टीवी की किशमिश भौजी यानी भोजपुरी सिनेमा की एंजल गर्ल गुंजन पंत अब एक बार फिर से बड़े पर्दे की ओर लौट आईं है. तभी वे इन दिनों गौरव झा के साथ एक और फिल्म की शूटिंग में लग गईं है. फिल्म का नाम 'सईयां है अनाड़ी' है, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के निर्देशक नीलाभ तिवारी हैं. फिल्म पूरी तरह कमर्सिअल है और इसकी कहानी काफी फ्रेश है.
वहीं फिल्म को लेकर गौरव झा और गुंजन पंत बेहद उत् फिल्म में कई ऐसे मोड़ हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करते रहेंगे. हालांकि अभी फील्म की शूटिंग शुरू ही हुई है, इसलिए कहानी को रिवील नहीं करूंगा. इतना जरूर कहूंगा, फिल्म अच्छी है और इसमें मेरे साथ गुंजन पंत हैं. उनके साथ काम कारने में मज़ा आ रहा है.
ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने साड़ी पहन बरसाया ऐसा कहर, फोटोज देख फैंस ने किए ये कमेंट्स
वहीं गुंजन पंत ने भी फिल्म को नायाब बताया और कहा कि इसमें उनकी भूमिका बेहद सशक्त है. गुंजन कहती हैं कि इन दिनों उनके पास जितनी भी फिल्में हैं, उनमें से ये सबसे अलग है. इसलिए मुझे बेहद खुशी है. गौरव झा के साथ काम करने का अनुभव अच्छा होने वाला है.
उनके साथ मेरी पहली फिल्म है. लेकिन अब हमारी अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी हो चली है, तो मुझे पूरी उम्मीद है फिल्म सबों को पसंद आएगी. आपको बता दें कि फ़िल्म 'सईयां है अनाड़ी' में गौरव झा और गुंजन पंत के अलावा संजना राज, दीपक सिन्हा, राम मिश्र और अरुण सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.