के साथ एक दिन में 5 बार खाना खाने की जरुरत थी. आदित्य फिल्म के लिए एक नापा-तौला आहार ले रहे थे. वह चीनी, ग्लूटन और जंक फूड से पूरी तरह से दूर थे. उन्हें अत्यधिक मात्रा में नमक और पानी पीने की अनुमति नहीं थी,क्योंकि हम उन्हें भारी नहीं दिखाना चाहते थे. इसके अलावा उन्हें फलों का जूस पीने की अनुमति भी नहीं थी.‘‘

 

View this post on Instagram

 

It’s a bird ! It’s a plane ! ..it’s a lower back extension . Fighting crime on the gym floor .

A post shared by @ adityaroykapur on

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा पति को लेकर ट्रोल हुईं बिग बौस कंटेस्टेंट

मोहित सूरी के साथ दूसरी फिल्म…

मोहित सूरी के निर्देशन में सफल फिल्म आशिकी 2 के बाद ‘मलंग’ आदित्य रौय कपूर की दूसरी फिल्म है.‘‘मलंग’’ में मोहित-आदित्य की जोड़ी पहली बार रोमांटिक थ्रिलर व एक्शन जॉनर की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम रोल में दिखेंगे.

एडिट बाय- निशा राय

सैफ अली खान की तरह ही स्टाइलिश हैं उनके जीजू

बौलीवुड एक्टर कुणाल खेमू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है इंस्टाग्राम हो या फेसबुक कुणाल की फैन फौलोविंग मे कही कमी नही हैं. 1993 में चाइल्ड एक्टर के रुप में अपने बौलीवुड कैरियर की शुरुआत करने वाले कुणाल को साल 2005 की फिल्म “कलयुग” से असल पहचान मिली. इस के बाद उनको एक के बाद  एक फिल्मों में देखा गया. फिलहाल कुणाल अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग में बीजी है. कुणाल एक्टिंग के साथ साथ अपने फिजिक के कारण भी लोगों में खासा पौपुलर रहते है. एक बच्चे के पिता होने के बावजूद कुणाल काफी फिट हैं. फिटनेस के साथ ही उनका स्टाइल भी किसी से कम नही है इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. सेफ अली खान की तरह उनके जीजू यानी कुणाल खेमू काफी फेशनेबल है. आज उन्हीं में से कुछ फैशन स्टाइल हम आपके लिए लेकर आए है जिसे ट्राय कर आप भी स्टाइलिश लग सकते है.

वाइट वीद ब्लैक स्ट्रीप शर्ट लुक

कुणाल की इस फोटो में उन्होंने जो शर्ट पहनी है वो काफी ट्रेंडिंग है. इस पेर्टन की शर्ट आप अब मार्केट में देख सकते है. इस लुक की खास बाद है की आप इसे केजुअली कहीं भी ट्राय कर सकते हैं. इस शर्ट के साथ उनकी ब्लैक पेंट और ब्लैक एंड वाइट स्ट्रीप वाली स्लीपर काफी अच्छा लुक दे रही हैं.

चैक सूट के साथ ट्राय करें बौ टाय

अगर आप किसी पार्टी के लिए प्लानिंग कर रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. चैक प्रिंट वाले इस सूट के साथ बो टाय इस लुक को काफी रिच लुक दे रही हैं. इस लुक में कुणाल की हेयर स्टाइल भी काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Today for HT Style Awards wearing @radbespoke @lifeinslowmotion.in Styled by @neha.bijlaney @kareenparwani hair @taniksingh12

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कूल दिखना चाहते है तो इस लुक को करें ट्राय  

पब पार्टी के लिए आप इस लुक  ट्राय कर सकते है. पर्पल कलर की जैकेट वाले इस लुक में कुणाल काफी स्टनिंग लग है. बर्नआउट जींस के साथ केप और सनग्वासेस इस लुक को कम्पलिट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Blue and white Jacket – @geneslhofficial Styled by – @vibhutichamria @sunakshikansal

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कुणाल का हुडी हेट लुक

ग्रे कलर की इस हूडी के साथ कुणाल ने जो हेट पहना है वो उन्हे काफी यूनिक लुक दे रही हैं. इस लुक में उन्होंने जो वाइट शूज पहने है वो काफी अच्छा लुक दे रहे है. इस  लुक आप किसी भी वेकेशन में ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Snow ❄️ ⛄️

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें