Bollywood Gossip: बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अमिताभ बच्चन ने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है. 55 साल से भी ज्यादा का फिल्मी करियर तय कर आज अमिताभ बच्चन उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है. वहीं उनकी पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं.
जया बच्चन अपने बेबाक और गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. उन्हें ना तो कैमरे की परवाह होती है और ना ही माहौल की, अगर उन्हें किसी पर नाराजगी जतानी हो तो वे तुरंत ही अपना गुस्सा दिखा देती हैं. यही वजह है कि उनकी झल्लाहट वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, जिनमें वे किसी न किसी को डांटते हुए नजर आती हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ काम किया था. यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसी के चलते भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने जया बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. निरहुआ ने बताया कि साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगा देवी’ की शूटिंग के दौरान एक सीन में उन्हें अपनी पत्नी को डांटकर थप्पड़ मारना था. इसके बाद जया बच्चन, जो फिल्म में उनकी मां बनी थीं, को गुस्सा दिखाते हुए उन्हें डंडे से मारना था.
निरहुआ ने बताया, “जया जी ने उस सीन में मुझे सचमुच डंडे से पीट दिया और वो भी पूरे जोर से. उन्होंने मुझे दो-तीन बार मारा, क्योंकि उनका स्वभाव ही थोड़ा गुस्सैल है.” हालांकि निरहुआ ने इसे बुरा मानने के बजाय बड़े पौजिटिव अंदाज में लिया. उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने इसे प्रसाद समझा. आखिर कितने लोगों को ऐसा मौका मिलता है कि वे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर पाएं?”
आपको बता दें कि जया बच्चन जानबूझ कर हर किसी पर गुस्सा नहीं करतीं बल्कि उनको एक बिमारी है जिसका नाम है क्लौस्ट्रफ़ोबिक. जब उनके आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं तो उन्हें बहुत घुटन महसूस होती है जिस वजह से बिना कुछ सोचेसमझे उनका गुस्सा फूट पड़ता है. Bollywood Gossip