इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि इमली ने आदित्य और उसके परिवार को छोड़ने का मन बना लिया है. त्रिपाठी परिवार ने इमली को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन इमली ने किसी की नहीं सुनी. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली की जिंदगी में नए शख्‍स की एंट्री होगी. जिससे कहानी में नया बदलाव देखने को मिलेगा. मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

प्रोमों में दिखाया जा रहा है कि इमली एक बड़े स्टार का इंटरव्यू लेती नजर आ रही है और ये स्‍टार हैं फहमान खान. इस इंटरव्‍यू के बाद फहमान और इमली करीब होंगे. शो में दोनों के बीच दिलचस्प केमिस्ट्री दिखाई जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

तो दूसरी तरफ आदित्य को इस बारे में पता चलेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे.  इमली आदित्य के नक्शेकदम पर चलेगी और बड़ा पत्रकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

आपको बता दें कि इमली में तीन नए कलाकारों की एंट्री होगी. टीवी एक्‍टर फहमान खान शो में अहम किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह इमली की जिंदगी में आदित्‍य की जगह लेने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

शो में आपने देखा कि इमली ने आदित्‍य का घर छोड़ दिया है और उससे सारे रिश्‍ते तोड़ दिए हैं. इमली के जाने से आदित्‍य और उसका परिवार टूट चुका है.

मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. मालिनी (Malini)  इमली और आदित्य (Aditya) को अलग करने के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार है. अब वह अपने होने वाले बच्चे की दुहाई देकर दोनों को दूर करना चाहती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य इन दिनों काफी उलझा हुआ दिखाई दे रहा है. वह मालिनी के बच्चे का पिता बनने वाला है लेकिन वह सोच रहा है कि वह अपनी दोनों पत्नियों में से किसी के साथ भी न्याय नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya (@aishwarya_imlie)

 

आदित्य इसी कशमकश में उलझा हुआ है. आदित्य सोच रहा है कि किस तरह उसने पहले इमली को धोखा दिया है और अब मालिनी को धोखा दे रहा है. तो वहीं इमली आदित्य की मदद करती दिखाई देगी. इमली कहेगी कि वह दोनों एक घर में साथ रहते हुए भी एक साथ नहीं है.

 

तो दूसरी तरफ मालिनी छिपकर दोनों की बात सुन लेगी. वह नहीं चाहती है कि आदित्य और इमली किसी भी तरह करीब आए. वह फिर से एक नया प्लान बनाने के बारे में सोचेगी ताकि आदित्य-इमली के बीच दूरी बनी रहे.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

 

शो में आपने ये भी देखा इमली मालिनी का काफी ख्याल रख रही है. वह मालिनी को जूस पीने के लिए देती है लेकिन मालिनी मना कर देती है. ऐसे में आदित्य की मां उसे फोर्स करती है तो वह इमली के हाथों जूस लेती है. बता दें कि यह शो ‘जलशा’ की बंगाली सीरीज ‘इष्टी कुटुम’ से प्रेरित होकर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie _fanpage31 (@adilie20)

 

मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

टीवी ‘सीरियल इमली (Imlie) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में  दिखाया जा रहा है कि मालिनी (Malini) की चाल कामयाब हो रही है.  जिसके कारण इमली टूट चुकी है.  सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.  आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

मालिनी चलेगी नई चाल

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए इमली बहुत कोशिश कर रही है. और ऐसे में उसके हाथ एक बड़ा सबूत भी लगता है. जिसे वह कोर्ट में पेश करने वाली है. लेकिन आखिरी वक्‍त पर मालिनी की नई चाल की वजह से इमली मालिनी की झूठ नहीं साबित कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: धूमधाम से होगी सीरत की गोदभराई, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

इमली की मदद करेगा कुणाल

दरअसल इमली मालिनी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कुणाल की मदद लेगी. और इमली एक वीडियो के जरिए मालिनी की चाल का खुलासा करने वाली है और इस वीडियो में पता चलेगा कि मालिनी आदित्य को फंसा रही है.

ये भी पढ़ें- अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

वीडियो डिलीट करेगा आदित्य

तो दूसरी तरफ मालिनी की बातों में आकर आदित्‍य ही वीडियो को डिलीट कर देगा. ऐसे में इमली सबसे बड़े सबूत से हाथ धो बैठेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie _fanpage31 (@adilie20)

 

कोर्ट में मिलेगी इमली को हार

वीडियो डिलीट होने की वजह से इमली कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाएगी. वह हार जाएगी. तो वहीं मालिनी दोबारा अपने प्‍लान में कामयाब होती नजर आएगी. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि मालिनी से मिली हार के बाद क्‍या इमली और आदित्य का रिश्ता टूट जाएगा?

इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टज ड्रामा चल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि इमली मालिनी का पर्दाफाश करने की पूरी कोशिश कर रही है और वह सबूत ढूढने में लग गई है. तो दूसरी तरफ मालिनी खुद को बचाने के लिए एक बड़ी चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि इमली ने साबित किया कि उसकी साड़ी को जलाने में मालिनी और अनु का ही हाथ था. तो वही त्रिपाठी परिवार को उसकी बात पर यकीन कर रहे हैं. तभी मालिनी एक और नया चाल चलेगी ताकि इमली आदित्य के लाइफ से हमेशा-हमेशा के लिए चली जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालिनी खुद को प्रग्नेंट बताएगी. वह कहेगी कि आदित्य के बच्चे की मां बनने वाली हूं. आदित्‍य उसका परिवार फिर से मालिनी के जाल में फंस जाएगा. आदित्‍य दोबारा मालिनी पर भरोसा करने लगेगा.

 

तो उधर इमली उसके झूठ से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी. लेकिन आदित्‍य इमली से कहेगा कि वह मालिनी का पीछा छोड़ दे क्‍योंकि वह मां बनने वाली है.

 

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

शो में आपने ये भी देखा कि इमली ने मालिनी के खिलाफ पुलिस में कम्‍प्‍लेन दर्ज कराई है. वह उस पर मॉलेश्‍टेशन का आरोप लगाती है. तो अब आदित्य के कहने पर इमली शिकायत वापस ले लेगी. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि इमली मालिनी की सच्चाई  आदित्य के सामने लाने के लिए क्या कदम उठाती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें