Urvashi Rautela: ‘मैं हर चीज में नंबर वन हूं’ का दावा करने वाली खूबसूरत मौडल और हीरोइन उर्वशी रौतेला फिलहाल एक गेमिंग एप की सट्टेबाजी को ले कर ईडी की रडार पर हैं, जिस के चलते 5 फुट, 9 इंच लंबी मोहिनी अदाओं वाली इस गोरे रंग की कलाकार पर बदनामी का अंधेरा छाया हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, उर्वशी रौतेला और तृणमूल कांग्रेस की सांसद रह चुकी मिमी चक्रवर्ती के अलावा और भी कई नामचीन लोगों को गैरकानूनी बैटिंग एप 1×बैट के मामले में ईडी ने समन जारी किया है.

ईडी यह जांच करने में लगी है कि भारतीय कानून को ताक पर रख कर कैसे सैलेब्रिटी और खिलाडि़यों के जरीए इस बैटिंग एप को प्रमोट किया गया. आरोप है कि 1×बैट एप भारत में औनलाइन सट्टेबाजी को तो बढ़ावा दे ही रहा है, साथ ही इस के जरीए मनी लौड्रिंग भी की जा रही है.

इस मामले में जो भी फैसला लिया जाएगा, उस पर सब की निगाह रहेगी ही, पर इस सब के बावजूद उर्वशी रौतेला के चाहने वालों में कोई कमी आएगी, ऐसा लगता नहीं, क्योंकि उर्वशी रौतेला ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन सुर्खियों में कैसे बने रहना है, यह उन्हें अच्छी तरह पता है.

साल 2013 में हिंदी फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली उर्वशी रौतेला 25 फरवरी, 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार में पैदा हुई थीं. उन के पिता मनवर रौतेला और मां मीरा रौतेला कारोबारी हैं.

उर्वशी रौतेला को बचपन से ही ऐक्टिंग, डांसिंग और मौडलिंग में दिलचस्पी रही है. शायद यही वजह है कि वे सब से ज्यादा ब्यूटी टाइटल जीतने वाली फिल्म कलाकार हैं.

फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ के बाद उर्वशी रौतेला ने कई हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. इस के
साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो से भी अपनी एक अलग पहचान बनाई.

चर्चा में रहने का चसका

उर्वशी रौतेला फिलहाल ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, पर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ इन के रिश्ते को ले कर काफी समय तक खबरें गरम रही थीं.

बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा था, ‘आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मु झे लिंक करने वाली लगातार अफवाहों के बारे में मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें बेबुनियाद हैं. मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं. मेरा ध्यान अपने कैरियर और उस काम पर रहता है, जिस के बारे में मैं इमोशनल हूं.’

उर्वशी रौतेला के साथ एक और विवाद भी जुड़ा था जब लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उन का 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया था. उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि वे विंबलडन देखने के लिए लंदन गई थीं और उसी दौरान उन का बैग लगेज बैल्ट से गायब हो गया. उन्होंने अपना बैग ढूंढ़ने की काफी कोशिश की, पर वह नहीं मिला.

उत्तराखंड के एक मंदिर पर भी उर्वशी रौतेला ने ऐसी बात कह दी थी मानो वह मंदिर उन के नाम का ही हो, पर बाद में उन्होंने कहा कि मंदिर वाली बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.

उर्वशी रौतेला की नैट वर्थ 236 करोड़ रुपए के आपपास बताई जाती है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो वे महीने का 45 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं.

वैसे, हाल ही में उर्वशी रौतेला फिल्म ‘जाट’ में आइटम डांसर बनी थीं. इस से पहले वे फिल्म ‘डाकू महाराज’ में भी भड़कीला डांस करती दिखी थीं. Urvashi Rautela

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...