उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे जिले महराजगंज में स्टार अभिनेता विमल पाण्डेय और अभिनेत्री गुंजन पन्त व पल्लवी के प्यार त्रिकोण पर आधरित फिल्म "हमरे मरद की मेहरारू" की शूटिंग जोरों पर हैं. इसी फिल्म में फिल्माए गए एक दृश्य में विमल पाण्डेय और अभिनेत्री पल्लवी के रोमांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. जिस पर प्रशंसकों की काफी प्रक्रिया मिल रहीं है. इस फिल्म में फिल्माए जा रहे एक दृश्य में विमल पाण्डेय बेडरूम में पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आ रहें है. तो वहीं हरे-भरे खेतों के बीच लुक अलग ही नजर आ रहा है. फिल्म के इस सीन से जुडी तस्वीरें किसी ने वायरल कर दी है जो काफी ट्रेंड कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर
श्री सद्गुरु एंटरटेनमेंट हाउस रीगल फिल्म एंड म्यूजिक के बैनर तले बन रहे इस फिल्म का निर्देशन "राम जी पटेल द्वारा किया जा रहा है. जब की इस फिल्म में चौकलेटी ब्वाय के नाम से मशहूर अभिनेता "विमल पांडे" और खुबसूरत अदाकारा गुंजन पन्त व पल्लवी मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं. दिलचस्प बात यह है की विमल पाण्डेय इसी जिले के रहने वाले हैं और पहली बार वह अपने होम टाउन "महराजगंज" में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं.
इस फिल्म में विमल पाण्डेय और गुंजन पन्त व पल्लवी के अलावा अभिनेता "प्रेम सिंह" भी मुख्य भुमिका में नजर आयेंगे. जब की "चन्द्रमुखी मौसम", विनोद मिश्रा, दीपक सिन्हा और सुनील दत्त पण्डे भी अहम किरदार करते नजर आयेंगे. इस फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी सम्राट सिंह निभा रहें हैं फिल्म के निर्माता अरुण दूबे है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता विमल पाण्डेय ने हाल ही में अपनी फिल्म "हीरा बाबू एम बी बी एस" की शूटिंग कम्पलीट की है. जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम जोरो से चल रहा है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इसके पहले भी अभिनेता विमल पाण्डेय कई फिल्मो और अल्बम्स में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है.