दलजीत कौर ने दूसरे पति संग की हनीमून फोटो शेयर, ट्रोलर्स का बनीं निशाना

इन दिनों टीवी सीरियल एक्ट्रेस दलजीत कौर सुर्खियों में है उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनकी दूसरी शादी है जो कि एनआरआई निखिल पटेल संग की है. शादी के बाद दलजीत कौन हनीमून पर गई है जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो अपने पति संग पोज देती हुई नजर आ रही है लेकिन इस फोटो को लेकर दलजीत कौर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है.

आपको बता दें, कि दलजीत कौर ने एनआरआई निखिल पटेल संग दूसरी शादी की है जिसके बाद वो हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है जिस फोटो पर लोग तरह -तरह के कमेंट कर रहे है यहां तक कुछ लोग उन्हों बिकनी फोटो के लिए ट्रोल भी कर रहे है. कुछ लोग एक्ट्रेस को शादी के बाद संभलकर रहने की बात कह रहे हैं. तो कुछ लोग बुजुर्ग शख्स के साथ शादी करने को लेकर तंज कसते दिख रहे हैं. दलजीत कौर की इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अपनी पर्सनल चीजें बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर न करें. याद रखें कि कुछ बुरी नजरें भी होती हैं.’ दलजीत कौर की ये तस्वीर आप यहां देख सकते हैं.

बता दें कि निखिल पटेल के 2 बेटियां भी हैं. इनमें से एक शादी के बाद उनके साथ ही रहती हैं. जबकि, एक बेटी तलाक के बाद उनकी एक्स वाइफ के साथ रहती है. दलजीत कौर शादी के बाद उनकी बेटी को मां का प्यार देने की कोशिश में हैं. वहीं, निखिल पटेल भी दलजीत कौर के बेटे को पिता का प्यार दे रहे हैं. टीवी सीरियल स्टार ने तलाक के करीब 8 साल बाद दूसरी शादी की है.

रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

टेलिवीजन के सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में जाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है क्योंकि यह शो एकमात्र ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें ना सिर्फ किसी का करियर शुरू होता है बल्कि वे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी के दम पर लाखों, करोड़ों रुपए कमा कर निकलता है. आपको बता दें कि बिग बॉस के 13 सीजन बीत चुके हैं और आने वाले दिनों में बिग बॉस का सीजन 14 भी ऑन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

बिग बॉस टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो माना जाता है जहां से कई लोगों का करियर शुरू हुआ है. इंसान अपनी जिंदगी के काफी साल मेहनत करता है तब जाकर भी उसे अपनी मन पसंदीदा कार खरीदने में काफी परेशानी होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिन्होनें बिग बॉस (Bigg Boss) से निकलते ही अपनी ड्रीम कार खरीदी है.

यह सब देख इतना तो तय है कि बिग बॉस (Bigg Boss) जैसा रिएलिटी शो से ना सिर्फ नाम और पौपुलैरिटी मिलती है बल्कि शौहरत भी भरपूर मिलती है. बात करें अगर बिग बॉस सेलिब्रिटीज (Bigg Boss Celebrities) की तो हाल ही में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपनी ड्रीम कार घर ले आई हैं. इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उसी कार में बैठ कर चाय पीती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

खबरों की माने तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने रेंज रोवर (Range Rover) नाम की गाड़ी ली है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 2 करोड़ है. इससे पहले बिग बॉस 13 के ही कंटेस्टेंट असीम रियाम (Asim Riaz) ने कुछ समय पहले अपनी पसंदीदा कार बीएमडब्लू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स (BMW 5 Series M Sports) खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 68 लाख है. इसी कड़ी में एक और नाम बिग बॉस सीजन 13 में से ही शामिल है और वो नाम है कंटेस्टेंट दलजीत कौर (Daljeet Kaur) का.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

जी हां कंटेस्टेंट दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने भी बिग बॉस के घर से निकलले के बाद व्हाइट कलर की मर्सडीज़ (Mercedes) कार खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 62 लाख थी. बात करें बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)  की तो उन्होनें भी शो ने निकलते के बाद अपनी ड्रीम कार यानी कि ब्लू कलर की बीएमडब्लू (BMW) खरीदी थी.

dipika-kakar

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के पौपुलर और पसंदीदा कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने भी अपने सपनों को पूरा करते हुए ब्लू कलर की बीएमडब्लू (BMW) खरीदी थी जिसे पाकर वे काफी खुश हुए थे.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

😎

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग कंटेस्टेंट, सामने आया नाम

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि बिग बौस के घर में लड़ाई झगडे और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहां. बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही घरवालों ने अपने असली रूप दिखाने शुरू कर दिए थे.

नौमिनेशंस और एलिमिनेशन से डरते हैं घरवाले…

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का यह वीडियो, स्मृति के साथ कर रहे हैं रोमांस

बिग बौस के घर के अंदर कंटेस्टेंट कभी किसी भी बात से या किसी से भी नहीं डरते फिर चाहे वो लड़ाई झगडे हों या कोई टास्क परफोर्म करना हो लेकिन एक चीज़ है जिससे घर के सारे कंटेस्टेंट डरते हैं और वो है नौमिनेशंस और एलिमिनेशन. शुक्रवार के एपिसोड के बाद आए एक प्रोमो में काफी दिलचस्प बात देखने को मिली.

इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन…

और वे दिलचस्प बात ये थी कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने वाला है यानी कि इस बार घर के दो सदस्य एक साथ बाहर जाने वाले हैं. इस बार घर से बेघर होने के लिए चार लड़कियां नौमिनेट हुई हैं जिसमें रश्मि देसाई, कोयना मित्रा, शहनाज गिल और दलजीत कौर का नाम शामिल हैं. बिग बौस के फैंस के दिलों में इस समय बस यही सवाल है कि इन चारों में से कौन दो सदस्य एलिमिनेट होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से

ये दो कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर…

खबरों की मानें तो बिग बौस 13 के घर में से सबसे पहले दलजीत कौर एलिमिनेट होंगी और जो दूसरा सदस्य दलजीत कौर के साथ घर से बाहर होने जा रहा हैं उनका नाम है कोयना मित्रा. इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन इस वजह से होने जा रहे हैं क्योंकि पहले हफ्ते घर से कोई एलिमिनेट नहीं हुआ था.

बता दें, ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि दलजीत कौर और कोयना मित्रा ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. जहां एक तरफ दलजीत का सोफ्ट नेचर दर्शको को देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ कोयना मित्रा का स्ट्रेट फोर्वर्ड बिहेवियर काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें