Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट को कास्ट करना चाहती हैं एकता कपूर, देखें Photos

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 5 (Bigg Boss 5) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस महक चहल (Mehek Chahal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. महक चहल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म ‘नई पड़ोसन’ (Nayee Padosan) से की थी और उसके बाद वे एक से एक सुपर हिट फिल्मों में दिखाई देने लगी जैसे कि, ‘वॉन्टेड’ (Wanted), ‘मैं और सिसेज खन्ना’ (Main aur Mrs Khanna), आदी.

ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

खबरों की माने तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पौपुलर सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में महक चहल (Mehek Chahal) को मेन लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल तो महक ने टीवी शोज से काफी दूरी बना रखी है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वे एकता कपूर की बात मान कर ‘नागिन 5’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी.

महक चहल (Mehek Chahal) दिखने में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस (Glamourous) हैं और यही कारण है कि उनके फैंस उनको काफी पसंद करते हैं और पसंद करने के साथ साथ उनकी हर फोटो और वीडियो पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं. इसी के साथ ही महक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए हॉट फोटोज शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

हाल ही में ये भी सुनने में आया था कि महक चहल का उनके बौयफ्रेंड अश्मित पटेल (Ashmit Patel) से भी ब्रेकअप हो चुका है. अश्मित और महक की प्रेम कहानी बिग बौस (Bigg Boss) के घर में ही शुरू हुई थी और साल 2017 में दोनों ने स्पेन में सगाई भी कर ली थी. लेकिन अब ऐसा सुनने में आया है कि दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.

हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना शरीफ, क्या बनेंगी ‘कोमोलिका’?

स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई ‘कोमोलिका’ के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए ‘कही तो होगा’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Sky above, sand below, peace within.. ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

हिना खान से कम नहीं है आमना शरीफ…

वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को ‘कोमोलिका’ के रोल मे कितना पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💞💞

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना…

बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता

इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फौलोवर्स…

इंटरनेट पर उनकी फोटो काफी तेजी से वायरल होती है और साथ ही उन्होनें कम समय में काफी अच्छी फैन फौलोविंग गेन कर ली है. उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 6 लाख फौलोवर्स हैं और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी खूबसूरती और फैंस को अपने से जोड़े और खुश रखने की आदत है.

 

View this post on Instagram

 

@mohitmulchandaniphoto @makeupbyurmikaur @kaushal9dsouza

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

बता दें, हिना खान ने अपने बौलीवुड प्रोजेक्टस की वजह से शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में वापस आने से मना किया है. वहीं बात करें आमना शरीफ कि तो वो इससे पहले कई सीरीयल्स और ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें