‘Bajigar 2’ में दोबारा दिखेंगे शाहरुख और काजोल, बाजीगर के सीक्‍वेल की तैयारी शुरू

शाहरुख खान (Shahrukh khan) बौलीवुड की जान है और उनकी जोड़ी काजोल (Kajal) के साथ आज भी पर्दे पर या किसी रिएलिटी शो में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. उनकी जोड़ी दोनों की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ से हिट हुई थी. इसी मूवी ने शाहरुख का पैर बौलीवुड में जमाने में मदद की . जल्‍दी ही फिल्म ‘बाजीगर’ का सीक्‍वेल बनने जा रही है. इसके लीड रोल में शाहरुख खान ही नजर आने वाले हैं, यही बात मूवी की एक्‍ट्रैस काजोल के लिए भी कही जा रही है.

मिली थी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सुर्खियों में है क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए ‘बाजीगर 2’ की खबर आ गई. बता दें कि ‘बाजीगर’ को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन का कहना है कि बाजीगर 2 के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. यह फिल्म जरूर बनेंगी और शाहरुख ही इस फिल्म में  हीरो का रोल करेंगे.

आपको बता दें, कि शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की ये फिल्म है जिसमें उन्हें नेगेटिव रोल किया था. शाहरुख खान का यह रोल विलेन जैसा था. इन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के किरदार का मर्डर किया था, फिर उसकी बहन काजोल को प्यार में फंसाया था. दरअसल वह ये सब अपनी पिता और बहन की मौत का बदला लेने के लिए करते हैं. कहा जाता है कि यह रोल शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार को औफर किया गया था लेकिन अक्षय ने नेगेटिव रोल को देख कर बाजीगर करने से इनकार कर दिया.

शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में उनके लुक के बारे में यह कहा जाता था कि वह हीरो की तरह तो बिलकुल नहीं दिखते हैं. इस कारण वह हिंदी मूवीज में हीरो का रोल नहीं निभा पाएंगे. इस वजह से पहले उन्हें  दूरदर्शन पर  फौजी  नाम के सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिला. हिंदी मूवीज में बाजीगर को एक लैंडमार्क मूवी माना जा सकता है कि क्‍योंकि इसी के बाद हीरो के किरदार को ग्रे शेड में नजर आना शुरू हुआ, ग्रे से यहां मतलब है अच्‍छा और बुरा दोनों का अंश.

अब एक बार फिर से बाजीगर के मेकर्स में नई उम्मीद जागी है इसलिए वे ‘बाजीगर पार्ट 2’ लेकर आ रहे हैं इसमें शाहरुख नए रोल में पुराने एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. मेकर्स का कहना है कि वे शाहरुख से इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. अभी स्क्रिप्ट की तलाश में है और डायरेक्‍शन भी नया रखना चाहते हैं. इस मूवी के तीनों स्‍टार शिल्‍पा शेट्टी, काजोल और शाहरुख खान आज बौलीवुड में अपनी जबरदस्‍त पहचान बना चुके हैं.

‘कहे तोसे सजना’ गाने के लिए शारदा सिन्‍हा को मिले थे 76 रुपए, सास नहीं चाहती थीं बहू गाए

भोजपुरी गीतों की मशहूर गायिका शारदा सिन्‍हा नहीं रहीं, लेकिन 90 के आखिरी दशक में हिट फिल्म ‘मैं ने प्‍यार किया’ के एक गाने ने उनको हर घर तक पहुंचा दिया था. इसके बोल थे, ‘कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया…’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

भोजपुरी को बौलीवुड में पौपुलर बनाने का श्रेय

‘मैं ने प्‍यार किया’ मूवी ने इंडियन सिनेमा को बहुत कुछ दिया. इस मूवी से सलमान खान की पहचान मजबूत हुई थी. इस के साथ ही राजश्री प्रोडक्‍शन की नई पीढ़ी के रूप में डायरैक्‍टर सूरज बड़जात्‍या एक बड़ा नाम बन कर उभरे थे. इतना ही नहीं, एक साधारण नाम भाग्‍यश्री रातोंरात मशहूर हीरोइन बन गई थीं. इस के अलावा इस सुपरहिट मूवी की जो बात दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, वह था इस का मशहूर गाना ‘कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया, पगपग लिए जाऊं तोहरी बलैया…’

उस दौर में कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता था कि हिंदी मूवी के रोमांटिक गाने में भोजपुरी भाषा का इतनी खूबसूरती से इस्‍तेमाल किया जा सकता है. यही वजह थी कि उस दौर की यंग जनरेशन की जबान पर यह गाना आसानी से चढ़ गया था, जो आज भी कानों में गूंज रहा है.

पहला गाना केवल 76 रुपए में गाया

कहा जाता है कि ‘मैं ने प्‍यार किया’ मूवी में गाने के लिए लोकगायिका शारदा सिन्‍हा को 76 रुपए मिले थे, जबकि इस मूवी से बतौर ऐक्‍टर डैब्‍यू कर रहे सलमान खान को 30,000 रुपए मिले थे. इस मूवी का बजट 1 करोड़ रुपए था, जबकि इस ने 45 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

‘मैं ने प्‍यार किया’ में गाए अपने गाने के अलावा शारदा सिन्‍हा के 2 गाने और भी बहुत पौपुलर हुए थे. शारदा सिन्‍हा ने मूवी ‘हम आप के हैं कौन’ में ‘बाबुल जो तुम ने सिखाया, जो तुम से पाया, सजन घर ले चली…’ गाया था. यह गाना दुलहन की विदाई के सीन के साथ रखा गया था. यह गाना इतना पौपुलर हो चुका है कि आज साल 2024 में भी दुलहनों की विदाई के दौरान इसे बजाया जाता है.

डायरैक्‍टर अनुराग कश्‍यप की फेमस मूवी ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ में भी शारदा सिन्‍हा ने एक गाना गाया है, जिस के बोल हैं, ‘तार बिजली के जैसे हमारे पिया…’ लेकिन धीरेधीरे कर के शारदा सिन्‍हा ने बौलीवुड से दूरी बना ली. काफी सालों बाद इन्‍होंने हुमा कुरैशी की एक्टिंग से सजी वैब सीरीज ‘महारानी’ में ‘निर्मोहिया’ गाना भी गाया.

संगीत के साथ स्‍टडी भी करती रहीं

शारदा सिन्‍हा का जन्‍म बिहार के सुपौल जिले में साल 1952 में हुआ था. इनके पिता सुखदेव ठाकुर शिक्षा विभाग से जुड़े थे. ऐसा कहा जाता है कि शारदा सिन्‍हा के परिवार में कई दशकों तक बेटी का जन्‍म नहीं हुआ था, इसलिए इन के जन्‍म के बाद इन्‍हें काफी लाड़दुलार मिला. शारदा सिन्‍हा 8 भाईबहनों में एकलौती लड़की थीं. गाने की शौकीन होने की वजह से ही शारदा का दाखिला उन के पिताजी ने भारतीय नृत्‍य कला केंद्र में कराया. संगीत की स्‍टडी करने के साथसाथ उन्‍होंने सामान्‍य शिक्षा भी जारी रखी. उन्‍होंने ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रैजुएशन किया.

सास को पसंद नहीं था बहू गाना गाए

मैथिली गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली शारदा सिन्हा की शादी 1970 में ब्रज किशोर सिन्‍हा से हुई. इन के 2 बच्‍चे हैं बेटा अंशुमन सिन्‍हा और बेटी वंदना. एक इंटरव्‍यू के दौरान शारदा सिन्‍हा ने कहा था कि उन की सासु मां नहीं चाहती थीं कि वे गाना गाएं. यहां तक कि गांव की ठाकुरबाड़ी में भी उन्‍हें गाने की इजाजत नहीं थी.

बाद में शारदा सिन्‍हा ने पीएचडी किया और बिहार के समस्‍तीपुर कालेज में लेक्‍चरर के रूप में जौइन किया और बाद में वहीं प्रोफैसर भी बनीं.

कैसे हुआ लोकगीत से साक्षात्‍कार

एक इंटरव्‍यू के दौरान शारदा सिन्‍हा ने बताया था कि जब भी उन के पिता का ट्रांसफर होता, तो वे छुट्टियों में गांव चली जाती थीं. इसी दौरान उन्‍होंने गांव में लोकगीत सुने. धीरेधीरे यह रुचि में बदल गई. क्‍लास 6 से उन्‍होंने संगीत सीखना शुरू किया. इन के गुरु पंडित रघु झा पंचगछिया घराने के संगीतज्ञ थे.

लोक‍गायिका शारदा सिन्‍हा को ‘ब‍ि‍हार की स्‍वर कोकिला’ कहा जाता है. 1991 में ‘पद्मश्री’ और 2018 में ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित लोकगायिका शारदा सिन्‍हा ने दिल्‍ली के आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट औफ मैडिकल साइंसेज में आखिरी सांस ली. करीब डेढ़ महीना पहले ही शारदा सिन्‍हा के पति बृज किशोर सिन्‍हा का ब्रेन हैमरेज की वजह से देहांत हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2017 से ही शारदा सिन्‍हा ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं. शारदा सिन्‍हा को बिहार में राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

इन फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर ‘फाइटर’ में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी दीपिका पादुकोण

बौलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस को लेकर भी चर्चा में बनीं रहती है. एक्ट्रेस लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों में खुलकर बोल्ड सीन्स देने से भी परहेज नहीं करतीं. कई फिल्मों में दीपिका पादुकोण ने अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. अब हाल ही में अदाकारा की अगली मूवी फाइटर का भी धांसू टीजर रिलीज हुआ. जिसमें एक बार फिर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने बोल्ड बिकिनी लुक से फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि ऐसी कई फिल्में है जिनमें दीपिका बोल्ड सीन्स कर चुकी है तो आइए जानते है कि किन फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर हीट हुई है हीरोईन.


दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी फाइटर के जारी हुए टीजर में दोनों सितारों के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया है. जिसमें अदाकारा का बोल्ड बिकिनी लुक फैंस के पसीने छुड़ा गया. यही नहीं, अदाकारा दीपिका पादुकोण और फिल्म स्टार ऋतिक रोशन के बीच इस मूवी में एक जबरदस्त किसिंग सीन होगा. जिसमें एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आएंगी.

सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी दीपिका पादुकोण ने भी मूवी पठान में जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे. इस मूवी में एक्ट्रेस के बोल्ड बिकिनी लुक्स ने इंटरनेट हिलाकर रख दिया था. साथ ही शाहरुख खान संग इंटीमेट सीन्स की वजह से एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुईं.

दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी मूवी गहराइयां में जबरदस्त बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे. जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल भी हुईं. मूवी गहराइयां में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कई बोल्ड किसिंग सीन्स भी दिए थे. जिसे लेकर भी काफी बज बना था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)


निर्देशक अब्बास-मस्तान की सस्पेंस ड्रामा मूवी रेस 2 में भी दीपिका पादुकोण ने फिल्म स्टार सैफ अली खान के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. ये सीन्स उस वक्त काफी चर्चा में रहे.

फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी मूवी- गोलियों की रासलीला- रामलीला में एक्टर रणवीर सिंह के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. इस मूवी में दोनों के बीच फिल्माया गया लिपलॉक सीन भी चर्चा में रहा था.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म तमाशा में भी एक बेहद बोल्ड किसिंग सीन दिया था. ये मूवी दोनों सितारों ने ब्रेकअप के बाद की थी. इस वजह से भी इस किसिंग सीन ने काफी सुर्खियां बटोरीं.

बहन डौली जावेद के साथ ऐसी हरकत कर बुरी फंसी उर्फी जावेद, फोटो हुई वायरल

ड्रैसिंग संसैशन उर्फी जावेद अपने अंतरगी फैशन को ले कर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. कभी उन का ट्रोल होना चर्चा का विषय बन जाता है, तो कभी उन का कंट्रोवर्सी में आना. ऐसा ही इन दिनों भी हुआ है. उर्फी बुरी तरह से फंसती नजर आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी बहन डौली जावेद के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी है कि लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे हैं, जिस की तसवीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


आप को बता दें कि उर्फी जावेद अपनी बहन डौली जावेद के साथ राज कुंद्रा की बायोपिक ‘यूटी 69’ की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. यहां पर दोनों बहनों ने एकसाथ पोज दिए थे. यहां उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की फ्रंटकट ड्रैस पहनी हुई थी. वहीं, डौली जावेद ने कोटपैंट के साथ बैल्ट स्टाइल का ब्रालेट पहना था. इसी दौरान उर्फी जावेद जब पैपराजी को पोज दे रही थीं तब उन्होंने डौली जावेद के साथ हरकत की. दरअसल, उर्फी ने डौली का कोट आगे से खींच लिया था, जिस के चलते उर्फी जावेद की बहन उप्स मूमैंट का शिकार हो गई.

उर्फी जावेद की बहन डौली जावेद के साथ इस हकरत के लिए जम कर आलोचना हो रही है. उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी जावेद की तसवीरों पर एक यूजर ने लिखा, ‘खुद की इज्जत तो खत्म कर दी है, अब बहन की भी कर रही है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘आप तो पहन नहीं रही हैं और दूसरों के भी खींच रही हैं.’ उर्फी जावेद की हरकत पर एक यूजर ने लिखा है, ‘खुद तो दिखाती है और दूसरों का भी नहीं छोड़ती है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इस को कपड़े से क्या दुश्मनी है, समझ नहीं आता.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


बता दें कि उर्फी कई बार ट्रोलर्स का निशाना बनी हैं, लेकिन उर्फी जावेद को ट्रोलिंग से खास फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि, उर्फी जावेद ने कई बार ट्रोल्स को जम कर खरीखोटी सुनाई है. उर्फी जावेद के काम की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपना कैरियर शुरू किया था. उर्फी जावेद ने ‘बिग बौस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रिएलिटी शो में काम किया हैं. उर्फी जावेद को ‘बिग बौस ओटीटी’ से काफी ज्यादा फेम मिला था.

फिटनैस पर क्या कहते हैं विद्या बालन और विक्की कौशल संग ये स्टार्स, जानिए यहां

मैं जिम्नास्टिक करती हूं – विद्या बालन

हीरोइन विद्या बालन बताती हैं, ‘‘मुझे फिटनैस ट्रेनर विलायत हुसैन ने जिम्नास्टिक के एक प्रकार ‘कैलिस्थैनिक्स’ की ट्रेनिंग दी है. इस से हमें अपना वजन घटाने में काफी मदद मिलती है. इस ऐक्सरसाइज में झुकना, खींचना, किक मारना, कूदना और मुड़ने जैसी चीजें शामिल हैं.

‘‘कुछ समय से मैं ने वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग को मिला कर ‘क्रौसफिट’ ऐक्सरसाइज करनी शुरू की है. मैं कार्डियो ऐक्सरसाइज भी  करती हूं.’’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

फिट रहने के लिए अच्छी नींद और भोजन जरूरी – मानुषी छिल्लर 

‘विश्व सुंदरी’ का खिताब अपने नाम करने के बाद फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली हीरोइन मानुषी छिल्लर फिट रहने के साथसाथ अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अच्छी नींद और अच्छे भोजन को प्राथमिकता देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

मानुषी छिल्लर बताती हैं, ‘‘बचपन से ही फिटनैस मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है. शायद इस की वजह यह भी है कि मेरे मातापिता डाक्टर हैं, इसलिए मेरे खानपान का हमेशा ध्यान रखा गया. मेरे मातापिता ने मुझे हमेशा खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया. मैं हर दिन वर्कआउट करने, दौड़ने के अलावा साइकिल भी चलाती हूं.’’

स्ट्रैंथ ट्रेनिंग और कार्डियो ऐक्सरसाइज को अहमियत – विक्की कौशल

अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘मसान’ से ले कर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक कई कामयाब फिल्मों का हिस्सा रहे हीरो विक्की कौशल खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रैंथ ट्रेनिंग और कार्डियो ऐक्सरसाइज करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


वे कहते हैं, ‘‘मैं कमजोर मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए वेट लिफ्टिंग ऐक्सरसाइज करता हूं. मैं हर दिन बैंच प्रैस, स्क्वैट्स, डैडलिफ्ट और शोल्डर प्रैस करता हूं. इस के अलावा मैं दिल को सेहतमंद रखने के लिए कार्डियो करता हूं. दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी भी करता हूं. शरीर में लचीलापन रखने के लिए कैटल बैल स्विंग्स, बैटल रस्सियां, बर्पीज और प्लैंक ऐक्सरसाइज करता हूं.’’

मैं रोजाना 200-300 पुशअप करता हूं – कार्तिक आर्यन 

कार्तिक आर्यन खुद को शाकाहारी बताते हैं और हर दिन ऐक्सरसाइज करते हैं. वे बताते हैं, ‘‘मैं रोजाना 200-300 पुशअप करता हूं और 500 बार रस्सी कूदता हूं. मेरे  वर्कआउट रूटीन में पहाड़ पर चढ़ना, क्रंच करना और साइकिल चलाना शामिल है. मैं हर दिन कम से कम एक घंटा कसरत करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


‘‘मौसमी सब्जियों से भरपूर भोजन मेरे शरीर में तेजी से बढ़ती चरबी के जोखिम को कम करने में मदद करता है. मेरे हर दिन की शुरुआत खाली पेट नीबू मिला एक गिलास कुनकुना पानी पीने से होती है. मैं चायकौफी बिलकुल नहीं पीता हूं.’’

हफ्ते में 6 दिन जिम जाता हूं – रामचरण तेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रामचरण तेजा खुद को सेहतमंद रखने के लिए जिम जाते हैं. वे बताते हैं, ‘‘जिम में मैं 3 सैट में 50-50 पुशअप करता हूं. 10-10 बार बैंच प्रैस करता हूं, फिर 2 सैट में लगभग 10-10 बार पुलअप भी करता हूं. इस के अलावा मैं ताली बजाने के साथसाथ वाकिंग भी करता हूं.’’

‘लियो’ फिल्म का ट्रेलर देख कर भड़के फैंस, सिनेमाघरों में की तोड़फोड़

इन दिनों थलपति विजय और संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर सुर्खियों में है. फिल्म के ट्रेलर का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और अब जबकि इस फिल्म को ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो एक नया ही बवाल मच गया है. खबर आई है कि थलपति विजय के फैंस ने थिएटर में तहलका मचा दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस हुड़दंग की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)


लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लियो’ में थलापति विजय लीड रोल में हैं. साथ में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी हैं. इस का ट्रेलर एकदम एक्शन से भरपूर है. थलपति विजय खूब मारधाड़ करते और संजय दत्त से भिड़ते नजर आए.

क्या है ट्रेलर में

तकरीबन पौने 3 मिनट लंबे इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि थलपति विजय का किरदार लियो दास एक आम जिंदगी जी रहा है, जिस में बेहद शांति है. लियो दास एक फैमिली मैन है. उस की पत्नी और एक बेटी है, जिन के साथ वह कश्मीर में रह रहा है. लेकिन उस का अतीत अभी भी पीछा कर रहा है. उस की जिंदगी के विलेन उसे खोज निकालते हैं. उस के कपड़े जला देते हैं, बुरी तरह पीटते हैं. कुछ पलों के लिए लियो दास बहुत लाचार सा दिखता है, लेकिन अगले ही पल उस का ऐसा खौफनाक अवतार देखने को मिलता है, जो रोंगटे खड़े कर देता है. वह अकेला ही सारे गुंडों को धूल चटा देता है. ट्रेलर के आखिर में संजय दत्त को भी दिखाया गया है, जो खूंखार विलेन बने हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म

‘लियो’ फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह मूल रूप से तमिल भाषा में बनी है और इसे तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म में थलपति विजय और संजय दत्त के अलावा तृषा कृष्णन, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मेनन और मंसूर अली खान समेत कई और सितारे हैं.


बताते चलें कि चेन्नई में रोहिणी थिएटर में ‘लियो’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग के दौरान थलपति विजय के फैंस बेकाबू हो गए थे और उन्होंने तोड़फोड़ मचा दी थी. फैंस की इस करतूत की कई तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस की इस हरकत पर नेटिजंस गुस्से में आ गए और इस की कड़ी निंदा की.

रकुल प्रीत ने सेक्स एजुकेशन पर कहीं ये बात, निभा चुकी है कंडोम टेस्टर का रोल

समाज में आजकल सेक्स एजुकेशन को लेकर बातें तेज हो रही है ये मुद्दा धीरे-धीरे सभी के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है. हाल ही में कई ऐसी फिल्में भी आई जिनमें सेक्स एजुकेशन को लेकर बातें हुई है. जैसे की ओएमजी2, छतरीवाली, डॉक्टर जी, जनहित में जारी, हेलमैट ऐसी कई फिल्में है जिनमें सेक्स एजुकेशन का मुद्दा उठाया गया है अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने इस पर अपनी राय साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

आपको बता दें, कि हाल ही में रकुल प्रीत से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि बीते कुछ समय में आई ओएमजी 2, डॉक्टर जी (Doctor G) और छतरीवाली जैसी फिल्मों में सेक्स एजुकेशन पर जो बातें हुई हैं, उनके बारे में आपकी क्या राय हैॽ इस पर रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि फिल्में बड़ी संख्या में लोगों को सिखा सकती हैं. हमारे समाज में हर कुछ किलोमीटर पर लोगों के सोचने का ढंग बदला हुआ मिलता है. दुनिया को लेकर सबका एक्सपोजर अलग-अलग है. ऐसे में सेक्स एजुकेशन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. रकुल ने कहा कि मेरा मानना है कि लोगों को अच्छी बातें सिखाने के लिए फिल्में बहुत काम आ सकती हैं. ओएमजी 2 ने यही किया है. अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि हमने फिल्म छतरीवाली में भी यौन शिक्षा का जिक्र किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

बताते चले कि छतरवाली में रकुल प्रीत सिंह ने एक कंडोम कंपनी कंडोम टेस्टर (Condom Tester) की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने वह कारण भी गिनाए हैं, जिनकी वजह से इस मुद्दे पर बात करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में बलात्कार बढ़ रहे हैं. हमने चंद्रमा पर कदम रख दिए हैं, लेकिन हम ऐसी सभ्यता में रह रहे जहां बच्चों, किशोरियों, महिलाओं और यहां तक कि बूढ़ी महिलाओं का भी बलात्कार (Rape) होता है. शिक्षा ही लोगों को जागरूक करने का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने कहा कि लोगों को बताने की जरूरी है कि स्त्री और पुरुष के शरीर अलग-अलग हैं. रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि जितना अधिक हम इस बारे में बातचीत को सामान्य बनाएंगे, लोग सेक्स के मुद्दे पर उतने ही सहज हो पाएंगे.

वेकेशन से लौटे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, मीडिया के सवालों से आया गुस्सा

इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी वेकेशन फोटो को लेकर चर्चा में बनी हुई है उनके साथ वेकेशन पर विजय वर्मा थे. जिन्होने मालदीव पर छुट्टियां बिताई है. ऐसे में उन्हे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां मीडिया ने उन्हे घेर लिया और कई सवाल करने लगे. लेकिन एक फोटोग्राफर के कमेंट पर विजय वर्मा भड़कते नजर आएं. जिन्हे काफी गुस्सा आ गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

आपको बता दें, कि कपल मालदीव पर वेकेशन पर गए थे. जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तमन्ना ने अपलोड़ की है हालांकि विजय ने कही फोटो अपलोड़ नहीं की है ऐसे में लोगों ने उनसे कई सवाल किए है. जब लोगों को एयरपोर्ट पर देखा ते मीडिया ने उनके कई सवाल किए. उसी दौरान एक फोटोग्राफर ने उनसे कह दिया कि विजय भाई मालदीव के समंदर के मजे लेकर आए है. इसी बात पर वियज काफी गुस्सा गए. वही इस पर विजय ने जवाब देते हुए कहा कि आप इस तरह की बात नहीं कर सकते है. और उस दौरान विजय के एक्सप्रेशन भी बदल जाते है. पहले वो स्माइल करते है फिर बिना बात किए वहा से चले जाते है.

तमन्ना ने कैसा किया रिएक्ट

तमन्ना भी एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. उन्होने काफी हॉट आउटफिट कैरी किया हुआ था. जब उनसे ट्रिप के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा ट्रिप बहुत अच्छा रहा है. जब उनसे कहा गया कि आपकी वेकेशन की फोटो काफी अच्छी है तो उन्होने फ्लाइंग किस किया और वो भी कैमरे की तरफ देखकर. फिर उनसे विजय के बारे में पूछा गया तो वह शर्मा कर चली जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma)

तमन्ना के वर्क व्रंट की बात करें, तो वो डिज्नी के हॉटस्टार की मर्डर मिस्ट्री में नजर आई थी. यह दिल्ली के बुरारी मर्डर केस पर अधारित वेब सीरिज थीं. वही, विजय लास्ट शो कालकूट में नजर आए थे. अब वह नेटफिल्क्स की थ्रिलर फिल्म जाने जान में नजर आएंगे. जिसमें करीना कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदार में है. फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं स्वरा भास्कर, पति संग दिए रोमांटिक पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है, उनका वायरल हुआ फोटोशूट कोई सिंपल नहीं है बल्कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही है. जी हां, स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली है. इसका उन्होने फोटोशूट कराया है जिसमें वो पति फहाद अहदम के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

आपको बता दें, कि स्वरा भास्कर और पति फहाद अहदम ने इसी साल फरवरी में शादी रचाई थी.पहले कपल ने कोर्ट मैरिज की थी फिर उसके बाद दोनों ने मुस्लिम रिती-रिवाजों के साथ निकाह किया. जिसके कुछ ही दिनों बाद स्वरा ने सबको गुड न्यूज दे दी और अब मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. जिसमें दोनों साथ-साथ दिखाई दे रहे है, साथ ही बेबी बंप भी शो हो रहा है. बता दें, पेशे से स्वरा के पति एक पॉलिटिशियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

इन फोटोज में स्वरा भास्कर व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही है. कपल एक छाते के नीचे खड़े पोज देते दिख रहे है दोनो की ये रोमांटिक फोटो खूब वायरल हो रही है. लोग इन फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे है दोनों की ये प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया की लाइमलाइट में आ गई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कैप्शन में लिखा है कि, “कभी-कभी जिंदगी आपको अप्रत्याशित रूप से आशीर्वाद देता है और आपको आत्म-खोज और एकजुटता दोनों की यात्रा पर ले जाता है!” बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की पहली मुलाकात साल 2020 में एक रैली के दौरान हुई थी. दोनों में पहले दोस्ती हुई और धीरे- धीरे उनकी ये दोस्ती प्यार में तब्दील हुई.

IFFI ने बेस्ट वेब सीरीज (OTT) पुरस्कार के पहले संस्करण के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित कीं

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय के अधीन भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईएफएफआई सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के पहले संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जिसकी शुरुआत गोवा में 20-28 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण में की जाएगी.

यह है उद्देश्य

सूचना और प्रसारण मंत्रालय नें जारी किये गए विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है की इस पुरस्कार का उद्देश्य समृद्ध ओटीटी कंटेंट और इसके निर्माताओं को स्वीकृति प्रदान करना, प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्मित और प्रदर्शित वेब सीरीज कंटेंट को प्रोत्साहित करना और इसका उत्सव मनाकर भारतीय ओटीटी उद्योग में विकास एवं नवाचार को बढ़ावा देना चाहता है.
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है की पुरस्कार का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं में निर्मित कंटेंट सहित वेब सामग्री उद्योग में क्षेत्रीय विविधता एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देकर भारतीय भाषाओं में ओटीटी सामग्री को प्रोत्साहित करना है. यह पुरस्कार असाधारण प्रतिभा की पहचान करने के साथ उन्हें पुरस्कृत करेगा, जिसने देश में ओटीटी द्वारा प्रदान किए गए अवसरों के माध्यम से अपनी क्षमता का एहसास कराया है. विज्ञप्ति में यह भी जानकारी दी गई है कि भारत की बढ़ती रचनात्मक अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, इस पुरस्कार का उद्देश्य कंटेंट निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफार्मों को अपने काम का प्रदर्शन करने, ज्ञान का आदान-प्रदान करने और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करके भारत के ओटीटी क्षेत्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है.

आईएफएफआई के 54वें संस्करण में की जाएगी विजेता के नाम की घोषणा व सम्मान

इस पुरस्कार की घोषणा 18 जुलाई, 2023 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने की थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भारत में असाधारण प्रतिभाओं से परिपूर्ण हैं, अनुराग ठाकुर ने कंटेंट निर्माताओं को “एक उभरते और आकांक्षी नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित किया – जो अरबों लोगों के सपनों और अरबों अनसुनी कहानियों के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा कि भारत के 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस वर्ष शुरू होने के बाद यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा.

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार शुरू करने के पीछे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उद्देश्य पर बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव देखे गए हैं. यह बहुत दिलचस्प है कि हाल ही में फिक्की-ईएनवाई द्वारा जारी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि 2022 में भारत में न केवल 3,000 घंटे की नई और मूल ओटीटी कंटेंट तैयार की गई बल्कि ओटीटी प्लेटफार्मों पर दर्शकों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में 13.5 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ हो चुकी है. जबकि सिनेमा हॉल जाने वालों की संख्या 12.2 करोड़ है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के दर्शकों से लगभग 6 करोड़ कम है. इसलिए भारतीय ओटीटी उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करने, बढ़ावा देने और क्षेत्रीय प्रतिभा को स्वीकार करने की आवश्यकता महसूस हुई, जिसमें भारत बहुत समृद्ध है.”

पुरस्कार के लिए यह होगी पात्रता

पुरस्कार के लिए पात्र होने के लिए, वेब सीरीज को मूल रूप से किसी भी भारतीय भाषा में निर्मित/ शूट किया गया होना चाहिए. यह केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के उद्देश्य से निर्मित, सह-निर्मित, लाइसेंस प्राप्त या अधिग्रहित किया हुआ एक मूल कार्य होना चाहिए. प्रविष्टि करने वाले सभी एपिसोड (वेब सीरीज/सीजन) को 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया होना चाहिए. इसके अलावा, आवेदन के लिए वेब सीरीज/ सीज़न में कम से कम 180 मिनट का कुल रनटाइम होना चाहिए, कम से कम तीन एपिसोड होने चाहिए, प्रत्येक एपिसोड की अवधि 25 मिनट या उससे ज्यादा होनी चाहिए और एक ही शीर्षक या व्यापारिक नाम के अंतर्गत एक साथ जुड़ा होना चाहिए.
पुरस्कार के लिए कैसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक लोगों को को निर्धारित ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म के माध्यम से प्रविष्टि जमा करनी चाहिए, जो पुरस्कार वेबसाइट https://bestwebseriesaward.com/ पर उपलब्ध है. प्रविष्टियों को 25 अगस्त, 2023 को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. प्रविष्टियों को ऑनलाइन जमा करने के अलावा, ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित और हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी संलग्न सामग्रियों के साथ 31 अगस्त, 2023 तक अधिकारिक कार्यालय पहुंच जानी चाहिए. अगर 31 अगस्त, 2023 को अवकाश घोषित किया जाता है, तो अगले कार्य दिवस को आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि माना जाएगा.

पुरस्कार में शामिल होंगी यह चीजें

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का पुरस्कार एक वेब श्रृंखला को उसकी कलात्मक योग्यता, कहानी प्रस्तुति, तकनीकी उत्कृष्टता और समग्र प्रभाव के लिए दिया जाएगा. इसमें 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसे निर्देशक, रचयिता और निर्माता/ प्रोडक्शन हाउस / ओटीटी प्लेटफॉर्म (मूल निर्माण या सह-निर्माण मामले में) के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा. प्रमाणपत्र भी निर्देशक/ रचयिता या दोनों, निर्माता/ प्रोडक्शन हाउस/ ओटीटी प्लेटफॉर्म (मूल निर्माण या सह-उत्पादन मामले में) और वेब-सीरीज़ स्ट्रीमिंग करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्रदान किया जाएगा.

पुरस्कार हेतु चयन करने के लिए दो स्तरीय व्यवस्था होगी, जिसमें एक पूर्वावलोकन समिति और एक जूरी शामिल हैं. जूरी में पूरे देश से वेब-सीरीज़, सिनेमा और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में प्रशंसित प्रतिष्ठित फिल्म/ वेब सीरीज पेशेवर/ व्यक्तित्व शामिल होंगे. पूर्वावलोकन समिति और जूरी का गठन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाएगा.

पुरस्कार की पात्रता और अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी पुरस्कार की वेबसाइट https://bestwebseriesaward.com/ पर उपलब्ध है. पुरस्कार के नियम और अधिनियम को यहां से प्राप्त किया जा सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें