आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, जरा आप भी देखें

अभी कुछ दिनों पहले ही आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसने काफी ज्यादा लोगों का अटेंशन मिला. इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होती हैं और अक्सर कोई ना कोई फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए उन्होंने बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो बिकिनी में दिख रही हैं. आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.
ये है इरा के बचपन की तस्वीर, जिसे उन्होंने खुद कुछ दिनों पहले शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

I was cutest when I was 5 😊 . . . #babypictures #cuterasakid #camerasmile #missthatbed

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Does it look like I’m falling over? I was. 📸@smriteep

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

hot pics of ira khan

 

View this post on Instagram

 

🍹 📸@aakarshchandan

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इरा की फैन फौलोविंग काफी बड़ी है. वो लाइम लाइट से दूर रहना चाहती हैं पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं.

ये भी पढ़ें : ‘नागिन’ का ये हौट अवतार नहीं देखा होगा आपने

hot pics of ira khan

इरा कभी फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहती. आपको बता दें कि इरा आमिर की पहली पत्नी की बेटी हैं. वो 22 साल की हैं. उन्हें घूमना फिरना काफी पसंद है. इसके अलावा उन्हें म्यूजिक का काफी शौक है.

ये भी पढ़ें – Photos : गरमी में कैसे खुद को कूल रखती हैं एली

ये भी पढ़ें : पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

Love Huji❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Hi Danu❤ Thanks for being amazing. You’re the kind of bestfriend you only see people have in movies.

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

‘नागिन’ का ये हौट अवतार नहीं देखा होगा आपने

एक्ट्रेस और बिग बौस सीजन 8 की फाइनल कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर अपनी सेंसेश्नल और हौट फोटोज के लिए जानी जाती हैं. संजू और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर ‘नागिन’ सीरियल से नाम कमाने वाली करिश्मा अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अपने फैन्स के बीच में काफी पौपुलर हैं.

हाल ही उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में करिश्मा स्विमिंग पूल में मस्ती करती देखी जा सकती हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने ‘हैप्पी संडे’ लिखा है.

तो आइए बिना किसी देरी के हम आपको उनकी हौट तस्वीरों से रूबरू कराते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hello Sunday!!! 🌞 #pool #swimming #waterbaby

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

Hello Sunday!!! 🌞 #pool #swimming #waterbaby

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

Hello Sunday!!! 🌞 #pool #swimming #waterbaby

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

Aqua-Holic Splash splash!! #waterbaby #pool #live #love

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

If u feel it let it happen!!🍁 #karishmatanna #ktians

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

Weekend vibes!! 🌸 #photoshoot #karishmatanna #ktians #saturday

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

#carfies I think I am getting better at it!! ☺️🤪💗 wat say ehh?? #karishmatanna #ktians #sanju #qayamatkiraat #love

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

I feel beautifully beautiful today 🌸 #totd #ktians #karishmatanna

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

I feel beautifully beautiful today 🌸 #totd #ktians #karishmatanna

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

कागर : क्या खून बहाए बिना राजनीतिक बदलाव संभव नहीं

कागर, कागर हिंदी रिव्यू, कागर मराठी फिल्म, रिंकू राजगुरू, शुभंकर तावड़े कागर का हिंदी में अर्थ हुआ अंकुरित/पल्लवित होता प्यार. पर यह प्रेम अंकुरित होता है राज्य में राजनीतिक बदलाव के लिए रक्तरंजित क्रांति के बीच, जिसमें प्रेमिका के पिता की राजनीतिक महत्वाकांक्षा, राजनीतिक व शतरंजी चालों की भेंट चढ़ता है प्रेमी.

मराठी फिल्म ‘‘रिंगणे’’के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार मकरंद माने इस बार देश की कुल्सित राजनीति के चेहरे और रक्तरंजित राजनीति के चेहरे को बेनकाब करती फिल्म ‘‘कागर’’ लेकर आए हैं. इसमें चुनाव के चलते राजनीतिक प्रचार, कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा प्रचार, राजनीतिक उठापटक,  राजनीतिक शत्रुता, शतरंजी चालें और गुरू जी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते बहते रक्त के बीच रानी व युवराज की प्रेम कहानी भी है. मगर गुरूजी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते अंततः युवराज का भी रक्त बहता है.

फिल्म समीक्षाः कागर

निर्देशक: मकरंद माने

कलाकार: रिंकू राजगुरूशुभंकर तावड़े, शशांक शिंदे, शांतनु गांगने व अन्य

अवधिदो घंटे, दस मिनट

रेटिंगतीन स्टार

कहानी

कहानी शुरू होती है मुंबई से, युवराज (शुभंकर तावड़े) अपने तीन साथियों के साथ महाराष्ट्र के वीराई नगर से मुंबई में मुख्यमंत्री के बंगले वर्षा पर आता है और बंगले पर मुख्यमंत्री के पी ए गुप्ते को प्रभाकर देशमुख उर्फ गुरूजी (शशांक शिंदे) द्वारा दिया गया बैग देकर चल देता है, तभी उनमें से एक वापस लौटकर गुप्ते को एक लिफाफा पकड़ाता है. इस लिफाफे के बारे में युवराज भी नहीं जान पाता. युवराज के कहने पर गुप्ते व गुरूजी के बीच बात होती है, जिससे यह बात साफ होती है कि इस बार गुरूजी के इशारे पर विधायक का चुनाव लड़ने के लिए भैयाजी (शातंनु गांगने) को टिकट मिलेगी. दूसरे दिन से वीराई नगर में भैयाजी चुनाव प्रचार करने लगते हैं. इस प्रचार में युवराज व उसके साथियों के साथ-साथ गुरूजी की बेटी प्रियदर्शनी देशमुख उर्फ रानी (रिंकू राजगुरू) भीहिस्सा लेती है. इससे विधायक भावदया नाराज होते हैं. हर कोई हैरान है कि पिछले 15 सालों से भावदया के साथ रहने वाले गुरूजी ने अचानक एक नए युवा भैयाजी के कैसे खडे हो गए, इस पर गुरूजी कहते हैं कि बदलाव चाहिए. युवा पीढ़ी को आगे लाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : किसे Kiss कर रही हैं अकिंता लोखेंडे, वायरल हुआ वीडियो

इसी बीच रानी और युवराज मंदिर में शादी करने का निर्णय लेते हैं. इसकी भनक गुरूजी को लगती है, तो गुरूजी अपनी शतंरजी चाल में युवराज को ऐसा फंसाते हैं कि युवराज शादी भूलकर गुरूजी की मदद के लिए दौड़ता है, उधर मंदिर में रानी इंतजार करती रह जाती है. गुरूजी अपनी पिस्तौल युवराज को देते हैं.

युवराज, भावदया की हत्या करने के लिए निकलता है, उसे गलत जानकारी दी जाती है जिसके चलते युवराज के हाथों भावदया की बजाय भैयाजी की हत्या हो जाती है. पर गुरूजी ऐसी चाल चलते है कि भैयाजी की हत्या के जुर्म में भावदया जेल पहुंच जाते हैं. युवराज नही समझ पाता कि गुरूजी ने तो उसे अपना मोहरा बनकार पीटा है. अब गुरूजी अपनी बेटी रानी को चुनाव मैदान में यह कह कर उतार देते है कि उन्होने युवराज को राजनीति की शिक्षा लेने के लिए पार्टी मुख्यालय भेज रखा है.

रानी जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार में जुट जाती है. पर चुनाव से पहले ही रानी को सच पता चल जाता है कि उसके पिता यानी कि गुजी ने ही भैयाजी की हत्या करवाई है. क्योंकि वह रानी को विधायक बनाना चाहते हैं. जहां युवराज छिपा है, वहां रानी जाकर युवराज से जुर्म कबूल करने के लिए कहती है. रानी कहती है कि वह सजा काटकर आने तक युवराज का इंतजार करेगी, पर तभी गुरूजी अपने दलबल के साथ पहुंच जाते हैं.

कई लोग मौत के घाट उतारे जाते हैं. अंततः रानी के विरोध के बावजूद युवराज को भी गुरूजी मौत दे देते हैं. रानी को गुरूजी समझाते हैं कि वह जो खुद नहीं बन सके, वह उसे बनाना चाहते है. रानी अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास करती है. अंततः चुनाव के दिन वोट देने के लिए जाते समय रानी अपने पिता से कहती है कि वह इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि उसके पिता हत्यारे हैं. बेटी की बातों से आहत गुरूजी आत्महत्या कर लेते हैं. रानी विधायक बन जाती है. पर वह अपने प्यार व युवराज को भुला नही पाती हैं.

लेखन व निर्देशनः

चुनाव के वक्त राजनीतिक दलों के अंदर होने वाली उठा पटक, एक ही दल से जुड़े लोगों के बीच एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाने की हद तक की आपसी दुश्मनी, चुनाव प्रचार, चुनाव प्रचार रैली सहित जिस तरह से लोग अपनी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा और अपनी अपनी कुर्सी बचाने के लिए दूसरों का खून बहाने पर आमादा रहते हैं, उसका यथार्थपरक चित्रण करने में फिल्मकार मकरंद माने पूर्णरूपेण सफल रहे हैं.मगर लेखक के तौर पर वह दिग्भ्रमित सा लगते है. इसी के चलते इंटरवल तक यह फिल्म पूर्णरूपेण प्रेम कहानी नजर आती है. इंटरवल के बाद

अचानक यह रोमांचक और राजनीतिक फिल्म बन जाती है. परिणामतः प्रेम की हार होती है और स्वार्थपूर्ण रक्त रंजित राजनीति की विजय होती है.

निर्देशक के तौर पर मकरंद माने फिल्म के क्लाइमेक्स को गढ़ने में मात खा गए. फिल्म के कुछ सीन्स को जिस तरह से गन्ने के खेतों, गांव आदि जगह पर फिल्माया गया है, उससे फिल्म सुंदर बन जाती है. फिल्म के कुछ संवाद काफी अच्छे बन पड़े हैं. निर्देशक के तौर पर महाराष्ट्र में खुरदरी ग्रामीण राजनीति के साथ ही छोटे शहर के रोजमर्रा के जीवन का सटीक चित्रण करने में मकरंद माने सफल रहे हैं. लेकिन फिल्म को एडीटिंग टेबल पर कसे जाने की भी जरुरत थी.

ये भी पढ़ें : 46 की उम्र में पापा बनने वाले हैं अर्जुन, 14 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड

एक्टिंग

जहां तक अभिनय का सवाल है तो प्रियदर्शनी देशमुख उर्फ रानी के किरदार को परदे पर जीवंतता प्रदान कर रिंकू राजगुरू ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि अभिनय में उनका कोई सानी नहीं है. मगर निर्देशक रिंकू राजगुरू की प्रतिभा का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाए, यह उनके लेखन व निर्देशन दोनों की कमियों को उजागर करता है. एक चतुर राजनीतिज्ञ के हाथों की कठपुतली बने युवराज के किरदार में नवोदित अभिनेता शुभंकर तावडे़ में काफी संभावना नजर आती हैं. गुरूजी के किरदार में शंशाक शिंदे की भी तारीफ की जानी चाहिए. अन्य कलाकारों ने भी ठीक ठाक काम किया है. फिल्म का गीत संगीत उत्कृष्ट होने के साथ ही सही जगह पर उपयोग किया गया है.

Edited by- Nisha Rai

किसे kiss कर रही हैं अकिंता लोखेंडे, वायरल हुआ वीडियो

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंकिता लोखंडे अपने एक वायरल वीडियो की वजह से काफी चर्चा में हैं. इस वीडियो में अंकिता और विक्की जैन अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आमतौर पर सेलिब्रिटीज अपने रिश्तों को पब्लिकली दिखावा करने से बचते हैं पर इस वीडियो में चीजें बिल्कुल उलट हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिखें.

जी हां, एक मैरिज पार्टी में शिरकत करने पहुंचे अंकिता और विक्की ने डांस के दौरान एक दूसरे को चूम लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि विक्की इस पर बात करने से बचना चाहते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद जब मीडिया विक्की से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन काट दिया. वो इसपर कुछ भी बात नहीं करना चाहते. वैसे जब- जब अंकिता से विक्की जैन से जुड़ा सवाल किया जाता है उनका हमेशा वही जवाब होता है कि ‘वो सिर्फ अच्छे दोस्त है’. अंकिता कहती हैं कि वो जब भी शादी की प्लानिंग करेंगी, मीडिया को जरूर बताएंगी.

ये भी पढ़ें : पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें : बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

आपको बता दें कि विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती थी. कुछ साल पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ. कुछ सालों तक सिंगल रहने के बाद अंकिता लोखंडे का नाम बिजनसमैन विक्की जैन से जुड़ने लगा. इसके बाद ये दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में साथ दिखने लगे.

पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी कजिन अलाना आए दिन अपनी हौट और बोल्ड अंदाज वाली फोटोज के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. आमतौर पर स्टारकिड्स लाइमलाइट में रहते हैं पर वो मीडिया की नजरों से कोसो दूर हैं. अलाना अपनी सेंसुअल फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. तो आइए उनकी कुछ जबरदस्त तस्वीरों से आपको रूबरू कराएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

आपको बता दें कि अलाना को ट्रेवलिंग, पेट्स का काफी शौक है. अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ वक्त निकाल कर वो ट्रेवलिंग पर निकल जाती हैं. इसके अलावा अपनी फिटनेस को ले कर वो काफी सजग हैं. खुद को फिट रखने के लिए वो एक्सरसाइजेज करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें – photos : गरमी में कैसे खुद को कूल रखती हैं एली

इन सब के अलावा अलाना को स्विमिंग और खाने पीने का काफी शौक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

No new friends 🐠

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

ये भी पढ़ें : बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

 

View this post on Instagram

 

Part-Time Mermaid🐬

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

photos : गरमी में कैसे खुद को कूल रखती हैं एली

हाल में एली अबराम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई की गर्मी में खुद को कैसे कूल रखती हैं. ऐसी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. ऐसी के फैंस इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि गर्मी से बचने के लिए वो मौसमी फलों का सेवन करती हैं, इस तस्वीर में वो तरबूज खा रही हैं. तरबूज खाते हुए भी वो बेहद सेंसुअल पोज में दिख रही हैं.

तो आइए देखें उनकी तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

LA you had me at your smile❤️.

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

आपको बता दें कि एली बिग बौस सीजन 7 की कंटेस्टेट थी. इस दौरान सलमान की ये फेवरेट थी.

ये भी पढ़ें : बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

ये भी देखेंरणबीर को लेकर वरुण को ये क्या कह गईं आलिया, देखें वीडियो

‘कलंक’ देखने से पहले पढ़ लें ये

फिल्म ‘‘कलंक’’ की उलझी हुई प्रेम कहानी देश के बंटवारे की पृष्ठभूमि में 1944 में लाहौर के पास स्थित हुसैनाबाद से शुरू होती है. फिल्म की कहानी के केंद्र में बहार बेगम (माधुरी दीक्षित), बलराज चैधरी (संजय दत्त), देव चैधरी (आदित्य रौय कपूर), सत्या चैधरी (सोनाक्षी सिन्हा) ,रूप (आलिया भट्ट) और जफर (वरूण धवन) हैं. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे पता चलता है कि यह सभी एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं.

इतने बड़े स्टारकास्ट वाली पीरियड फिल्म के बारे में जाने सब कुछ.

फिल्म रिव्यू- कलंक

एक्टर- आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रौय कपूर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त

निर्देशक- अभिषेक वर्मन

रेटिंग- 3 स्टार

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है आलिया भट्ट की जिंदगी का सबसे बड़ा ‘कलंक’, जानें यहां

कहानी…

फिल्म शुरू होती है अपनी दो छोटी बहनों के साथ रूप के पतंग उड़ाने से. रूप जब अपनी बहनों के साथ अपने घर पहुंचती है, तो अपने पिता के साथ सत्या चैधरी को बैठे देखकर गुस्सा होती है. डाक्टरों के अनुसार कैंसर की मरीज सत्या चैधरी की जिंदगी सिर्फ एक-दो साल की ही है. सत्या चाहती है कि रूप उनके घर में आकर रहे. सत्या चाहती है कि उसकी मौत के बाद उसके पति देव चौधरी, रूप से शादी कर लेंगे. रूप अपनी बहनों के भविष्य को देखते हुए सत्या के घर जाने के लिए मजबूर होती है, पर वह शर्त रखती है कि देव चैधरी उसके साथ शादी कर लें. देव और रूप की शादी हो जाती है. सुहागरात के वक्त देव, रूप से कहता है कि उसने सत्या के दबाव में यह शादी की है. वह सिर्फ सत्या से प्यार करते हैं, इसलिए कभी रूप से प्यार नही कर पाएंगे. मगर रूप को इज्जत मिलेगी. देव चैधरी के पिता बलराज चैधरी का पुश्तैनी अखबार ‘डेली टाइम्स’ है. लंदन में पढ़ाई कर वापस लौटे देव ने ‘डेली टाइम्स’ की बागडोर संभाल रखी है. वह देश के बंटवारे के खिलाफ अपने अखबार में लिखते रहते हैं. इससे मुस्लिम लीग के नवोदित नेता अब्दुल (कुणाल खेमू) नाराज रहता है. अब्दुल को हिंदुओं से नफरत है. अब्दुल की इस नफरत की आग को भड़काने में अहम योगदान हीरामंडी में ही पले बढ़े जफर का है जो एक लोहार है. जफर के अंदर गुस्सा और आग है. लोग उसे हरामी व नाजायज कहते हैं. एक दिन गाने की आवाज सुनकर रूप हवेली की नौकरानी सरोज से सवाल करती है, तो सरोज बताती है कि यह आवाज हीरामंडी स्थित हवेली से बहार बेगम की है, पर चौधरी परिवार के उसूलों के अनुसार रूप हीरामंडी नही जा सकती. रूप और देव को नजदीक लाने के लिए सत्या, रूप से कहती है कि उसे देव के साथ अखबार के संपादकीय विभाग में काम करना चाहिए. रूप शर्त रखती है कि ऐसा वह तभी करेगी, जब उसे बहार बेगम से संगीत सीखने को मिलेगा. मजबूरन सत्या, बलराज से आज्ञा ले लेती है. सरोज, रूप को लेकर बहार बेगम के पास जाती है. बहार बेगम, रूप की आवाज पर मोहित हो जाती है. वापसी में रूप की मुलाकात जफर से होती है. जफर लड़कियों का शौकीन है. लेकिन जफर को जल्द अहसास हो जाता है कि शादीशुदा रूप दूसरी लड़कियों की तरह नही है. फिर भी रूप और जफर की मुलाकातें होती रहती हैं. अपने अखबार ‘डेली टाइम्स’ के लिए हीरामंडी के लोगों पर कहानी लिखने के लिए रूप पहले अब्दुल (कुणाल खेमू) से मिलती है, पर अब्दुल मदद नही करता, क्योंकि अब्दुल को पता है कि वह देव चैधरी की दूसरी पत्नी है. तब जफर उसे कई कहानियां बताता है और हीरामंडी घुमाता है. धीरे-धीरे रूप को जफर से प्यार हो जाता है, मगर जफर तो चैधरी परिवार से इंतकाम लेने के लिए रूप का इस्तेमाल करता है. बहार बेगम, रूप को सावधान करती है. लेकिन बाद में पता चलता है कि जफर, बहार बेगम और बलराज चैधरी का नाजायज बेटा है. बहार बेगम को सत्रह साल की उम्र में शादीशुदा बलराज चैधरी से प्रेम हुआ था. बलराज को अपने करीब लाने के लिए ही उसने जफर को जन्म दिया था, पर बलराज ने उसे अपनी हवेली में जगह नही दी थी, तो वह जफर को सड़क पर छोड़ आयी थी, फिर भी बलराज ने उसे स्वीकार नहीं किया था. इसी बीच कुछ लोगों ने जफर को हीरामंडी में लाकर पाला. एक दिन बहार बेगम ने जफर को सच बता दिया था. तब से जफर के अंदर चौधरी परिवार से इंतकाम लेने की आग जल रही है. लेकिन जफर सचमुच रूप से प्यार करने लगता है जिसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें– अब औडियंस को चाहिए एंटरटेनमेंट के साथ अच्छी स्टोरी- माधुरी

डायरेक्शन…

फिल्मकार अभिषेक वर्मन ने पूरी फिल्म में इसी बात को दिखाने की कोशिश की है कि सच्चा प्यार, समाज के बनाए नियमों, धर्म की बंदिशों और इंसान की बनाई गई सरहदों को नहीं मानता. इस बात को साबित करने में वो सफल रहे हैं. लेकिन फिल्म में कुछ कमियां भी हैं.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों मल्टीस्टारर फिल्में पसंद करते हैं आदित्य रौय कपूर

कमियां…

फिल्म की लंबाई और पटकथा की कमजोरी के चलते फिल्म कई जगह बोर करती है, कहानी की पृष्ठभूमि 1940 का दशक है, मगर फिल्म के भव्य सेट उस काल को रेखाकिंत करने में असफल रहे हैं. एडीटिंग टेबल पर यदि इस फिल्म को कसा जाता, तो यह एक कल्ट/अति बेहतरीन फिल्म बन सकती थी. फिल्म से एक दो गीत कम किए जा सकते थे. अब इसे पटकथा लेखक की कमी कहें या कहानीकार की कमी. पटकथा लेखक की कमजोरी के चलते बहार बेगम और रूप के बीच गुरू-शिष्य के अलावा जो दूसरा रिश्ता है, उसकी टीस भी ठीक से उभर नहीं पाती. कहानी के मामले में भी यह फिल्म कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों की याद दिलाती है.

फिल्म की खूबियां…

दमदार संवादों के चलते दर्शक फिल्म को झेल जाता है. संवाद लेखक की तारीफ जरुर की जानी चाहिए. अलावा इस फिल्म की सबसे बड़ी मजबूत कड़ी इसके कलाकार हैं. फिल्म के कैमरामैन बिनोद प्रधान जरुर तारीफ के हकदार हैं. जहां तक गीत संगीत का सवाल है तो ‘घर मोरे परदेसिया’ और ‘कलंक’के अलावा दूसरे गीत प्रभावित नहीं करते.

ये भी पढ़ें- बेहद मुश्किल था ‘कलंक’ का ‘जफर’ बनना- वरुण धवन

एक्टिंग…

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो रूप के अति जटिल किरदार को आलिया भट्ट ने अपने प्रभावशाली और शानदार अभिनय से जिंदा कर दिया है. मजबूर, गुस्सा, असहाय, दुखी हर भाव आलिया भट्ट के चेहरे पर सहज ही आते हैं. जफर के किरदार में वरूण धवन ने अपनी शारीरिक बनावट के साथ ही जफर के अंदर चल रहे हर भाव को बड़ी खूबी से परदे पर उकेरा है. माधुरी दीक्षित ने साबित कर दिखाया कि आज भी अभिनय और डांस में उनका कोई सानी नही है. आदित्य रौय कपूर व कुणाल खेमू भी प्रभावित करते हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है. संजय दत्त के हिस्से कुछ खास करने को नहीं था.

Edited By- Nisha Rai

बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी एक लंबे समय से बौलीवुड में एक्टिव नहीं हैं पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. तनीषा अक्सर अपनी हौट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. यही कारण है कि लगातार उनकी फैन फौलोविंग बढ़ती जा रही है.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हौट तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद अपने फैंस के बीच एक बार फिर से उनकी चर्चा तेज हो गई. इन तस्वीरों में तनीषा सी बीच पर मस्ती करती दिख रही हैं. तस्वीरों में वो बिकिनी में हैं, जो उनकी हौटनेस में चार चांद लगा रहा है.

ये भी देखें : रणबीर को लेकर वरुण को ये क्या कह गईं आलिया, देखें वीडियो

तो आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Some #yoga in the pool Is super fun and super tough! #tanishaamukerji #travel #health #mindbodysoul #fun #nature #indonesia

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

 

View this post on Instagram

 

This shoot was such fun! #tanishaamukerji #healthymindhealthybody #photoshoots @shilpa.s.patil #yogichaubal @shrirangparipatyadar

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

 

View this post on Instagram

 

Missing this sea and sunshine! Been landlocked too long #rajaampat #diving #tanishaamukerji #nature #travel #saltlife

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

तनीषा एक लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. इससे पहले वो ‘सरकार’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर दिख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : पति के साथ बेहद हौट अंदाज में दिखी ‘चंद्रमुखी चौटाला’

edited and improvised by Shubham

Video: प्यार में पागल आलिया, वरुण को बोल बैठी रणबीर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते हैं. कई पब्लिक प्लैटफौर्म पर भी दोनों ने खुल कर अपने रिश्ते के बारे में बोला है. पर ऐसा लग रहा है कि आलिया पर रणबीर का कुछ ज्यादा ही खुमार छाया हुआ है. प्यार में आलिया इस कदर डूबी हुई हैं कि वो अपनी सुधबुध सब खो बैठी हैं. शायद यही वजह है कि आलिया सबके सामने वरुण धवन को रणबीर बुला बैठीं.

हाल ही में आलिया अपने फिल्म ‘कलंक’ का प्रमोशन करने एक प्रोग्राम में पहुंची. इस कार्यक्रम में वरुण, सोनाक्षी और आदित्य रौय कपूर भी शामिल थे. इसी बीच एक सवाल जवाब के दौरान आलिया ने वरुण धवन का नाम लेने की जगह रणबीर कपूर का नाम ले बैठी. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया वरुण को रोक कर कुछ बोलने कोशिश करती दिख रही हैं.

ये भी देखें : प्रेग्नेंसी में गोल्फ खेल रहीं एमी जैक्सन, देखें वीडियो

तस्वीरें जरूर देखें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया ने जैसे ही रण….बोला, वरूण ने तुरंत बात संभाल ली और आलिया से कहा कि वो इस बारे में बात न करें. फिर क्या था आलिया के साथ बैठे वरूण, सोनाक्षी और आदित्य ने मिल कर उनकी टांग खिंचाई करनी शुरू कर दी. इस पर आलिया शर्म के मारे लाल हो गई थी.

edited and improvised by Shubham

प्रेग्नेंसी में गोल्फ खेल रहीं एमी जैक्सन, देखें वीडियो

अभिनेत्री एमी जैक्सन का कोई जवाब नहीं. वह पत्रकारों से दूर भागती रहती हैं, मगर इंस्टाग्राम व ट्वीटर सहित लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वह लगातार अपने बारे में कुछ न कछ लिखती या फोटो पोस्ट करती रहती हैं. कुछ समय पहले एमी जैक्सन ने कहा था कि वह गर्भवती हैं, तब उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट की थी. अब उन्होने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह गर्भवती होते हुए भी गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं.

amy jackson playing golf during pregnancy

amy jackson playing golf during pregnancy

जी हां, एमी जैक्सन ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह काले रंग की टू पीस बिकनी के ऊपर सफेद किमोनो पहने गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

 

View this post on Instagram

 

⚠️ Bump spam has begun ⚠️

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

गौरतलब है कि एमी जैक्सन ने अभी तक अपने ग्रीस के प्रेमी के साथ शादी नहीं की है. उनका इरादा 2020 में शादी करने का है, पर उससे पहले वह मां बन चुकी होंगी. एमी का दावा है कि वह अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें : 45 की उम्र में भी सुपर हौट हैं मलाइका, देखें तस्वीरें

इसके अलावा वो अपने बेबी बंप की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो सी बीच पर हैं और हवाओं से उनका गाउन हल्का सा हटता है और उनका बेबी बंप दिखता है.

 

View this post on Instagram

 

… coming soon 📸

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

(EDITED BY : SHUBHAM SRIVASTAVA)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें