टीवी की इस एक्ट्रेस ने दिखाया अपना हौट अवतार, बिकिनी में शेयर की फोटोज

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. काम्या पिछले कुछ दिनों से अपनी कई हौट फोटोज शेयर कर रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जो अपनी ऐसी हौट बिकिनी फोटो शेयर की है कि फैन्स भी हैरान हो गए हैं. दरअसल, काम्या ने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स को काम्या का ये हौट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फोटो में काम्या ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

बिजनेसमैन शलभ डांग को कर रही हैं डेट…

 

View this post on Instagram

 

I m sexy n i know it 😈

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

वैसे बता दें कि इन दिनों काम्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. काम्या बिजनेसमैन शलभ डांग को डेट कर रही हैं. काम्या शलभ के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. अभी हाल ही में काम्या ने शलभ का बर्थडे भी बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही काम्या ने शलभ के लिए केक भी काफी मजेदार लिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

काम्या ने रखा था करवा चौथ…

 

View this post on Instagram

 

Its is indeed a very Happy Diwali ❤️ @shalabhdang

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

काम्या ने शलभ के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था. काम्या ने करवाचौथ की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. काम्या ने कुछ दिनों पहले ही शलभ को लेकर कहा था, ‘मेरी और शलभ की फरवरी से बात शुरू हुई थी. शलभ ने मिलने के किछ दिन बाद ही मुझे प्रपोज कर दिया था. मैं अगले साल शादी करूंगी.’

ये भी पढ़ें- अब फैंस को हरियाणवी सिखाएगी सपना चौधरी, वायरल हुआ वीडियो

बंटी नेगी से की थी शादी…

बता दें कि काम्या ने इससे पहले बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों की बेटी है ‘आरा’ जो सौम्या के साथ ही रहती है. वहीं काम्या के बौयफ्रेंड शलभ का भी 10 साल का बेटा है. काम्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट मना रही हैं बौयफ्रेंड के साथ दुबई में वैकेशंस, शेयर की हौट फोटोज

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा काम्या पंजाबी अपने स्टारडम को लेकर काफी खुश हैं. साल 2001 मे सीरियल “श… कोई है” से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली काम्या पंजाबी फिल्हाल कलर्स टी.वी. के सीरियल “शक्ती- अस्तित्व के एहसास की” सीरियल में प्रीतो हरक सिंह का किरदार निभा रही हैं. ऐसा देखने में आया है कि काम्या इन दिनों अपनी पर्सलन लाइफ काफी अच्छे से एजौय कर रही हैं.

बौयफ्रेंड के साथ एंजौय कर रही हैं वैकेशंस…

ये भी पढ़ें- फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से काम्या पंजाबी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें वे अपने बौयफ्रेंड के साथ वैकेशंस एंजौय करती नजर आ रही हैं. अपने रिलेशनशिप को लेकर काम्या नें अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि वे दिल्ली में रह रहे एक हेल्थकेयर बिजनेसमैस को डेट कर रही हैं और बहुत ही जल्द वे उनसे शादी करने वाली हैं.

दुबई से की बोल्ड फोटोज शेयर…

 

View this post on Instagram

 

Most of my life i have been chasing the kind of high that i feel right now 😇🌟❤️

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

काम्या पंजाबी के बौयफ्रेंड का नाम शलभ डांग है. और वे दोनों इस समय दुबई में एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि काम्या अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और अपने बौयफ्रेंड शलभ की फोटोज लगातार फैंस के साथ शेयर भी कर रही हैं. काम्या पंजाबी की हौट और बोल्ड फोटोज देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे वहां बेहद एंजौय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग

मल्टीकलर बिकिनी पहने दिखाई दीं काम्या पंजाबी…

काम्या पंजाबी काफी बोल्ज अवतार में फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें उन्होनें मल्टीकलर बिकिनी पहनी हुई है. काम्या अपने बौयफ्रेंड शलभ के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं और काम्या के फैंस भी उनकी इन फोटोज को काफी प्यार दे रहे हैं. अपने प्यार का इजहार करते हुए काम्या नें एक फोटो पर कैप्शन में लिखा कि- “Love teaches you,love changes you, love makes you do things you never thought u cud do… it can bring out the best in you… Love is You”.

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का

बता दे, काम्या पंजाबी की साल 2003 में बंटी नेगी से शादी हुई थी जिसके बाद दोनों ने साल 2013 में एक दूसरे को तलाक दे दिया था. काम्या पंजाबी और बंटी नेगी की एक बेटी भी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कब काम्या पंजाबी और शलभ डांग शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. काम्या ने कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था जिसमें उन्होनें दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें