Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

Lockdown के बीच बौलीवुड (Bollywood) में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में सभी तरह के फिल्मों और वीडियो सौंग की शूटिंग बंद है. ऐसे में बौलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) नें अपने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का एक जबरदस्त तड़का दिया है.

उन्होंने अपने फार्म हाउस में रहते हुए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ “तेरे बिना” (Tere Bina) नाम से एक रोमांटिक वीडियो सौंग (Romantic Video Song) रिलीज किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. गाने में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

गाने की पूरी शूटिंग सलमान ने सरकार द्वारा जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निदेशों को पूरा करते हुए अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही पूरी की हैं. पनवेल फार्म पर फिल्माए गए इस गाने को पहले किसी फिल्म के लिए लिखा गया था जो उस फिल्म में फिट नहीं बैठा था. तो सलमान खान (Salman Khan) नें इसे Lockdown के दौरान इसे शूट कर रिलीज करने का प्लान किया. इस गाने को बेहद कम संसाधनों में महज 4 दिन में ही पूरा किया गया है. इस वीडियो सौंग को सलमान खान (Salman Khan)  के औफिसियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है. जिसे चौबीस घंटों के भीतर 10 मिलियन के करीब देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Erotic Model पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबरों के चलते ये Video किया शेयर

सबसे बड़ी बात है की इस एल्बम के गाने को सलमान खान (Salman Khan) नें खुद ही गाया है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. गाने की म्यूजिक कम्पोजिंग अजय भाटिया (Ajay Bhatia) नें की है. इसके गीत शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmed) द्वारा लिखे गए हैं और संगीत दिया गया आदित्य देव (Aditya Dev) नें. इस गाने में लीड गिटार की जिम्मेदारी रिदमसॉ (Rhythmsaw) द्वारा निभाई गई है. वीडियो एल्बम में एसोसिएट डायरेक्टर की जिम्मेदारी अभिराज मिनावाला (Abhiraj Minawala) नें और संपादन रितेश सोनी (Ritesh Soni) की है. इसके कोरियोग्राफर और डीओपी साजन सिंह (Saajan Singh) और पोस्ट स्टूडियो मंत्र पिक्सेल (Mantra Pixels) हैं. औनलाइन  की जिम्मेदारी देवेंद्र प्रजापति आरके (Devendra Prajapati RK) नें निभाई है.

ये भी पढ़ें- Adah Sharma नें Hot अंदाज में किया वर्कआउट, लेकिन इसके पीछे था मां का हाथ

इस गाने को लेकर सलमान खान नें इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, है “मैंने यह गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी यह गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और इंजॉय करो.. ”

इस गाने को गाने, फिल्माने और रिलीज करनें का विचार सलमान खान को तब आया जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों व इंडस्ट्री के कुछ करीबी मित्रों के साथ पिछले सात हफ्तों से अपने पनवेल के फार्महाउस में रह रहे थे.

गाने में इस छोटी बच्चे के किरदार को भी किया जा रहा है पसंद

 

View this post on Instagram

 

So proud of you baby Sienna ❤️ Link in bio..

A post shared by Waluscha De Sousa (@waluschaa) on

सलमान खान (Salman Khan) के इस गाने में एक छोटी बच्ची के निभाये रोल को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग सलमान से कमेन्ट कर इस बच्ची के बारे में पूंछ रहें हैं की “यह बच्ची कौन है? और कई लोग इस क्यूट बच्ची की तारीफ भी कर रहे हैं. गाने के अंत में कुछ देर के सीन में बच्ची मुंह पर रंग लगाए दर्शकों को आकर्षित कर रही है. वैसे बच्ची का नाम Sienna है और यह Waluscha De Sousa की छोटी बेटी है जो इस गाने से इंटरनेट पर इस बच्ची की काफी चर्चा में हैं. Waluscha De Sousa नें गाने में अपने बच्ची के सीन का एक फोटो भी अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बता दें की Waluscha De Sousa भी अपने परिवार के साथ सलमान खान के पनवेल फार्म पर समय बिता रही है.

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan बजा रहे थे गिटार, तभी बज उठी फोन की घंटी और खुल गई पोल, देखें Video

एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्टेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे जिसका नाम था मेरे अंगने में (Mere Angne Mein). यह वीडियो होली पार्टी (Holi Party) की थीम पर बेस्ड था जिसको असीम और जैकलीन के फैंस ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग पर बना हुआ है असीम और जैकलीन का गाना…

 

View this post on Instagram

 

On set Day2, super excited for this song dropping out soon with @jacquelinef143 @tseries.official @toabhentertainment

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

असीम और जैकलीन की यह वीडियो होली से 1 दिन पहने यानी 9 मार्च को रिलीज किया गया था और तब से अब तक यह म्यूजिक वीडियो लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बनी हुई है. इस वीडियो को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. असीम की इस पौपुलैरिटी को देख लगता है कि आने वाले दिनों में असीम अपने काम लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

साथ नजर आने वाले हैं असीम और हिमांशी…

 

View this post on Instagram

 

Tu kalli sohni hai 🎥Music video coming out soon with @iamhimanshikhurana Pic credit @nidhe_k @aliwarofficial

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

बात करें असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की तो कौन इस जोड़ी को नहीं जानता है. बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में बनी असीम और हिमांशी की जोड़ी को दर्शकों और इनके फैंस ने खूब प्यार दिया है और यहां तक की फैंस इन दोनो को फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. आपको बता दें कि अब इस जोड़ी के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और एक बार फिर असीम रियाज और हिमांशी खुराना अपने फैंस का दिल जीतने को तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

गाने को पोस्टर हुआ रिलीज…

असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर दोनो ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. यह एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो है जिसमें असीम और हिमांशी लीड रोल में दिखाई देंगे और इस गाने का नाम है “कल्ला सोहणा नई” (Kalla Sohna Nai). इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दी है बौलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए असीम और हिमांशी…

 

View this post on Instagram

 

Tu kalla hi sohna nai 😊 @asimriaz77.official Pic credit @nidhe_k 💀 Outfit @hinabhullarofficial

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

असीम और हिमांशी के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि उन्हें इस गाने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसा कि आब पोस्टर में देख सकते हैं कि इस गाने की रिलीज डेट 19 मार्च है. पोस्टर में असीम और हिमांशी बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ बैठे हुए हैं. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी कि असीम और हिमांशी के फैंस इस गाने को भरपूर प्यार देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरे आई थीं कि असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजित वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडीज की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दोनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.

असीम और जैकलीन के नए गाने का नाम है…

आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नए गाने का नाम है ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne Mein) जो कि होली (Holi) के दिनों में रिलीज किया जाएगा. असीम इस वीडियो में स्कूल ड्रैस पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैकलीन ने साड़ी पहनी हुई है. खबरों की माने को असीम और जैकलीन के इस म्यूजिक वीडियो की थीम होली पर बेस्ड है, और तो और यह म्यूजिक वीडियो 1981 में बनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘लावारिस’ (Laawaris) के गाने ‘मेरे अंगने में’ का रीमेक है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

बिग बौस में शुरू हुआ असीम और हिमांशी का रिलेशन…

 

View this post on Instagram

 

Meri Rani❤️ @iamhimanshikhurana

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है जिसे सुन असीम के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. बिग बौस (Bigg Boss) के घर में बना असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रिलेशन काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और उसके बाद भी असीम लास्ट तक यही कहते दिखाई दिए कि वे हिमांशी से बेहद प्यार करते हैं. फैंस ने भी असीम और हिमांशी के रिलेशन को प्यार दिया और सोशल मीडियो पर #ASIMANSHI भी काफी ट्रेंड हुया.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

एक साथ नजर आने वाले हैं असीम रियाज और हिमांशी खुराना…

 

View this post on Instagram

 

Something really special coming out on @desimusicfactory with @iamhimanshikhurana @nehakakkar @anshul300 on 18th March 2020 ❤️

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

आपको बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वे दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. गाने के पोस्टर में इस गाने की रिलीज डेट 18 मार्च लिखी हुई है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दे रही हैं बौलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar).

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

ऐसा देखने में आ रहा है कि बिग बौस के घर से बाहर आते है असीम रियाज का करियर बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. असीम इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स पर काम रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें