अब अपने नए गाने से सभी का दिल लूटेंगी सपना चौधरी

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है, कभी अपने गानों से तो कभी अपने “तेरी आंख्या का यो काजल वाले” टुमके से. फैंस भी उनकी सारे अपडेट चाहते है तभी तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसी के चलते एक फिर सपना लाइम लाइट में आ गई है. हाल ही में सपना का एक गाना यूट्यूब (YouTube) काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एकदम अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं. सपना के इस सौन्ग का टाइटल ‘मजनूं’ है. सपना के इस सौन्ग को फरिश्ता और राहुल फुथी ने गाया है. इस हरियाणवी सौन्ग में सपना चौधरी के साथ करण मिर्जा और शिखा राघव भी नजर आ रही हैं.


पोस्टर शेयर कर दी नये गाने की जानकारी

सपना ने हाल ही में अपने  इंस्टाग्राम स्टोरी पर  एक पोस्टर शेयर किया है. ये उनके आने वाले गाने “कत्ल” (KATAL) का है. इस गाने में सपना के साथ मोहित शर्मा नजर आऐंगे.

बिग बौस के बाद मिली असल पहचान

भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में अपना तमका जना चुकी सपना (Sapna Choudhary) जब से बिग बौस 11 (Bigg Boss 11) हाउस का हिस्सा बनी है, उनकी लोकप्रिता में चार चांद लग चुके हैं. ‘बिग बौस 11’ में सपना के तीखे तेवर और बेबाक अंदाज ने सभी का दिल जीता वही बिग बौस के घर के सदस्यों ने भी सपना को काफी सराहा.

भोजपुरी और पंजाबी में भी मचाया धमाल

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में स्पेशल सौन्ग भी कर चुकी हैं. सपना चौधरी ने पंजाबी सौन्ग ‘बिलौरी अंख’ पर भी जमकर डांस किया था, और इस गाने में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उनके साथ नजर आए. इस गाने ने जमकर धमाल मचाया. वैसे भी सपना चौधरी इन दिनों देश के कोने-कोने में अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं.

कश्‍मीर की यह बाला बौलीवुड में दिखाएगी हुस्न और अदाकारी के जलवे

कश्मीर न सिर्फ कुदरती नजारों के लिए मशहूर है, बल्कि वहां कम संसाधनों के बीच भी सपने और चाहत लोगों के बीच जवां हैं.
धरती का स्वर्ग कश्मीर की वादियों के बीच पलीबङी एक ऐसी ही खूबसूरत बाला अब अपने हुस्न और अदाकारी के जलवे दिखाने बौलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

सच्ची घटनाओं पर आधारित

दरअसल, बाल यौन शोषण के खिलाफ एक युवा महिला की कहानी के संघर्ष की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्‍म ‘टाइम टु रिटैलिएट : मासूम’ आगामी 5 जुलाई, 2019 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दिलकश और छरहरी बदन वाली खूबसूरत कश्‍मीरी बाला आलिया खान बौलीवुड में अपने अदाकारी के जलवे दिखाने के लिए तैयार हैं.

धर्म के नाम पर गलत परंपरा का विरोध करती फिल्म

फिल्म की कहानी मदरसों में मौलानाओं द्वारा बाल यौन उत्‍पीड़न और उस का विरोध कर रही एक मुसलिम युवती जोया की कहानी पर आधारित है.
फिल्म में निर्माता निर्देशक ने हिम्मत दिखाई है और इसलामिक कट्टरता और कट्टरपंथियों से बरबाद कश्मीर की वादियों में अपने सपनों को पंख देने वाली सुंदर बाला जोया को आगे बढते दिखाया है.

गलत परंपरा का विरोध जरूरी

जोया के किरदार में आलिया डार खान हैं और इस के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.
मीडिया से बातचीत में आलिया डार ने बताया,”ऐसा कोई भी धर्म जिस में कट्टरता को बढावा मिले, खुद के निजी सपने चकनाचूर हों तो उस का विरोध होना चहिए.”

फिल्म की कहानी में जोया मुसलिम होते हुए भी एक अन्य धर्म के एडवोकेट से प्‍यार करती है. इस बात की जानकारी जब उस के रिश्तेदारों और समाज के तथाकथित पाखंडियों को लगती है तो वे इस का विरोध करते हैं. जोया की शादी जबरन उस की जाति के एक जाहिल लङके से करवा दी जाती है.
शादी के बाद उसे स्थानीय मदरसे में हो रहे कुछ घिनौने काम के बारे में पता चलता है. इस के खिलाफ वह आवाज उठाती है. इस के बाद उसे जबरन तलाक दिलवा दिया जाता है.
बाद में जोया की शादी एक हिंदू लङके से होती है. यहां भी धर्म के नाम पर एक मासूम बच्ची पर हो रहे गलत कामों का वह पुरजोर विरोध करती है.

फिल्म में किरदार को जीवंत दिखाने के लिए आलिया ने कङी मेहनत की है. मुख्य भूमिकाओं में आलिया खान डार के साथ वृद्धि पटवा और रितेश रघुवंशी भी हैं. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हैं कुमार आदर्श.
मीडिया से बातचीत में आलिया ने बताया,”फिल्‍म में मेरा किरदार बेहद अहम है और इसे मैं ने पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है.”

फिल्म को ले कर उत्साहित हैं

अपनी फिल्‍म को ले कर आलिया काफी उत्साहित हैं. आलिया इस से पहले साउथ की 1-2 एड फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं. वे जल्द ही तेलुगू फिल्‍मों में भी नजर आएंगी.

आलिया कश्‍मीर की डार फैमली से आती हैं, जहां लड़कियों का बाहर निकल कर काम करना सही नहीं माना जाता.
आलिया कहती हैं,”मेरे सपनों को पंख देने में मेरे पिता अब्‍दुल अजीज डार और मां परवीन डार का हाथ है. मेरे पेरैंट्स आधुनिक खयालात वाले हैं और यही खयालात पूरे हिदुस्तान के मातापिताओं की हो तो बेटियों को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता. एक लङकी के लिए परिवार का सपोर्टिव होना बेहद जरूरी है.”

मगर धर्म के गलत रिवाजों को आईना दिखाती यह फिल्म बिना किसी अड़चन के सिनेमाघरों में रीलिज हो हो जाए, यह भी बङी बात होगी क्योंकि धर्म चाहे कोई भी हो, उस के पाखंड की पोल खुले, भला यह धर्म के ठेकेदार चाहेंगे कभी?

Edited by – Neelesh singh Sisodia 

नये तरीके से बेबी को जन्म देंगी “देसी ब्यौज” की ये एक्ट्रेस

बौलीवुड में इन दिनों खूशियों की लहर है. एक और कुछ स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. तो वही कुछ एक्ट्रेसेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन्हीं में से कुछ एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के हसीन पलों को शेयर कर रही हैं. एमी जैक्सन ,समीरा रेड्डी के बाद अब ब्राजीलियन मौडल और कई आइटम नंबर में नजर आ चुकी ब्रूना अब्दुल्लाह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्रूना ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी अच्छी लग ही हैं.

वौटर बर्थ टेक्निक से होगी डिलीवरी

ब्रूना अब्दुल्लाह अपनी प्रेग्नेंसी के 27वें हफ्ते में है और वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ब्रूना की प्रेग्नेंसी काफी सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने बच्चे की डिलीवरी वौटर बर्थ टेक्निक के जरिए करेंगी. उनका कहना था “’मैं पहले कभी मां बनने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा लेकिन अब जब मैं मां बनने वाली हूं तो अपने बच्चे को देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं”  साथ ही ब्रूना ने ये भी बताया की – ‘मुझे पानी से बहुत प्यार है. मैं पानी के अंदर रिलैक्स करके बच्चे को जन्म देना चाहती हूं’

आपको बता दे की डिलीवरी वौटर बर्थ टेक्निक में मां बाथटब में पानी के अंदर रहकर दर्द सहती है. इस दौरान डौक्टर्स और नर्स मां के आसपास रहते हैं. इस टेक्निक में मां को दर्द से कुछ राहत मिलती है और बच्चे का जन्म नेचुरल तरीके से होता है.

शादी के बिना ही मां बनने वाली है ब्रूना

ब्रूना ने भी शादी नहीं की है, वो अपने बौयफ्रेंड एलन के साथ रिश्ते में हैं और शादी से पहले ही नन्हें मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रही है. आपको बता दे की ब्रूना अक्की (अक्षय कुमार)  की फिल्म ‘देसी ब्यौज’ के अलावा फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘आई हेट लव स्टोरी’ में भी काम कर चुकी हैं.

आखिर क्यों इस एक्ट्रेस को लंदन से अपने भाई को बुलाना पड़ा

सिनेमा के प्रति समर्पित कलाकारों को अपने एक्टिंग में निखार लाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. अब फिल्म‘‘मेंटल है क्या’’में राजकुमार राव की शहरी आधुनिक पत्नी का किरदार निभा रही अभिनेत्री अमायरा दस्तूर की परवरिश बहुत अच्छे माहौल में हुई है. उन्हे अब तक के अपने जीवन में कभी भी किचन/रसोई घर के अंदर जाने की जरुरत ही महसूस नहीं हुई. मगर फिल्म ‘‘मेंटल है क्या’’ में अमायरा का दस्तूर एक बेकिंग करने वाली महिला के किरदार को निभा रही हैं, जो कि केक बेकिंग और अन्य डिजर्ट बनाती है. मगर अमायरा के सामने समस्या थी कि वह क्या करें? उन्हे बेकिंग वगैरह आता ही नही है.

 

View this post on Instagram

 

🌻☀️🌻SUNFLOWER🌻☀️🌻

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur93) on

मगर वह अपने किरदार को सिनेमा के परदे पर बहुत ही यथार्थ परक अंदाज में चित्रत करना चाहती थी. ऐसे में उन्होंने लंदन में रह रहे अपने भाई से मदद मांगी,जो कि लंदन में पेशेवर शेफ है.बहन मदद मांगे और भाई अनसुनी कर दे, यह भारतीय परंपरा में तो हो ही नहीं सकता. तो जैसे ही अमायरा ने अपने भाई के सामने गुहार लगाई, उनका भाई प्लेन पकड़कर मुंबई आ गया और अमायरा को पाक कला, बेंकिंग और तकनीक की शिक्षा दी.

खुद अमायरा दस्तूर बताती हैं-ंउचय ‘‘इमानदारी की बात यही है कि मु-हजये तो स्टोव और गैस जलाना भी नहीं आता. मैं अपने सबसे बड़े दुष्मन या दोस्त के लिए भी खाना नहीं बना सकती. मगर मेरी मां और मेरा छोटा भाई पेशेवर रसोईया हैं. फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के किरदार के लिए मु-हजये तैयारी करनी थी. एक दिन मैंने अपनी मुष्किल फोन पर अपने भाई को बतायी.मेरा भाई लंदन से उड़ान भरकर मुंबई पहुंच गया. उसने  मु-हजये खाना बनाना सिखाया, बेकिंग करना सिखाया. मेरे लिए यह कठिन व मजेदार अनुभव रहा. उसने हर घटक को सही-सजयंग से नापना और हवा के बुलबुले, इसका ध्यान रखते हुए उनका मिश्रण करना सिखाया. मु-हजये अहसास हुआ कि कप केक या कुकी बनाना कितना कठिन काम है.अब मैं अपने लिए ब्राउनीज बना सकती हूं. मु-हजये अहसास हुआ कि कलाकार को नियम से हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए.’’

ब्लैक बिकिनी में दिशा को देख फैंस ने किए ऐसे कौमेन्ट

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेस और करोड़ों दिलों की जान दिशा पाटनी आए दिन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर दिशा काफी एक्टिव रहती है. फैंस को उनकी बिकिनी फोटोज काफी पसंद आती है.  समय समय पर वो फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते एक फिर दिशा पाटनी ने अपने चाहनेवालों की चाहत पूरी कर दी है. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. दिशा ने जैसे ही ये फोटो शेयर की फैंस ने कौमेन्ट करना शुरु कर दिया. चलिए देखते है उनकी ये न्यू फोटोज…

बौल्ड अंदाज में दिशा

अपने बौल्ड अंदाज के कारण दिशा सभी की फेवरेट बन गई हैं. दिशा की इस फोटो की बात की जाए तो वो एक पूल के पास खड़ी हुई हैं साथ में उनकी ब्लैक बिकिनी इस पुरे इनवौरमेंट को और भी सेक्सी बना रही हैं. दिशा पाटनी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अभी-अभी पूल से नहाकर निकली हैं. उन्होंने इस फोटो के लिए एक ब्रांड की बिकिनी पहन रखी है, जिसका वो प्रमोशन करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#MYCALVINS @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Hello, Summer! ☀️ #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

💅💅💅 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas to all🧚‍♀️🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘भारत’ में नजर आ चुकी है. इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया ‘स्लो मोशन’ काफी फेमस हुआ है. इस गाने में उन्होंने सलमान खान के साथ ठुमके लगाए हैं. दिशा की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफ की है. अब दिशा अपनी अगली फिल्म ‘मलंग’ में व्यास्थ हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रौय कपूर और अनिल कपूर जैसे एक्टर  दिखाई देंगे.

क्रिकेट वर्ल्ड-कप के साथ ही पूनम पांडे का नया फोटोशूट Viral

हमेशा सोशल मीडिया पर तेहलका मचाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे  का क्रिकेट वर्ल्ड-कप से एक गहरा नाता रहा हैं. वर्ल्ड-कप 2019 का धमाकेदार आगाज हो गया हैं इसके साथ पूनम पांडे भी चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में पूनम ने कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की है, जिस कारण इंटरनेट हिल गया है. भारत ने वर्ल्ड-कप 2019 में साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार आगाज किया है, जिस खुशी में पूनम पांडे ने अपनी सेमी-न्यूड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. यह फोटोज शेयर करते हुए पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि अब वर्ल्ड-कप शुरू हो गया है. इससे कहीं न कहीं वो इशारा देना चाह रही हैं कि आने वाले समय में वो ऐसी कई सारी और फोटोज शेयर करेंगी.

फैंस के कमेंट से भरा पोस्ट

पूनम की इन फोटोज में फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि जब इंडिया वर्ल्ड-कप जीतेगी तो क्या होगा? पूनम पांडे ने जो कमेंट किया है, उससे लग रहा है कि वो भारत की हर जीत के साथ बोल्ड तस्वीर शेयर करेंगी.अभी तो भारत ने एक मेच ही जीता हैं और पूनम ने ये फोटोज शेयर की,अगर भारत जीत गया तो शायद पूनम की और भी बोल्ड फोटोज देखने को मिल सकती हैं. कई लोग कर रहे हैं आलोचना

 

View this post on Instagram

 

It starts Now. #CRICKETWORLDCUP 2019

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

आलोचको की भी कमी नहीं

पूनम की इस फोटोज को ऐसा नहीं है की सभी पसंद कर रहे है. कई लोग ऐसे भी हैं जो पूनम पांडे की आलोचना कर रहे हैं. इन फोटोज में पूनम काफी एक्सपोज करती नजर आ रही हैं. जिसे कुछ लोग पोर्नोग्राफी से जोड़कर उनको ट्रोल कर रहे हैं. बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि इंटरनेट पर पूनम पांडे का एक निजी वीडियो भी लीक हो गया था. इस वीडियो ने इंटरनेट पर काफी हंगामा मचाया था.

 

View this post on Instagram

 

Come play with me. Only on #ThePoonamPandeyAPP

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

दुनियाभर में हैं करोड़ो फैंस

पूनम पांडे को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें खबरों में कैसे बने रहना है. यही कारण है कि उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है. पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस के कारण देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस के दुनियाभर से कमेंट आते हैं.

अपने एप के कारण करती हैं बोल्ड फोटोज शेयर

आपको बता दें पूनम पांडे अपने एप को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम का यूज करती हैं. वो लगातार ऐसी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं और फैंस को अपनी एप पर आने के लिए कहती हैं. पर जिन-जिन लोगों ने पूनम पांडे का एप डाउनलोड किया है, उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा है. जिस कारण कुछ समय पहले उनकी काफी आलोचना हुई थी.

लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज हुईं वायरल

‘बिग बॉस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारु एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह बने हैं उनके बाल, लाल रंग के बालों से मेकओवर करके जसलीन दोबारा अपनी तरफ सभी का ध्यान खींच रही हैं. इससे पहले जसलीन अनुप जलोटा के साथ बिग बौस में जोड़ीदार बनके सुर्खियों में आई थीं.

 लाल बाल में फोटो की शेयर

ज्यादातर लोग जसलीन मथारु के इस लुक की तारीफ कर रहे है.पर कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो जसलीन को ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-  नये अंदाज में नजर आई टीवी की “तपस्या”, देखें वीडियो

 ग्लैमरस लुक में आई थीं नजर

बिग बौस में रेड बिकनी पहनकर धमाका करने वाली जसलीन मथारु बेहद ग्लैमरस हैं.

 

View this post on Instagram

 

Jalpari❤ #bigboss12

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

हेटर्स को दिया जवाब

जसलीन ने ट्रोल करने वालों को बिंदास अंदाज में जवाब दिया है. हाल ही में जसलीन ने एक वीडियो के जरिए खुद को ट्रोल करने वाले हेटर्स को नसीहत दी की “कुछ प्रोडक्टिव काम करे”

अनूप जलोटा के साथ जोड़ी बनी पौपुलर

जिस वक्त जसलीन बिग बौस 12 में हिस्सा लेने आई थी उस दौरान उन्होंने अपने ही गुरू और 65 वर्षीया मशहूर ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा के साथ इश्क का ऐलान कर पूरे देश को सकते में डाल दिया था. बाद में अनूप जलोटा ने इस चीज को स्वीकार किया की ये सब उन्होंने बिग बॉस में आने के लिए किया था.

 

View this post on Instagram

 

Had a lovely music session today.. @jalotaanup ❤❤😘

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

सिंगींग का रखती हैं शौक

जसलीन एक अच्छी गायिका भी हैं. उन्होंने अनूप जलोटा से ही संगीत की शिक्षा ली है. लेकिन बिग बॉस में उनका ये गुण केवल इक्का-दुक्का बार ही सुनाई दिया था.

Edited by – Neelesh Singh Sisodia 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें