भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह होली पर खिलाएंगी फगुआ, देखें Photos

‘‘चटपटा हर पल’’ टैग लाइन वाला भोजपुरी टीवी चैनल ‘‘बिग गंगा’’ के दर्शकों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ी है. जब इस चैनल की शुरूआत हुई थी, तब इसका नाम ‘बिग मैजिक गंगा’ था और इसे ‘‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’’ ने शुरू किया था. लेकिन 2015 में इसे ‘जी स्टूडियो’ ने खरीद लिया और इसका नाम ‘‘बिग गंगा’’ कर दिया. उसके बाद इसके कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया. तब इसके दर्शकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई. इतना ही नही जब 2019 में इस चैनल पर ‘‘लोक सम्राटः बिरहा के बाहुबली’’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई, तो इसे सबसे ज्यादा दर्शक मिले. इस कार्यक्रम का संचालन बिरहा सम्राट कहे जाने वाले गायक दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) और सह संचालन हास्य अभिनेता मनोज टाइगर (Manoj Tiger) ने किया. इस प्रतियोगी किस्म के कार्यक्रम में बिहार और उत्तर प्रदेश के सोलह बिरहा गायकों ने हिस्सा लिया था.

fagua

अब उसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाए हुए ‘‘बिग गंगा’’ ने होली के अवसर पर कई मशहूर कलाकारों के साथ रंगांरग होली के कई कार्यक्रम प्रसारित करने की योजना बनायी है. भोजपुरी की मशहूर नृत्यांगना और अभिनेत्री चांदनी सिंह (Chandni Singh) द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘‘इंस्टाग्राम’’ पर दी गयी जानकारी के अनुसार ‘‘बिग गंगा’’ चैनल पर वह ‘‘फगुआ 2020’’ कार्यक्रम में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: राज प्रेमी बनें बेस्ट नेगेटिव एक्टर “क्रिटिक्स”

जी हां! चांदनी सिंह (Chandni Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह तस्वीरें होली के अवसर पर नौ मार्च की शाम सात बजे ‘‘बिग गंगा’’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘‘फगुआ २०२०’’ की हैं, जिसमें चांदनी सिंह, पंजाबी गायक मीका सिंह (Mika Singh) के साथ नजर आएंगी. इस कार्यक्रम  में चांदनी सिंह, मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह (Samar Singh) के साथ भी नजर आएंगी. चांदनी सिंह अपनी इन तस्वीरों मेंं पूरी तरह देसी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हल्के मेकअप के साथ पूरा किया है. इसके साथ ही चांदनी सिंह ने अपनी पोशाक से मिलते रंग का ईयर रिंग भी पहना है. उनके इस लुक को फैन्स खुब पसंद कर रहे हैं.

fagua-2020

इस संबंध में जब चांदनी सिंह से बात हुई, तो चांदनी सिंह ने कहा- ‘‘देखिए, मैं तो बिहार से हूं और मुझे पता है कि होली के अवसर पर लोग नाचते गाते हुए रंग खेलते हैं. उत्तर प्रदेश में होली के अवसर पर गाए जाने वाले गीतो को ‘फाग’ कहा जाता है, जबकि बिहार और झारखंड में ‘‘फगुआ’’ कहा जाता है. समस्त भोजपुरी भाषी ‘‘फगुआ’’ ही कहते हैं. होली के अवसर पर फाग या फगुआ का अपना अलग मजा है. हर इंसान फाग/फगुआ के संगीत में झूमते हूए एक दूसरे को रंगो से सराबोर करता रहता है. एक इसी के चलते हम लोग दर्शकों को मनोंरजन देने के लिए ‘बिग गंगा’ चैनल पर ‘फगुआ 2020’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें मेरा साथ देंगे मीका सिंह और समर सिंह. मैं इस कार्यक्रम को लेकर अपने प्रशंसकों की राय जानने को काफी उत्सुक हूं’’

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

ज्ञातब्य है कि चांदनी सिंह खुद को सोशल मीडिया क्वीन समझती हैं. इस कारण वह अपने करियर से जुड़ी हर तस्वीर सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने करवाया फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के लिए खास फोटोशूट

मशहूर नृत्यांगना और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री चांदनी सिंह (Chandni Singh) हमेशा सोशल मीडिया पर सूर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री चांदनी सिंह की तस्वीरें या वीडियो इंटरनेट पर आते ही वह सुर्खियों में छा जाती हैं. इन दिनों वह अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ (Bansi Birju) को लेकर चर्चा में हैं, जिसका फस्टलुक पोस्टर कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर जारी किया गया था. चांदनी सिंह की फिल्म के इस पोस्टर में परवेशलाल यादव (Parveshlal Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), आदित्य ओझा (Aditya Ojha) और सपना गिल (Sapna Gill) के संग अति खूबसूरत नजर आती हैं. अब चांदनी ने इस फिल्म के लिए फिल्म के नायक परवेश लाल यादव संग खास फोटो शूट करवाया है. इस फोटो को जैसे ही उन्होने अपने फेसबुक वौल पर जारी किया, वैसे ही चांदनी सिंह के फैन्स लाईक करने से पीछे नहीं हटे. कई फैन्स ने तो कमेंट्स भी किए.

फिल्म ‘बंसी बिरजू’ की चर्चा करते हुए चांदनी सिंह (Chandni Singh) कहती हैं- ‘‘मैंने अब तक इतना चुनौतीपूर्ण किरदार नहीं निभाया है. यह मेरे करियर का सही मायनों में पहला चैलेंजिंग किरदार है. पहले मुझे लगा था कि इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी कठिन होगा, मगर फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा को मेरी प्रतिभा पर यकीन था. मुझे लगता है कि निर्देशक अजय कुमार झा की वजह से ही इस फिल्म के अपने किरदार के साथ न्याय करने में मैं सफल रही हूं. अब मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है. मेरे साथ अक्सर ऐसा होता रहा है कि जब भी मैं कोई किरदार प्ले करती हूं, उस किरदार के साथ भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़ जाती हूं कि उस किरदार से बाहर निकलने में मुझे काफी समय लगता है.’’

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार की तारीफ करते हुए चांदनी सिंह कहती हैं- ‘‘मैने कई निर्माताओं के संग काम किया, मगर रत्नाकर कुमार की बात ही कुछ निराली है. वह हमेशा सेट पर न सिर्फ मौजूद रहते हैं, बल्कि हम कलाकारों का ध्यान रखते हैं.’’

इस फिल्म के निर्माता वर्ल्ड वाईड के रत्नाकर कुमार और निर्देशक अजय कुमार झा हैं. इस फिल्म में चांदनी सिंह के नायक परवेश लाल यादव हैं. फिल्म में नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने चांदनी सिंह और परवेश लाल यादव को नचाया है.

फिलहाल चांदनी सिंह फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के प्रमोशन में बिजी हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े पोस्टर्स शेयर कर रही हैं.

ज्ञातब्य है कि मूलत बिहार निवासी चांदनी सिंह मशहूर मौडल, मशहूर नृत्यांगना और भोजपुरी फिल्मों की सफल अदाकारा है. चांदनी सिंह ने मौडलिंग के साथ साथ म्यूजिक वीडियो से करियर की शुरूआत की थी. सोशल मीडिया पर बहुत बडी फैन फौलोविंग होने के चलते उनके हर म्यूजिक वीडियो को एक दिन के ही अंदर करोड़ों व्यूवर्स मिल जाते हैंं. इसलिए भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें हौट केक माना जाता है.

जबकि परवेश लाल यादव अभिनेता होने के साथ साथ प्रतिभाशाली गायक भी हैं. परवेश लाल यादव और चांदनी सिंह ने अब तक जिन म्यूजिक वीडियों में एक साथ अभिनय किया, वह सभी सुपर डुपर हिट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

इस फिल्म के अलावा परवेश लाल यादव अपनी देशभक्ति वाली फिल्म ‘सरफरोश‘ को लेकर भी उत्साहित हैंं. जिसमें उनके साथ यामिनी सिंह और रितेश पांडे भी हैं. इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान आतंकवाद की स्थिति पर आधारित है.

एक्शन-रोमांटिक-ड्रामा के मसाले से भरपूर फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ में परवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह की मुख्य भुमिका है. इस फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं. फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के प्रमुख दृश्यों की शूटिंग महाराष्ट्र के रायगढ़ में हाजी मलंग में की गई है.

भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा चांदनी सिंह अपने अभिनय की वजह से हरदम सुर्खियों में बनी रहतीं हैं. एल्बम गर्ल के रूप में फिल्मों में पहचान बनाने वाली चांदनी सिंह इन दिनों निर्माताओ निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. चांदनी सिंह ने अभिनय की शुरुआत खेसारीलाल यादव के साथ के एक वीडियो एल्बम  ‘डोली में गोली मार देब.’ से की थी जो बहुत ही हिट रही.

चांदनी सिंह को उसके तुरंत बाद एक नया एल्बम ‘चोंए चोंए’ भी मिली जो सुपरहिट रही. उनका एल्बम ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’ गाना इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. चांदनी सिंह की फिल्मों में एंट्री बड़े निर्देशकों में शुमार अरविन्द चौबे “मैं नागिन तू सपेरा” से हुई थी.

Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

इस फिल्म में चांदनी के अपोजिट भोजपुरी के स्टार अरविन्द अकेला कल्लू थे. इसके बाद उन्होने संजीव मिश्रा के साथ बद्रीनाथ, पवन सिंह के साथ राजा, बॉस, और क्रेक फाईटर, यश कुमार मिश्रा के साथ विजयी भवः खेसारी लाल यादव के साथ मेरी जंग मेरा फैसला जैसी फिल्मों में काम किया. जहां दर्शकों ने उन्हें एल्बमों से भी ज्यादा प्यार दिया.

चांदनी सिंह चुनौतियों का डट कर सामना करने वाली अभिनेत्रियों में सुमार हैं. इसी लिए वह जौनपुर जैसे छोटे शहर से निकल इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो पाई हैं. उनका कहना है की छोटे शहरों की लड़कियों में प्रतिभाएं छुपी है. लेकिन इन शहरों के दकियानूसी सोच के चलते यह लडकियां आगे नहीं बढ़ पाती है. अब छोटे शहरों के लोगों को अपने सोच में बदलाव लाने की जरुरत है. उन्हें चाहिए की अपने घरों की लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद करें जिससे यह लड़कियां भी आगे बढ़ पायें.

ये भी पढ़ें- “पानीपत”: एक खास सोच के साथ बनी फिल्म

वह कहती हैं की अगर आप चुनौती स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है तो आप के लिए सफलता थोड़ी मुश्किल हो जाती है. इसी लिए मै हर तरह के रोल के लिए खुद को तैयार रखती हूं चाहे वह कितना ही कठिन रोल क्यों न हो. यही कारण है की मै निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हूं और मुझे लगतार अच्छी फिल्में मिल रहीं हैं.

वहीं चांदनी सिंह के फैन्स का कहना है की चांदनी लाजवाब अभिनय करती है इसी वजह से उन्हें लगातार फिल्मे मिल रही हैं. अभी हाल ही में चांदनी जी ने प्रमोद प्रेमी के साथ एक फिल्म कम्पलीट कि है. इसके अलावा अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भी उन्होंने हाल ही में एक फिल्म पूरी की है. चांदनी ने यश कुमार की फिल्म वचन को भी पूरा किया है. जिसके निर्देशक धीरू यादव हैं. वह फिल्म “वचन” के गाने को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाली है जिसमे उनके साथ यश कुमार, निधि झा लुलिया है.

चांदनी सिंह ने भोजपुरी के सभी बड़े एक्टरों के साथ काम कर चुकी हैं जिसमें खेसारीलाल, पवन सिंह, यशकुमार, अरविन्द अकेला कल्लू का नाम प्रमुख है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

चांदनी सिंह के वीडियो अल्बम लिंक्स- 

चांदनी सिंह की फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ की शूटिंग का वीडियो वायरल

‘‘यूट्यूब’ की सनसनी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री चांदनी सिंह जब भी कोई नयी फिल्म साईन करती हैं, वह अपने आप चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों चांदनी सिंह अपनी नई फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं.

उन्होने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर चांदनी सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह परवेश लाल यादव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. चांदनी सिंह प्रोफेशनल डांसर की तरह अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं, जो कि फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ के एक गाने के फिल्मांकन के दौरान का है. इस गाने का नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी ने किया है. इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाईड के रत्नाकर कुमार कर रहे हैं, जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार झा.

ये भी पढ़ें- ‘‘किसिंग सीन करने से परहेज नहीं’’- करिश्मा शर्मा

इस फिल्म में चांदनी सिंह के साथ परवेशलाल यादव की जोड़ी है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों नयी मुंबई के खारघर में चल रही है. चांदनी सिंह, रत्नाकर कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहती हैं- ‘‘वह हमेशा सेट पर कलाकारों का ध्यान रखते हैं.’’ इस फिल्म में परवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह की मुख्य भुमिका है.

बता दें, चांदनी सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिल्म मैं नागिन तू सपेरा से की थी और उन्होनें कई म्यूजिक वीडियो में भी बेहतरीन काम किया है और अपने टैलेंट के दम पर उन्होने बहुत ही जल्द अपनी खुद की काफी अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है. इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- अपने लुक्स से सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ेगी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें