भोजपुरी एक्ट्रेस Gunjan Pant ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव को लेकर किया खुलासा, पढ़ें खबर

भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करती आई हैं. दर्शकों एक्ट्रेस के फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में गुंजन पंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले हैं. आइए बताते हैं क्या कहा है एक्ट्रेस ने.

बताया जा रहा है कि गुंजन पंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मिल रही सैलरी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि एक्टर्स के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम सैलरी दी जाती है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म को सक्सेस बनाने में एक्ट्रेस का भी उतना ही हाथ होता है, जितना एक्टर का. बराबर मेहनत करने के बाद भी एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम फीस दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee इस टीवी सीरियल में लगाई ठुमके, पढ़ें खबर

 

रिपोर्ट के अनुसार, गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने कहा कि बुरा लगता है और हमारा मनोबल गिराता है जब एक एक्ट्रेस एक एक्टर के रूप में अपनी भूमिका के लिए कड़ी मेहनत करती है लेकिन उन्हें कम पैसे मिलते हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दोनों कलाकार एक साथ शूटिंग करते हैं और प्रमोशन तक साथ जाते हैं. ऐसे में दोनों को एक बराबर फीस मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

 

आपको बता दें कि गुंजन पंत ने 2014 में भोजपुरी फिल्म ‘करनी के फल आज ना ता कल’ से इंडस्ट्री में कदम रखा. वर्क फ्रंट की बात करें तो गुंजन पंत जल्द ही ‘दूल्हा ऑन सेल’, ‘चल जी लें’, ‘चांद जैसन दुल्हन हमार’ और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

 

इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करनें वाली गुंजन पन्त (Gunjan Pant) अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “कसाईल बा कमरिया सड़िया” (Kasail Ba Kamriya Sadiya) में धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं.

इस वीडियो सौंग में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) की औन स्क्रीन केमिस्ट्री खूब जम रही है जो कि दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ड (Khesari Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के भतीजे का गाया कोरोना को लेकर दूसरा गाना भी हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें गाया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज (Yadav Raj) नें लिखा है. संगीत की बात करें तो यह आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया (Jitu Bhojpuriya), अरेंजर कैलाश जी व आशीष वर्मा हैं. इसकी संकल्पना सोनू पाण्डेय (Sonu Pandey) की है और कैमरा की जिम्मेदारी बबलू रीमिक्स, धर्मेंद्र, अली नें निभाई है. इस गाने में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी नीलेश सिंह (Nilesh Singh) नें निभाई है. इसका संपादन संपादक संतोष राणा, चंदन प्रजापति नें व डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है.

इस गाने से पहले एक्ट्रेस गुंजन पन्त (Gunjan Pant) ‘सेटिंग करा के जा’ गाने में काजल राघवानी व खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. भोजपुरी बेल्ट में इस गाने को खूब पसंद किया गया था.
इस Lockdown के बीच सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कई Bhojpuri गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें हाल ही में रिलीज हुए गाने ललकी टिकियवा (Lalki Tikiyawa) को खेसारीलाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें गया है. इसके अलावा हाई हील के सैंडिल, कमर लोड सही ना, केस हाई कोर्ट में जाई, सबेरे साड़ी खुलल रहता जैसे तमाम वीडियो सौंग रिलीज हो चुके हैं. जिसे Lockdown के बीच के बीच बार-बार देखा जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- संभावना का झलका दर्द: ऐसे में कोई बीमार न हो

https://www.youtube.com/watch?v=ZvLBTIv6avY&pbjreload=10

ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

इस भोजपुरी फिल्म में पल्लवी के साथ रोमांस कर रहे हैं विमल पांडे, फोटोज हुईं वायरल

उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे जिले महराजगंज में स्टार अभिनेता विमल पाण्डेय और अभिनेत्री गुंजन पन्त व पल्लवी के प्यार त्रिकोण पर आधरित फिल्म “हमरे मरद की मेहरारू” की शूटिंग जोरों पर हैं. इसी फिल्म में फिल्माए गए एक दृश्य में विमल पाण्डेय और अभिनेत्री पल्लवी के रोमांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. जिस पर प्रशंसकों की काफी प्रक्रिया मिल रहीं है. इस फिल्म में फिल्माए जा रहे एक दृश्य में विमल पाण्डेय बेडरूम में पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आ रहें है. तो वहीं हरे-भरे खेतों के बीच लुक अलग ही नजर आ रहा है. फिल्म के इस सीन से जुडी तस्वीरें किसी ने वायरल कर दी है जो काफी ट्रेंड कर रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

श्री सद्गुरु एंटरटेनमेंट हाउस रीगल फिल्म एंड म्यूजिक के बैनर तले बन रहे इस फिल्म का निर्देशन “राम जी पटेल द्वारा किया जा रहा है. जब की इस फिल्म में चौकलेटी ब्वाय के नाम से मशहूर अभिनेता “विमल पांडे” और खुबसूरत अदाकारा गुंजन पन्त व पल्लवी मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं. दिलचस्प बात यह है की विमल पाण्डेय इसी जिले के रहने वाले हैं और पहली बार वह अपने होम टाउन “महराजगंज” में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं.

vimal-pandey

इस फिल्म में विमल पाण्डेय और गुंजन पन्त व पल्लवी के अलावा अभिनेता “प्रेम सिंह” भी मुख्य भुमिका में नजर आयेंगे. जब की “चन्द्रमुखी मौसम”, विनोद मिश्रा, दीपक सिन्हा और सुनील दत्त पण्डे भी अहम किरदार करते नजर आयेंगे. इस फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी सम्राट सिंह निभा रहें हैं फिल्म के निर्माता अरुण दूबे है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता विमल पाण्डेय ने हाल ही में अपनी फिल्म “हीरा बाबू एम बी बी एस” की शूटिंग कम्पलीट की है. जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम जोरो से चल रहा है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इसके पहले भी अभिनेता विमल पाण्डेय कई फिल्मो और अल्बम्स में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

इस फिल्म की अधिकांश कहानी अभिनेता विमल पांडे और अभिनेत्री गुंजन पंत व पल्लवी के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म में लव ट्रायंगल जैसा सिचुएशन देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा. इस फिल्म में फैमली ड्रामा, रोमांस, लव ट्रायंगल, तो है ही साथ ही बीच बीच में कौमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा. अभिनेता विमल पांडे के पीआरओ “आर्यन पांडे” की माने तो नवोदित स्टार अभिनेता विमल पांडे इस साल कम से कम 7-8 फिल्मे करने जा रहे हैं. तो वही इस साल उनकी 4 फिल्मे बड़े पर्दे पर द्स्तक देगी.

अभिनेता विमल पांडे इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने बताया की यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक ताने-बाने में बुनी हैं जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकेगा. फिल्म का फैमली ड्रामा, रोमांस, लव ट्रायंगल और बेहतरीन कौमेडी लोगों को खासा पसंद आएगा. उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनकी और गुंजन पंत की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

भोजपुरी सिनेमा की ‘एंजल गर्ल’ की फिल्म ‘सईयां है अनाड़ी’ की शूटिंग शुरू, पढ़ें खबर

टीवी की किशमिश भौजी यानी भोजपुरी सिनेमा की एंजल गर्ल गुंजन पंत अब एक बार फिर से बड़े पर्दे की ओर लौट आईं है. तभी वे इन दिनों गौरव झा के साथ एक और फिल्म की शूटिंग में लग गईं है. फिल्म का नाम  ‘सईयां है अनाड़ी’ है, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के निर्देशक नीलाभ तिवारी हैं. फिल्म पूरी तरह कमर्सिअल है और इसकी कहानी काफी फ्रेश है.

वहीं फिल्म को लेकर गौरव झा और गुंजन पंत बेहद उत् फिल्म में कई ऐसे मोड़ हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करते रहेंगे. हालांकि अभी फील्म की शूटिंग शुरू ही हुई है, इसलिए कहानी को रिवील नहीं करूंगा. इतना जरूर कहूंगा, फिल्म अच्छी है और इसमें मेरे साथ गुंजन पंत हैं. उनके साथ काम कारने  में मज़ा आ रहा है.

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने साड़ी पहन बरसाया ऐसा कहर, फोटोज देख फैंस ने किए ये कमेंट्स

वहीं गुंजन पंत ने भी फिल्म को नायाब बताया और कहा कि इसमें उनकी भूमिका बेहद सशक्त है. गुंजन कहती हैं कि इन दिनों उनके पास जितनी भी फिल्में हैं, उनमें से ये सबसे अलग है. इसलिए मुझे बेहद खुशी है. गौरव झा के साथ काम करने का अनुभव अच्छा होने वाला है.

उनके साथ मेरी पहली फिल्म है. लेकिन अब हमारी अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी हो चली है, तो मुझे पूरी उम्मीद है फिल्म सबों को पसंद आएगी. आपको बता दें कि फ़िल्म ‘सईयां है अनाड़ी’ में गौरव झा और गुंजन पंत के अलावा संजना राज, दीपक सिन्हा, राम मिश्र और अरुण सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में राखी सावंत के ‘एक्स-हसबैंड’ को पड़े जमकर थप्पड़, VIDEO वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें