लिव इन रिलेशनशिप का फंदा

आइए आपको आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक लिव इन रिलेशनशिप का मामला परत दर प्रदत दिखाने महसूस करने का एक छोटा सा प्रयास करते हैं शायद इससे लोगों का भविष्य बन जाए और कभी इस अवधारणा के फंदे में न फंसे. दरअसल यह एक अजीब फंडा है जो कब फंदा बन जाता है पता ही नहीं चलता और इंसान इसके मकड़जाल में फंस कर अपना जीवन तबाह कर लेता है दरअसल हुआ यह कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जोड़ा

एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहता हैं. बाद में बात  दोनों के संबंध खराब होते  चले जाते है,  तब युवती युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा देती है. हद तो तब हो जाती है जब मामला कोर्ट तक पहुंच  जाता है. मगर अब कोर्ट ने युवती को बड़ा  करंट  दिया है. युवती द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया. कोर्ट में दुष्कर्म का अपराध साबित नहीं होने पर युवक को दोषमुक्त कर दिया गया है. साथ ही सिंदूर भरकरशादी करने का आश्वासन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोप को भी संदेहजनक माना है.

ये भी पढ़ें- रेव पार्टीज का बढ़ता क्रेज

आधुनिक प्यार की कहानी कुछ ऐसी है

आधुनिक प्यार या कहें लव इन रिलेशनशिप की  कहानी दरअसल कुछ ऐसी है- राजधानी रायपुर के मोवा निवासी आशीष होरा के खिलाफ करीब दो साल पहले 31 वर्षीय युवती ने पंडरी थाने में दुष्कर्म, मारपीट और धमकी का अपराध दर्ज कराया था. युवती आशीष के साथ 15 सितंबर 2016 से 23 मई 2017 तक “लिव इन रिलेशनशिप” में रहती रही. दोनों  खुशी खुशी दलदल सिवनी स्थित नेचुरा अपार्टमेंट में आशीष के फ्लैट में रहते थे.  अचानक 24 मई 2017 को पंडरी थाने में युवती ने आशीष के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया.

युवती ने आरोप लगाया था कि मांग में सिंदूर भरकर, शादी करने का विश्वास दिलाकर आशीष दुष्कर्म    उससे  करता रहा, फिर एक माह पहले शादी करने से इनकार कर दिया. और हद यह है कि  मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है . पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की बयान लिए अंत में न्यायालय में चालान पेश किया.

मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट अपर सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल के कोर्ट में विचाराधीन था. इसकी सुनवाई के दौरान युवती पक्ष के वकील धोखा देकर या जबरदस्ती दुष्कर्म करना साबित नहीं कर पाए. एफआईआर में दर्ज कराए गए आरोप भी साबित नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ें- शराबी बाप और जवान बेटियां

इसके चलते कोर्ट ने आशीष होरा को दुष्कर्म के अपराध से अंततः दोषमुक्त कर दिया. दरअसल युवती के एक दफे शादी करके तलाक  के चलते उसका केस कमजोर होता चला  गया.  न्यायालय ने आरोपी युवक के पक्ष में निर्णय दिया.

नहीं फंसना, लव इन रिलेशन में

दरअसल भारतीय सभ्यता और समाज की जैसी संरचना है उसको समझ कर आज की युवा पीढ़ी अदर लव इन रिलेशनशिप से बचती है तो उसमें युवा पीढ़ी का भला है  हमारे पुरखों ने सैकड़ों वर्ष पूर्व बहुत अनुभव के पश्चात विवाह की संस्था को जन्म दिया है और यह संस्था लगभग सभी देशों में अलग-अलग स्वरूप में पाई जाती है ऐसे में लव इन रिलेशनशिप एक ऐसा नासूर है जो सिर्फ लोगों को दुख दर्द और दंश ही देता है.

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अधिवक्ता बीके शुक्ला इस संबंध में कहते हैं-” आस-पास दुष्कर्म के कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पीड़िता अपनी सहमति से संबंध बनाती है. बाद में जबरदस्ती या शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराती है. और अंत में युवतियां या फिर युवक न्यायालय से परितोष चाहते हैं जो उन्हें कई महत्वपूर्ण कारणों से नहीं मिल पाता.”

ऐसे में समझदारी यही है कि लव इन रिलेशनशिप के फंदे से आप अपने आप को बचाए रखें.

ये भी पढ़ें- धर्म बना देता है जीवन को गुलाम

हरेली त्योहार: मुख्यमंत्री की राजनीति या सच्ची श्रद्धा!

यह आरोप लगाकर कर भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सांस्कृतिक तिहार हरेली को राजकीय तौर पर मनाने का ऐलान बहुत पहले कर दिया था. आज छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में विधायक,मंत्री, वीवीआईपी के आतिथ्य में “हरेली” त्यौहार मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति के नाम पर यह त्यौहार शासकीय मंच और पैसों से मनाया जाना कितना उचित है यह आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं. मगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्वयं आज बिलासपुर जिला के तखतपुर विकासखंड के ग्राम नेवरा पहुंचे और यहां हरेली त्यौहार में शिरकत कर रहे हैं .उन्होंने 26 गोठान का उद्घाटन करके हरेली त्यौहार का आगाज किया . भूपेश सरकार ने आज हरेली त्यौहार पर शासकीय छुट्टी घोषित कर दी है. वही भूपेश बघेल के प्रखर विरोधी अजीत जोगी के सुपुत्र अमित जोगी ने आज हरेली पर्व पर सभी जिला मुख्यालयों में भूपेश बघेल के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन प्रारंभ किया हुआ है.

कैसे मनाया जाता है हरेली त्यौहार

किसानों का यह त्यौहार औज़ार पूजा से शुरू होता है. किसान आज कोई काम पर नहीं करते, घर पर ही खेत के औजार व उपकरण जैसे नांगर, गैंती, कुदाली, रापा इत्यादि की साफ-सफाई कर पूजा करते हैं. यहीं नहीं बैलों व गायों की भी आज के शुभ दिन पर पूजा की जाती है. त्यौहार में सुबह घरों के प्रवेश द्वार पर नीम की पत्तियाँ व चौखट में कील लगाई जाती है.ऐसा माना जाता है कि द्वार पर नीम की पत्तियाँ व कील लगाने से घर में रहने वाले लोगो की
तंत्र मंत्र भूत प्रेत से रक्षा होती हैं . ग्रामीण अपने कुल देवताओं का भी विशेष पूजन करते है. छत्तीसगढ़ी समाज के विशेष पकवान जैसे गुड़ और चावल का चिला बनाकर मंदिरों में चढ़ाया जाता है. दरअसल प्रकृति और
पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है. सावन मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूर्णतः हरियाली का पर्व है.
छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व ‘हरेली अमावस्या’ की धूम इस बार राजधानी समेत प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों मे है .राज्य सरकार के निर्देश पर पहली बार संस्कृति विभाग द्वारा पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. सुबह से लेकर रात तक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों के साथ छत्तीसगढ़ व्यंजनों का भी बंदोबस्त किया गया है. सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली जोहार यात्रा निकाली .
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास से बैलगाड़ी पर सवार होकर गांधी उद्यान होते हुए संस्कृति विभाग के मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . यहां ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की जीवंत झांकी बनाई गई है . 500 लोक नर्तक कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में वाद्ययंत्रों एवं साज-सज्जा के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन, गेड़ी नृत्य, करमा नृत्य, सुआ नृत्य, राउत नाचा नृत्य, पंथी नृत्य, गौरा-गौरी, अखाड़ा, गतका दल की आकर्षक प्रस्तुति दी गई.

हरेली के साथ तंत्र मंत्र अंधविश्वास भी !

सदियों से हरेली पर्व को लेकर अंधविश्वास फैला हुआ है. आज भी गांवों में ग्रामीण मानते हैं कि इस दिन तंत्र मंत्र ,जादू, टोना करने वाले सक्रिय रहते हैं. अपने बच्चों को ऐसे लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए ग्रामीण घर के मुख्य द्वार पर नीम पत्तों की टहनी लगाते हैं. साथ ही दीवार पर गोबर से पुतला-पुतली का चित्र भी बनाते हैं. आज से
तंत्र विद्या की शुरुआत होती है. वरिष्ठ पत्रकार रामाधार देवांगन बताते हैं, श्रावण कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी हरेली के दिन से तंत्र विद्या की शिक्षा देने की शुरुआत होती है. आज के दिन से प्रदेश में लोकहित की दृष्टि से जिज्ञासु शिष्यों को पीलिया, सांप बिच्छू का विष उतारने, नजर से बचाने, महामारी और बाहरी हवा से बचाने समेत कई तरह की समस्याओं से बचाने के लिए मंत्र सिखाया जाता है.तंत्र दीक्षा देने का यह सिलसिला भाद्र शुक्ल पंचमी तक चलता है.

125 साल बाद आया अवसर!!

यह प्रचार भी सुर्खियों में है की आज का दिन अति विशिष्ट है. जन्म से ब्राह्मण,लेकिन कर्म से एक शासकीय सेवक रहे लव कुमार शर्मा कहते हैं हिंदू संवत्सर के सावन माह मे मनाया जाने वाला हरेली पर्व आज कुछ विशेष रूप से श्रद्धा-उल्लास से मनाया जा रहा है इसके पीछे अंधविश्वास और रुपए ऐंठने के पराक्रम के अलावा कुछ भी नहीं है . यह भी महत्वपूर्ण है कि
हिंदू पंडित एवं कैलेंडर के अनुसार अबकि हरेली पर्व पर पंच महायोग का संयोग बना है.यह संयोग लगभग 125 साल बाद आया है. और कहा जा रहा है कि पंच महायोग के संयोग में कुल देवी-देवता तथा मां पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. वस्तुतः यह सीधे सीधे अवाम को पोंगापंथी बनाने जैसा है । कहा जा रहा है आज पांच महासंयोग,सिद्धि योग, शुभ योग,गुरु कुस्या मृत योग,
सर्वार्थ सिद्धि योग ,अमृत सिद्धि योग .हरियाली अमावस्या पर इस बार गुरुपुष्य नक्षत्र के साथ अमृतसिद्धि व सर्वार्थसिद्धि योग का विलक्षण संयोग है. यह प्रचारित करके, भरमा कर अंचल के सीधे सरल,भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाना और पैसे ऐंठना लोगों का पेशा है. उनको भरमा कर कहा जाता है कि भाइयों और बहनों!
सालों बाद दिव्य संयोग आने वाली अमावस्या पर पितृ कर्म व पौधारोपण करना श्रेष्ठ है.आज हरियाली अमावस्या पर 6 घंटे तक पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा!! इसलिए आओ और अंधविश्वास में रम जाओ. बहुतेरे लोग इस फरेब में आ भी जाते हैं और अधिसंख्य लोग इस धंधे बाजी को समझते हैं और पंडित पुरोहितों के संजाल में नहीं फंसते.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें