भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा चांदनी सिंह अपने अभिनय की वजह से हरदम सुर्खियों में बनी रहतीं हैं. एल्बम गर्ल के रूप में फिल्मों में पहचान बनाने वाली चांदनी सिंह इन दिनों निर्माताओ निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. चांदनी सिंह ने अभिनय की शुरुआत खेसारीलाल यादव के साथ के एक वीडियो एल्बम  'डोली में गोली मार देब.' से की थी जो बहुत ही हिट रही.

चांदनी सिंह को उसके तुरंत बाद एक नया एल्बम 'चोंए चोंए' भी मिली जो सुपरहिट रही. उनका एल्बम 'मिलते मरद हमके भूल गईलू' गाना इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. चांदनी सिंह की फिल्मों में एंट्री बड़े निर्देशकों में शुमार अरविन्द चौबे "मैं नागिन तू सपेरा" से हुई थी.

Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

इस फिल्म में चांदनी के अपोजिट भोजपुरी के स्टार अरविन्द अकेला कल्लू थे. इसके बाद उन्होने संजीव मिश्रा के साथ बद्रीनाथ, पवन सिंह के साथ राजा, बॉस, और क्रेक फाईटर, यश कुमार मिश्रा के साथ विजयी भवः खेसारी लाल यादव के साथ मेरी जंग मेरा फैसला जैसी फिल्मों में काम किया. जहां दर्शकों ने उन्हें एल्बमों से भी ज्यादा प्यार दिया.

चांदनी सिंह चुनौतियों का डट कर सामना करने वाली अभिनेत्रियों में सुमार हैं. इसी लिए वह जौनपुर जैसे छोटे शहर से निकल इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो पाई हैं. उनका कहना है की छोटे शहरों की लड़कियों में प्रतिभाएं छुपी है. लेकिन इन शहरों के दकियानूसी सोच के चलते यह लडकियां आगे नहीं बढ़ पाती है. अब छोटे शहरों के लोगों को अपने सोच में बदलाव लाने की जरुरत है. उन्हें चाहिए की अपने घरों की लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद करें जिससे यह लड़कियां भी आगे बढ़ पायें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...