Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

बिग बौस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को इसमें लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. वैसे तो बिग बौस शो के हर सीजन में ही लड़ाई झगड़े दर्शकों को देखने को मिलते हैं लेकिन इस सीजन की बात थोड़ी अलग है. बीते दिनों आपने देखा कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. इन दोनों की लड़ाई के चलते बाहर इनके फैंस तक आपस में भिड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

असीम रियाज को बताया आतंकवादी…

जब से सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच हाथापाई हुई थी तब से ही दोनो के फैंस आए दिन कोई ना कोई नया हैशटैग सोशल मीडियो पर ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं. इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने असीम रियाज को आतंकवादी कहना शुरू कर दिया जिसकी वजह से टेलिवीजन के कई सितारे असीम रियाज के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

करणवीर बोहरा ने असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए कहा…

बिग बौस फैमिली के एक्स कंटेंस्टेंट और टेलिवीजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम करणवीर बोहरा ने असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि, ‘इंटरनेट पर जो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है अगर वो सही है तो मैं बिग बौस 13 के सभी दर्शकों से यह गुजारिश करना चाहूंगा कि आप परिवार और धर्म को बीच में ना लाएं. इस शो को सिर्फ शो के रूप में देखें और निजी कमेंट ना करें. मैं सोच भी नहीं सकता कि आसीम रियाज का परिवार किस भावनात्मक लड़ाई से गुजर रहा होगा.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

असीम रियाज के भाई ने दी चेतावनी…

करणवीर बोहरा के अलावा असीम रियाज के भाई उमर रियाज ने भी ट्वीटर पर एक ट्वीट कर सभी को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘जो लोग और फैन क्लब असीम रियाज के धर्म पर कमेंट कर रहे हैं और उसे आतंकवादी कह रहे हैं मैं उन सबको चेतावनी देना चाहता हूं. मैंने इसके खिलाफ साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. आप अपने ट्वीट्स को डिलीट कर दीजिए या फिर अपने आपको जेल के अंदर देखने के लिए तैयार हो जाइए.’

अब देखने वाली बात ये होगी की क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अपने ट्वीट्स डिलीट करेंगे या नहीं. पर जो असीम रियाज के खिलाफ ट्वीट्स आ रहे हैं वे सब वाकई काफी चौंका देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के ये लुक्स ट्राय कर बनें सबके फेवरेट

छोटे पर्दे के सबसे चहेते एक्टरों में से एक करणवीर बोहरा अपने लुक्स से अक्सर ही सबको इम्प्रैस करने में लगे रहते हैं. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके लुक्स के दीवाने हैं. करणवीर कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर सबके फेवरेट बन चुके हैं. हाल ही में उनहोनें ‘बिग-बौस सीज़न 12’ में पार्टीसिपेट भी किया था. करणवीर ने “कसौटी ज़िंदगी की”, “नागिन-2”, “कुबूल है” और “दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भवा” जैसे कई सफल सीरियल्स में काम किया है. करणवीर एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल और फैशन डिज़ाइनर भी हैं, शायद यही कारण है कि वे अपने लुक्स को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर रहते हैं तो अगर आप भी करणवीर की तरह स्मार्ट और डैशिंग दिखना चाहते है तो ट्राय कर सकते हैं उनके कुछ एसे लुक्स.

ट्राय करें करणवीर बोहरा का ये कूल लुक…

करणवीर बोहरा ने अपना एक लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वे बेहद कूल में नज़र आ रहे हैं. करणवीर ने इस फोटो में रैड कलर की फुल-स्लीव्स टी-शर्ट के साथ ब्लू कलर की जींस पहन रखी है. आप भी कूल दिखने के लिए करणवीर के इस लुक को अपनी डेली-रूटीन या कौलेज में ट्राई कर सकते हैं.

करणवीर बोहरा का पार्टी लुक…

फैमिली फंक्शन्स में सबसे अलग और डैशिंग दिखने के लिए ट्राय कर सकते है करणवीर बोहरा का ये पार्टी लुक. इस आउट-फिट में करणवीर ने एक प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लू कलर का थ्री-पीस सूट पहना हुआ है जिसमें वे बेहद ही डीसेंट और डैशिंग लग रहे हैं.

ट्राय करें करणवीर बोहरा का मौडल लुक…

हाई-प्रोफाइल फंक्शन्स में अगर आप भी अपने लुक्स से सबको जैलस करना चाहते हैं तो ज़रूर ट्राय करें करणवीर का ये मौडल लुक. इस लुक में करणवीर ने ब्लू शाईनिंग ईंडो-वेस्टर्न के साथ क्रीम कलर का ‘rugged’ ट्राउजर पहना हुआ है. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की कोई भी इस आउट-फिट में किसी मौडल से कम नहीं लगेगा.

बता दें, करणवीर बोहरा ने सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. करणवीर ने “किस्मत कन्नैक्शन”, “मुंबई 125 की.मी.” जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं. करणवीर बोहरा की नई फिल्म “हमें तुमसे प्यार कितना” बड़े पर्दे पर 4 जुलाई 2019 को रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म में करणवीर के साथ लीड एक्ट्रैस का रोल निभाती ‘प्रिया बनर्जी’ दिखाई देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें