भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस ने की जमकर तारीफ

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते चाहे धीरे धीरे सब कुछ अनलॉक होता रहा है लेकिन अभी भी कुछ एक्ट्रर्स और एक्ट्रेसेस ऐसे हैं जो घर से ही अपने फैंस का और खुद का एंटरटेनमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ वे अपने फैंस के एंटरटेनमेंट का खूब ध्यान रखती हैं.

 

View this post on Instagram

 

‘What hurts today makes you stronger tomorrow.’ #gunjanpant #workoutroutine #instadaily

A post shared by Gunjan pant 💃 (@gunjanpant_official) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

हाल ही में एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वर्कआउट की एक वीडियो शेयर की थी जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में गुंजन पंत (Gunjan Pant) डंबल उठाए एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस गुंजन पंत ने लिखा है कि, ‘What hurts today makes you stronger tomorrow.’ #gunjanpant #workoutroutine #instadaily.

 

View this post on Instagram

 

So what? Iam still a rockstar😍 #gunjanpant #cheetah #tuesdayvibes #picoftheday #instagood

A post shared by Gunjan pant 💃 (@gunjanpant_official) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

इस वीडियो में एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने डेनिम शॉर्ट्स (Denim Shorts) और ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप (Black Crop Top) पहनी है जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस को ये भी मोटिवेशन देती नजर आ रही हैं कि हमें घर बैठे भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकी हम अपने आप को फिट रख सकें.

आपको बता दें एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों के साथ साथ भोजपुरी गानों में भी अपनी कमाल की अदाकारी दिखाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

इस बार की होली मनेगी किशमिश भौजी के साथ

किशमिश भौजी को भूले तो नहीं न? अरे वही भौजी जो मशहूर भोजपुरी शो ‘बगल वाली जान मारे ली’ (Bagal Wali Jaan Mare Li) में अपनी अदाओं से न जाने कितनों को घायल कर चुकी थीं. अब भौजी यानी गुंजन पंत (Gunjan Pant) एक बार फिर से छोटका परदा यानी टीवी पर वापसी कर रही हैं, वह भी रंगों के त्‍योहार होली (Holi) में. इस बार वे मुहब्‍बत का रंग ले कर जम कर गुलाल मलेंगी अपने नए शो ‘बरसेला रंग फगुनवा में’ (Barsela Rang Fagunwa Me).

दमदार किरदार

लोगों ने फेमस शो ‘बगल वाली जान मारे ली’ में गुंजन को किशमिश भौजी (Kishmish Bhauji) के किरदार में खूब पसंद किया था. तब अपनी अदायगी से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब दर्शकों के अनुरोध पर वे एक बार फिर होली में छोटे परदे पर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो

डबल डोज होगा…

 

View this post on Instagram

 

Jald aa rahi hun ek baar fir “Big Ganga” channel pe,aapki “kishmish bhauji” ke roop mein…. Ayi ho dada😊

A post shared by Gunjan pant 💃 (@gunjanpant_official) on

‘बरसेला रंग फगुनवा में’ होली स्‍पैशल शो होगा और इस में भी गुंजन पंत किशमिश भौजी के रूप में ही नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

अपने नए शो को ले कर उत्‍साहित गुंजन पंत ने मीडिया से बातचीत में बताया, “बिग गंगा यह मौका दे रहा है कि मेरे चाहने वाले इस बार की होली मेरे साथ खेलें और तभी हम ‘बरसेला रंग फगुनवा में’ खास भोजपुरी के दर्शकों के लिए जम कर होली खेलने जा रहे हैं. इस शो में मनोरंजन का डोज डबल होगा.”

जरा ध्यान रखिएगा…

गुंजन पंत ने बताया, “इस शो में मेरी वापसी से पहले हालांकि मैं कई फिल्मों में भी व्यस्त रही हूं. लेकिन यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे दर्शक मुझ से इतना प्यार करते हैं. मैं बिग गंगा की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे फिर से दर्शकों के मनोरंजन का मौका दिया.”

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

तो फिर तैयार हो जाइए इस होली में अपनी प्यारी भौजी के साथ होली मनाने के लिए. पर ध्यान रखिएगा, भांगवांग पी पा कर रंग में भंग नहीं करिएगा, नहीं तो भौजी खूबे नाराज हो जाएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें