टीवी के पौपुलर एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज शादी के 8 साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं. दोनों के घर एक नन्ही परी आई हैं. जय ने खुद इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम के जरिए दी है. जय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, बेबी गर्ल आ गई है…थैंक्यू प्रिंसेस हमें अपने मम्मी-पापा चुनने के लिए.
माही का इमोशनल मैसेज…
वहीं माही ने जय भानुशाली की बेटी के पैर को चूमते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Twinkle twinkle little star, we made a wish and here you are. तुमने हमें पूरा कर दिया शुक्रिया भगवान हर खुशी के लिए. मेरी जिंदगी बदल गई है”
ये भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में पोल डांस कर छाई ये टीवी एक्ट्रेस, VIDEO हुआ वायरल
8 साल पहले हुई थी शादी…
जय और माही की शादी 2011 में हुई थी. दोनों पहले से ही दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. जय और माही ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया हुआ है. दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरूरतों का खर्च जय और माही उठाते हैं.
View this post on Instagram
फैंस और दोस्त दे रहे हैं बधाई…
जय और माही के इस अनाउंसमेंट के बाद बधाइयों का तांता लग गया है. फैन्स और सेलेब्स सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें माही ने सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ में नजर आई थीं. इस शो से वो काफी पौपुलर हो गई थीं. वहीं जय ‘सबसे बड़ा कलाकार’ में नजर आए थे. इसके बाद दोनों रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी नजर आ चुके हैं. इन दिनों जय ‘सुपर स्टार सिंगर’ शो को होस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिटनेस के मामले में दिशा पटानी से कम नहीं हैं टाइगर की बहन
एडिट बाय- निशा राय