भोजपुरी गीतों की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं, लेकिन 90 के आखिरी दशक में हिट फिल्म 'मैं ने प्यार किया' के एक गाने ने उनको हर घर तक पहुंचा दिया था. इसके बोल थे, 'कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया...'
View this post on Instagram
भोजपुरी को बौलीवुड में पौपुलर बनाने का श्रेय
'मैं ने प्यार किया' मूवी ने इंडियन सिनेमा को बहुत कुछ दिया. इस मूवी से सलमान खान की पहचान मजबूत हुई थी. इस के साथ ही राजश्री प्रोडक्शन की नई पीढ़ी के रूप में डायरैक्टर सूरज बड़जात्या एक बड़ा नाम बन कर उभरे थे. इतना ही नहीं, एक साधारण नाम भाग्यश्री रातोंरात मशहूर हीरोइन बन गई थीं. इस के अलावा इस सुपरहिट मूवी की जो बात दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, वह था इस का मशहूर गाना 'कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया, पगपग लिए जाऊं तोहरी बलैया...'
उस दौर में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि हिंदी मूवी के रोमांटिक गाने में भोजपुरी भाषा का इतनी खूबसूरती से इस्तेमाल किया जा सकता है. यही वजह थी कि उस दौर की यंग जनरेशन की जबान पर यह गाना आसानी से चढ़ गया था, जो आज भी कानों में गूंज रहा है.
पहला गाना केवल 76 रुपए में गाया
कहा जाता है कि 'मैं ने प्यार किया' मूवी में गाने के लिए लोकगायिका शारदा सिन्हा को 76 रुपए मिले थे, जबकि इस मूवी से बतौर ऐक्टर डैब्यू कर रहे सलमान खान को 30,000 रुपए मिले थे. इस मूवी का बजट 1 करोड़ रुपए था, जबकि इस ने 45 करोड़ रुपए की कमाई की थी.