Parbin Babi : हसीन हीरोईन का रुला देने वाला अंत

चांद तनहा है, आस्मा तनहा, दिल मिला है कहांकहां तनहा

बुझ गई आस, छुप गया तारा, थरथराता रहा धुंआ तनहा 

जिंदगी क्या इसी को कहते हैं जिस्म तनहा है और जां तनहा

हमसफर कोई गर मिले भी कहीं दोनों चलते रहे यहां तनहा

अपने दौर की मशहूर और प्रतिभाशाली ऐक्ट्रैस मीना कुमारी उम्दा शायरा भी थीं जिनकी लिखी गजलें आज भी शिद्दत से पढ़ी और सुनी जाती हैं क्योंकि वे हर किसी की जिंदगी पर कभी न कभी फिट बैठती हैं. परवीन बौबी की जिंदगी पर नजर डालें तो लगता है कि वे मीना कुमारी की गजलों से निकली कोई किरदार हैं जो जिंदगीभर दुनिया के मेले में तनहा रहीं और आखिरकार एक दिन इसी तन्हाई में चल बसीं.

किसी भी जिंदगी की कहानी इतनी छोटी भी नहीं होती कि उसे चंद लफ्जों में समेट कर पेश या खत्म किया जा सके. बकौल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े शो मेन राजकपूर हरेक कहानी का अंत एक नई कहानी का प्रारम्भ होता है. परवीन बौबी की जिंदगी एक तरह से मीना कुमारी की जिंदगी का री प्ले थी जिसे जिसने भी गहराई से समझा उसने दुनिया के कई रिवाजों और उसूलों को समझ लिया कि वह तन्हाई ही है जो पूरी वफा और इमानदारी से साथ देती है वर्ना तो सब मिथ्या है.

70 के दशक में हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियां आमतौर पर परंपरागत परिधान में ही नजर आती थीं. इसी वक्त में बौलीबुड में परवीन बौबी की एंट्री हुई थी जो निहायत ही स्टाइलिश ग्लैमरस खूबसूरत वसैक्सी भी थीं और ऐक्टिंग में भी किसी से उन्नीस नहीं थीं.

परवीन ने नायिका की नई इमेज गढ़ी जिसमें उसका सारा शरीर साड़ी ब्लाउज से ढके रहना जरुरत या मजबूरी नहीं रह गई थी हालांकि समाज और सोच में भी तब्दीलियां आ रहीं थीं लेकिन उन्हें मजबूत करने फिल्मों का सहयोग और योगदान जरुरी था जो परवीन जैसी खुले दिल और दिमाग वाली ऐक्ट्रैस ही दे सकती थीं.

पहली फिल्म की छाप

किसी भी कलाकार पर उसकी पहली फिल्म के किरदार का असर लम्बे समय तक रहता है. यही परवीन के साथ हुआ. उनकी पहली फिल्म साल 1972 में आई चरित्र थी जिसमें उनके अपोजिट क्रिकेटर से ऐक्टर बने सलीम दुर्रानी थे. बीआर इशारा की इस फिल्म में भी मध्यमवर्गीय युवतियों की मजबूरी दिखाई गई थी जिसके चलते वे शारीरिक शोषण का शिकार अपनी सहमति से होती हैं लेकिन फिल्म की खूबी उसका फलसफा था जो चरित्र की विभिन्न परिभाषाओं के इर्दगिर्द घूमता रहता है. फिल्म फ्लौप रही और चिकने चुपड़े चेहरे वाले सलीम दुर्रानी को दर्शकों ने नकार दिया पर परवीन को स्वीकार लिया.

चरित्र में परवीन ने एक मिडल क्लासी और कामकाजी लड़की शिखा की भूमिका अदा की थी जो आधुनिक है और शराब सिगरेट पीने में उसे किसी तरह की ग्लानि महसूस नहीं होती. पिता द्वारा गिरवी रखा घर बचाने शिखा को अपने बौस का बिस्तर गर्म करना पड़ता है.इस सौदे पर जरुर उसे गिल्ट फील होता है और वह आत्महत्या की कोशिश भी करती है.

एक तरह से वह बौस की रखैल बनकर रह जाती है जो उसके अंदर की औरत को कभीकभी खटकता भी है हालांकि वह इसे चरित्रहीनता नहीं मानती. फिल्म के टाइटल में बेकग्राउंड से परवीन बौबी की ही आवाज में गूंजता यह डायलाग फिल्म की जान है कि सोचना बहुत बड़ी बीमारी है लोग सोचते बहुत हैं इसलिए परेशान भी रहते हैं.

चरित्र की बोल्ड भूमिका निभाने के बाद परवीन ने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा और एक से एक हिट फिल्में दीं. इन में मजबूर, कालिया, शान, नमक हलाल, महान, देश प्रेमी, खुद्दार,अर्पण,द बर्निंग ट्रैन, सुहाग, काला पत्थर और 36 घंटे जैसी हिट फिल्में शामिल हैं लेकिन एक परफैक्ट ऐक्ट्रैस की मान्यता उन्हें अपने दौर की सुपर हिट फिल्म 1975 में प्रदर्शित दीवार से मिली थी जिसमें उनके नायक अमिताभ बच्चन थे.

अमिताभ के अपोजिट परवीन ने सबसे ज्यादा 8 फिल्में की थीं जो सभी हिट रहीं थीं. दीवार में भी उनका रोल एक रखैल सरीखा ही था जो बुद्धिजीवी है. इस फिल्म में भी वे अमिताभ के साथ सिगरेट और शराब पीती नजर आई थीं. यह भूमिका सभ्य और आधुनिक समाज की आवारा औरत की थी.

रियल और रील लाइफ

यह महज इत्तफाक की बात है कि कुछ नहीं बल्कि कई मानो में परवीन की रील और रियल लाइफ में काफी समानताएं थीं. फिल्म इंडस्ट्री में अब बहुत कम लोग बचे हैं जो अधिकारपूर्वक उन्हें याद करें,हां वे अगर जिंदा होती तो जरुर बीती 3 अप्रैल को अपना 68 वां जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाती दिखतीं.

51 साल की अपनीछोटी सीजिंदगी में परवीन ने कई जिंदगियों को जिया. गुजरात के जूनागढ़ के रईस मुसलिम परिवार में जन्मी इस ऐक्ट्रैस ने जिंदगी में जो कुछ भी देखा और भुगता वह किसी ट्रेजेडी फिल्म से कम नहीं है. उनके पिता वली मोहम्मद बौबी, बौबी राजघराने के नबाब जूनागढ़ के खास कारिंदे हुआ करते थे जो उन दिनों फख्र की बात हुआ करती थी.

परवीन अपने मांबाप की शादी के 14 साल बाद पैदा हुई थीं जाहिर है काफी लाडप्यार में उनकी परवरिश हुई थी लेकिन इस पर दुखद बात यह रही कि पिता का सुख उन्हें ज्यादा नहीं मिला. परवीन जब 5 साल की थीं तभी मोहम्मद बौबी चल बसे थे. इस हादसे का उनके नाजुक और भावुक मन पर पड़ा गहरा असर उम्र भर दिखता रहा.

माउन्ट कार्मल हाई स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अहमदाबाद के ही सेंट जेवियर्स कालेज से इंग्लिश लिटरेचर से एमए करने वाली परवीन तत्कालीन अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा शिक्षित थीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मौडलिंग के लिए मुंबई आ गईं और फिल्मों के लिए भी हाथपांव मारने लगीं.

एक खास किस्म की फिल्में बनाने के लिए बदनाम निर्माता निर्देशक बीआर इशारा ने उन्हें स्टाइल से सिगरेट पीते देखा तो तुरंत चरित्र फिल्म की शिखा के लिए चुन लिया. 1974 में उन्हें मजबूर फिल्म में अमिताभ के अपोजिट काम करने का मौका मिला यह फिल्म हिट रही थी इसके बाद तो उन पर दौलत और शोहरत बरस पड़े. लेकिन यह सिर्फ किस्मत या सैक्सी और ग्लैमरस होने की वजह से नहीं था बल्कि उनकी जबरजस्त अभिनय प्रतिभा के चलते ऐसा हुआ था.

यह वह दौर था जब बौलीबुड में हेमा मालिनी, रेखा, राखी, रीना राय, जया भादुरी और मुमताज जैसी ऐक्टर्स का नाम सिक्कों की तरह चलता था. इनके रहते इंडस्ट्री में अपना नाम और मुकाम हासिल कर पाना जीनत अमान के बाद अगर किसी के लिए मुमकिन था तो वे परवीन बौबी थीं.

1972 से लेकर 1982 तक परवीन का जादू इंडस्ट्री में सिर चढ़कर बोला करता था. अपनी जिंदगी की तरह फिल्मी भूमिकाओं के प्रति भी वे कभी गंभीर नहीं रहीं. कामयाबी के दिनों में उन्होंने वही जिंदगी जीई जो मीना कुमारी जिया करती थीं. परवीन के आसपास सिगरेट के धुएं के छल्लों और शराब के प्यालों के अलावा कुछ और नहीं होता था.

अपनी शर्तों पर जीना कतई एतराज या हर्ज की बात नहीं लेकिन यह भी सच है कि जब आप दूसरों की शर्तों पर जीने लगते हैं तो जिंदगी इतनी दुश्वार हो जाती है कि उसे सलीके से जीना दूभर हो जाता है. यही परवीन के साथ हुआ जिन्होंने शादी का बंधन पसंद नहीं किया और एक बार किसी की भी पत्नी बनने के बजाय हर बार प्रेमिका बनना पसंद किया.

उभरते ऐक्टर और खलनायक डेनी डेंजोगाप्पा से उनका लम्बा अफेयर रहा और स्टाइलिश हीरो कबीर बेदी से भी जिनके लिए वे अपना कैरियर तक कुर्बान करने तैयार हो गईं थीं. कबीर शादीशुदा थे इसलिए इस रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने की हिम्मत नही जुटा पाए. उसी दौर में फिल्मों में जमने हाथ पैर मार रहे निर्देशक महेश भट को वे सचमुच दिल दे बैठीं थीं जिनका नाम इंडस्ट्री के कामयाब निर्देशकों में शुमार होता है.

महेश भट्ट और परवीन बौबी की लव स्टोरी वाकई अजीब थी जिसे आज भी चर्चित प्रेम कथाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है. महेश भट्ट की पहली शादी अपने स्कूल की सहपाठी लारेन ब्राईट से हुई थी जिन्होंने अपना नाम किरण रख लिया था. पूजा भट्ट और राहुल भट्ट  इन्ही दोनों की संतानें हैं.

आशिकी फिल्म महेश ने अपने पहले प्यार को लेकर ही बनाई थी. इसके बाद भी उनकी तमाम फिल्मों में उनकी व्यक्तिगत जिंदगी दिखी.जब 70 के उत्तरार्ध में महेश और परवीन के रोमांस के किस्से आम होने लगे तो लारेन ने स्वभाविक एतराज जताया जिसके चलते यह शादी टूट गई. महेश भट को एक खब्त और सनकी डायरैक्टर कहा जाता था लेकिन उनके टेलेंट का कायल भी उतने ही थे.

एक वक्त में यह लगभग तय हो गया था कि परवीन बौबी और महेश भट्ट शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्यों नहीं हुआ यह तो शायद अब महेश भी न बता पाएं लेकिन इसकी बड़ी वजह खुद परवीन बौबी का असमान्य होता व्यवहार और उटपटांग हरकतें थीं. परवीन को लगता था कि कोई उनकी जान लेना चाहता है.वे शूटिंग के दौरान भी काफी भयभीत दिखने लगी थीं. यह दरअसल में पेरानायड सिजोफ्रेनिया नाम की दिमागी बीमारी थी जिसका अनजाने में ही वे शिकार हो गईं थीं.

इंडस्ट्री में हर कोई कहता है कि डेनी और कबीर के बाद महेश ने भी परवीन का शोषण किया. उनका इस्तेमाल किया, ठगा और धोखा दिया. लेकिन यह पूरा सच नहीं लगता क्योंकि महेश उन्हें लेकर काफी संजीदा थे और इलाज के लिए अमेरिका तक ले गए थे.

शायद महेश और किरण के अलगाव की वजह परवीन खुद को मानने लगीं थी क्योंकि वे पत्नी और बच्चों को छोड़ उन्ही के साथ रहने लगे थे. इस पर परवीन इतना गिल्ट फील करने लगी थीं कि अर्ध विक्षिप्त हो गईं थीं. चरित्र फिल्म की शिखा उनके भीतर कहीं रह गई थी जो रखैल शब्द सुनते ही डिप्रेशन में आ जाती थी.अब परवीन शराब के नशे में धुत रहते अपना गम भुलाने की वही गलती भी करने लगीं थीं जो कभी मीना कुमारी ने की थी.

1984 में परवीन को न्यूयौर्क एयरपोर्ट में हथकड़ी पहने देखा गया था लेकिन यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं थी बल्कि उनकी दिमागी हालत की वजह से था. एयरपोर्ट पर वह अजीबोगरीब व्यवहार कर रहीं थीं और सिक्योरटी स्टाफ को अपनी पहचान तक नहीं बता पा रहीं थीं.पागलों सी हरकतें देख पुलिस ने उन्हें पागलखाने में पागलों के साथ बंद कर दिया था. जब एक भारतीय एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें छुड़ाया तब वे हंस रहीं थीं मानो कुछ हुआ ही न हो.

साल 1982 में महेश ने समान्तर फिल्म अर्थ बनाई थी जो अनधिकृत तौर पर हकीकत में उन्ही की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म के हीरो कुलभूषण खरबंदा थे जो पत्नी शबाना आजमी को छोड़कर प्रेमिका स्मिता पाटिल के साथ रहने लगते हैं. स्मिता पाटिल को सिजोफ्रेनिया का मरीज अर्थ में बताया गया है जिसे हर वक्त यह महसूस होता रहता है कि कोई खासतौर से शबाना आन्मी उन्हें मार देना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने उसका पति उनसे छीन रखा है.

फिल्म में जब भी स्मिता का सामना शबाना से होता है तो उनके हाथ पैर कांपने लगते हैं और दौरे से पड़ने लगते हैं. एक दृश्य में जब दोनों का सामना होता है तो शबाना स्मिता पर ताना कसते कहती हैं कि किताबों में लिखा है कि पत्नी को बिस्तर में वेश्या होना चाहिए जो तुम हो.

वास्तविकता पर आधारित अर्थ ने ऊपर के दर्शकों को झकझोर दिया था. स्मिता पाटिल और शबाना आजमी ने जो शानदार जानदार एक्टिंग की थी अब शायद ही कोई कर पाए.कुलभूषण खरबंदा भी महेश भट के रोल में प्रभावी अभिनय कर गए थे कि कैसे कोई एक मर्द दो औरतों के बीच चक्की के पाटों सा पिसता रहता है. वह न तो पत्नी को छोड़ सकता और न ही प्रेमिका को.

फिल्म चली और खूब चली जिसे कई पुरस्कार भी मिले थे.परवीन बौबी की जिंदगी पर वो लम्हे शीर्षक से फिल्म भी बनी थी जो उतनी ही फ्लौप रही थी जितनी इसी उसी साल इसी थीम पर बनी वेब सीरिज रंजिश ही सही रही थी.

अर्थ के प्रदर्शन से2 साल पहले रमेश सिप्पी की सबसे महंगी और शोले की तरह मल्टी स्टारर फिल्मशान की शूटिंग के दौरान परवीन बौबी का पागलपन सार्वजनिक हुआ था, जब एक लटकते झूमर को देख चिल्ला पड़ी थीं कि अमिताभ बच्चन उन्हें इसके जरिए मार देना चाहते हैं.

परवीन को शक था कि यह झूमर उनके सर पर गिरा दिया जाएगा. इसके बाद वे शूटिंग छोड़ घर चली गईं. पूरी यूनिट हैरानी से परवीन को देखती और पूछती रह गई थी कि यह इन्हें क्या हो गया. इस सवाल का जवाब सालों बाद लोगों को मिल भी गया था.

यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ था बल्कि धीरेधीरे हुआ था जिसका अहसास परवीन को भी नहीं था कि वे एक भयानक दिमागी बीमारी की चपेट में आती जा रहीं हैं जिसमें मरीज डर और आशंकाओं के साए में रहता है. वह कल्पनाएं करता है और उन्हें ही सच मानने लगता है फिर हकीकत से कोई वास्ता उसका नहीं रह जाता. पहले परवीन को सिर्फ अमिताभ पर शक था कि वे उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं लेकिन फिर इस लिस्ट में प्रिंस चार्ल्स, अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित भाजपा सरकार तक का नाम शामिल हो गया था.

सिजोफ्रेनिया का मरीज अपने वहमों के प्रति कितना आत्मविश्वासी होता है. यह परवीन की हरकतों से भी उजागर हुआ था जब उन्होंने अपने संभावित हत्यारों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई तक कर डाली थी. उम्मीद के मुताबिक अदालत से ये मुकदमे खारिज हो गए थे.

कोई बात न बनते देख महेश भट्ट ने 1986 में अभिनेत्री सोनी राजदान से शादी कर ली. आलिया भट्ट इन्ही दोनों की संतान हैं. शान के रिलीज होने के 2 साल बाद परवीन बौबी रहस्मय ढंग से गायब हो गईं तो उनके प्रशसंकों सहित फिल्म इंडस्ट्री सकते में आ गई थी. कहा यह गया था कि अंडरवर्ल्ड के सरगनाओं ने उन्हें किडनेप कर लिया है क्योंकि तब परवीन के पास बेशुमार पैसा था और वे सुकून शांति और स्थायित्व के लिए अकेली भटक रहीं थीं.

अपने कंधों पर अपनी मजार

1983 में गायब हुईं परवीन कोई 6 साल बाद मुंबई में प्रगट हुईं उन्होंने लोगों को बताया कि दरअसल में आध्यात्मिक शांति के लिए एक आश्रम में चली गईं थीं. अधिकतर लोगों का अंदाजा था कि यह ओशो रजनीश का आश्रम हो सकता है जहां शांति की तलाश में अपने दौर के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना भी गए थे और वहां सेवादारों की तरह झाड़ू भी लगाते थे. सच जो भी हो इसके बाद परवीन के खाते में कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं आई. 1983 में उनकी 2 फ़िल्में ही चलीं पहली थी अर्पण और दूसरी थी धर्मेन्द्र हेमा मालनी अभिनीत एतिहासिक फिल्म रजिया सुल्तान जिसमें वे एक छोटे से रोल में थीं.

परवीन आखिरी बार 1988 में प्रदर्शित आकर्षण फिल्म में नजर आईं थी जो कि उनकी पहली फिल्म चरित्र से भी ज्यादा फ्लौप रही थी. इसके बाद वे दक्षिणी मुंबई के एक रिहायशी इलाके में फ्लेट लेकर रहने लगीं थीं. अकेली, तनहा और गुमनाम,जहां उनका सहारा वही शराब और सिगरेटें थीं जो चरित्र की शिखा पीती थी और दीवार की अनीता भीलोग उन्हें भूलने लगे थे.

कभी उनके घर निर्माता निर्देशकों की लाइन लगी रहती थी लेकिन अब कोई अजनबी भी भूले से उनके फ्लेट की कालबेल नहीं बजाता था. अपने पड़ोसियों से भी वे कोई वास्ता नहीं रखती थीं. फिर एक दिन 22 जनवरी 2005 को फिर से सनसनी मची जब अपने दौर की बोल्ड ऐक्ट्रैस परवीन बौबी की सड़ी गली लाश फ्लेट में मिली.

उनके फ्लेट के दरवाजे के आगे दूध के पेकेट और अख़बार 3 दिन तक पड़े देख सोसायटी वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो उजागर हुआ कि वे भूखी मरी थीं लेकिन प्यासी नहीं क्योंकि शराब की बोतलें उनके पास से मिली थीं. पलंग के पास एक व्हील चेयर भी मिली थी जिससे अंदाजा लगाया गया कि वे चलनेफिरने से भी मोहताज हो गईं थीं.

इसके बाद परवीन बौबी और उनकी संदिग्ध मौत को लेकर तरहतरह की अफवाहें उड़ती रहीं जिनके कोई खास माने नहीं थे. परवीन की यह आखिरी ख्वाहिश भी पूरी नहीं हो पाई कि उनका अंतिम संस्कार क्रिश्चियन रीतिरिवाजों से किया जाए क्योंकि कुछ साल पहले वे इसाई धर्म अपना चुकी थीं. उनके परिवारजनों ने लाश क्लेम कर मुंबई के सांता क्रूज शमशान में उन्हें इस्लामिक रीतिरिवाजों के मुताबिक दफना दिया.

परवीन का जिस्म दफनाया जा सकता है उनका वो फलसफा नहीं जिसके तहत एक आजाद ख्याल औरत वैसे भी रह और जी सकती है जैसे वे रहीं थीं. उनकी जिंदगी और मौत दोनों सबक हैं कि दुनिया और समाज में उसके तौरतरीकों से रहना ही बेहतर होता है नहीं तो अंत कैसा होता है सबने देखा. उनकी दुखद मौत पर भी मीना कुमारी की गजल का यह शेर मौजू है –

यूं तेरी रहगुजर से दीवाना – वार गुजरे

कांधे पे अपने रख के अपना मजार गुजरे

बैठे हैं रास्ते में दिल का खंडहर सजा कर

शायद इसी तरफ से एक दिन बहार गुजरे…

करीना कपूर ने उड़ाए सबके होश, दिए ऐसे पोज जिनसे आपकी नजरें नहीं हटेंगी

बौलीवुड की जानीमानी ऐक्ट्रैस करीना कपूर खान जितना अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर सुर्खियों में रहती हैं, उतना ही वे अपनी फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं. उन की कई फिल्में बौक्स औफिस पर हिट साबित होती हैं. करीना कपूर खान की हाल में आई फिल्म ‘क्रू’ ने बड़े परदे पर दस्तक दी थी, जिस में उन का बोल्ड लुक लोगों को खूब पसंद आया था.


करीना कपूर 43 साल की हैं. इस उम्र में भी वे कमाल की लगती हैं. अपने से कम उम्र की ऐक्ट्रैस को वे जबरदस्त टक्कर देती हैं. अब हाल में उन्होंने एक बोल्ड ड्रैस पहन कर लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

आप को बता दें कि करीना कपूर ने हाल में एक शिमरी ड्रैस कैरी की है, जिस की तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो कि अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.

करीना कपूर की शिमरी ड्रैस काफी बोल्ड है, जिस में वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. साथ ही उन्होंने फिंगर्स में डायमंड कैरी किया हुआ है.


करीना कपूर खान 43 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं. वे जिम में घंटों पसीने बहाती हैं. उन की लाइफस्टाइल से हर कोई इंस्पायर है. बताते चलें कि करीना कपूर खान जल्द ही अजय देवगन की ‘सिंघम’ सीरीज की अगली फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे जम कर ऐक्शन करने वाली हैं.

अरबाज खान हुए रोमांटिक, बीवी शूरा खान के लिए गाया रोमांटिक गाना

बौलीवुड के जाने माने एक्टर अरबाज खान अपने पर्सनल रिलेशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर ने हाल में शूरा खान से शादी रचाई. अरबाज और शूरा को लोग एक साथ खूब पसंद कर रहे है. दोनों स्पेशल मौके को जरूर सेलिब्रेट करते नजर आते है. अरबाज ने शूरा संग कई रोमांटिक वीडियोज शेयर किए है, लेकिन कपल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अरबाज रोमांटिक होते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)


आपको बता दे कि अरबाज खान वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की लाइमलाइट में आ गया है इस वीडियो में वे अपने वाइफ के लिए रोमांटिक होते नजर आ रहे है और शूरा के लिए प्यारा सा गाना गाते हुए दिख रहे है. अरबाज ये गाना बीती रात लॉन्ग ड्राइव पर निकलते वक्त गा रहे है. अरबाज ने इस मौके का वीडियो भी बनाया और साझा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)


इस वीडियो में आप देख सकते है कि अरबाज खान कार चला रहे हैं और कार में गाना भी बज रहा है. अरबाज उसी गाने के गाते हैं. इस दौरान एक्टर बार-बार कैमरे की ओर देखकर एक्सप्रेशन बनाते हैं और गाने के लिरिक्स के हिसाब से ही कैमरे को बार-बार अपना हाथ दिखाते हैं. वह इस गाने के जरिए शूरा के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं. इस वीडियो के साथ शूरा खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मैजिक…. नाइट ड्राइव.’ शूरा ने ये वीडियो अरबाज को टैग भी किया है.

अरबाज खान और शूरा खान का ये क्यूट वीडियो फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को चंद घंटे में ही हजारों लोगों ने देख लिया है और कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘क्या बात है भाई… फुल मजे हो रहे हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फाइलनी… आपको सच्चा प्यार मिल गया.’ एक यूजर ने कपल की केमिस्ट्री को नया प्यार नाम दिया है. बता दें अरबाज खान ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया है और उनका एक बेटा भी है.

Cannes Film Festival 2024 : टूटे हुए हाथ के साथ ऐश्वर्या ने दिखाया जलवा, देखें Photos

Cannes Film Festival 2024: इन दिनों 2024 फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जो कि 11 दिनों तक चलता है इससे कान्स फिल्म फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है यहां हौलीवुड से लेकर बौलीवुड तक की सभी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही है ऐसे में यहां बौलीवुड की ऐश्वर्या राय भी शिरकत करने पहुंची, जिन्होंने हर बार की तरह मीडिया की लाइमलाइट चुरा ली लेकिन, जो खास बात इस बार रही वो थी कि एक्ट्रेस हाथ में फ्रैक्चर के साथ एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


बौलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फेस्टिवल में शामिल हुई है इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक सामने आ गया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

ऐश्वर्या राय ने अपने लुक से इस फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि सभी लोग घायल हो गए हैं. ऐश्वर्या राय के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड के काम्बिनेशन में कैरी किया. इस लुक को एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


आपको बता दें कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में ऐश्वर्या राय का ये लुक आग की तरह फैल रहा है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस के टूटे हाथ पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. इसके बावजूद भी ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर जो कॉन्फिडेंस दिखाया है उसके लिए लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है.

ऐश्वर्य राय बच्चन एक इंजरी का शिकार हुई है जिसकी वजह से उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. लेकिन इसके बावजूद वे कान्स में पहुंची और मीडिया के सामने हौट पोज देती हुई दिखीं है. बता दें कि काफी सालों से ऐश्वर्या इस फेस्टिवल में धमाल मचा रही है. एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Priyanka chopra ने बेटी मालती, सास और मां के साथ शेयर की फोटो, दूर देश में मनाया मदर्स डे

भले ही मदर्स डे बीत गया हो लेकिन सेलिब्रिटीज ने कैसे मदर्स डे मनाया ये अब जारी है इसकी झलक सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है, वही विदेश में रहनी वाली बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने भी मदर्स डे सेलिब्रेट किया और बेटी मालती के साथ एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस ने खास अपनी मां और सास के साथ भी फोटो शेयर की है. जिसे देख फैंस बेहद खुश है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)


आपको बता दें कि फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ अब पूरी हो चुकी है और अब प्रियंका अपना पूरा वक्त अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ बीता रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निक के साथ कोजी वीडियो शेयर किया है साथ ही बेटी मालती मैरी का एक बेहद ही क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें प्रियंका बेटी मालती को कंधे पर उठा का अप एंड डाउन करती नजर आ रही है.

प्रियंका चौपड़ा एक फोटो में अपनी सासू मां कें साथ खड़ी है. तो एक में प्रियंका अपनी मां के साथ दिख रही है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अपनी मां, दादी, मौसी, सास और बेटी मालती मैरी को याद किया है और सबको धन्यवाद दिया है. प्रियंका की तरह निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी क्यूट फैमिली के साथ दिख रहे हैं. इस बीच निक ने प्रियंका और अपनी बेटी मालती का एक वीडियो भी शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तरफ से सामने आई ये फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इन सभी फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई फैंस ने प्रियंका को मदर्स डे की बधाई दी है. इसी तरह निक जोनस के पोस्ट पर भी प्यार लुटाया जा रहा है. हालांकि, निक जोनस द्वारा शेयर की गई प्रियंका और मैरी की वीडियो पर लोगों ने सबसे ज्यादा कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आपकी वाइफ और बेटी के लिए ओब्सेस्ड हूं.’ इसी तरह के और भी कमेंट्स आ रहे हैं.

क्या प्रेग्नेंट है कटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने लॉन्ग कोट पहन छुपाया बेबी बंप – देखें फोटो

बौलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ विक्की कौशल से शादी करने के बाद मीडिया की लाइमलाइट से दूर है. लंबे टाइम से एक्ट्रेस सोशल साइट्स पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं है. जिस वजह से फैंस भी उनके बारे में जानने की कोशिश करने लगे हैं लेकिन हाल में कटरीना कैफ की फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें लोग उन्हे देख बोल रहे है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है.


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी कटरीना कैफ काफी लंबे समय से कोई पोस्ट नहीं किया. इन सबके बीच कई बार कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी न्यूज वायरल हो रही है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से पैपराजी से बच रही हैं. इन सबके बीच अब कटरीना कैफ की एक तस्वीरें सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस को देखकर एक बार फिर से प्रेग्नेंसी न्यूज को हवा मिल गई है.

बता दें कि कटरीना कैफ इन दिनों लंदन में है और वहां से एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई है, इस फोटो में एक्ट्रेस अपने किसी फैन के साथ लंदन की सड़कों पर फोटो क्लिक करवा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)


इस फोटो में देखा जा सकता है कि कटरीना ने लॉन्ग कोट पहन और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और अपने हाथ में ड्रिंक का मग लेकर खड़ी हैं. साइड में एक लड़का फोटो क्लिक कर रहा है. इस सेल्फी में लोगों का ध्यान कटरीना कैफ के हाथों की तरफ गया है, जो एक्ट्रेस के पेट के आगे हैं. फैंस का मानना है कि इन पोज के जरिए वह अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं. कई यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि कटरीना कैफ लंदन में इसी वजह से हैं, ताकि वह वहां पर अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को सीक्रेट रख सके. एक फैन ने इस फोटो पर लिखा है, ‘इस फैन से पूछो… क्या कटरीना कैफ प्रेग्नेंट है?

42 साल की उम्र एशा देओल ने कराया लिप सर्जरी, लोगों ने किया ट्रोल

बौलीवुड एक्ट्रेस एशा देओल ने भले ही कम फिल्में की हो, लेकिन उनकी पौपुलरी किसी दूसरी एक्ट्रेस से कम नहीं है, हालांकि मीडिया की लाइमलाइट से वे कई दिनों से दूर है. लेकिन इन दिनों एशा सोशल मीडिया पर चर्चा पर आ गई हैं. जी हां, एक वीडियो में लोग उन्हे लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


आपको बता दें कि अपने पति से अलग होने की खबर को लेकर एशा देओल खासा सुर्खियों में थी, लेकिन अब कई अरसों बाद उनका एक वीडियो सामने आया हैं. जिससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एशा देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस क्लिप को देखने के बाद लोग ईशा के होठों पर कमेंट कर रहे हैं.

एंटरटेनमेंट की दुनिया में एशा देओल का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मीडिया से बातचीत करती नजर आ रही हैं. बता दें, कि एशा देओल और उनकी बहन अहाना देओल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मथुरा में अपनी मां हेमा मालिनी के लिए प्रचार करती नजर आईं. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी की नजरें एशा के होठों पर टिक गई हैं, इस क्लिप पर लोगों ने कमेंट करते हुए कई बातें कहीं. एक यूजर ने कहा, ‘ये सब क्या करवा लिया चेहरा बर्बाद हो गया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


बताते चलें कि हाल ही में एशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हुई है. इस बारे में एशा ने कहा, हमने आपस में बातचीत करने के बाद अलग होने का फैसला किया है. ‘हमारे बच्चों का हित हम दोनों के लिए जरूर है और आगे भी रहेगा.’ बता दें, कि एशा देओल ने कई बौलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा हैं.

पंकज त्रिपाठी के बहनोई की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, बहन की हालत गंभीर

बौलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा. इन्होंने मध्यम वर्ग से निकलकर बौलीवुड में खूब नाम कमाया. लेकिन एक्टर से रिलेटिव से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया गया है कि सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई है. वही, उनकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी और और सरिता तिवारी बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल के लिए जा रहे थे इसी दौरान ये दोंनो हादसे के शिकार हो गए. शनिवार शाम करीब 4 बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद राजेश और सरिता को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने राजेश को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं सरिता आईसीयू में एडमिट है. बता दें कि पंकज त्रिपाठी के बहनोई रेलवे कर्मचारी थे और उनकी पोस्टिंग चितरंजन स्टेशन में थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


एक्टर के करियर की बात करें तो, पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. पंकज के इस सीरीज के दोनों के पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया हैं. अब फैंस मिर्जापुर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि पंकज त्रिपाठी को हाल ही में फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था. इस मूवी में पंकज ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी. इससे पहले पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई थी, जिसे सभी ने दिल खोलकर प्यार दिया था.

किंग खान के बेटे ने चुन ली है गर्लफ्रेंड, इस सीक्रेट गर्ल को डेट करें है आर्यन खान

बौलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. किंग खान अपनी फिल्मों और फैमिली को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में बनें रहते हैं. कुछ दिनों से दिनों से शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान भी अपने वर्क फ्रंट को लेकर खूब सुर्खियों में थे, वही अब एक बार फिर किंग खान का बेटा सुर्खियां बटोर रहा हैं. जी हां, आर्यन खान इन दिनों एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)


आपको बता दें, कि बौलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अपने पिता की तरह काफी पॉपुलर हैं. आर्यन खान पिछले काफी समय से अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आर्यन खान वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी बीच आर्यन खान की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये एक्ट्रेस इंडिया की नहीं बल्कि ब्राजील की है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक आर्यन खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आर्यन खान का ये वीडियो साल 2023 में हुए डीजे मार्टिन गैरिक्स के इवेंट का है, जहां वो लैरिसा बोन्सी और उनकी बहन के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा है, ‘कुछ दिन पहले मैंने रेडिट पर एक कमेंट देखा था कि आर्यन खान लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं. फिर मैंने सोशल मीडिया पर चेक किया आर्यन इंस्टाग्राम पर लैरिसा के पूरी फैमिली को फॉलो करते हैं. लैरिसा भी आर्यन की फैमिली को फॉलो करती है. लैरिसा की मां के जन्मदिन पर आर्यन ने उन्हें डाइवोल से एक गिफ्ट भेजा था, जिसे लैरिसा की मां ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट किया था. ये गलत भी हो सकता है, हालांकि ये मैं सोशल मीडिया पर अपने अनुसार बता रहा हूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)


आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. लैरिसा बोन्सी के बारे में बात करें तो वह ब्राजील की मॉडल और डांसर भी हैं. लैरिसा बोन्सी ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ में काम किया है. इसके अलावा लैरिसा बोन्सी ने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है.

एयरपोर्ट पर नन्हे फैन पर दिल हार बैठी आलिया भट्ट, यूं लुटाया प्यार

बौलीवुड की क्यूट मदर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इतना ही नहीं, उनकी फिल्में बौक्स औफिस पर भी धमाल मचाती हैं, जिसको लेकर भी वे खबरों की हेडलाइंस में छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों आलिया भट्ट अपनी सादगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जब वे एक फैन पर अपना दिल हार बैठीं.

जी हां, आलिया भट्ट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पौट हुईं, जहां उनके कई फैंस ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में एक नन्हा फैन भी उनके पास आता दिखाई दिया, जिस पर आलिया खूब प्यार लुटाती नजर आईं. आलिया का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लोगों को आलिया का यूं नन्हे फैन के साथ प्यार लुटाना खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर एंट्री करती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट इस वीडियो में एक छोटे फैन से मुलाकात करती दिख रही हैं. इस वीडियो में आलिया भट्ट काफी खुश दिखाई दे रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट के अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

यूजर अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आपकी स्माइल ने दिल लूट लिया’. इसके अलावा कई यूजर्स को आलिया भट्ट का यह अंदाज काफी पसंद आया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें